उ0प्र0 के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन को प्रमुख सचिव कृषि श्री राजीव कपूर ने आज जानकारी दी कि लखनऊ के तालकटोरा में निर्मित एग्री मार्ट में किसानों के लिए खेती किसानी के उपकरणों की बिक्री शुरू हो गयी है। उन्होनें ए0पी0सी0 को बताया कि एग्री मार्ट के जरिए किसानों को खेती बाड़ी के उपकरण, यूरिया, डी0ए0पी0, फर्टीलाइजर, अनाजों के बीज, जिंक, माइक्रो न्यूट्रिएन्टस, बायो पेस्टीसाइडस, बायो फर्टीलाइजरस, पशु आहार और सब्सिडी पर सभी तरह के कृषि उपकरण उपलब्घ कराये जाने की मन्शा है। उन्होनें बताया कि प्रथम चरण में एग्री मार्ट में पशु आहार, कृषि उपकरण, कृषि रक्षा उपकरण, बखारी, फर्टीलाइजर और बीज उपलब्ध कराये जा रहें है।
श्री आलोक रंजन को यह भी बताया गया कि लखनऊ का एग्री मार्ट पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है और इसकी सफलता के आधार पर राज्य के अन्य भागों में भी एग्री मार्ट स्थापित किये जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्हें बताया गया कि आगे चलकर एग्री मार्ट में किसानों को मौसम सम्बन्धी जानकारी, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, जल परीक्षण बीमा बैंक मेला तथा कृषि गोष्ठी की सुविधायें भी उपलब्ध करायी जाएंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com