Archive | September 4th, 2012

शिक्षकों के द्वारा ही धरती पर ईश्वरीय सभ्यता की स्थापना संभव! -डा. जगदीश गाँधी

Posted on 04 September 2012 by admin

शिक्षक समाज के वास्तविक निर्माता:-
5 सितम्बर को एक बार फिर सारा देश भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन का जन्मदिवस ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाने जा रहा है। सारा देश मानता है कि वे dr-jagdish-gandhi-newएक विद्वान दार्शनिक, महान शिक्षक, भारतीय संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ व्याख्याकार तो थे ही साथ ही एक सफल राजनयिक के रूप में भी उनकी उपलब्धियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। डाॅ. राधाकृष्णन अपनी बुद्धिमत्तापूर्ण व्याख्याओं, आनंदमयी अभिव्यक्ति और हँसाने, गुदगुदाने वाली कहानियों से अपने छात्रों को प्रेरित करने के साथ ही साथ उन्हें अच्छा मार्गदर्शन भी दिया करते थे। ये छात्रों को लगातार प्रेरित करते थे कि वे उच्च नैतिक मूल्यों को अपने आचरण में उतारें। उनकी मान्यता थी कि यदि सही तरीके से शिक्षा दी जाए तो समाज की अनेक बुराइयों को मिटाया जा सकता है। इस प्रकार किसी भी देश के वास्तविक निर्माता उस देश के शिक्षक होते हैं और एक विकसित, समृद्ध और खुशहाल देश व विश्व के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है।
‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के प्रबल समर्थक थे डाॅ. राधाकृष्णन:-
डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने ब्रिटेन के एडिनबरा विश्वविद्यालय में दिये गये अपने व्याख्यान में कहा था कि ‘‘मानव को एक होना चाहिए।……अब देशों की नीतियों का आधार विश्व शांति की स्थापना का प्रयत्न करना होना चाहिए।’’ वास्तव में डाॅ. राधाकृष्णन ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की अवधारणा को मानने वाले थे। पूरे विश्व को एक इकाई के रूप में रखकर शैक्षिक प्रबंधन के पक्षधर डाॅ. राधाकृष्णन अपने ओजस्वी एवं बुद्धिमत्ता पूर्ण व्याख्यानों से छात्रों के बीच अत्यन्त लोकप्रिय थे। अतः अब वह समय आ गया है कि हमें विश्व भर के बच्चों की शिक्षा का एक सा पाठयक्रम बनाकर उन्हें विश्व शांति एवं विश्व एकता की शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जाये। संसार भर के बच्चों को यह शिक्षा दी जानी चाहिए कि हम समस्त संसार वासियों का ईश्वर एक है, धर्म एक है तथा सम्पूर्ण मानव जाति एक ही परमात्मा की संतान है। यह सारी धरती एक कुटुम्ब तथा एक देश है और हम सब इसके नागरिक हैं।
एक प्रिन्सपल का अपने शिक्षकों के नाम पत्र:-
द्वितीय विश्व युद्ध के समय हिटलर के यातना शिविर से जान बचाकर लौटे हुए एक अमेरिकी स्कूल के प्रिन्सिपल ने अपने शिक्षकों के नाम पत्र लिखकर बताया था कि उसने यातना शिविरों में जो कुछ अपनी आँखों से देखा, उससे शिक्षा को लेकर उसका मन संदेह से भर गया। प्रिन्सिपल ने पत्र में लिखा:
‘‘प्यारें शिक्षकों, मैं एक यातना शिविर से जैसे-तैसे जीवित बचकर आने वाला व्यक्ति हूँ। वहाँ मैंने जो कुछ देखा, वह किसी को नहीं देखना चाहिए। वहाँ के गैस चैंबर्स विद्वान इंजीनियरों ने बनाए थे। बच्चों को जहर देने वाले लोग सुशिक्षित चिकित्सक थे। महिलाओं और बच्चों को गोलियों से भूनने वाले काॅलेज में उच्च शिक्षा प्राप्त स्नातक थे। इसलिए, मैं शिक्षा को संदेह की नजरों से देखने लगा हूँ। आपसे मेरी प्रार्थना है कि आप अपने छात्रों को ‘मनुष्य’ बनाने में सहायक बनें। आपके प्रयास ऐसे हो कि कोई भी विद्यार्थी दानव नहीं बनें। पढ़ना-लिखना और गिनना तभी तक सार्थक है, जब तक वे हमारें बच्चों को ‘अच्छा मनुष्य’ बनाने में सहायता करते हैं।’’
शिक्षा सामाजिक बुराइयों को दूर करने का सबसे कारगर उपाय:-
