Posted on 10 August 2012 by admin
रोहनिया थानान्तर्गत मिर्जापुर-वाराणसी बोर्डर पर सिथत करसडा विधुत उपकेन्æ पर बिजली कटौती का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच में जमकर पथराव हुआ। जिससे छ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव से नाराज पुलिसकर्मियों ने भी ग्रामीणों को काबू करने के लिए कर्इ राउंड गोलियां चलार्इ। जानकारी के अनुसार लगातार कर्इ दिन से गाँव में बिजली न आने से नाराज ग्रामीण करसडा विधुत उपकेन्æ पर पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे तथा मिर्जापुर-वाराणसी हार्इवे पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उग्र हो चुके ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। अपने ऊपर हुए इस पथराव से पुलिस ने भी अपने बचाव में पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने के लिए कर्इ राउंड हवार्इ फायरिंग भी की, जिससे ग्रामीणों ने पथराव बंद कर दिया। फिलहाल पुलिस ने सिथति पर नियंत्रण पा लिया है। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुँच गए हैं। फिलहाल घटना स्थल पर तनावपूर्ण शांति बनी हुर्इ है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गर्इ है। जानकारी हो कि इससे पहले भी बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने कर्इ बार चक्का जाम किया था फिर भी सिथति जस की तस बनी हुर्इ थी। इसी से ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
भाजपा के नेता तथा पूर्व मंत्री एवं पटियाली से 3 बार विधायक रहे राजेन्द्रसिह चौहान का आज प्रात: सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया।
वर्ष 1981 में पटियाली विधानसभा से कांग्रेस विधायक के रूप में पारी की शुरूआत करनेवाले राजेन्द्रसिंह चौहान वर्ष 1991 में भाजपा से विधायक बने। वर्ष 2002 में सपा से विधायक बनने के बाद दलबदलकर मायावती की बसपा सरकार में पहुचे राजेन्द्रसिंह पहले प्रदेश के मंत्री फिर पर्यावरण आयोग के अध्यक्ष बनाये गये किन्तु 2007 में बसपा ने इन्हें टिकट नहीं दिया।
वर्ष 2012 का विधानसभा चुनाव राजेन्द्र ने पुन: भाजपा प्रत्याशी के रूप में लड़ा तथा तीसरे स्थान पर रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
एक टक, तीन कारें व दो बाइक भी बरामद : अभियुक्त फरार
जनपद मुख्यालय पर श्यामनगर मुहल्ले में आबकारी विभाग, कोतवाली नगर व देहात पुलिस के छापे में हिमाचल प्रदेश से लायी गयी 1140 पेटी शराब मय टक न0 एचआर 46सी 1061, दो सेंटो कार- एसआर 29एसी 2304, एचआर 74टी 5864 तथा एक बेंगन आर व दो बाइक बरामद की गयी हैं।
आबकारी निरीक्षक प्रवीन द्विवेदी के अनुसार पकड़ी गयी शराब दरगपुर थाना पिलुआ निवासी बंटू यादव पुत्र रघुवीर सिंह यादव ने मंगायी थी।
मौके से भारी मात्रा में बरामद शराब की बोतलों और ढक्कनों से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कोर्इ बड़ा रैकेट है। पकड़ी गयी शराब में अधिकतर बैग पाइपर व ग्रीन लेबल ब्रांड की हैं। 39 हजार रैपरों पर अलीगढ की मुहर लगी है जबकि 22 हजार ढक्कन अन्य प्रांतों के हैं। बैगपाइपर के 10 हजार ढक्कनों पर सेल फार यूपी लिखा है।
कोतवाली देहात के एसओ पदमसिंह ने आबकारी अधिनियम में एफआर्इआर दर्ज कर अभियुक्त बन्टू सहित 8 से 10 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
क्रासर-लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही झांकियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम
