Archive | September 2nd, 2012

छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रध्छात्राओं के बैंक खाते खुलवाने की अंतिम तिथि अब बढ़ा कर आगामी 15 सितम्बर कर दी गयी है

Posted on 02 September 2012 by admin

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्व-दशम (कक्षा ८ तक की) छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रध्छात्राओं के बैंक खाते खुलवाने की अंतिम तिथि अब बढ़ा कर आगामी 15 सितम्बर कर दी गयी है। पूर्व में यह तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी। प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर हाल में निर्धारित तिथि तक इस योजना के लिए पात्र सभी बच्चों के बैंक खाते खुलवाना सुनिश्चित करें ताकि उनमें से कोई भी इसके लाभ से वंचित न रहे। मदरसों के भी बच्चे इस वजीफे के लिए पात्र होंगे।
इस योजना के तहत छात्रवृत्ति के भुगतान की प्रक्रिया में अब कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं।  वजीफे की धनराशि को अब राष्ट्रीयकृत बैंकों की सी.बी.एस. (कोर बैंकिंग सिस्टम) शाखाओं में खोले गए खातों में भेजा जायेगा ताकि इसके वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत न हो और मध्यस्थों की भूमिका की भी कोई गुंजाइश न रहे। ये खाते उन्हीं सी.बी.एस. शाखाओं में खोले जायेंगे जिनमें सम्बंधित स्कूलोंध्मदरसों के खाते संचालित हो रहे हैं, लेकिन अगर यह शाखा संस्था के परिसर से दूर है तो फिर इन खातों को सब से करीबी सी.बी.एस. शाखा में खोला जायेगा। दस वर्ष तक के बच्चों का खाता उनके अभिभावकों की संरक्षता में खोला जायेगा जबकि इससे अधिक आयु वाले बच्चों का खाता उन्हीं के नाम से खुलेगा। ये सभी खाते बचत शून्य ओपनिंग बैलेंस के आधार पर होंगे।
इस योजना में एक और खास बदलाव यह हुआ है कि अब इन खातों को खोलते समय सम्बंधित स्कूल के प्रिंसिपल और छात्रध्छात्रा  अथवा उनके अभिभावक का मोबाइल नंबर बैंक के खाता सम्बन्धी प्रपत्रों में दर्ज कराना होगा ताकि खाते में धनराशि के आते ही उन्हें एस.एम.एस. द्वारा सूचित किया जा सके। इन बदलावों से न सिर्फ बच्चों को अपनी छात्रवृत्ति की पूरी धनराशि मिल सकेगी, बल्कि इसके वितरण में भी पारदर्शिता आएगी और अनियमितताओं की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।
कुछ जिला सहकारी बैंकों में सी.बी.एस. प्रलाणी बहुत शीघ्र शुरू होने वाली है। यदि इन बैंकों में समय रहते यह प्रलाणी लागू हो जाती है तो यहाँ पर भी इस छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों के खाते खोले जा सकेंगे। ये जिला सहकारी बैंक लखीमपुर खीरी, इटावा, उरई, फिरोजबाद, मथुरा, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर व बदायूं में कार्यरत हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज की कठोर शब्दो में निन्दा की

Posted on 02 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज की कठोर शब्दो में निन्दा की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने केन्द्र और कांग्रेस को खुश करने के लिए यह लाठी चार्ज करवाया है। सपा व कांग्रेस में समझौता है। सपा केन्द्र की कांग्रेसी सरकार की नीतियों का समर्थन कर रही है। सपा सरकार के ही इशारे पर पुलिस ने लाठियां बरसाई।
श्री दीक्षित ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी महानगरों में कोयला घोटाले पर पार्टी का घोषित कार्यक्रम था । उन्होंने बताया कि कानपुर में पार्टी कार्यकर्ता शान्तिपूर्ण ढ़ंग से केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल के निवास पर प्रदर्शन करने जा रहे थे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं के शान्तिपूर्ण मार्च को हरी झंडी दिखाई थी। बीच रास्ते में ही पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर दिया। भाजपा विधायक रघुनन्दन भदौरिया, सत्यदेव पचैरी भाजपा नेता प्रमोद विश्वकर्मा, प्रमोद पाण्डेय गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। अनेक कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गये। श्री दीक्षित ने लाठी चार्ज की उच्चस्तरीय  जांच की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्माण के बाद से ही टेल तक नहीं पहुॅचा नहर में पानी

Posted on 02 September 2012 by admin

ऽ    हर वर्ष कागज पर ही हो रही है सिल्ट की सफाई
ऽ    नहर सफाई के नाम पर लाखों रूप्ये  की हुई बन्दर बाॅट
ऽ    किसानों ने जाॅच करवाकर की रिकवरी की मांग

बभनगवाॅ माइनर में निर्माण  के बाद से ही टेल तक पानी नहीं पहुॅचा। भदैॅया विकास खण्ड के भभटा से निकली माइनर महेषपुर, मुरारपुर, गोपालपुर,अमियाॅखुर्द, बेला मोहन, बरूई, झौवारा, बभनगवाॅ, जगदीषपुर होकर गोमती नदी में मिलती है। इस माइनर में मुरारपुर से गोपालपुुर तक ही पानी आता है। इसी माइनर से भदैयाॅ माइनर भी निकली है जो भदैयाॅ ग्राम पंचायत के नाले में जाकर मिलती है। इन माइनरों में निर्माण से लेकर आज तक टेल तक पानी नहीं पहुॅचा। जबकि नहर के किनारे के हजारों किसान के पास सिंचाई भेज दी जाती है। हर वर्ष इन माइनरों की सफाई के नाम पर लाखों रूप्ये की बेदर बाॅट की जाती है। क्षेत्र के किसानों  में इसे लेकर जबरदस्त रोष व्याप्त है।  क्षेत्र के किसानों में  इन माइनरों की सफाई के नाम पर लाखों रूप्ये के किए गये गोलमाल की जाॅच करवाकर सम्बन्धित ठेकेदार से रिकवरी करवाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नहीं मिल रहा पोषाहार ढुलाई का पैसा

Posted on 02 September 2012 by admin

सी0डी0पी0ओ0 कार्यालय सेक अपने-अपने केन्द्रों तक पुष्टाहार निजी खर्च पर पहुॅचा रही आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगभग 40 माह से ढुलाई का खर्चा आज तक नहीं कमला है। आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पैसा हड़प् जाने की आषंका व्याप्त है।  सूत्रों के अनुसार अप्रेल 22009 से आज तक भुगतान नहीं किया गया। जब कि षासनादेष के अनुसार ढुलाई का खर्चा दूरी के हिसाब से 5-7 रूप्ये पव्रति बोरी की दर से प्रत्येक माह आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाते में भेज दिया जाना चाहिए।  प्रष्न यह उठता है कि  ढुलाई के बाबत मिलने वाली प्रति वर्ष मिलने वाली धनराषि किसके खाते में जा रही है।  सीडीपीओं कार्यालय से लकर पी0ओं कार्यालस तक सही स्थित बताने की स्थिति में   नहीं हैं।  लम्बें समय से भुगतान न मिलने से कार्यकत्रियों में काफी रोष है। कार्यकत्रियों ने कहा है कि यरि ढुलाई का भुगतानष्षीघ्र न किया गया तो संघ के माष्यम से  बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in