वर्ष में लगने वाले मेलों/प्रदर्शनियों के आयेाजन का कलैन्डर शीघ्र बनाया जाये
औद्योगिक प्लाटों के आवंटन का सघन निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाये
उद्योग स्थापन एवं रोजगार सृजन के लक्ष्य पूरा न करने वालोंके विरुद्ध होगी विधिक कार्यवाही-भगवत शरण गंगवार
प्रदेश में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए नई औद्योगिक नीति शीघ्र ही लागू की जायेगी। देश व प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में उद्योगों का महत्वपूर्ण स्थान है। लघु उद्योगों की स्थापना हेतु बेहतरीन माहौल बनाया जाये, जिससे कि बाहरी उद्यमी ज्यादा से ज्यादा यहां निवेश कर सकें। यह निर्देश आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए लघु उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत शरण गंगवार ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की सूची जिलेवार एक सप्ताह के अन्दर तैयार कर ली जाये। प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों को क्या सुविधाएं दी जा रही हैं और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु प्रदेश सरकार की क्या नीतियां एवं कार्यक्रम हैं से सम्बन्धित प्रचार सामग्री, साहित्य आदि तैयार कर स्थानीय स्तर पर वितरित की जायें ताकि आम जन इसका लाभ उठा सकें।
श्री गंगवार ने कहा कि आवंटित औद्योगिक भू-खण्डों का सघन निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तैयार की जाये कि कितने औद्योगिक भूखण्ड आवंटित हंै और कितने पर उद्योग लगे हैं तथा वास्तविक रूप में कितने भूखण्ड रिक्त हैं ताकि खाली प्लाटों का आवंटन किया जा सके। इस प्रकार की विस्तृत रिपोर्ट शासन को शीघ्र उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे तहसील दिवसों, थाना दिवसों, जिला पंचायत एवं ब्लाॅक स्तरीय मासिक बैठकों में अवश्य भाग लें। ताकि उद्यमियों की समस्याओं का स्थल पर ही निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत भारत सरकार को तत्काल प्रस्ताव भेजे जायें जिससे वहां से धनावंटन कराया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि रोजगार मेले, ट्रेनिंग कार्यक्रम एवं दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन हेतु शीघ्र प्रस्ताव लाये जाये। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में सम्बन्धित विभागों-राजस्व, विद्युत, बैंक एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी टीम भावना से कार्य करें और प्रति माह दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति करें। नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं रोजगार सृजन के अन्तर्गत दिये गये लक्ष्य को हासिल न करने वालों के विरुद्ध सख़्त विधिक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव लघु उद्योग श्री मुकुल सिंघल, निदेशक उद्योग श्री सीताराम मीणा, विशेष सचिव लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन श्री विजयकान्त दुबे एवं जिलों से आये महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र आदि अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com