जन्माष्टमी का त्यौहार दो दिन बड़े उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। प्रथम दिन तो अधिकतर लोगों ने व्रत रखा था और रात में बारह बजते ही जय श्रीकृष्ण के नारे लगाये और शंख तथा घंटा-घडि़याल बजाकर सम्पूर्ण वातावरण भकित से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर शहर में लोगों ने घरों में तैयारी की थी, साथ ही शहर के सभी मंदिर वगैरह भी खूब सजाये गये थे। कल्याणी देवी में भगवान श्रीकृष्ण का मंडप बनाकर उनका भव्य श्रृंगार किया गया। बलुआघाट सिथत इस्कान मंदिर में तो 9 अगस्त से ही जश्न मनाया जा रहा है जो 12 अगस्त तक चलेगा। इस्कान मंदिर में आज शुक्रवार को सुबह चार बजे ही मंगला आरती हुर्इ उसके पश्चात श्रील प्रभुपादजी की गुरूपूजा हुर्इ। प्रात: आठ बजे से ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान इस्कान अध्यक्ष अद्वैत आचार्य दास ने बताया कि रात्रि 11 बजे चांदी के 108 कलशों द्वारा श्रीश्री राधावेणीमाधवजी का महाभिषेक किया जायेगा और महाआरती व महाप्रसाद वितरित किया जायेगा।
मंदिरों सहित अन्य कर्इ स्थानों पर जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनायी गयी। पुलिस लाइन में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी सुंदर झांकियां सजी हुर्इ हैं। जिसमें पूतना वध, कागासुर वध, वृंदावन में रासलीला, महाभारत में चीर बढ़ाते भगवान श्रीकृष्ण की झांकी लोगों के आकर्षक का केन्द्र बनी रही। इसी प्रकार फायर बि्रगेड में भी मनोरम झांकिया सजायी गयी थीं। इन स्थानों पर सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया जिसका नागरिकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में परास्नातक प्रवेश के लिए सामान्य के 117 और अधिक, ओ0बी0सी0 के 93 और अधिक, एस0सी0 के 90 और अधिक, एस0 टी0 के सभी तथा नान सब्जेक्ट के, सामान्य के 174, ओ0बी0सी0 के 156 तथा एस0 सी0 के 112 संगणित अंक का प्रवेश 11 एवं 13 अगस्त को दो बजे उपसिथत हों।
अध्यक्ष, परास्नातक प्रवेश समिति मनोविज्ञान के अनुसार सभी पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थी विभाग में 10 बजे से 1 बजे के बीच 11 अगस्त को प्रवेश के लिये उपसिथत हों। प्रवेश सीट की उपलब्धता पर निर्भर होगा।
एम0एस0सी0 पूर्वाद्र्ध कृषि जीव विज्ञान एवं कीट विज्ञान में प्रवेश के समस्त वर्गो के सभी विधार्थी जन्तु विज्ञान विभाग में 13 अगस्त को प्रात: 10 बजे उपसिथत हों।
कर्मचारी कोटा, विकलांग कोटा एवं खेल-कूद कोटा के अभ्यर्थी एम0ए0 पूर्वाद्र्ध संस्कृत में प्रवेश हेतु 13 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे के मध्य विभाग में उपसिथत हों।
अध्यक्ष, संगीत एवं प्रदर्शनकला विभाग के अनुसार एम0 म्यूज (संगीत) गायन, सितार, तबला सत्र 2012-13 का प्रवेश कार्य 11 अगस्त प्रात: 11 बजे से विभाग में होगा। गायन- सामान्य-228 एवं ऊपर अंक, ओ0बी0सी0-163 एवं उससे ऊपर, एससीएसटी-182 एवं उससे ऊपर तबला-सभी वर्ग के सभी विधार्थी, सितार-सभी वर्ग-सभी विधार्थी विभाग में प्रवेश हेतु उपसिथत हों।
एम0ए0 अंग्रेजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक पिछड़ी जाति के छात्र जिन्होंने कुल 96 के ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, अंग्रेजी विभाग पुस्तकालय में फीस सहित 11 अगस्त को 10:30 बजे से 1:30 बजे तक उपसिथत हों।
एम0ए0एम0एस0सी0एम0काम0एम0एड0 प्रथम वर्ष में शारीरिक विकलांग कोटे के अन्तर्गत प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि 11 अगस्त को 12 बजे डीन विधार्थी कल्याण कार्यालय में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपसिथत हों।
अध्यक्ष, परास्नातक प्रवेश समिति भूगोल के अनुसार एम0ए0-एम0एस0सी0 के सामान्य वर्ग 148 अंक तक, अन्य पिछड़ी जाति के 117, अनुसूचित जाति के 104 अंक तक तथा अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थी विभाग में 11 अगस्त को प्रवेश के लिये उपसिथत हों। कर्मचारी-शिक्षक पाल्य तथा खेल कोटा के छात्र भी उपसिथत हों।
