उत्तर प्रदेष के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने कहा कि बेहतर परिणाम पाने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि शासन और प्रषासन के बीच बेहतर तालमेल हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी यदि अपनी जि़म्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करेंगे तो जन कल्याण व विकास को लेकर सरकार की जो मंषा है उसे अमली जामा पहनाना कठिन होगा और सरकार कमज़ोर हो जायेगी। इसलिए अधिकारियों को अपनी जि़म्मेदारियों का एहसास होना चाहिए और उन्हें सरकार के क़दम से क़दम मिलाकर चलना चाहिए, तभी एक मज़बूत व बेहतर सरकार सामने आयेगी।
श्री खाॅं आज यहाॅं मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेष सरकार की नयी योजनाओं के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेष की मौजूदा सरकार से जनता को पहले भी बड़ी उम्मीदें थीं, आज भी हैं और ये उम्मीदें होनी भी चाहिए क्योंकि पिछले पाॅंच वर्षों की गुलामी, अपमान और ज़लालत से उन्हें आज़ादी मिली है और अब उन्हें इस सरकार से बड़ी आस व उम्मीदंे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पाॅंच वर्षों में प्रदेष में जो अंधेरगर्दी व लूट मची थी उसका कोई हिसाब नहीं लिया गया तो इसका यह मतलब क़तई नहीं है कि यह सरकार कमज़ोर है या इसमें इच्छा शक्ति की कमी है। उन्होंने कहा कि प्रदेष की जनता को यह विष्वास दिलाने की पूरी-पूरी कोषिष की जा रही है कि पिछले पाॅंच वर्षों में प्रदेष में जो कुछ हुआ वह अब नहीं होगा। यह सरकार उन रास्तों पर नहीं चलेगी जिन्हें
पूर्वावर्ती सरकार ने अपना रखा था। उन्होंने कहा कि शराफ़त व दहषत में अन्तर करना होगा। शराफ़त व तहज़ीब का नाजायज़ फ़ायदा नहीं उठाना चाहिए। मौजूदा प्रदेष सरकार का वादा विकास का है, जुल्म में विकास का नहीं। सरकार विचारों से काम करेगी, प्लानिंग से काम करेगी।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव की प्रषंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नौजवान हैं, ऊर्जावान हंै, षिक्षित हैं और नयी सोच के हैं। वह इस प्रदेष को विकास की नयी बुलन्दियों तक ले जाने की ताक़त रखते हैं और वे इसे बुलन्दी तक अवष्य ले जायेगें। आज मुख्यमंत्री द्वारा जो पहल की गयी है उस पर उन्हें मुबारक बाद देते हुए श्री खाॅं ने कहा कि वह उनके साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलेंगें और प्रदेष में विकास का एक नया अध्याय जोड़ेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com