जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत ग्रामसभा चैकीदार के रिक्त 253 पदों पर शीघ्र नियुक्ति किया जाना है। उन्होने बताया कि ग्रामसभा चैकीदार पद हेतु आवेदन पत्र 4 सितम्बर तक सम्बन्धित थानाध्यक्ष को प्रस्तुत किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने इस सिलसिले में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना अतरौलिया अन्तर्गत 4 ग्रामसभा चैकीदार, थाना पवई व कन्धरापुर में 3-3, अहरौला में 24, रौनापार में 6, मेंहनगर व तहबरपुर में 2-2, तरवाॅं में 20, मेंहनाजपुर में 11 तथा थाना बरदह में 9 ग्रामसभा चैकदार के पद रिक्त हैं। इसी प्रकार थाना कोतवाली देवगांॅव के अन्तर्गत सबसे अधिक 169 ग्रामसभा चैकीदार के पद रिक्त हैं। जिलाधिकारी श्री यादव ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने थाने के अन्तर्गत रिक्त ग्रामसभा चैकीदार पद के सम्बन्ध में आवेदन पत्र प्राप्त कर स्पष्ट संस्तुति सहित पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उपलब्ध करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई और पद रिक्त हुआ हो तो उस पर भी आवेदन पत्र प्राप्त कर उसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराई जाये। श्री यादव ने कहा कि रिक्तियों का विस्तृत विवरण सम्बन्धित थानाध्यक्ष, एसडीएम अथवा कलेक्ट्रेट के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com