एम0ए0 चित्रकला में सफल अभ्यर्थी जिनके अंक सामान्य-169 या अधिक, ओबीसी-129 या अधिक, अनु0जाति-अनु0 जनजाति-108 या अधिक हैं वे 11 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे प्रवेश हेतु दृश्यकला विभाग उपसिथत हों। अनु0जाति तथा जनजाति एवं ओ0बी0सी0के अभ्यर्थी जाति प्रमाण मूल रूप में तथा छायाप्रति तथा ओ0बी0सी0 अभ्यर्थी को ‘क्रीमी लेयर’ के अन्तर्गत नहीं आने का शपथ पत्र भी देना होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आज शुक्रवार को जिला संयोजक राम रक्षा द्विवेदी की अध्यक्षता में काशी प्रान्त संयोजक व सिराथू विधायक केशव मौर्या तथा काशी प्रांत संगठन मंत्री ओम प्रकाश की उपसिथति में बैठक हुर्इ। जिसमें सदस्यता चलाये जाने के अभियान पर चर्चायें हुर्इ।
बैठक में काशी प्रान्त संयोजक ने जिले से सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से 15 अगस्त तक सक्रियता से लगकर अभियान को सफल बनाने का आहवान किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि जिले में सभी सदस्यता प्रमुख व संयोजक तथा प्रभारी, भाजपा से लोगों को जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस अभियान में जनता का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है, जिससे मिशन 2014 में सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र, नरेन्द्र देव पाण्डेय, दिनेश तिवारी, विभव नाथ भारती, सुरेश मौर्या, श्यामधर मिश्र, अशोक दूबे, सांवरे लाल तिवारी, भगवती तिवारी, शोभनाथ द्विवेदी, राजेश शुक्ल, भूपेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक चौधरी सहित कर्इ लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन राजेन्द्र पाण्डेय ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचार्इ एवं सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 09 अगस्त, 2012 को जनपद एटा की जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति की बैठक उनकी अध्यक्षता में आयोजित हुर्इ थी। बैठक में जनपद के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने भाग लिया था।
आज यहां जारी एक वक्तव्य में लोक निर्माण मंत्री श्री यादव ने कहा कि पिछली सरकार में विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के परिपे्रक्ष्य में बैठक में उनके द्वारा अधिकारियों को यह निर्देश दिये जा रहे थे कि वे चोरी एवं भ्रष्टाचार की बजाए निष्ठा एवं लगन से कार्य करें। यह निर्देश भी दिये जा रहे थे कि किसानों एवं आम जनता की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित एवं विकास की योजनाओं का लाभ र्इमानदारी से जनता तक पहुंचाएं। अधिकारियों को यह भी बताया जा रहा था कि पिछली सरकार में किन-किन तरीकों से चोरी एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा था।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जिला योजना की बैठक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ थी, जिसमें भ्रष्टाचार को कैसे रोका जाए उस पर खुल कर चर्चा हो रही थी। सभी लोग अपने विचार खुलकर रख सके इसलिए मीडिया को बैठक में नहीं बुलाया गया था। फिर भी कुछ मीडिया वाले वहां पर आकर बैठ गये। उनके द्वारा बातचीत का पूरा अंश न दिखाकर मात्र कुछ अंश ही कवर कर दिखाए गये। इस प्रकार कतिपय चैनलों ने बैठक में कही गयी उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, जिससे जनता में अनावश्यक गलत संदेश गया। मीडिया कर्मियों का यह आचरण भारतीय प्रेस परिषद के नियमों के विरूद्ध है।
इस सम्बन्ध में लोक निर्माण, सिंचार्इ एवं सहकारिता मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति की उक्त बैठक में उनके सम्बोधन का यह आशय था कि पिछली सरकार में जो प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त था, उसे छोड़कर सभी अधिकारी लगन एवं मेहनत से कार्य करें। जो अधिकारी अच्छा कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और जो अधिकारी चोरीभ्रष्टाचार करेंगे उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिससे जनपद एटा सहित पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर विकास को गति दी जा सके।