Archive | August 24th, 2012

पुलिस से सम्बन्धित आधुनिक उपकरणों/संसाधनों की प्रदर्शनी

Posted on 24 August 2012 by admin

श्री ए0सी0 शर्मा, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा को 35वीं वाहिनी पी0ए0सी0, महानगर, लखनऊ के प्रांगण में स्थित स्टेडियम में पुलिस विभाग से सम्बन्धित अत्याधुनिक उपकरणों/संसाधनों की आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्वान्ह 11ः00 बजे किया जायेगा।
उक्त प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 60 निर्माता/विक्रेता फर्माें द्वारा अपने उपकरणों का प्रदर्शन/डिमांस्टेªशन किया जायेगा। पुलिस विभाग के अधिकारी आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन देखने के उपरान्त उनकी आवश्यकता/उपयोगिता के बारे में अपने अभिमत/टिप्पणी उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय, इलाहाबाद को उपलब्ध करायेंगे। पुलिस मुख्यालय प्राप्त टिप्पणियों का विश्लेषण करने के उपरान्त आधुनिकीकरण योजना एवं राज्य बजट से इन्हें क्रय हेतु स्वीकृत कराने की कार्यवाही करेगा।
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य वर्तमान परिवेश में दिन-प्रतिदिन कानून एवं व्यवस्था की बढ़ती चुनौतियों का सामना करने एवं अपराध/अपराधियों पर नियन्त्रण रखने हेतु पुलिस बल को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करके अधिक सक्षम/सुदृढ़ बनाना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कन्या विद्या धन वितरण हेतु आवेदन पत्रों की प्राप्ति एवं सत्यापन की समुचित व्यवस्था की जाये-पार्थ सारथी सेन शर्मा

Posted on 24 August 2012 by admin

प्रदेश के सचिव माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश देते हुये कहा है कि कन्या विद्या धन वितरण हेतु आवेदन पत्रों की प्राप्ति एवं सत्यापन की सुचारू व्यवस्था तैयार कर ली जाये और आगामी 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पहुॅचाये जाने हेतु सभी प्रधानाध्यापकों को सजग किया जाये।
सचिव ने यह निर्देश आज लखनऊ में जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ एक बैठक में दिये हैं। उन्होंने कहा कि लैपटाप/टैबलेट योजना से संबंधित शासनादेश के अनुसार आवश्यक तैयारी कर ली जायें। छात्र/छात्राओं की निर्धारित संख्या प्रारूप पर उ0प्र0 राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को उपलब्ध करा दी जायें। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत 572 हाईस्कूल और माडल स्कूल योजना के अंतर्गत 148 स्कूलों के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है, तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये।
श्री सेन शर्मा ने कहा कि उ0प्र0 राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, आर्ट क्राफ्ट कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, टायलेट एवं पेयजल की धनराशि प्रेषित कर दी गयी है। इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। राजकीय विद्यालयों के एल0टी0 अध्यापक (महिला) की भर्ती का कार्य नियमानुसार समय से कराया जाये।
सचिव ने कहा कि अपूर्ण परियोजनाओं को तत्काल पूर्ण कराया जाये। उच्चीकृत 198 हाई स्कूलों को पूर्ण कराये जाने के लिये नाबार्ड से सरकार द्वारा ऋण प्राप्त किया गया है। उक्त परियोजना का व्यय विवरण निदेशालय के माध्यम से शासन को भेजा जाये। इसके साथ ही जिला पुस्तकालयों का समय-समय पर निरीक्षण तथा परीक्षा/मान्यता संबंधी प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब न हो, इसका ध्यान भी रखा जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश-2012 की अधिसूचना जारी

Posted on 24 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 213 खण्ड (1) में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुये ’उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश 2012’ पर अनुमति प्रदान कर दी गयी है। इस अध्यादेश से उत्तर प्रदेश राज्य अधिनियम-1973 की धारा-04 में संशोधन कर ’’मान्यवर श्री कांशीराम जी’’ के स्थान पर शब्द ’’ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती’’ उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय कर दिया गया है। यह जानकारी विशेष सचिव विधायी ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आशा बहुओं का कार्य बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य है -डा0 शिव प्रताप यादव