डाॅ. राधाकृष्णन सामाजिक बुराइयों को हटाने के लिए शिक्षा को ही कारगर मानते थे। डाॅ. राधाकृष्णन केवल किताबी ज्ञान एवं जानकारियों को ही शिक्षा न मानते हुए व्यक्ति के बौद्धिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास को भी शिक्षा का अभिन्न अंग मानते थे। वे कहते थे कि शिक्षा का मुख्य कार्य प्रत्येक नागरिक के मन में लोकतांत्रिक भावना व सामाजिक मूल्यों की स्थापना करना है। उनके अनुसार शिक्षा का उद्देश्य करुणा, प्रेम और श्रेष्ठ परम्पराओं का विकास करना है। हमारा मानना है कि प्रत्येक बच्चे को सर्वोत्तम भौतिक शिक्षा के साथ ही साथ उसे एक सभ्य समाज में रहने के लिए सर्वोत्तम सामाजिक शिक्षा तथा एक सुन्दर एवं सुरक्षित समाज के निर्माण के लिए बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय लेने के लिए सर्वोत्तम आध्यात्मिक शिक्षा की भी आवश्यकता होती है क्योंकि सामाजिक ज्ञान के अभाव में जहाँ एक ओर बच्चा समाज को सही दिशा देने में असमर्थ रहता है तो वहीं दूसरी ओर आध्यात्मिक ज्ञान के अभाव में वह गलत निर्णय लेकर अपने साथ ही अपने परिवार, समाज, देश तथा विश्व को भी विनाश की ओर ले जाने का कारण भी बन जाता है।
विद्यालय: बौद्धिक जीवन के देवालय:-
डाॅ. राधाकृष्णन कहते थे कि विद्यालय गंगा-यमुना के संगम की तरह शिक्षकों और छात्रों के पवित्र संगम की तरह है। उनका कहना था कि बड़े-बड़े भवन और साधन सामग्री उतने महत्वपूर्ण नहीं होते, जितने कि शिक्षक। वे कहते थे कि विद्यालय जानकारी बेचने की दुकान नहीं बल्कि ऐसे तीर्थस्थल हैं जिनमें स्नान करने से व्यक्ति की बुद्धि, इच्छा और भावना का परिष्कार और आचरण का संस्कार होता है। उनके अनुसार विद्यालय बौद्धिक जीवन के देवालय हैं। वे कहते थे कि जब तक शिक्षक शिक्षा के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध नहीं होता और शिक्षा को एक मिशन नहीं मानता तब तक अच्छी व उद्देश्यपूर्ण शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए एक शिल्पकार एवं कुम्हार की भाँति ही स्कूलों एवं उसके शिक्षकों का यह प्रथम दायित्व एवं कत्र्तव्य है कि वह अपने यहाँ अध्ययनरत् सभी बच्चों को इस प्रकार से संवारे और सजाये कि उनके द्वारा शिक्षित किये गये सभी बच्चे ‘विश्व का प्रकाश’ बनकर सारे विश्व को अपनी रोशनी से प्रकाशित करें।
शिक्षकों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन द्वारा ही धरती पर ईश्वरीय सभ्यता की स्थापना संभव:-
डाॅ. राधाकृष्णन सन् 1962 में भारत के राष्ट्रपति बनें। उस समय राष्ट्रपति का वेतन 10 हजार रूपये मासिक था लेकिन उन्होंने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद के गौरवशाली परम्परा को कायम रखते हुए केवल 2,500 रूपये ही प्रतिमाह वेतन लेकर शेष राशि प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में जमा करते रहे। इस प्रकार भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक गुणों से ओतप्रोत शिक्षकों के द्वारा ही समाज में व्याप्त बुराईयों को समाप्त करके एक सुन्दर, सभ्य एवं सुसंस्कारित समाज का निर्माण किया जा सकता है। सर्वपल्ली डा0 राधाकृष्णन ऐसे ही महान शिक्षक थे जिन्होंने अपने मन, वचन और कर्म के द्वारा सारे समाज को बदलने की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की। अतः आइये, शिक्षक दिवस के अवसर पर हम सभी डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को शत्-शत् नमन करते हुए उनकी शिक्षाओं, उनके आदर्शों एवं जीवन-मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात् करके एक सुन्दर, सभ्य, सुसंस्कारित एवं शांतिपूर्ण समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक बालक को टोटल क्वालिटी पर्सन  बनाने का संकल्प लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Effective Action to be taken against Mushrooming of Hoardings & Billboards in Cities; G.O. Issued

