Archive | August, 2012

यतीमखाना में बच्चों को वस्त्र एवं पुस्तकें वितरित की

Posted on 18 August 2012 by admin

shiv-pal-singh-yadav1लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज काजमैन स्थित यतीमखाना में बच्चों को वस्त्र एवं पुस्तकें वितरित की और वहां पुस्तकालय तथा कम्प्यूटर केन्द्र की स्थापना के निर्देश दिए।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी बौद्धिक सभा के इस आयोजन में बच्चों से अच्छा इंसान बनने और बड़ा होकर देश सेवा करने को कहा। उन्होने कहा कि बच्चे अपने मन से यतीम होने की भावना निकाल दें। अपने को कमजोर न समझें। कई ऐसे महापुरूषों के नाम भी उन्होने गिनाए जो अनाथ थे लेकिन उन्होने अपनी प्रतिभा से बहुत नाम कमाया।
यतीमखाने के सईद अख्तर नामक बच्चे ने श्री शिवपाल सिंह यादव पर एक कविता सुनाई। फैजल ने “नात“ और कैफी ने गजल सुनाई। श्री यादव ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मजलूमों और यतीमों की मदद में आगे आएं। कार्यक्रम का संचालन बौद्धिक सभा के महासचिव श्री दीपक मिश्र ने किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव श्री अली अकबर, विधायक श्री भगवान शर्मा, सुहैल आबिद, अली असगर(ब्लाक प्रमुख) आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सदस्यता अभियान मे सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक सदस्यता कराये

Posted on 18 August 2012 by admin

dscn2572भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा उ0प्र0 के अवध प्रान्त की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय निराला नगर लखनऊ पर दिनांक 18/08/2012  को सम्पन्न हुई। 17/09/2012 को दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम मे होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन मे मण्डल तक के पदाधिकारियों की सहभागिता हो इस निमित केन्द्रिय प्रभारी शान्त प्रकाश जाटव ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा 29 जुलाई 2012 का राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग द्वारा बाराबंकी मे दिया गया बयान की सरकार धर्म के आधार पर अनुसूचित जाति का आरक्षण देने के लिये तैयार है कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कड़े शब्दों मे निंदा करता है और ऐसा क्रियावान्वित न हो उसके लिये कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिये। पूर्व मंत्री रमापति शस्त्री ने कहा सदस्यता अभियान मे सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक सदस्यता कराये।
dscn2588कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जितेन्द्र सोनकर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा 17/09/2012 को दिल्ली चलो और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे दलित विरोधी गतिविधियों का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करना है। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकिशोर रावत ने किया। बैठक मे  डा0 श्याम सिंह कठेरिया प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, राजकिशोर वर्मा, रामकरन रावत, पूर्व मंत्री मस्तराम, ऊषा रावत, सुरेश सिंह कठेरिया राधेश्याम आदि नेतागढ़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंसूरी व अन्य समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की

Posted on 18 August 2012 by admin

मंसूरी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के तत्वावधान में कल मंसूरी समाज के लोगों का रोजा अफतार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेष के कोने-कोने से पहुंचे हजारों लोगों ने शिरकत की।
आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के प्रदेशिक महामंत्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया इस रोजा अफतार का आयोजन फारूखाबाद जिले के मंसूरी पब्लिक स्कूल में जिला अध्यक्ष शाकिर अली मंसूरी द्वारा किया गया था। इस रोजा अफतार में आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर की राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष यू.पी. एग्रो के पूर्व चेयरमैन व पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रबीउल्ला मंसूरी, प्रदेशिक महामंत्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी, फर्रूखाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन हुसैन सिद्दीकी सहित प्रदेश के कोने-कोने से आये मंसूरी व अन्य समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला मोर्चा सदस्यता अभियान मे ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर पार्टी मे अधिक से अधिक सदस्य बनाये