Posted on 24 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के जन्तु उद्यान मंत्री एवं लखनऊ जनपद के प्रभारी डा0 शिव प्रताप यादव ने कहा है कि ग्रामीण स्तर पर आशा बहुओं का कार्य बहुत ही जिम्मेदारी का है, जिसका वे बहुत ही अच्छे ढंग से निर्वहन कर रही हैं। इसके लिये वे बधाई की पात्र हैं। महिलाओं के गर्भधारण से लेकर प्रसव तक तथा बच्चे के शैशव काल तक की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आशा बहुएं निभाती हैं।
डा0 शिव प्रताप यादव आज यहाॅ गाॅधी स्मारक निधि एवं सभागार गांधी भवन कैसरबाग, लखनऊ में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जनपद लखनऊ में ’’आशा दिवस 23 अगस्त,’’ 2012 को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की कठिन समस्या के बावजूद आशा बहुएं गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालयों तक पहुॅचा कर प्रसव का कार्य देख रही हैं। इनके कार्य के एवज में इन्हें जो मानदेय मिल रहा है वह बहुत ही कम है, फिर भी वे समाज सेवा का पुनीत कार्य करती रहती हैं।
डा0 शिव प्रताप यादव ने इस अवसर पर लखनऊ जनपद के 08 विकास खण्डों से सराहनीय कार्य करने वाली चयनित 08 आशा बहुओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000.00 रूपये की धनराशि एवं द्वितीय स्थान पाने वाली 08 आशा बहुओं को 2000.00 रूपये व तृतीय स्थान वाली 08 आशा बहुओं को 1000.00 रूपये की धनराशि का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आशा बहुएं अधिकांश संख्या में अगले वर्ष सराहनीय कार्य करेंगी, जिससे उन्हें भी पुरस्कृत किया जा सके।
इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी ने अन्नदाता किसान की हमेशा हितचिन्ता की है-राजेन्द्र चैधरी

Posted on 24 August 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने अन्नदाता किसान की हमेशा हितचिन्ता की है। उनको समय से खाद, बीज, पानी और बिजली उपलब्ध हो इसके लिए वह कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भी माना है कि किसान की सम्पन्नता से ही प्रदेश की सम्पन्नता होगी। इसलिए प्रदेश की समाजवादी सरकार ने किसानों के हित में तत्काल महत्व के कई निर्णय लिए है। इससे किसानों को निश्चित ही लाभ मिलेगा।
बसपा सरकार के दिनों में किसानों की लूट के खूब चर्चे हुए। किसान पग-पग पर अपमानित किए गए। उनकी जमीनें जबरन छीनी गई। विरोध करने पर लाठियां चलीं। कई किसान शहीद भी हुए। बिचैलिए किसानों का हक मारते रहे। किसानों को उनकी उपज का लाभप्रद मूल्य भी नहीं मिला। समाजवादी पार्टी तब उनके संघर्ष में साथ थी।
प्रदेश में कई जनपदों में कम बारिश के कारण किसानों को खेती में परेशानियां उठानी पड़ रही है। इसको देखते हुए किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा पम्प सेट से सिंचाई करनेवाले किसानों को सब्सिडी पर डीजल दिये जाने की योजना है।  मुख्यमंत्री जी ने किसानों की दिक्कतों को महसूस करते हुए खाद की समुचित उपलब्धता भी सुनिश्चित की है। राज्य सरकार ने 6Û73 लाख मीट्रिक टन उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की हैं। यह भी तय किया गया है कि खाद का पुराना स्टाक पुरानी दरों पर ही मिलेगा। भण्डारण की व्यवस्था भी होगी।
प्रदेश सरकार ने कृषको की आय दोगुना करने के लिए भी प्रभावी रणनीति तैयार की है। इसके अंतर्गत औद्यानिक फसलों की उत्पादन लागत में 20-25 प्रतिशत की कमी लाकर आय में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। इसके लिए रासायनिक उर्वरको के उपयोग को कम करके कार्बनिक एवं हरी खाद के उत्पादन एवं उपयेाग को बढ़ावा दिया जाएगा। इन कार्यक्रमों पर 1062Û50 लाख रूपए प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विकास योजना से व्यय किए जाएगें।
किसानों को खाद, बीज, पानी के साथ बिजली मिलना आवष्यक है। मुख्यमंत्री इसके लिए भी प्रयासशील है। सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी) माडल पर 3400 किलोवाट क्षमता की चार नई लघु विद्युत परियोजनाओं के लिए डवलपर्स का चयन कर लिया गया है। कैबिनेट की हरी झण्डी मिलने के बाद परियोजनाओं पर कार्य षुरू हो जाएगा।  फिलहाल मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के विकास को दृष्टिगत रखते हुए उद्योगों को कटौती मुक्त आपूर्ति शुरू करने का भी निर्णय लिया है। इसके साथ ही गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोतो के इस्तेमाल पर विश्ेाष ध्यान दिया जा रहा है। सौर ऊर्जा आधारित बिजलीघरों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए जल्दी ही सौर ऊर्जा नीति जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने खेती और गांव को स्वावलम्बी और सम्पन्न बनाने को प्रतिबद्ध है। किसानों की कर्जमाफी, छोटी जोतो के किसानों को पेंषन, फसल बीमा, सरकारी नलकूपों और नहरों से मुफ्त सिंचाई, आपदा ग्रस्त परिवार को 5 लाख की मदद आदि के उसके सराहनीय निर्णय हैं जिनसे लाखों किसान लाभान्वित होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वास्थ्य राज्य मंत्री शंखलाल मांझी की अध्यक्षता में निषाद समुदाय ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Posted on 24 August 2012 by admin

