क्रष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक बार फिर कारागार में जीवंत हुर्इ लीला से समूचा शहर ष्जय कन्हैया लालष् के जयघोष से गूंज उठा। ठाकुरजी का प्राकटîोत्सव घर-घर और मंदिर आदि विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। बहुतेरों ने व्रत रखकर मध्य रात्रि को विधि-विधान से लìू गोपाल का जन्म कराया। अभिषेक की धार के बाद मुकुट श्रृंगार किया। तत्पश्चात भोग चढ़ाने के साथ महाआरती उतारी। इसके साथ ही फूलों के हिंडोले पर वराजे बाल गोपाल को श्रद्धा व भä किी डोर से झूलाया गया। पूर्णावतार, प्रेमावतार, रसावतार और जगत के पालनहार ने अपने जन्म की लीला का बृहस्पतिवार को काशीवासियों को साक्षी बनाया। आने से पहले पहरेदारों को मूर्चिछत करने वाले आनंदकंद कान्हा ने कलियुग में सत्य और सनातन की जय-जयकार करार्इ। श्याम सलोने के जन्मोत्सव पर इंæ देव भी उत्सुक हो उठे और सांझ ढलते ही रिमझिम फुहारों से अपनी खुशी का इजहार करने में जुटे रहे। दूसरी तरफ, हरे —ष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी, इस्कान, गोपाल मंदिर और सनातन गौड़ीय मठ आदि में आज भी जन्मोत्सव की धूम रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com