Posted on 04 September 2012 by admin

In order to check mushrooming of hoardings and billboards in cities, the UP government has decided to include, in the agreement letter at the time of giving permission for hoardings and billboards, the condition of getting deposited 10 percent of the annual advertisement tax by way of ’security amount’ in addition to the prescribed premium and whole amount of advertisement tax from the licensee.
According to a government order (G.O.) issued by the Principal Secretary, Urban Development, Mr. Pravir Kumar, in this regard, it has been stated that in case of any damaged caused by the hoardings/billboards, the cost of the these damages shall be realised from the security amount deposited by the concerning advertiser, otherwise the whole security money shall be refunded to him.
According to the G.O., the mushrooming of hoardings and billboards is deforming the face of cities on the one hand, and on the other it is also disturbing traffic movement and causing accidents. The pollution causing materials used in these hoardings are also vitiating the atmosphere, it added.
The government has also directed the concerning authorities to take action under the provisions of various relevant laws against those advertisers against whom the amount of advertisement tax is outstanding.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments Off

All Arrangement for Haj Pilgrims Embarking from Lucknow and Varanasi be Completed by Sept. 11

Posted on 04 September 2012 by admin

Chief Secretary Directs D.Ms. Of Lucknow and Varanasi

The U.P. Chief Secretary, Mr. Javed Usmani, has directed the district magistrates of Lucknow and Varanasi to ensure that all concerning department in their respective district complete latest by Sept. 11 next, all the works and arrangements being made for Haj Pilgrims with regard to their embarkation for Saudi Arabia. In separate letters written to these officers today, the chief secretary told them to review the progress of these works and arrangements immediately by convening a meeting of the concerning departmental officers. In case some of the departments are to be directed from his level, it should be brought to his notice promptly.
The Chief Secretary has drawn the attention of both these officers towards the fact that this year 32,397 Haj pilgrims are going to Saudi Arabia for Haj from the state, out of which 11,653 will embark from Lucknow and 4,436 from Varanasi. He said that these Haj pilgrims will report  at least 48 hours before the time of their flights, to the Maulana Ali Miyan Memorial Haj House, Lucknow and the temporary Haj House being setup at the Gautam Buddha Trade Exhibition Centre, Varanasi.
Mr. Usmani said that according to the flight schedule of the Haj Committee of India, the Haj pilgrims will leave for Haj from Varanasi embarkation point between Sept. 20 and Oct. 05 next daily by a 250-seater flight, while from Lucknow embarkation point, the pilgrims will depart to Saudi Arabia for Haj between Sept. 17 and Oct. 05 next daily by 2-3 flights each with a 300 seating capacity. He said that as per flight schedule, at a time there will be Haj pilgrims of 2-3 flights and their attendants/companions at Haj House Lucknow and Varanasi from Sept. 14 next. In such a situation, it is very important to complete all the arrangements one week before commencement of Haj travel season and ensure availability of services being provided during the whole period of the season.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साक्षर भारत महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे

Posted on 04 September 2012 by admin

साक्षर भारत महोत्सव के सिलसिले में कल यहाँ अपराह्न 3ः00 बजे शास्त्री भवन एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास व पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी द्वारा प्रेस ब्रीफिंग की जायेगी। इस अवसर पर भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के तहत राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के महानिदेशक श्री जगमोहन सिंह राजू एवं प्रदेश के बेसिक शिक्षा प्रमुख सचिव श्री सुनील कुमार भी मौजूद रहेंगे।
इस महोत्सव के सिलसिले में आगामी 07 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे अम्बेडकर सभागार के पार्किंग क्षेत्र में ‘‘कृति’’ के नाम से एक प्रदर्शिनी का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी द्वारा किया जायेगा। इसी दिन पूर्वाह्न 11ः30 बजे अम्बेडकर सभागार में समग्र विकास में साक्षरता के महत्व विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी करेंगे। इस परिचर्चा में भारतीय प्रबन्धन संस्थान, अहमदाबाद के प्रो0 राकेश बसंत, रिसर्च फाउन्डेशन के श्री सौरभ जौहरी, यूनेस्को के प्रतिनिधि श्री शीगेरू ओयागी, हिन्दुस्तान टाइम्स के उप अधिशाषी सम्पादक श्री राजेश महापात्रा तथा यूनीसेफ दिल्ली के शिक्षा विशेषज्ञ श्री वेंकटेश मलूर भाग लेंगे।
आगामी 07 सितम्बर को अपराह्न 3ः00 बजे अम्बेडकर आॅडिटोरियम में ही कला संगम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसके मुख्य अतिथि पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन के मुख्य प्रबन्ध निदेशक श्री सतनाम सिंह होंगे।
इस कार्यक्रम के तहत आगामी 08 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से डाॅ0 अम्बेडकर सभागार में साक्षर भारत पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा, जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे। इसी सभागार में साक्षर भारत पर राष्ट्र के नाम रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री श्री कपिल सिब्बल करेंगे। इस कार्यक्रम को भारत के उपराष्ट्रपति श्री मो0 हामिद अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे। राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी का भी इस अवसर पर सम्बोधन होगा, जबकि प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
आगामी 08 सितम्बर को ही अपराह्न 2ः30 बजे ‘अजब साक्षर भारत की गज़ब कहानी’ का आयोजन होगा, जिसमें भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सचिव श्रीमती अंशु वैश्य मुख्य अतिथि होंगी। इसी दिन ‘बहु पढ़ेगी, पढ़ायेगी’ रैली कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 5ः30 बजे से शुरू होगा। यह रैली के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम से चल कर विधानसभा जायेगी। इस कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा तीरथ, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के महानिदेशक श्री जगमोहन सिंह ‘राजू’ प्रतिभाग करेंगे।
आगामी 09 सितम्बर को डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर सभागार में पूर्वाह्न 10ः30 बजे  से श्री सिद्धार्थ बसु द्वारा ‘‘शिक्षा का सूरज’’ नामक एक ‘गेम शो’ आयोजित किया जायेगा, जिसे रोशन अब्बास व मिनी माथुर प्रस्तुत करेंगे। इसी दिन 12 बजे मध्याह्न से महिला साक्षरता, मातृत्व एवं सशक्तीकरण विषय पर एक चर्चा होगी, जिसका संचालन दूरदर्शन की सुश्री नीलम शर्मा करेंगी और इसमें भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा तीरथ के अलावा अन्य गणमान्य लोग भाग लेंगे। इसी दिन अपरान्ह 1ः30 बजे इस कार्यक्रम का समापन होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार गरीब किसानों का भविष्य सुधारने को संकल्पित है

