Archive | August 1st, 2012

Rampur Be Developed from Tourism Point of View- Azam Khan

Posted on 01 August 2012 by admin

The UP Minister for Urban Development and Minorities Welfare, Mohammad Azam Khan has urged up on state tourism department to prepare a pilot project for developing the historical city Rampur as a tourist destination. In a letter written to the Minister of state for tourism, Mr. Khan said the departmental officers should be asked to draft a pilot project in this regard at the earliest. He also suggested that the departmental officers could discuss this project with him, if they desire so.
It may be recalled that Mr. Khan had also written a letter earlier in this connection to the minister, in which he mentioned the vast scope of tourism development existing in Rampur. He said that the pilot project should be given a final shape at the earliest.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Coordination Between Government & Officers Is a Must for Better Results- Azam Khan

Posted on 01 August 2012 by admin

The UP Minister for Urban Development and Minorities Welfare, Mohammad Azam Khan asserted that for achieving better results, there must be an effective coordination between the government and the administration. He said that if the officers would not discharge their duties sincerely and honestly, it would become very difficult to give a concrete shape to the good intentions of the government and make it weak. Therefore, the officers should realise their responsibilities and work in a coordinated manner and shoulder to shoulder with the government, he said and added that only this type of functioning would help the government in making itself strong and result-oriented.
Mr. Khan was speaking at a function organised for launching of new schemes at the Chief Minister’s official residence here today. He said that the people of the state had pinned their hopes on the present government and their being hopeful was in no way wrong, because with the installation of this government they got a good riddance from rampant corruption and loot that was the order of the day in the previous regime. He said that not taking any retaliatory action against these malpractices of the previous regime should not be considered as a weakness or a weak will power of the present government. He said that all out efforts were being made by the government to convince the people whatever had happened during the past five years would not be allowed to happen again. The present government would not follow the path adopted earlier. A distinction, he added, be made between gentleness and terror and no attempt should be made to take undue advantage of some one’s gentleness. The present government has promised for development, not for ‘development in terror, he added and said, “The government will work in a well thought and well planned manner.
Praising the Chief Minister, Mr. Akhilesh Yadav, Mr. Khan said the chief minister is young, energetic, well educated and infused with modern thinking. He is fully able to take the state to the new heights of development and he would certainly do so. Congratulating the chief minister for the initiative he taken today, he asserted that he would walk shoulder to shoulder with him and put the state on the fast track of development.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Agri Mart in Lucknow Begins Sales from Today

Posted on 01 August 2012 by admin

The U.P. Agriculture Production Commissioner, Mr. Alok Ranjan was in a meeting at his office today apprised by the Principal Secretary Agriculture, Mr. Rajiv Kapoor that Agri Mart at Talkatora  in Lucknow has begun sales to farmers from today. He informed that Agri Mart will provide farmers with agricultural inputs facilities such as urea, DAP fertilizer, seeds, zinc, micro nutrients, bio-pesticides, bio-fertilizers cattle feed and all type of agriculture appliances on subsidy basis. He said that in the first session of the mart cattle field agriculture implements, agriculture protection implements, Bakhari (Grain Storage), Fertilizer and seeds are available to farmers.
Mr. Alok Ranjan was apprised that opening of Agri Mart in Lucknow is a pilot project and its success in Lucknow will pave way to other Agri Marts in different part of the state. He said that in future Agri Marts will facilitates farmers in the field of meteorology and provide soil testing lab, water testing facility, insurance coverage and Bank Mela and farmer’s workshop in its campus.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ में एग्री मार्ट में किसानों को खेती-किसानी के उपकरणों की बिक्री शुरू

Posted on 01 August 2012 by admin

उ0प्र0 के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन को प्रमुख सचिव कृषि श्री राजीव कपूर ने आज जानकारी दी कि लखनऊ के तालकटोरा में निर्मित एग्री मार्ट में किसानों के लिए खेती किसानी के उपकरणों की बिक्री शुरू हो गयी है। उन्होनें ए0पी0सी0 को बताया कि एग्री मार्ट के जरिए किसानों को खेती बाड़ी के उपकरण, यूरिया, डी0ए0पी0, फर्टीलाइजर, अनाजों के बीज, जिंक, माइक्रो न्यूट्रिएन्टस, बायो पेस्टीसाइडस, बायो फर्टीलाइजरस, पशु आहार और सब्सिडी पर सभी तरह के कृषि उपकरण उपलब्घ कराये जाने की मन्शा है। उन्होनें बताया कि प्रथम चरण में एग्री मार्ट में पशु आहार, कृषि उपकरण, कृषि रक्षा उपकरण, बखारी, फर्टीलाइजर और बीज उपलब्ध कराये जा रहें है।
श्री आलोक रंजन को यह भी बताया गया कि लखनऊ का एग्री मार्ट पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है और इसकी सफलता के आधार पर राज्य के अन्य भागों में भी एग्री मार्ट स्थापित किये जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्हें बताया गया कि आगे चलकर एग्री मार्ट में किसानों को मौसम सम्बन्धी जानकारी, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, जल परीक्षण बीमा बैंक मेला तथा कृषि गोष्ठी की सुविधायें भी उपलब्ध करायी जाएंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की जिलेवार सूची तैयार की जाये

