भारतीय जनता पार्टी ने असम में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस की वोट बैंक पालिसी को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के प्रदेश ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि असम मे बंग्लादेशी घुसपैठियो के कारण हुई हिंसा की घटनाओं के विरोध मे आज से पूरे प्रदेश भर मे ”असम बचाओ देश बचाओं ” कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर संवादाताओं से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम से ही सांसद है। लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री अपने नेता स्व0 राजीव गांधी द्वारा किये गए समझौते का पालन क्यो नही कर पा रहे है। आज भी बंग्लादेशी घुसपैठियो देश मे समस्या बने हुए है। असम मे इनकी घुसपैठ से वहां के मूल निवासियों को हो रही दिक्कतों के कारण ही वहां हिंसा फैली। जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि असम में हुई हिंसा की आड़ मंे देश के कई अन्य राज्यों में भी उत्पात मचाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट बैंक की राजनीति को छोड़कर बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से उपजी समस्या को हल करने के सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
श्री पाठक ने बताया कि ”असम बचाओ देश बचाओं ” कार्यक्रम के तहत आज कानपुर महानगर में पटेल चैराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना ़प्रदर्शन का अपन विरोध जताया। इसी तरह ललितपुर, उन्नाव, बहराइच, श्रावस्ती सहित कई अन्य जिलो में भी ”असम बचाओ देश बचाओं ” कार्यक्रम के तहत गोष्ठियां, धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
श्री पाठक ने बताया ”असम बचाओ देश बचाओं ” कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त को कानपूर देहात, चित्रकूट, 26 अगस्त को कानपूर ग्रामीण, बांदा, 27 अगस्त को लखनऊ महानगर, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, फतेहपुर, जालौन, हमीरपुर, तथा 28 अगस्त को झांसी महानगर, कन्नौज, लखनऊ जिला, इटावा, औरैया, महोबा, रायबरेली, हरदोई, फैजाबाद, बलरामपुर, बाराबंकी, गोरखपुर महानगर तथा जिला, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर सहित कई अन्य जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त तक चलने वाले ”असम बचाओ देश बचाओं ” कार्यक्रम के तहत जिलास्तर पर विचार गोष्ठियां, धरना, विस्थापित हुए लोगों के लिए सहायता-धनसंग्रह प्रदर्शन आदि का आयोजन किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com