Archive | May 19th, 2012

सफेदहाथी सिद्व हो रहे हैं शौचालय,घोटाले का आरोप

Posted on 19 May 2012 by admin

विकास क्षेत्र धनपतगंत में अम्बेडकर गांवो व सामान्य ग्राम सभाओ में विगत पंचवर्षीय में बनायें गये शौचालयो में धांधली की गयी है परन्तु कागजी कोरम को दुरुस्त रखते हुए तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी व कर्मचारियो ने ग्राम प्रधानो से मिलकर अच्छी कमाई किया ।
विकास खण्ड धनपतगंज में गत पंचवर्षीय योजनाओं में शौचालय योजनाओं में ग्राम प्रधानो और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मिलकर धांधली कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए भारी घोटाला किया है । विकास खण्ड के अम्बेडकर गावों में मुख्यतया ऐंजर, नन्दरई, भरसडा तथा सामान्य गांवो मे चन्दौर, सतहरी, बिनगी, पीरो सरैया, पीपरगांव, हन्ना हरौरा में फर्जी शौचालय बनवा कर रुपया लिया गया है जबकि वास्तव वे शौचालय बने ही नही है और जो शौचालय बने भी है उनमें ५० प्रतिशत आधे शौचालयो में शीट के नीचे गढढे ही नही है सिर्फ शौचालय का ढांचा ही बनवाया गया है ।
ऐसा नही है कि शौचालयो का सत्यापन नही करवाया गया है । मैनेजमेन्ट टीमो ने मैनेज प्रक्रिया अपना कर भौतिक सत्यापन भी करवाया है परन्तु कागजो पर ही । यदि जनपदीय प्रशासन सक्रिय होकर गत पंचवर्षीय काल में निर्मित शौचालयो की जांच करवाये तो विकास खण्ड में लगभग ५० प्रतिशत फर्जी शौचालय मिलेगें और खुल सकता है शौचालय घोटाला । क्षेत्र के कांग्रेसी नेता काली सहाय सिंह, बद्र्री विशाल, सूर्यनाथ पाण्डेय व अशोक सिंह ने क्षेत्र मे बने शौचालयों के जाच करवाये जाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद निकाय चुनाव के लिए सम्पूर्ण जिला 20जोनों में विभाजन की तैयारी

Posted on 19 May 2012 by admin

हरदोई जिला प्रशासन से मिली सूचनाओं के अनुसार जनपद को निकाय चुनाव करवाने के लिए पूरे जनपद के नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव हेतु जिले को 20जोनों में बांटा जायेगा इस प्रकार से नगर पालिका के लिए दो जोन तथा नगर पंचायतों के लिए एक जोन की व्यवस्था रखी गयी है। इसी तरह नगर पंचायत के लिए एक-एक सेक्टर की व्यवस्था रहेगी जबकि नगर पंचायत हेतु बूथ के हिसाब से सेक्टर बनाये जायेंगे प्रशासन की तैयारी का ब्यौरा जो प्राप्त हुआ है उसके अनुरूप 45सेक्टर बनायेजायेंगे नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तैयारी का खाका तैयार कर चुका है। इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायत की व्यवस्था हेतु आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की टीमें तैयार कर दी गयी हैं जो पूरे जनपद में घूम-घूमकर तैयारियों की समीक्षा करने में लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी सेलों का गठन करके अपनी जरूरत को पूरा करने में पीछे नहीं है। हालांकि सबको अन्तिम रूप अभी तक नहीं दिया जा सका है परन्तु सूत्रों के मुताबिक 20जोन 45सेक्टर बनाने की कवायद की जा रही है। इस प्रकार हरदोई नगर पालिका में 7, सण्डीला में 5, बिलग्राम में 4, साण्डी मल्लावा में 5, शाहाबाद, पिहानी 5-5 सेक्टर बनाये जाने की सूचना मिली है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ यादव के अनुसार लिस्ट का फाइनल टच का कार्य अतिशीघ्र कर लिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मण्डी परिषद में किसानों पर हमला प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गयी

