श्री ए0सी0 शर्मा, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक, यातायात, समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षक एवं परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, उ0प्र0 को निर्देश दिये गये हैं कि विभिन्न प्रकार के वाहनों से स्कूल जाने वाले बच्चों के सुरक्षा व ऐसे वाहनों से होने वाले सड़क दुघर्टनाओं को रोकने हेतु पुलिस द्वारा दिनांक 23-8-12 से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये । इस अभियान के दौरान परिवहन विभाग का भी सहयोग प्राप्त किया जाये । सहयोग प्राप्त करते हुए बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहनों को सावधानीपूर्वक चेकिंग की जाये कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बच्चों की पढाई पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ।
उन्होंने कहा कि सड़क दुघर्टनाओं को रोकने हेतु वाहन स्वामियों, वाहन चालकों, अभिभावकों, बच्चों और स्कूल स्तर पर निरन्तर जागरूकता की आवश्यकता रहती है । इसके लिये सम्बन्धित को अलग अलग अवसरों पर गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जाये । विभिन्न स्कूलों में सुविधानुसार बच्चों को अलग से स्कूल में ही प्रशिक्षित किया जाये तथा इस कार्य में मीडिया का भी समुचित सहयोग लिया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com