Posted on 04 September 2012 by admin

up-cm-akhilesh-yadav-in-mahapanchayatमुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार गरीब किसानों का भविष्य सुधारने को संकल्पित है। किसान भाइयों के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएगी। दुग्ध उत्पादक भी किसान है। इसलिए दुग्ध उत्पादकों को भी ब्याजरहित ऋण दिए जाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा प्रदेश में कृषि विकास दर 2Û3 प्रतिशत है जबकि दुग्ध उत्पादन की विकास दर 12-14 प्रतिशत है।
श्री अखिलेश यादव आज राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चक गंजरिया, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ पर आधुनिक तकनीक पर आधारित डेयरी प्लांट के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्यमंत्री श्री अहमद हसन, पशुधन मंत्री श्री पारसनाथ यादव, राज्यमंत्री दुग्ध विकास श्री राममूर्ति वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछली सरकार में प्रशासकीयतंत्र बर्बाद हो गया था। प्रदेश में भ्रष्ट सरकार थी जिसे हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनी है। सरकार की नई सोच के कारण नई दिशा से विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश 21 करोड़ की आबादी का प्रदेश है और यह एक बड़ी राजनीतिक ताकत हैं। प्रदेश में विकास की बहुत सम्भावनाएं हैं। प्रदेश में फसल और दूध की अर्थव्यवस्था घाटे की रही है। इसे सुधारने की जरूरत है।
श्री यादव ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र के वायदे पूरे करने को सरकार कृत संकल्प है। इसे ईमानदारी से लागू किया जाएगा। बिजली संकट पुरानी सरकार से विरासत में मिला है। राज्य सरकार किसानों को 16 घंटे बिजली देगी। बेरोजगारी के शिकार नौजवानों को बेकारी भत्ता, कन्या विद्याधन 12वीं पास छात्राओं को दिया जा रहा है। किसानों की फसल का बीमा होगा और आपदाग्रस्त किसान के परिवारीजनों को मदद मिलेगी। सीमांत किसानों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी।
parag-dairy-farm-up-cm-akhilesh-yadav-speechशिलान्यास के अवसर पर साॅसद श्रीमती सुशीला सरोज, विधायक, श्री शारदा प्रताप शुक्ल, श्रीमती चन्द्रा रावत, श्री इंदल रावत एवं अशोक यादव तथा मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी सहित प्रमुखसचिव श्री वी0पी0 नीलरत्न, श्री राकेश गर्ग, श्री आलोक रंजन, एपीसी तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि  इस डेयरी प्लंाट के शिलान्यास के साथ श्वेत क्रांति का एक नया युग प्रदेश में प्रारम्भ हो गया है। डेयरी और पशुपालन के विकास से दुग्ध व्यवसाय में लगे 70 प्रतिशत किसान जो लघु, सीमांत व भूमिहीन है, लाभान्वित होगें। उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। पशुओं की नस्ल में सुधार होगा। ग्राम स्तर पर रोजगार सृजन होगा। किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने डेयरी तथा पश्ुापालन को लघु उद्योग के रूप में विकसित करने की विशेष योजना बनाने का निर्देश दिया है। इटावा जनपद के सैफई क्षेत्र में भी डेयरी प्लांट का षीघ्र संचालन होगा। लखनऊ में आधुनिक तकनीक पर आधारित 5Û0 लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता का डेयरी प्लांट बनेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा समाजवादी पार्टी का लक्ष्य गांवो और किसानों का विकास करना है। अर्थव्यवस्था को आर्थिक आत्म निर्भर बनाया जाएगा। इस तरह श्री मुलायम सिंह यादव के सपनों को पूरा करने की ओर मुख्यमंत्री जी अग्रसर है।
बाद में एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मोती महल लान, लखनऊ में आयोजित व्यापारी महापंचायत में आज घोषणा की कि प्रदेश में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इंस्पेक्टर राज को हाबी नहीं होने दिया जाएगा। उनकी समस्याओं का समाधान होगा। बिजली संकट दूर किया जाएगा। योजनाओं का पैसा व्यापारियों के पास जाएगा।
श्री यादव ने मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए कहा कि चुनावों में व्यापारियों ने बहुत सहयोग किया। बसपा सरकार ने विकास को रोका था। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी डा0 लोहिया के आदर्शो पर चल रही है। हम छोटे कारोबारियों को बचाने के लिए एफडीआई का विरोध कर रहे हैं। व्यापार के लिए अच्छा माहौल देने के लिए कानून व्यवस्था को सुधार कर ही हम दम लेगें।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने कहा कि हम सब मुख्यमंत्री जी के साथ है। उन्होने व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने, पुराने फर्जी केस वापस लेने, व्यापारी आपदा कोष बनाने, दुर्घटना बीमा योजना की राशि में वृद्धि करने तथा सरल व सुविधाजनक कराधान की मांग की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल, प्रोटोकाल मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा, श्री पवन पाण्डेय एवं श्री जावेद आब्दी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री का जनता दर्शन कार्यक्रम आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किया जाता है: प्रवक्ता