Posted on 18 August 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा आयोजित बैठक को माधव सभागार मे सम्बोधित करते हुए पार्टी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा0 विनय कटियार ने महिलाओं का आवाहन करते हुए कहा कि जैसे पूर्व मे दुर्गा वाहिनी या अन्य महिला संगठन सशक्त रूप से एक आवाज मे किसी भी क्षेत्र से खड़ी हो जाती थी आज वैसी ही आवश्यकता है तभी मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा व जागरूकता बढ़ेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि महिला मोर्चा सदस्यता अभियान मे ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर पार्टी मे अधिक से अधिक सदस्य बनाये ताकि लोक सभा चुनाव मे महिलाओं की अधिक से अधिक भूमिका स्पष्ट हो सके। जो महिलाए मोर्चे से जुड़ी हुई है उनकी पार्टी कही से अनदेखी नही करेगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए मोर्चे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरिता भदौरिया ने महिलाओ को मजबूत करने का आवाहन किया और कहा कि महिलाये शक्ति स्परूप है वह अपनी शक्ति पहचाने व समाज मे फैल रही बुराईयों का दमन करे और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाये।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मीना चैबे ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कर रही प्रदेश  अध्यक्ष डा0 मधु मिश्रा ने बैठक में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए सभी महिलाओं को जिले स्तर पर , मण्डल स्तर पर मजबूत करते हुए सम्मेलन कराने को कहा। बैठक का संचालन महामंत्री नीलम सोनकर ने किया। बैठक मे प्रमुख रूप से महिला मोर्चे की महामंत्री कमलावती सिंह, इन्द्रवास, किरन राय, हमीदा बानो, शशि मौर्या, सत्या सिंह, अंजु मिश्रा, आगरा की पूर्व मेयर बेवी रानी, कुन्दनीका शर्मा, डा0 मीरा मिश्रा, सीता मिश्रा, सुरेखा सिंह, किरन सिंह, मंजू सिंह आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा के “जनता से भेंट“ कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

Posted on 18 August 2012 by admin

shiv-pal-singh-yadavवरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में “जनता से भेंट“ कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने कई मामलों में तत्काल आदेश भी जारी किए। उनसे मिलनेवालों में विभिन्न जनपदों से आए अल्पसंख्यक, महिलाएं, वृद्ध तथा विकलांग सभी शामिल थे। श्री यादव ने इस अवसर पर सभी आंगतुको को फिर सलाह दी कि अपनी समस्याओं के संबंध में वे पहले अपने जिले के पार्टी पदाधिकारियों के मार्फत अधिकारियों से सम्पर्क कर लें तो उनका लखनऊ आनेजाने का व्यर्थ समय एवं व्यय बचेगा। उन्होने आश्वस्त किया कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान में पूरी रूचि लेगी।
जनता से भेंट कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री जगजीवन प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री से कताई मिल, जौनपुर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट कर बंद मिल को चालू कराने की प्रार्थना की। इसके कर्मचारी धरना दे रहे है। 28 जून, को मिल को प्रबंधन ने अस्थायी तौर पर बंद करने की नोटिस लगा दी है। श्री यादव से ग्रामीण स्वास्थ्य दिग्दर्शक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य रक्षकों की भर्ती स्व0 राजनारायण जी ने की थी जिनका मानदेय भी बंद हो गया है। उन्होने स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली की मांग की। डेरापुर कानपुर के आनन्द सिंह ने क्षेत्र में नलकूप लगाने की मांग की।
श्री शिवपाल सिंह यादव से मिलकर बाराबंकी जनपद के ग्राम चमरौली के पुत्तीलाल ने शिकायत की कि उनके मकान पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं। वह मजदूरी करके अपने चार बच्चों का पालन कर रहा है। शांति उपवन स्थित बौद्ध विहार के भिक्षुक संघ के लिए रसोई की व्यवस्था की मांग बौद्ध विहार के भिक्षुक ने की। डा0 अम्बेश कुमारी ने हमीरपुर के एसपी की शिकायत की। लखनऊ के विजय यादव ने फैजुल्लागंज में सड़क-सीवर निर्माण के लिए मांग पत्र दिया। बहराइच के तेजनारायण के पास वापस घर जाने के लिए पैसे नहीं थे उसे तत्काल मंत्री जी ने सहायता प्रदान की। आईटी लखनऊ की उमा सिंह यादव, शाद जाफरी, पवन सिंह तथा नगर की नईमा बानो ने भी श्री यादव से भेंट की।
सर्वश्री इम्तियाज अली (कानपुर) मेंहदी हसन (फतेहपुर), इकबाल हुसैन (बाराबंकी) राम प्रसाद (कानपुर देहात) शमीम फातिमा(सीतापुर) रूखसाना बेगम (लखीमपुर खीरी)मुनकाद (शाहजहाॅपुर) अनवर हैदर हुसैन सुल्तानपुर, ज्ञान प्रकाश, (अमेठी), नवीन चन्द्र (इटावा), नानकदीन भुर्जी (लखनऊ), ओमप्रकाश साहू, (जौनपुर), रमेश बधवार (बरेली), मो0 शाहिद (गोण्डा), तेज नारायण (बहराइच), राजेन्द्र यादव (गोरखपुर), मधु यादव एवं तिलक सिंह, (इटावा), कुसुमलता यादव, (कानपुर), रघुवीर सिंह (एटा), आदि ने भी जनता से भेंट कार्यक्रम में श्री शिवपाल सिंह यादव को अपने आवेदन दिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाणिज्य कर तथा निबन्धन विभाग कर-स्रोतों में बढ़ोत्तरी के लिए सभी जरूरी उपाय करें: मुख्यमंत्री

