ऽ हर वर्ष कागज पर ही हो रही है सिल्ट की सफाई
ऽ नहर सफाई के नाम पर लाखों रूप्ये की हुई बन्दर बाॅट
ऽ किसानों ने जाॅच करवाकर की रिकवरी की मांग
बभनगवाॅ माइनर में निर्माण के बाद से ही टेल तक पानी नहीं पहुॅचा। भदैॅया विकास खण्ड के भभटा से निकली माइनर महेषपुर, मुरारपुर, गोपालपुर,अमियाॅखुर्द, बेला मोहन, बरूई, झौवारा, बभनगवाॅ, जगदीषपुर होकर गोमती नदी में मिलती है। इस माइनर में मुरारपुर से गोपालपुुर तक ही पानी आता है। इसी माइनर से भदैयाॅ माइनर भी निकली है जो भदैयाॅ ग्राम पंचायत के नाले में जाकर मिलती है। इन माइनरों में निर्माण से लेकर आज तक टेल तक पानी नहीं पहुॅचा। जबकि नहर के किनारे के हजारों किसान के पास सिंचाई भेज दी जाती है। हर वर्ष इन माइनरों की सफाई के नाम पर लाखों रूप्ये की बेदर बाॅट की जाती है। क्षेत्र के किसानों में इसे लेकर जबरदस्त रोष व्याप्त है। क्षेत्र के किसानों में इन माइनरों की सफाई के नाम पर लाखों रूप्ये के किए गये गोलमाल की जाॅच करवाकर सम्बन्धित ठेकेदार से रिकवरी करवाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com