Posted on 19 May 2012 by admin

जनपद में भारतीय किसान युनियन के बैनर तले प्रदर्शन पर आमादा किसान पहले सड़क मार्ग में प्रदर्शन के बाद जनपद की कचहरी के अधिकारियों के कार्यालयों को घेरकर धरना प्रदर्शन वार्ता का दौर जब अन्तिम चरण में था जिसका हल निकलने के करीब लगभग था तभी शुक्रवार की शाम मण्डी परिषद मे कछौना के ग्राम डिबियापुर टिकारी गांव के किसान हरजीत सिंह पुत्र हरगोपाल सिंह जब अपने गेहूँ से लदी ट्राली लेकर आये और निर्धारित शुल्क पर जमा करने के लिए लाइन में खड़े थे तभी 10-12 की संख्या मे लोगों ने उन पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया बाइक सवार दो युवकों ने मारपीट शामिल हो गये और उन पर असलहे तानकर धमकी भरे शब्दों में बोले ट्राली लेकर भागो नहीं तो सबको भून देंगे गेहूँ का समर्थन मूल्यकिसी भी कीमत पर किसी को नहीं दिया जायेगा।यह धमकी देकर वह सभी चले गये जिला प्रशासन पुलिस एवं पी0ए0सी0 की सहायता से स्थिति को नियन्त्रण करने में लगा है परन्तु इस घटना उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं कोतवाली इन्चार्ज युवकों की तलाशी की बात जरूर कर रहे हैं पर किसान भी आर-पार की लड़ाई करना चाहता है। लखनऊ सरकुलर रोड से कचहरी तक ट्रैक्टर ट्राली और ट्रको की लम्बी लाइनें देखी जा सकती हैं जो सभी कतारबद्ध एक लाइन से खड़े हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘माउंटेन ड्यू एक्सट्रीम टूर’ अपने अंतिम चरण में लखनऊ पहुंच रहा है

Posted on 19 May 2012 by admin

ऽ    भारत में पहली बार माउंटेन ड्यू द्वारा एक्सट्रीम स्पोर्ट्स प्लेटफाॅर्म की पेशकश
ऽ    स्केटबोर्डिंग, बीएमएक्स और इनलाइन स्केटिंग और फ्रीस्टाइल मोटोक्राॅस में विश्व के नामी एथलीटों की भागीदारी
ऽ    विश्व स्तरीय चैम्पियन्स के साथ प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के लिये 24 मई को फन रिपब्लिक में पधारें
ऽ    बैकफ्लिप, टेलग्रिब और फ्लैटस्पिन के साथ ‘डर को मारो ड्यू’ का जीवंत प्रदर्शन

ड्यू एक्सट्रीम टूर
लखनऊ संस्करण
ऽ    दिनांकः 26 मई, 2012
ऽ    आयोजन स्थलः कांशी राम स्मृति उपवन, बंगला बाजार रोड, लखनऊ
ऽ    समयः सायं 5ः30