Posted on 01 August 2012 by admin

वर्ष में लगने वाले मेलों/प्रदर्शनियों के आयेाजन का कलैन्डर शीघ्र बनाया जाये
औद्योगिक प्लाटों के आवंटन का सघन निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाये
उद्योग स्थापन एवं रोजगार सृजन के लक्ष्य पूरा न करने वालोंके विरुद्ध होगी विधिक कार्यवाही-भगवत शरण गंगवार

प्रदेश में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए नई औद्योगिक नीति शीघ्र ही लागू की जायेगी। देश व प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में उद्योगों का महत्वपूर्ण स्थान है। लघु उद्योगों की स्थापना हेतु बेहतरीन माहौल बनाया जाये, जिससे कि बाहरी उद्यमी ज्यादा से ज्यादा यहां निवेश कर सकें।     यह निर्देश आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए लघु उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत शरण गंगवार ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की सूची जिलेवार एक सप्ताह के अन्दर तैयार कर ली जाये। प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों को क्या सुविधाएं दी जा रही हैं और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु प्रदेश सरकार की क्या नीतियां एवं कार्यक्रम हैं से सम्बन्धित प्रचार सामग्री, साहित्य आदि तैयार कर स्थानीय स्तर पर वितरित की जायें ताकि आम जन इसका लाभ उठा सकें।
श्री गंगवार ने कहा कि आवंटित औद्योगिक भू-खण्डों का सघन निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तैयार की जाये कि कितने औद्योगिक भूखण्ड आवंटित हंै और कितने पर उद्योग लगे हैं तथा वास्तविक रूप में कितने भूखण्ड रिक्त हैं ताकि खाली प्लाटों का आवंटन किया जा सके। इस प्रकार की विस्तृत रिपोर्ट शासन को शीघ्र उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे तहसील दिवसों, थाना दिवसों, जिला पंचायत एवं ब्लाॅक स्तरीय मासिक बैठकों में अवश्य भाग लें। ताकि उद्यमियों की समस्याओं का स्थल पर ही निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत भारत सरकार को तत्काल प्रस्ताव भेजे जायें जिससे वहां से धनावंटन कराया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि रोजगार मेले, ट्रेनिंग कार्यक्रम एवं दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन हेतु शीघ्र प्रस्ताव लाये जाये। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में सम्बन्धित विभागों-राजस्व, विद्युत, बैंक एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी टीम भावना से कार्य करें और प्रति माह दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति करें। नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं रोजगार सृजन के अन्तर्गत दिये गये लक्ष्य को हासिल न करने वालों के विरुद्ध सख़्त विधिक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव लघु उद्योग श्री मुकुल सिंघल, निदेशक उद्योग श्री सीताराम मीणा, विशेष सचिव लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन श्री विजयकान्त दुबे एवं जिलों से आये महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र आदि अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर निगमों एवं जल निगम के अभियंताओं के प्रोन्नति आदेश जारी

Posted on 01 August 2012 by admin

प्रदेश के नगर निगमों के 03 अधिशासी अभियंताओं को मुख्य अभियंता के पद पर प्रोन्नति दे दी गयी है। नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अभियंताओं को अधिशासी अभियंता के पद पर प्रोन्नति दी गयी है, जिनमें से 06 के आदेश आज जारी कर दिये गये हैं, जबकि शेष के आदेश जैसे-जैसे रिक्तियां होती जायेंगी वैसे-वैसे जारी किये जायेंगे। इसके अलावा अपर अभियंता एवं सहायक अभियंता के 23 पदों पर विभागीय प्रोन्नति समिति (डी0पी0सी0) की बैठक आज सम्पन्न हो गयी है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश जल निगम के 33 अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता (सिविल) के पद पर प्रोन्नति दी गयी है एवं 06 अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता (विद्युत यांत्रिक) के पद पर प्रोन्नति दिये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों को विकास एवं समृद्धता से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा मण्डी परिषद के माध्यम से अनेकों द्वार खोेले गये

