मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की फतेहपुर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह की जियारत
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति जागरूक है और कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि उपज व किसानों से जुडे़ रोजगार-उद्योग धन्धों से किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा। विगत दिनों लखनऊ में पांच लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता वाले डेयरी प्लाण्ट के शिलान्यास को उन्होंने दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में एक कारगर कदम बताया।
मुख्यमंत्री ने आज आगरा के निकट शमशाबाद में सलौनी तेल मिल की पांचवी यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव और शहरों में बेहतर तालमेल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों के विकास के लिए प्रदेश सरकार की कई योजनाएं चल रही हंै। उन्होंने आगरा के ऐतिहासिक एवं पर्यटन के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि आगरा में आधार भूत सुविधाओं-सड़क, सफाई, पेयजल आदि के लिए कार्य योजनाओं को शीघ्र ही शुरु किया जा रहा है। जल्दी ही इन योजनाओं से लोग लाभान्वित होने लगेंगे।
मुख्यमंत्री ने फतेहपुर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह की जियारत की और शेख सलीम चिश्ती की मजार पर चादर भी चढ़ाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में अमन चैन और नागरिकों की खुशहाली के लिए दुआ की। उन्होंने सीकरी पहुंचने पर मुगल बादशाह अकबर का जिक्र करते हुए कहा कि उनका ‘सुलहकुल’ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने सुलहकुल के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत बताई।
मुख्यमंत्री ने आगरा के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात की और पे्रस कान्फ्रेंस को भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार आगरा के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। आगरा जूता व लेदर गुडस, मोटर जनरेटर उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है, साथ ही पर्यटन उद्योग में भी अग्रणी स्थान है। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन लेने पर किसानों को पूरा लाभ दिलाने के प्रति सरकार सजग रहकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए सिंचाई की व्यवस्था हेतु नियमित विद्युत आपूर्ति हेतु किसानों के लिए अलग से फीडर लाइन की व्यवस्था पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि विद्युत उत्पादन में वृद्धि पर ध्यान देने के साथ-साथ वितरण पर भी ध्यान देने की जरूरत है। पारेषण हानि, बिलों का मूल्यांकन आदि में नियमों का पालन जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगरा में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा कर उसमें और सुधार किया जाएगा।
उन्होंने आगरा में ड्रेनेज, सीवरेज, जलापूर्ति, यमुना प्रदूषण रोकने हेतु यमुना सफाई शहर के नालों का पानी ट्रीटमेन्ट (उपचार) के बाद ही यमुना में डालने, अस्पतालों में औषधियों को प्रचुर मात्रा में उपलब्धता आदि पर भी चर्चा की। उन्होंने मण्डलायुक्त आगरा को निर्देश दिये कि यमुना कार्य योजना में आगरा में स्थापित सभी एस0टी0पी0 (सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्टस) का स्थलीय निरीक्षण करें और यदि कोई कमी मिलती है तो प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com