Posted on 04 September 2012 by admin

विभिन्न संगठन विभागीय प्रमुख सचिव/सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री से समय लेकर किसी अन्य दिन मिलें

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने विभिन्न संगठनों से अपील की है कि मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में नीतिगत प्रकृति की समस्याओं को लेकर न आएं। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्याओं को विभागीय प्रमुख सचिव/सचिव के माध्यम से किसी अन्य दिन मुख्यमंत्री से समय लेकर समस्या का निराकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किया जाता है।
प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई कर उनका निराकरण कराना है। पिछले जनता दर्शन कार्यक्रमों से यह अनुभव किया गया कि विभिन्न राजनैतिक, कर्मचारी, छात्र व मजदूर संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नीति विषयक ज्ञापन/प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए जाते हैं, जबकि ऐसे मामलों की सुनवाई व समुचित निर्णय हेतु मौके पर विभागीय प्रमुख सचिव/सचिव की उपस्थिति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के दिवस अधिकारी व मुख्यमंत्री सचिवालय के अन्य अधिकारियों को छोड़कर विभागीय प्रमुख सचिव/सचिव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित नहीं रहते। इसलिए प्रवक्ता ने ऐसे संगठनों से नीतिगत प्रकरणों को लेकर जनता दर्शन में आने के बजाए अलग से समय लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार एफडीआई के पक्ष में इसीलिए नहीं है क्योंकि इससे छोटे व्यापारियों का नुकसान होगा

Posted on 04 September 2012 by admin

up-cm-akhilesh-yadav-in-mahapanchayat-speechमुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार एफडीआई के पक्ष में इसीलिए नहीं है क्योंकि इससे छोटे व्यापारियों का नुकसान होगा। जब तक व्यापारियों की राय नहीं बनेगी तब तक इस प्रकार का कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले की समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही वैट नहीं लगने दिया था। व्यापारियों को सुविधा देने के उद्देश्य से प्रदेश से चुंगी को भी सपा की सरकार ने ही समाप्त किया।
up-cm-akhilesh-yadav-in-mahapanchayat-1मुख्यमंत्री आज व्यापारी दिवस के अवसर पर यहां मोती महल लाॅन में आयोजित व्यापारी महापंचायत को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सीधी मदद पहुंचाने वाले फैसले किए जाएंगे। व्यापारी दुर्घटना बीमे की राशि 4-5 लाख रुपए कर दी जाएगी। जनवरी 2013 के पहले हफ्ते तक वाणिज्य कर जमा करने तथा इससे सम्बन्धित सभी कार्य आॅनलाइन कर दिए जाएंगे ताकि व्यापारियों को भाग दौड़ न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि इन्ट्री टैक्स को समाप्त करने के बारे में भी परीक्षण कर फैसला किया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में, किसी भी प्रकार का व्यापारी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार व्यापारियों के हितों के प्रति सजग है क्योंकि राज्य की खुशहाली में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि 03 सितम्बर को सरकारी स्तर पर ‘व्यापारी दिवस’ घोषित करने के लिए भी परीक्षण कराया जाएगा। श्री यादव ने प्रदेश भर से आए व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें बहुत जल्दी ही समुचित बिजली मिलने लगेगी। छोटे शहरों से लेकर टाउन एरिया तथा जहां-जहां भी उद्योग-धन्धों के लिए जितनी बिजली की आवश्यकता होगी उतनी मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए उनकी सरकार बहुत बड़े पैमाने पर सुधार कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की बदौलत बिजली की समुचित आपूर्ति नहीं हो पा रही है और अभी भी जगह-जगह ट्रान्सफार्मर फुंकने की घटनाएं इसीलिए हो रही हैं। व्यापारी महापंचायत में पूरे प्रदेश से आए हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा व्यापारियों का मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राज्य मंत्री प्रोटोकाॅल श्री अभिषेक मिश्रा तथा बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री सन्दीप बंसल तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो माह के दौरान घटित घटनाओं की जाॅच करेंगे

