ठाकुरद्वारा-जन संघर्श मोर्चा ने सोमवार से विद्युत संबंधी समस्याओं सरकारी विभागों में भ्रश्टाचार व अस्पतालों में चल रही अव्यवस्थाएं दूर करने को लेकर तहसील परिसर में भूख हड़ताल षुरू कर छी है। जब तक सुधार नहीं होगा आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया गया है। मोर्चा की मांग है कि क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए इलेक्टानिक मीटरों में भारी गड़बड़ी है। जिससे घरेलू उपभोक्ताओं के बिल एक माह के 10 हजार रूपये तक आ रहे है। मोर्चा की मांग है कि इलेक्टानिक विद्युत
मीटरों को ठीक कराया जाए और जर्जर विद्युत लाइन के तारों को बदला जाए।
इसके अलावा ठाकुरद्वारा नगर व डिलारी में स्थित सरकारी अस्पतालों में जनता को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। किसी भी अस्पताल में न तो एंबुलेंस की व्यवस्था है और न ही मरीजों के परीक्षण और जांच के लिए सही हालत में कोई एक्सरे मषीन या अन्य मषीन उपलब्ध है। मोर्चा ने मांग की है किक्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस व मषीनीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पात्रों को बीपीएल व अंत्योदय कार्ड और विधवाओं व वृद्धों को पेंषन स्थानीय सरकारी दफतरों में व्याप्त भ्रश्टाचार के बंद
किया जाए।मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मोर्चा इन मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर आंदोलन के लिए मजबूर होगा। भूख हड़ताल पर बैंठने वालों में देवेंद्र सिहं सगीर उर्फ चक्की पांडे रामचंद्र मनोज मोहन व राजू षामिल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com