मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार एफडीआई के पक्ष में इसीलिए नहीं है क्योंकि इससे छोटे व्यापारियों का नुकसान होगा। जब तक व्यापारियों की राय नहीं बनेगी तब तक इस प्रकार का कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले की समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही वैट नहीं लगने दिया था। व्यापारियों को सुविधा देने के उद्देश्य से प्रदेश से चुंगी को भी सपा की सरकार ने ही समाप्त किया।
मुख्यमंत्री आज व्यापारी दिवस के अवसर पर यहां मोती महल लाॅन में आयोजित व्यापारी महापंचायत को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सीधी मदद पहुंचाने वाले फैसले किए जाएंगे। व्यापारी दुर्घटना बीमे की राशि 4-5 लाख रुपए कर दी जाएगी। जनवरी 2013 के पहले हफ्ते तक वाणिज्य कर जमा करने तथा इससे सम्बन्धित सभी कार्य आॅनलाइन कर दिए जाएंगे ताकि व्यापारियों को भाग दौड़ न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि इन्ट्री टैक्स को समाप्त करने के बारे में भी परीक्षण कर फैसला किया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में, किसी भी प्रकार का व्यापारी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार व्यापारियों के हितों के प्रति सजग है क्योंकि राज्य की खुशहाली में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि 03 सितम्बर को सरकारी स्तर पर ‘व्यापारी दिवस’ घोषित करने के लिए भी परीक्षण कराया जाएगा। श्री यादव ने प्रदेश भर से आए व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें बहुत जल्दी ही समुचित बिजली मिलने लगेगी। छोटे शहरों से लेकर टाउन एरिया तथा जहां-जहां भी उद्योग-धन्धों के लिए जितनी बिजली की आवश्यकता होगी उतनी मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए उनकी सरकार बहुत बड़े पैमाने पर सुधार कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की बदौलत बिजली की समुचित आपूर्ति नहीं हो पा रही है और अभी भी जगह-जगह ट्रान्सफार्मर फुंकने की घटनाएं इसीलिए हो रही हैं। व्यापारी महापंचायत में पूरे प्रदेश से आए हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा व्यापारियों का मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राज्य मंत्री प्रोटोकाॅल श्री अभिषेक मिश्रा तथा बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री सन्दीप बंसल तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com