मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में परास्नातक प्रवेश के लिए सामान्य के 117 और अधिक, ओ0बी0सी0 के 93 और अधिक, एस0सी0 के 90 और अधिक, एस0 टी0 के सभी तथा नान सब्जेक्ट के, सामान्य के 174, ओ0बी0सी0 के 156 तथा एस0 सी0 के 112 संगणित अंक का प्रवेश 11 एवं 13 अगस्त को दो बजे उपसिथत हों।
अध्यक्ष, परास्नातक प्रवेश समिति मनोविज्ञान के अनुसार सभी पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थी विभाग में 10 बजे से 1 बजे के बीच 11 अगस्त को प्रवेश के लिये उपसिथत हों। प्रवेश सीट की उपलब्धता पर निर्भर होगा।
एम0एस0सी0 पूर्वाद्र्ध कृषि जीव विज्ञान एवं कीट विज्ञान में प्रवेश के समस्त वर्गो के सभी विधार्थी जन्तु विज्ञान विभाग में 13 अगस्त को प्रात: 10 बजे उपसिथत हों।
कर्मचारी कोटा, विकलांग कोटा एवं खेल-कूद कोटा के अभ्यर्थी एम0ए0 पूर्वाद्र्ध संस्कृत में प्रवेश हेतु 13 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे के मध्य विभाग में उपसिथत हों।
अध्यक्ष, संगीत एवं प्रदर्शनकला विभाग के अनुसार एम0 म्यूज (संगीत) गायन, सितार, तबला सत्र 2012-13 का प्रवेश कार्य 11 अगस्त प्रात: 11 बजे से विभाग में होगा। गायन- सामान्य-228 एवं ऊपर अंक, ओ0बी0सी0-163 एवं उससे ऊपर, एससीएसटी-182 एवं उससे ऊपर तबला-सभी वर्ग के सभी विधार्थी, सितार-सभी वर्ग-सभी विधार्थी विभाग में प्रवेश हेतु उपसिथत हों।
एम0ए0 अंग्रेजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक पिछड़ी जाति के छात्र जिन्होंने कुल 96 के ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, अंग्रेजी विभाग पुस्तकालय में फीस सहित 11 अगस्त को 10:30 बजे से 1:30 बजे तक उपसिथत हों।
एम0ए0एम0एस0सी0एम0काम0एम0एड0 प्रथम वर्ष में शारीरिक विकलांग कोटे के अन्तर्गत प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि 11 अगस्त को 12 बजे डीन विधार्थी कल्याण कार्यालय में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपसिथत हों।
अध्यक्ष, परास्नातक प्रवेश समिति भूगोल के अनुसार एम0ए0-एम0एस0सी0 के सामान्य वर्ग 148 अंक तक, अन्य पिछड़ी जाति के 117, अनुसूचित जाति के 104 अंक तक तथा अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थी विभाग में 11 अगस्त को प्रवेश के लिये उपसिथत हों। कर्मचारी-शिक्षक पाल्य तथा खेल कोटा के छात्र भी उपसिथत हों।
एम0ए0 चित्रकला में सफल अभ्यर्थी जिनके अंक सामान्य-169 या अधिक, ओबीसी-129 या अधिक, अनु0जाति-अनु0 जनजाति-108 या अधिक हैं वे 11 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे प्रवेश हेतु दृश्यकला विभाग उपसिथत हों। अनु0जाति तथा जनजाति एवं ओ0बी0सी0के अभ्यर्थी जाति प्रमाण मूल रूप में तथा छायाप्रति तथा ओ0बी0सी0 अभ्यर्थी को ‘क्रीमी लेयर’ के अन्तर्गत नहीं आने का शपथ पत्र भी देना होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com