Posted on 18 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वाणिज्य कर तथा निबन्धन विभागों के अधिकारियों को कर-स्रोतों को बढ़ाने के लिए सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि करदाताओं की सुविधा के लिए यह विभाग अपने कार्यालयों का कम्प्यूटरीकरण करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक स्तर पर उपयोग करें, ताकि राजस्व वसूली में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ टैक्स जमा करने वालांे को बेहतर सुविधाएं और माहौल मिल सके।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक बैठक में वाणिज्य कर तथा निबन्धन विभागों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राजस्व संग्रह से जुड़े इन दोनों महत्वपूर्ण विभागों का आधुनिकीकरण किए जाने के निर्देश देते हुए इसके लिए समय सीमा का निर्धारण भी किया।
श्री यादव ने आयुक्त वाणिज्य कर को निर्देशित किया कि वे विभाग में ऐसी कम्प्यूटरीकृत प्रणाली विकसित करें, जिससे व्यापारियों को पंजीकरण से लेकर टैक्स अदा करने के समस्त कार्य घर बैठे इंटरनेट पर सुलभ हो सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे छोटे व्यापारी जिनके पास इंटरनेट सुविधा उपलब्ध न हो, उनके लिए जिला स्तर पर सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाएं। उन्होंने इन सुविधा केन्द्रों का संचालन जनवरी, 2013 तक प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश के समस्त 355 उप निबन्धक कार्यालयों का कम्प्यूटरीकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा ई-स्टाम्पिंग की व्यवस्था को 04 माह में प्रारम्भ कर दिया जाए। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि उप निबन्धक कार्यालयों में आने वाले नागरिकों के लिए रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर की तर्ज पर सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाएं। यह केन्द्र सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पी0पी0पी0) के आधार पर स्थापित किए जाएं।
समीक्षा के अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव वाणिज्य कर, प्रमुख सचिव निबन्धन, वाणिज्य कर आयुक्त, आई0जी0 निबन्धन सहित वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विधायकों ने मुलायम को राधाकृष्ण की मूर्ति भेंट की