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी की अध्यक्षता में निषाद समुदाय का एक प्रतिनिधि मण्डल आज यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से उनके निवास 5, कालीदास मार्ग पर अपनी मांगों के संबंध में मिला।
प्रतिनिधि मण्डल की प्रमुख मांगों में शामिल था कि प्रदेश की अति पिछड़ी 17 उपजातियों को 8 प्रतिशत तालाबों का पट्टा दिया जाय और इसका लगान 10 हजार से घटाकर 1 हजार किया जाय। बालू, मौरंग के पट्टे देने हेतु गत 5 वर्ष के अवसर के आधार पर प्रति हेक्टेयर दर पर 15 प्रतिशत वृद्धि कर खनन पेशे से जुड़े मछुआ समुदाय के लोगों को प्राथमिकता पर देने हेतु शासनादेश जारी किया जाय। प्रदेश की 17 अति पिछड़ी जातियों यथा राजभर, निषाद, प्रजापति, मल्लाह, कहार, कश्यप, कुम्हार, धीमर, बिन्द, भर, केवट, धीवर, बाथम, मछुआ, मांझी, तुरहा तथा गौड़ को आरक्षण की सुविधा हेतु भारत सरकार को समुचित सुझाव एवं सिफारिश प्रेषित की जायें। अनुसूचित जाति/जनजाति की सूची में पहले से सम्मिलित मझवार, खरवार, बेलदार, तुरहा तथा गौड जातियों को परिभाषित कर तत्काल प्रमाण पत्र दिये जाने हेतु शासन स्तर पर तत्काल आदेश दिये जाएं। पिछली मसाजवादी सरकार की भांति अति पिछड़ी जातियों को सरकार में राजनीतिक भागीदारी दी जाए। कुम्हारी कला के पट्टे 1-2 बिस्वा से बढ़ाकर कम से कम 10 बिस्वा किये जायंे तथा अतिपिछड़ी जातियों को ग्राम सभा की रिक्त भूमि पर हरियाली/वृक्षारोपण हेतु पट्टे दिये जायें।
प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों की सभी मांगों को मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लेते हुए यथाशीघ्र कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया। प्रतिनिधि मण्डल में श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, राष्ट्रीय महासचिव सपा, चै0 लालता प्रसाद निषाद पूर्व विधायक, श्री लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद विधायक मेंहदावल, डा0 पूर्णमासी देहाती विधायक, श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति विधायक, श्री राजनारायण बिन्द पूर्व विधायक, डा0 राजपाल कश्यप अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा, श्रीमती राजमती निषाद विधायक पिपराइच, श्री ब्यासजी गौड पूर्व मंत्री सम्मिलित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ताजगंज एरिया एवं ताजमहल की अप्रोच रोड भी होगी विकसित