Posted on 01 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के किसानों को विकास एवं समृद्धता से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा मण्डी परिषद के माध्यम से अनेकों द्वार खोेले गये, जिनके द्वारा किसान न केवल आर्थिक बुलन्दियों को हाॅसिल कर सकेगा, बल्कि वर्तमान आधुनिक युग की सुख-सुविधाओं व नई तकनीक से जुड़ेगा।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहाॅ अपने आवास पर अनेकों मुख्य योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मण्डी परिषद की योजनाओं में नवीन मण्डी स्थल टूण्डला, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना, विशिष्ट मण्डी यार्ड, ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों, मार्केंटिंग हबों के निर्माण शामिल हैं। प्रदेश सरकार द्वारा 214 मण्डी स्थलों, 89 उप मण्डी स्थलों, 69 फल एवं सब्जी मण्डी स्थलों, 5-5 दुग्ध एवं मत्स्य बाजारों, 225 हाट पैठों तथा 238 गोदमों के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। 95 मण्डियों में किसानों को घटतौलियों से बचाने के लिए इलेक्ट्रानिक धर्म कांटे लगाये गये हैं। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए 18,501 किमी0 लम्बे सम्पर्क मार्गों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। नवीन मण्डी स्थल टूण्डला में किसानों को क्रय-विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विकसित एवं सुविधाओं से युक्त-28 दुकानों, कार्यालय एवं पुलिस चैकी वाला मण्डी स्थल बनाया जायेगा।
बुन्देलखण्ड के 07 जनपदों में झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा महोबा एवं चित्रकूट में विशिष्ट मण्डी यार्ड बनाये जायंेगे। प्रत्येक मण्डी यार्ड पर 64 करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे। ये मण्डी यार्ड किसानों की सुख सुविधाओं एवं किसान सेवा केन्द्रों से युक्त होंगे। इसके अतिरिक्त बुन्देलखण्ड के सात जनपदों में 168 ग्रामीण, अवस्थापना केन्द्रों का निर्माण किया जायेगा। प्रत्येक अवस्थापना केन्द्र पर 2 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की जायेंगी।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में औसतन 10 किमी0 की दूरी पर 100 वर्ग किमी0 में एक उप मण्डी की स्थापना की जायेगी। विभिन्न सरकारी विभागों यथा पंचायतीराज व सहकारिता विभाग द्वारा चार वर्षों में 2105 एग्रीकल्चरल, मार्केटिंग हबों का निर्माण कराया जायेगा। 40-45 लाख रूपये से एक मार्केंटिंग हब का निर्माण होगा, जिसमें 10 दुकानों, छायादार चबूतरा, दो इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगेंगे। परिसर में विद्युतीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

5910 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

Posted on 01 August 2012 by admin

2उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज लगभग 5910 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने गांवों के विकास के लिए 250 करोड़ रुपए की जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना का शुभारम्भ किया तथा  08 विभागों की 26 सेवाओं को ई-डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त कराने के लिए स्टेट पोर्टल की शुरुआत भी की।

आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) द्वारा सार्वजनिक-निजी-सहभागिता से प्रदेश के 04 महत्वपूर्ण मार्गों को विकसित किए जाने के कार्य, लखनऊ विकास प्राधिकरण के 03 रेल उपरिगामी सेतुओं (आर0ओ0बी0) तथा राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद की  03 विशिष्ट मण्डियों, 111 ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों तथा 09 एग्रीकल्चरल माकेर्टिंग हबों का शिलान्यास किया। उन्होंने टूण्डला, फिरोजाबाद में निर्मित नवीन मण्डी स्थल का लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान उनकी पार्टी ने जनता के बीच तमाम बातों को रखते हुए प्रदेश को आगे ले जाने का वायदा किया था। इसी के फलस्वरूप प्रदेश की जनता ने पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का ऐतिहासिक फैसला दिया। राज्य के विकास में सड़कों के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि गति 02 गुनी कर दी जाए तो आर्थिक विकास 03 गुना हो सकता है और यह तभी संभव है, जब सड़कें उच्चकोटि की हों। उन्हांेने कहा कि उपशा द्वारा सार्वजनिक-निजी-सहभागिता (पी0पी0पी0) के आधार पर जिन सड़कों के निर्माण कार्य शुरू किए जा रहे हैं, उनमें किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि निजी विकासकर्ताओं को सरकार पूरा सहयोग प्रदान करेगी।