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगायेगी तथा जो भी इसमें लिप्त पाया जायेगा उसके विरूद्ध कठोर कार्रवार्इ करेगी। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पिछले चार माह में लोक निर्माण, सिंचार्इ तथा सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार में लिप्त लगभग 125 अधिकारियोंकर्मचारियों के निलम्बन की कार्रवार्इ की गयी। भ्रष्टाचार में लिप्त रहे ऐसे अधिकारीकर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो गये थे, उनकी पेंशन आदि रोकने की कार्रवार्इ की जा रही है। कर्इ गंभीर भ्रष्टाचार के प्रकरणों को मा0 लोक आयुक्त एवं आर्थिक अपराध शाखा को जांच के लिए सौंपा गया।
लोक निर्माण, सिंचार्इ एवं सहकारिता मंत्री ने मीडिया साथियों से अनुरोध किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान में उनका साथ दें। ताकि प्रदेश में भ्रष्टाचार समाप्त हो एवं आम जनता की परेशानियां दूर हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि सहकारिता, लोक निर्माण एवं सिंचार्इ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज पार्टी मुख्यालय में Þजनता से भेंटÞ कार्यक्रम में आए जनसमूह को सलाह दी कि उन्हें अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में तहसील एवं जिले के अधिकारियों को अवगत कराने से वे व्यर्थ के खर्च एवं परेशानी से बचेगें। उन्होने कहा जनता की समस्याओं के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और जो भी शिकायतें होेगी। उन पर अवश्य प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
श्री शिवपाल सिंह यादव के साथ आज जनसुनवार्इ में प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी शामिल थे। श्री शिवपाल सिंह यादव ने सभी आगंतुकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधार्इ भी दी।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री से मिलने और उनतक अपनी बात पहुचाने के लिए आज प्रात: से ही बड़ी संख्या में लोग इकटठे होने लगे थे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा, विकलांग तथा अन्य संभ्रात लोग भी शामिल थे। मुसिलम महिलाएं बड़ी तादाद में मौजूद थी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता उन्नाव जिलाध्यक्ष श्री अनवार अहमद तथा विधायक राजमति निषाद भी मौजूद थी।
विकलांग संघ, महोबा के जिलाध्यक्ष श्री महिपाल सिंह ने रोजगार हेतु विकलांगों की आर्थिक सहायता का मुददा उठाया जिस पर मंत्री जी ने गौर करने का आश्वासन दिया। अलीगढ़ के छंगामल ने जमीन पर दबंगों के कब्जे की शिकायत की तो कानपुर के चन्द्रपाल दिवाकर को बिजली से दिक्कत थी।
अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आज वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव को अपना आवेदन पत्र देनेवालों में प्रमुख थे सर्वश्री सियाराम मुनीम (इटावा), सी0पी0 सिंह,एडवोकेट, मो0 अख्तर (इटावा) अनुराग पटेल (खीरी), ज्ञान प्रकाश यादव (अमेठी), सोनीपाल, (लखनऊ) दौलतराम कुशवाहा (आगरा) श्रीमती सुमन सिंह (बस्ती) नीलम यादव (हमीरपुर) डा0 मोहिउददीन(लखनऊ) विजय कुमार यादव,एडवोकेट (चायल) मो0 कामिल (कानपुर) राधेश्याम यादव (बाह) मोहर अली खा, (लखनऊ) नूरूल ऐन खान (मुजफफरनगर) डा0 भगवान सिंह त्यागी (आगरा) मो0 तौफीक खा (सुल्तानपुर ) मुन्नी देवी (बरेली) उदय प्रताप (गोण्डा) रददा प्रसाद अहिरवार (ललितपुर) आदि सहित हजारों की संख्या में महिलाएं युवा एवं पुरूष शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