Posted on 24 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा पर्यटन की दृष्टि से प्रदेष को विकसित करने और सुविधा सम्पन्न बनाने के प्रयास निरन्तर किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेष में विदेषी पर्यटक सबसे अधिक आगरा और वाराणसी में आते हैं। लम्बे समय से ताजमहल की खूबसूरती को देखते हुए ताज की अप्रोच रोड और उसके आस-पास के इलाकों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर उच्च स्तर से विचार किया जा रहा था।
गौरतलब है कि हाल ही मैं प्रदेष सरकार ने ताजमहल के विभिन्न द्वारों पूर्वी, पष्चिमी एवं दक्षिणी द्वारा सहित ताजगंज एरिया के विकास के संबंध में एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि इसके लिए आर्कीटेक्ट श्री आषीष श्रीवास्तव की मदद से रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। जिसके अन्तर्गत षिल्प ग्राम से पूर्वी द्वार पष्चिमी द्वार एवं दक्षिणी द्वारा तक अप्रोच रोड एवं ताजगंज एरिया के विकास के लिए तथा नगर निगम द्वारा प्रस्तुत गारवेज डिस्पोजल प्रस्ताव के लिए कुल 140.(एक सौ चालीस) करोड़ रूपये का प्रस्ताव उच्च स्तरीय अनुमोदन के बाद भारत सरकार मंत्रालय के स्वीकृतार्थ भेज दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामसभा चैकीदार के रिक्त 253 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन 4 सितम्बर तक

Posted on 24 August 2012 by admin

जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत ग्रामसभा चैकीदार के रिक्त 253 पदों पर शीघ्र नियुक्ति किया जाना है। उन्होने बताया कि ग्रामसभा चैकीदार पद हेतु आवेदन पत्र 4 सितम्बर तक सम्बन्धित थानाध्यक्ष को प्रस्तुत किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने इस सिलसिले में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना अतरौलिया अन्तर्गत 4 ग्रामसभा चैकीदार, थाना पवई व कन्धरापुर में 3-3, अहरौला में 24, रौनापार में 6, मेंहनगर व तहबरपुर में 2-2, तरवाॅं में 20, मेंहनाजपुर में 11 तथा थाना बरदह में 9 ग्रामसभा चैकदार के पद रिक्त हैं। इसी प्रकार थाना कोतवाली देवगांॅव के अन्तर्गत सबसे अधिक 169 ग्रामसभा चैकीदार के पद रिक्त हैं। जिलाधिकारी श्री यादव ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने थाने के अन्तर्गत रिक्त ग्रामसभा चैकीदार पद के सम्बन्ध में आवेदन पत्र प्राप्त कर स्पष्ट संस्तुति सहित पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उपलब्ध करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई और पद रिक्त हुआ हो तो उस पर भी आवेदन पत्र प्राप्त कर उसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराई जाये। श्री यादव ने कहा कि रिक्तियों का विस्तृत विवरण सम्बन्धित थानाध्यक्ष, एसडीएम अथवा कलेक्ट्रेट के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

असम में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस की वोट बैंक पालिसी को जिम्मेदार-भाजपा

Posted on 24 August 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने असम में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस की वोट बैंक पालिसी को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के प्रदेश ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि असम मे बंग्लादेशी घुसपैठियो के कारण हुई हिंसा की घटनाओं के विरोध मे आज से पूरे प्रदेश भर मे ”असम बचाओ देश बचाओं ” कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर संवादाताओं से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम से ही सांसद है। लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री अपने नेता स्व0 राजीव गांधी द्वारा किये गए समझौते का पालन क्यो नही कर पा रहे है। आज भी बंग्लादेशी घुसपैठियो देश मे समस्या बने हुए है। असम मे इनकी घुसपैठ से वहां के मूल निवासियों को हो रही दिक्कतों के कारण ही वहां  हिंसा फैली। जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि असम में हुई हिंसा की आड़ मंे देश के कई अन्य राज्यों में भी उत्पात मचाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट बैंक की राजनीति को छोड़कर बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से उपजी समस्या को हल करने के सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
श्री पाठक ने बताया कि ”असम बचाओ देश बचाओं ” कार्यक्रम के तहत आज कानपुर महानगर में पटेल चैराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना ़प्रदर्शन का अपन विरोध जताया। इसी तरह ललितपुर, उन्नाव, बहराइच, श्रावस्ती सहित कई अन्य जिलो में भी  ”असम बचाओ देश बचाओं ” कार्यक्रम के तहत गोष्ठियां, धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
श्री पाठक ने बताया ”असम बचाओ देश बचाओं ” कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त को कानपूर देहात, चित्रकूट, 26 अगस्त को कानपूर ग्रामीण, बांदा, 27 अगस्त को लखनऊ महानगर, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, फतेहपुर, जालौन, हमीरपुर, तथा 28 अगस्त को झांसी महानगर, कन्नौज, लखनऊ जिला, इटावा, औरैया, महोबा, रायबरेली, हरदोई, फैजाबाद, बलरामपुर, बाराबंकी, गोरखपुर महानगर तथा जिला, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर सहित कई अन्य जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त तक चलने वाले ”असम बचाओ देश बचाओं ” कार्यक्रम के तहत जिलास्तर पर विचार गोष्ठियां, धरना, विस्थापित हुए लोगों के लिए सहायता-धनसंग्रह प्रदर्शन आदि का आयोजन किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घटनाओ का खुलासा करने में जिले की पुलिस नाकाम