Posted on 18 August 2012 by admin

mulayam-singh-yadav2विधान सभा चुनाव में नौजवानों को टिकट देकर युवा शक्ति को आगे बढ़ाने और प्रदेश को एक ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री देने के प्रति आभार जताने के लिए जीते हुए युवा विधायकों ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। विधायकों ने उन्हें राधाकृष्ण की एक भव्य मूर्ति भेंट की।
श्री मुलायम सिंह यादव से भेंट करनेवालों में प्रमुख युवा विधायक थे सर्वश्री डा0 संग्राम यादव, पवन पाण्डेय तथा अरूण वर्मा। इस मौके पर सर्वश्री राजेश यादव राजू, प्रदीप शर्मा, रनबीर यादव, पारसनाथ यादव तथा राहुल सिंह भी मौजूद रहे।
युवा विधायकों ने कहा कि माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी नौजवानों के प्रेरणा स्रोत है। उनके नेतृत्व में ही इस बार समाजवादी पार्टी ने नौजवानों को विधान सभा चुनावों के टिकट देने में वरीयता दी और कई युवा विधायक जीते भी है। युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश एक नई सोच और विकास के नए एजेण्डा पर प्रगति की ओर उन्मुख है। युवा विधायक  श्री मुलायम सिंह यादव जी के प्रति श्रद्धावनत हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत को विकसित राष्ट्र सहकारिता के माध्यम से बनाया जा सकता है-कलराज

Posted on 18 August 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने वाराणसी में सहकारिता प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यसमिति का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र सहकारिता के माध्यम से बनाया जा सकता है। आवश्यकता है इस दिशा में कार्य करने की। श्री मिश्र ने कहा कि कर्नाटक और  महाराष्ट्र ने सहकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करते हुए आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया है। गुजरात में श्वेत क्रान्ति के रूप में अभूतपूर्व कार्य किया गया है वहीं महाराष्ट्र ने गन्ना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करके नये मानक बनाये है। हमारे वेद पुराणों में भी सहकारिता के आधार पर कार्य करने की भावना विकसित की गयी है।
उन्हांेने कहा कि हम किसानों को एक लाख तक शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दे सकते हैं। तथा तीन लाख तक एक प्रतिशत ब्याज पर भी ऋण उपलब्ध करा सकते हैं बशर्ते इसको मजबूत करके सहकारी आन्दोलन को सफल बनाने की जरूरत है। स्वयं सहायता समूह में आम आदमी की सहभागिता उसमें आत्मविश्वास एवं स्वाभिमान पैदा करती है। वहीं स्वाभिमान सशक्त राष्ट्रवाद पैदा करता है।
श्री मिश्र ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि भारतीय संस्कृति में एक दूसरे की चिन्ता करते हुए एक-दूसरे की रक्षा करने की भावना है। जब तक दीन दुखी गरीब के चेहरे पर मुस्कान नहीं ला सकते तबतक हम अपने को विकसित नहीं कह सकते ।
श्री मिश्र ने आवहन करते हुए कि सहकारिता आन्दोलन को पूरे देश में अभियान चलाकर जन-जन से जोड़नंे की आवश्यकता है। आज 80 प्रतिशत लोग प्रतिदिन मात्र 20 रूपये में ही गुजारा करने को विवश हैं। जहां पूरे देश में 6 लाख पचास हजार कृषि सोसाइटी, 01 लाख तीस हजार छोटी सोसाइटी व 30 हजार बहुउद्देशीय सोसाइटियां हैं। बुनकर मजदूर, खेतिहर मजदूर और अप्रसित मजदूर सहित छोटे-2 क्षेत्रों में भी कार्य करने की आवश्यकता है।
सहकारिता प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यसमिति में मुख्यरूप से कर्नाटक के सहकारिता मंत्री उप्पा स्वामी, बिहार के सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह, पूर्व सांसद संतोष गंगवार, धनन्जय सिंह, भगवतशरण, देवेन्द्र सिंह जिलासंयोजक, राकेश सिंह ‘अलगू‘, रामप्रकाश पूर्व जिलाध्यक्ष, शशिप्रकाश मिश्रा सहित लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल वाहनों में परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित व्यवस्थाओं को विशेष अभियान चलाकर लागू कराया जाये-ए0सी0 शर्मा