श्री यादव ने पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा प्रदेश के राजमार्गों के विकास, अनुरक्षण एवं प्रबन्ध के लिए गठित उपशा का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने जनपद मुख्यालयों को 04 लेन की सड़कों से जोड़ने का निर्णय लिया है। पिछली सपा सरकार में बेतवा, चम्बल, गंगा, यमुना, घाघरा आदि नदियों पर ऐसे स्थानों पर पुल बनाए जहां स्थानीय जनता कभी पुल का निर्माण होने की कल्पना भी नहीं करती थी। पिछली बसपा सरकार ने कई स्थानों पर पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा निर्माणाधीन पुलों को रोक दिया, जिनका निर्माण अब शुरू कराया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में उनकी सरकार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुगम बनाने हेतु और अधिक पुलों का निर्माण कराएगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए आज 03 आर0ओ0बी0 का शिलान्यास किया गया।

1मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा। पिछली सपा सरकार द्वारा राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के माध्यम से लोहिया ग्राम योजना संचालित की गई थी, जिसे अब जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के नाम से संचालित किया जाएगा। इस बार इस योजना की धनराशि भी बढ़ा दी गई। 08 विभागों की
26 सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रारम्भ किए गए स्टेट पोर्टल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश के कई अन्य प्रदेशों में इस व्यवस्था पर काफी काम किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस व्यवस्था के माध्यम से कई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेगी।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री मो0 आजम खां ने कहा कि जनता को वर्तमान सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। राज्य सरकार ने विकास की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोकतंात्रिक प्रक्रिया में विश्वास करती है जिसमें सभी की आवाज सुनी जाती है। लोकतंत्र में तानाशाही का कोई स्थान नहीं है। उन्हांेने कहा कि सरकार की शराफत को कमजोरी न समझा जाए।

बाद में पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विद्युत उपलब्धता की समस्या के लिए पिछली बसपा सरकार जिम्मेदार है। पिछली सरकार ने विद्युत उत्पादन के लिए कोई कार्य नहीं किया। यहां तक कि पारेषण व्यवस्था और ट्रांसफार्मर भी खराब हालत में मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत उत्पादन एवं आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है। इसीलिए पिछली सरकार द्वारा निजी क्षेत्र की कम्पनियों से किए गए समझौतों को आगे बढ़ाने और कोल-लिंकेज की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा को-जनरेशन के लिए भी उनकी सरकार काम कर रही है। सौर ऊर्जा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य भागों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लायी जा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार परिलक्षित होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि डाला एवं चुर्क से गिट्टी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसके लिए उन्होंने पिछली राज्य सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मूर्तियों एवं चैराहों को बनाने के लिए एक ही स्थान से काफी पत्थर निकाले गए, जिससे ऐसे स्थानों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। फलस्वरूप कई मजदूरों के साथ हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में कोई जोखिम नहीं ले सकती है। इस सम्बन्ध में भारत सरकार के माइन्स सेफ्टी विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एन0ओ0सी0) प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की विभिन्न अनियमितताओं की जांच चल रही है जांच के बाद दोषी पाये जाने पर किसी भी अधिकारी अथवा व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्न का जवाब देते हुए श्री यादव ने कहा कि इस मामले में बहुत सख्त कदम उठाए जाएंगे। समाज में कायम भाईचारे से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने आज लगभग 5305 करोड़ रुपये की लागत से पी0पी0पी0 माॅडल के आधार पर दिल्ली-सहारनपुर-यमुनोत्री मार्ग (प्रदेश सीमा तक), वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग (हाथी नाला तक), मेरठ-करनाल मार्ग (प्रदेश सीमा तक), बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग (प्रदेश सीमा तक) का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त लखनऊ नगर में पुरनिया चैराहे के पास रेल समपार संख्या-07 तथा एन0एच0-56  के रेल समपार संख्या-208ए पर अर्जुनगंज के पास चार लेन के अलावा डालीगंज एवं मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशनों के बीच समपार संख्या-6ए पर तीन लेन का रेल उपरिगामी सेतु (आर0ओ0बी0) का शिलान्यास भी किया। इन तीनों आ0ओ0बी0 के निर्माण मंेे लगभग 170 करोड़ रुपये का व्यय संभावित हैै।  इसी के साथ उन्हांेने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद् द्वारा प्रस्तावित लगभग 435 करोड़ रुपये लागत के 03 विशिष्ट मण्डी स्थलों, 111 ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों तथा 09 एग्रीकल्चरल मार्केटिंग हबों का शिलान्यास भी किया। 250 करोड़ रुपये की जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना का शुभारम्भ तथा लगभग 09 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवीन मण्डी स्थल टूण्डला, फिरोजाबाद का लोकार्पण भी उन्होंने किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, पशुधन मंत्री श्री पारस नाथ यादव, राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, कृषि मंत्री श्री आनंद सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, नियोजन राज्य मंत्री श्री फरीद महफूज किदवई, कृषि राज्य मंत्री श्री राजीव कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यवाहक मुख्य सचिव श्री वी0के0शर्मा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स श्री जीवेश नंदन, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह तथा श्री आलोक कुमार, उपशा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मुकुल सिंघल, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डाॅ0 रजनीश दुबे, निदेशक मण्डी श्री राजीव अग्रवाल, सचिव सूचना श्री अमृत अभिजात एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