क्रष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक बार फिर कारागार में जीवंत हुर्इ लीला से समूचा शहर ष्जय कन्हैया लालष् के जयघोष से गूंज उठा। ठाकुरजी का प्राकटîोत्सव घर-घर और मंदिर आदि विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। बहुतेरों ने व्रत रखकर मध्य रात्रि को विधि-विधान से लìू गोपाल का जन्म कराया। अभिषेक की धार के बाद मुकुट श्रृंगार किया। तत्पश्चात भोग चढ़ाने के साथ महाआरती उतारी। इसके साथ ही फूलों के हिंडोले पर वराजे बाल गोपाल को श्रद्धा व भä किी डोर से झूलाया गया। पूर्णावतार, प्रेमावतार, रसावतार और जगत के पालनहार ने अपने जन्म की लीला का बृहस्पतिवार को काशीवासियों को साक्षी बनाया। आने से पहले पहरेदारों को मूर्चिछत करने वाले आनंदकंद कान्हा ने कलियुग में सत्य और सनातन की जय-जयकार करार्इ। श्याम सलोने के जन्मोत्सव पर इंæ देव भी उत्सुक हो उठे और सांझ ढलते ही रिमझिम फुहारों से अपनी खुशी का इजहार करने में जुटे रहे। दूसरी तरफ, हरे —ष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी, इस्कान, गोपाल मंदिर और सनातन गौड़ीय मठ आदि में आज भी जन्मोत्सव की धूम रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
श्री क्रष्ण जन्माष्टमी समूचे उत्तर प्रदेश श्रद्धा के साथ मनार्इ जा रही है। सभी भक्त कान्हा के भकित में लीन होकर उसके आने का इंतजार कर रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा, इलाहाबाद, वाराणसी, अयोध्या समेत राज्य के हर हिस्से में मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पुलिस के थाने और जेलखाने भी नटवरलाल के आगमन के स्वागत में सज चुके हंै। शासन व प्रशासन की तरफ से पूरे सूबे में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्द कर दिया गया है।
प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधार्इ एवं शुभकामनाएं दीं हैं। गुरूवार को ही यहां जारी बधार्इ संदेश में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कहा है कि योगेश्वर श्रीकृष्ण का व्यकितत्व पूरी मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है। श्रीकृष्ण ने भगवदगीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भकित योग का जो संदेश दिया, वह युगों-युगों तक मानवता के कल्याण के लिए प्रकाश पुंज की तरह कार्य करता रहेगा।
कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर वहां का नजारा कुछ अलग ही है। जन्मभूमि मंदिर से लेकर वृंदावन, गोकुल, गोबर्धन, बरसाना सहित पूरा ब्रज क्षेत्र इस समय कान्हामय हो गया है। श्रद्धालु जगह-जगह झांकी सजाकर नंदलाल के आगमन के इंतजार में भावविâवल होकर नृत्य कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने मथुरा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। जन्मभूमि तक पहुंचने के लिए भीड़ और वाहनों को 47 चक्रव्यूह भेदने पड़ेंगे। भीड़ व वाहनों को नियंत्रित करने के लिए शहर में 47 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। जन्मस्थान परिसर के आसपास सात वाच टावर बनेंगे, ताकि संदिग्धों पर नजर रखी जा सके।
इलाहाबाद में जन्माष्टमी के अवसर पर सोने के सिक्के की धूम मची है तो कानपुर में मुसलमानों द्वारा सांप्रदायिक सदभाव का अनोखा उदाहरण पेश किया जा रहा है। उधर महादेव की नगरी वाराणसी भी जन्माष्टमी के मौके पर कन्हैयामय हो गर्इ है।
इस बार कृष्ण कन्हैया रोहिणी नक्षत्र में जन्म नहीं लेंगे। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म समय भादों महीने में कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। लेकिन इस साल दस अगस्त की रात्रि में —तिका नक्षत्र गोचर करेगा। सन 1995 में भी —तिका नक्षत्र की जन्माष्टमी थी, जो इस बार 10 अगस्त को भी होगी। इस रात्रि बारह बजे जब भगवान श्री —ष्ण का 5238 वा जन्म होगा, उस समय —तिका नक्षत्र गोचर में होगा।
नौ अगस्त को स्मार्त लोगों ने जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जबकि वैष्णव जन अगले दिन यानि दस अगस्त को श्री—ष्ण जन्माष्टमी मना रहे हैं। इन दोनों दिन ही रोहिणी नक्षत्र का योग नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com