Posted on 24 August 2012 by admin

-शहर में आये दिन की चोरियों से शहरवासी परेशान
-सिविल लाइन क्षेत्र भी नही है अछूता

पुलिस अपनी जेब भरने की खातिर जब तक मुजरिमों का चालान नही होता तब तक वह उनका पीछा नही छोड़ती है। और चोरी छुपे हवालात में बन्द मुजरिम से अपनी पुलिसियां भाषा में हड़काकर उससे और उसके परिजनों से एन केन प्रकारेण से सुविधा शुल्क वसूल करना इनकी दिनचर्या बन गई है। वही उन्हे छोड़े जाने तक सौदा कर लेना आम बात हो गई है। पुलिस की वर्दी को बदनाम करने वाले ऐसे कई सिपाही कोतवाली से लेकर षहर स्थित चैकियों में तैनात जो मुजरिमों को पैसे के लालच में छोड़ देते है। इस प्रतिक्रिया से महिला थाना भी आछूता नही है। अक्सर देखा गया है कि कुछ पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का दुरूप्रयोग करते हुये मुजरिमों से सांठ-गांठ कर पूछताछ के बहाने छोड़ देना इनकी फितरत सी बन गई है। कई बार देखा गया है कि पुलिस पैसे ऐठने के चक्कर में कहीं जुआ तो कही मारपीठ जैसे छोटे-छोटे मामलों में पास पड़ोसियों को पकड़कर हवालात में डाल देते है और पुलिस के खौफ के आगे हर कोई बेबस हो जाता है ये पुलिस उससे अपनी चिरपरिचित कार्य शैली के चलते पैसे की मांग करती है। यदि सामने वाला व्यक्ति उसकी मांग को पूरा नही कर पाता है। तो उसे पकड़े गये मुजरिम को किये गुनाहों की धारा सहित अन्य कई धारायें उस लगाकर उसे जेल का रास्ता दिखा देना इनके लिये कोई नही बात नही। ऐसे ही पुलिस वालों की वजह से सारे पुलिस विभाग को बदनामी का दाग देखना पड़ता है। वहंी कोतवाली के अन्दर बने मुंशी कक्ष में पत्रकारों को भी जाने की इजाजत लेनी पड़ती है। उसका कारण भी स्पष्ट है कि मंुशी एफआईआर और  सूचना दर्ज करने के लिये भी सुविधा शुल्क ले लेते है। ऐसे में आम आदमी बेचारा अगर उसकों अपना केस दर्ज करना है तो उसकों देना पड़ता है और यदि पत्रकारों को मुंशी कक्ष में जाने की छूट दे दी जायेगी तो पुलिस को यह राज उजागर होने की शंका बनी रहती है। जिस कारण पत्रकारों को एफआईआर रजिस्ट्रर से सूचना देखने की छूट नही दी जाती है। आखिर जब पत्रकार अन्दर जायेगा नही तो राज पर पर्दा बना ही रहेगा।
गौरतलब है कि बीते 20 अगस्त को निरालापार्क के सामने से दिनदहाडे सिविल लाइन क्षेत्र जिला अधिकारीकार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर खडी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 35 क्यू 1500 शेरपुश्त चोरो ने पार कर दी। जब कि पार्क के सामने पुलिस ड्यूटी में तैनात सिपाही डण्डा लिए खडे ही रह गये। पुलिस के आलाधिकारियो को सूचना तत्काल दी गयी मगर पीडि़त पंकज मिश्रा निवासी ग्राम माखी को अभी तक अपनी मोटरसाइकिल के बारे में कोई जानकारी नही हासिल हो सकी है। लगता है कि पुलिस ने इस मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिया है। पुलिस के जिले के बडे अधिकारी छोटीमोटे अपराधों का खुलासा कर अपराधियो को मीडिया के सामने पेश करके अपनी पीठ स्वयं थपथपा लेते है मगर किसी पीडित को न्याय दिलाने में जिले की पुलिस नाकाम रहती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in