7137 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है

Posted on 01 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 7137 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 1582 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 258 मेगावाट, अनपरा से 703 मेगावाट, पनकी से 135 मेगावाट, हरदुआगंज से 31 मेगावाट तथा पारीछा से 455 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा581 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3927 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 50 मेगावाट, रोजा से 810मेगावाट तथा बजाज इनर्जी से 187 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेहतर परिणाम पाने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि शासन और प्रषासन के बीच बेहतर तालमेल हो

Posted on 01 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेष के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने कहा कि बेहतर परिणाम पाने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि शासन और प्रषासन के बीच बेहतर तालमेल हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी यदि अपनी जि़म्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करेंगे तो जन कल्याण व विकास को लेकर सरकार की जो मंषा है उसे अमली जामा पहनाना कठिन होगा और सरकार कमज़ोर हो जायेगी। इसलिए अधिकारियों को अपनी जि़म्मेदारियों का एहसास होना चाहिए और उन्हें सरकार के क़दम से क़दम मिलाकर चलना चाहिए, तभी एक मज़बूत व बेहतर सरकार सामने आयेगी।
श्री खाॅं आज यहाॅं मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेष सरकार की नयी योजनाओं के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेष की मौजूदा सरकार से जनता को पहले भी बड़ी उम्मीदें थीं, आज भी हैं और ये उम्मीदें होनी भी चाहिए क्योंकि पिछले पाॅंच वर्षों की गुलामी, अपमान और ज़लालत से उन्हें आज़ादी मिली है और अब उन्हें इस सरकार से बड़ी आस व उम्मीदंे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पाॅंच वर्षों में प्रदेष में जो अंधेरगर्दी व लूट मची थी उसका कोई हिसाब नहीं लिया गया तो इसका यह मतलब क़तई नहीं है कि यह सरकार कमज़ोर है या इसमें इच्छा शक्ति की कमी है। उन्होंने कहा कि प्रदेष की जनता को यह विष्वास दिलाने की पूरी-पूरी कोषिष की जा रही है कि पिछले पाॅंच वर्षों में प्रदेष में जो कुछ हुआ वह अब नहीं होगा। यह सरकार उन रास्तों पर नहीं चलेगी जिन्हें

पूर्वावर्ती सरकार ने अपना रखा था। उन्होंने कहा कि शराफ़त व दहषत में अन्तर करना होगा। शराफ़त व तहज़ीब का नाजायज़ फ़ायदा नहीं उठाना चाहिए। मौजूदा प्रदेष सरकार का वादा विकास का है, जुल्म में विकास का नहीं। सरकार विचारों से काम करेगी, प्लानिंग से काम करेगी।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव की प्रषंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नौजवान हैं, ऊर्जावान हंै, षिक्षित हैं और नयी सोच के हैं। वह इस प्रदेष को विकास की नयी बुलन्दियों तक ले जाने की ताक़त रखते हैं और वे इसे बुलन्दी तक अवष्य ले जायेगें। आज मुख्यमंत्री द्वारा जो पहल की गयी है उस पर उन्हें मुबारक बाद देते हुए श्री खाॅं ने कहा कि वह उनके साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलेंगें और प्रदेष में विकास का एक नया अध्याय जोड़ेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in