Posted on 04 September 2012 by admin

मुख्यमंत्री अखिलेख यादव के निर्देश पर प्रदेश के राज्य मंत्री जन्तु उद्यान डा0 शिवप्रताप यादव दिनांक 04 सितम्बर, 2012 को जनपद-रायबरेली में विगत दो माह के दौरान घटित घटनाओं की जाॅच करेंगे।
यह जानकारी जन्तु उद्यान राज्यमंत्री ने आज यहाॅ दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 31 अगस्त, 2012 को एस0ओ0जी0 टीम द्वारा लोधीपुरा उतरांवा, थाना-लालगंज, जनपद-रायबरेली के धर्मेन्द्र यादव नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी। दूसरी घटना में विकास खण्ड लालगंज के खजूर गाॅव में 20 जुलाई, 2012 को लालता प्रसाद यादव की डम्पर से कुचल कर हत्या कर दी गयी थी।
डा0 शिवप्रताप ने बताया है कि हत्या की जाॅच हेतु उनके साथ राममूर्ति वर्मा राज्यमंत्री, नागेन्द्र यादव मुन्ना विधायक प्रतापगढ़ के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

Posted on 04 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2012-13 में दिये जाने वाले ‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ प्रदान करने के लिए तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार प्रदेष में निवासरत ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो और इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहा हो। उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा यह पुरस्कार गुरू गोविन्द सिंह के जन्म दिवस 5, जनवरी पर समारोह आयोजित करके चयनित व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हुए दिया जाता ळै। इसके अन्तर्गत एक लाख रूपये की धनराषि के साथ प्रषस्ति-पत्र भी प्रदान किया जाता है।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा इस पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये हैं। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30, सितम्बर है। पुरस्कार प्राप्त करने की अर्हताओं में मुख्य है कि वह भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेष में निवास करता हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के  क्षेत्र में उसने उत्कृष्ट योगदान दिया हो, गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत पूर्व में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न हुआ हो।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नेतराम ने सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को परिपत्र भेजकर उनसे प्रस्ताव में यह कहा गया है कि पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों के तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ संलग्न प्रारूप में स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति के साथ शासन को 30 सितम्बर तक तीन प्रतियों में उपलब्ध करवा दें। इस पुरस्कार के संबंध में अधिक जानकारी के लिए  http://nationalintegdep.up.nic.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजनैतिक बन्दियों/लोकतंत्र सेनानियों को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में उनके एक सहयोगी के साथ निःशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान

Posted on 04 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने राजनैतिक बन्दियों/लोकतंत्र सेनानियों को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में उनके एक सहयोगी के साथ निःशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान कर दी है।
प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बताया कि इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक को शासनादेश भेज दिया गया है तथा उनसे कहा गया है कि आपात काल के दौरान राजनैतिक बन्दियों/लोकतंत्र सेनानियों को एक सहयोगी के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान करने के संबंध में सभी संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित कर इसका अनुपालन तत्काल सुनिश्चित करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in