Posted on 18 August 2012 by admin

श्री ए0सी0 शर्मा, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक, यातायात, समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षक एवं परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, उ0प्र0 को निर्देश दिये गये हैं कि विभिन्न प्रकार के वाहनों से स्कूल जाने वाले बच्चों के सुरक्षा व ऐसे वाहनों से होने वाले सड़क दुघर्टनाओं को रोकने हेतु पुलिस द्वारा दिनांक 23-8-12 से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये । इस अभियान के दौरान परिवहन विभाग का भी सहयोग प्राप्त किया जाये । सहयोग प्राप्त करते हुए बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहनों को सावधानीपूर्वक चेकिंग की जाये कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बच्चों की पढाई पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ।
उन्होंने कहा कि सड़क दुघर्टनाओं को रोकने हेतु वाहन स्वामियों, वाहन चालकों, अभिभावकों, बच्चों और स्कूल स्तर पर निरन्तर जागरूकता की आवश्यकता रहती है । इसके लिये सम्बन्धित को अलग अलग अवसरों पर गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जाये । विभिन्न स्कूलों में सुविधानुसार बच्चों को अलग से स्कूल में ही प्रशिक्षित किया जाये तथा इस कार्य में मीडिया का भी समुचित सहयोग लिया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में कानून व्यवस्था का इकबाल समाप्त हो गया है-भाजपा

Posted on 18 August 2012 by admin

प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का इकबाल समाप्त हो गया है। भाजपा प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पत्रकारों से वार्ता में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों के मनसूबो के सामने समूची कानून व्यवस्था पंगु होती जा रही है। श्री तिवारी ने प्रदेश में पूर्णबहुमत की सरकार को कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह असफल करार दिया।
,भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हाल मे प्रदेश के विभिन्न हिस्सो मे घटी घटनाए दिल दहला देने वाली है। श्री तिवारी ने कहा कि पश्चिमी उ0प्र0 में एक व्यक्ति द्वारा अपनी चचेरी बहन को सरेआम बांध कर पीटने तथा बाद मे मिट्टी का तेल डालकर जला देने की जघन्यतम घटना, सीतापुर जनपद में महिला द्वारा दुराचार की शिकायत करने पर उसी के गांव के युवक द्वार युवती को घर से खींच कर सरेआम काट डालना, महोबा मे तीन अपहृत बच्चों की जली हुई लाश मिलना, संहजनवां (गोरखपुर) में दबंगो द्वारा एक विकलांग और उसके दो नौजवान बेटो की मामूली सी बात पर सरेआम हत्या कर देना। गोरखपुर में दो छात्र नेताओं की हत्या बांदा जनपद में 5 दलितों की हत्या होना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि प्रदेश में अपराधिक तत्व बेखौफ हो गए है। उन्हें कानून या शासन का कतई भय नही रह गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 15 अगस्त को प्रदेश की सपा सरकार के कार्यकाल को 5 माह पूरे हो गए है। इन पांच माह में लगभग 744 हत्या, 123 बलात्कार, 700 लूट/डकैती तथा लगभग 450 गुंडईव दबंगई की घटनाएं घटी है। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार का कानून व्यवस्था के मोर्चे पर यह 5 माह का रिर्पोट कार्ड है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अपराधिक घटनाओं व सम्प्रदायिक दंगो ने प्रदेश में भय व आतंक का महौल पैदा कर रही है। जो किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए अत्यन्त शर्मनाक तथा निराशाजनक है।
श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की लचीले कार्यशौली के कारण प्रदेश मे सम्प्रदायिक तत्वों के मनसूबे बढ़े है तथा अपराधिक तत्व स्वच्छन्द हो गए है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा एक तरफ सरकार बाढ़ पीडि़त ग्रामीणों तथा वकीलों पर बुरी तरह लाठी चार्ज करती है दूसरी तरफ सम्प्रदायिक ताकतों के दहशत व नफरत फैलाने वाले भाषणों व प्रदर्शनों की मूकदर्शक बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति प्रदेश की शान्ति व्यवस्था के लिए चुनौती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in