माउंटेन ड्यू, साहसी लोगों का असली ड्रिंक, अब उत्तर प्रदेश में रहने वाले रोमांच प्रेमियों को एक नया सतरंगी अनुभव- द ड्यू एक्सट्रीम टूर’ प्रदान करने के लिए तैयार है। इस लोकप्रिय साॅफ्ट ड्रिंक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल एक्सट्रीम स्पोर्ट के भव्य आयोजन की पेशकश पहली बार भारत में की है, जिसमें स्केटबोर्डिंग, बीएमएक्स इनलाइन स्केटिंग और  फ्रीस्टाइल मोटोक्राॅस (एफएमएक्स) बाइकिंग में विश्व के नामी एथलीट भाग लेंगे। माउंटेन ड्यू ने जोशीले ऐक्शन से भरपूर रोमांचकारी-ड्यू एक्सट्रीम टूर की बैंगलौर से शुरूआत की और फिर नोएडा, लुधियाना और 19 मई को जयपुर में इसका आयोजन किया गया। जहां इसे अपार सफलता मिली। इस बार लखनऊ की बारी है, जहां नामचीन वीजे तथा युवाओं के आदर्श रणविजय इस सप्ताहांत में शनिवार 26 मई को लखनऊ के कांशी राम स्मृति उपवन, बंगला बाजार रोड में शाम 5ः30 बजे से ऐक्शन के नई धमाकेदार शो की मेजबानी करेंगे। नोकिया ल्युमिया, ड्यू एक्सट्रीम टूर्स के एक्सपीरियंस पार्टनर हैं और इस समारोह का प्रोडक्शन डीएनए नेटवक्र्स द्वारा किया गया है।
हैदराबाद, गुड़गांव, दिल्ली और लुधियाना में खास एथलीटों की अगुवाई में उपभोक्ता कार्यशालाओं के आयोजन के बाद, ड्यू एक्सट्रीम टूर ऐक्शन स्पोर्ट के प्रशंसकों को विश्वस्तरीय एफएमएक्स-फ्रीस्टाइल मोटो एक्स, बीएमएक्स-बाइसिकिल मोटो एक्स और स्केटबोर्डिंग प्रोज के उच्च रोमांचक और सांसें थमा देने वाले प्रदर्शन देखने का अवसर प्रदान करेगा। इसके लिए 10 पेशेवर एक्सट्रीम स्पोर्ट्स सितारों की टीम मैदान में उतरेगी, जिसमें स्केटबोर्डिंग प्रो तथा 21 बार पदक विजेताए एंडी मैकडोनाल्ड और नामचीन स्केटर्स एइटो यासुटोको, तकेशी यासुटोको, सांड्रो डियास, बीएमएक्स स्टार साइमन टैबराॅन और एफएमएक्स प्रोज जिमी मैकग्वायर, टाॅमी क्लाॅवर्स, डस्टिन नोवाक, माइल्स रिचमंड और माइक मैसन शामिल हैं, जो लखनऊ के दर्शकों के समक्ष अपने विशेषज्ञतापूर्ण व सतरंगी अंदाज में अपना प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन के अंतर्गत 24 मई को फन रिपब्लिक माॅल, लखनऊ में कंज्यूमर वर्कशाॅप का भी आयोजन किया जायेगा, जहां कोई भी व्यक्ति ऐक्शन स्पोर्ट्स के वैश्विक चैम्पियन्स के साथ अविस्मरणीय व अनोखे प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकता है।
इस टूर के विषय में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुश्री रूचिरा जेटली, वाॅइस प्रेसिडेंट-मार्केटिंग, बेवरेजेज (फ्लेवर्स), पेप्सिको इंडिया ने कहा, ‘‘रोमांच, कर गुजरने का साहस और आपके सबसे तगड़े डर पर जीत हासिल करना, माउंटेन ड्यू की रूह में बसा है। बीते वर्षों में, हमने अपने उपभोक्ताओं के लिए उच्च रोमांचक प्रदर्शन का आयोजन किया है और माउंटेन ड्यू एक्सट्रीम टूर इस रोमांच को अब नए स्तर पर ले जाने का वादा करता है। माउंटेन ड्यू विश्वस्तरीय एथलीटों, विशेषज्ञों द्वारा निर्मित भव्य सेट-अप और सतरंगी प्रदर्शन प्रस्तुतियों को पहली बार भारत में भव्यतम पैमाने पर प्रस्तुत कर रहा है। ड्यू एक्सट्रीम टूर को बैंगलौर, नोएडा और लुधियाना में जो अपार जनसमर्थन मिला, उससे हम खासे उत्साहित हैं और लखनऊ में इसे प्रस्तुत करने के लिए हम व्यग्र हैं। हमें विश्वास है कि भारत में माउंटेन ड्यू एक्सट्रीम टूर का पहला सीजन धमाकेदार रूप से सफल साबित होगा और ‘डर को मारो ड्यू‘ के हमारे संदेश को और मजबूत बनाएगा।‘‘
उन्होंने आगे कहा, ‘‘एडवेंचर स्पोर्ट्स की भारत में धीरे-धीरे लोकप्रियता और इनमें भागीदारी बढ़ती जा रही है। साहसी लोगों का असली ब्रांड होने के नाते, माउंटेन ड्यू ने सदैव नए-नए एडवेंचर स्पोर्टस को नवीनतायुक्त तरीकों से पेश किया है, और भारतीय युवाओं को सुरक्षित व रोमांचकारी तरीके से इन खेलों का अनुभव लेने का मौका प्रदान करने के लिए प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराते हुए माउंटेन ड्यू को गर्व है।‘‘
भारत में माउंटेन ड्यू एक्सट्रीम टूर के भागीदार के रूप में विश्व में रु 3 रैंक वाले बीएमएक्स राइडर तथा 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता साइमन टैबराॅन ने इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘भारत का भ्रमण करने का मौका पाना सदैव मेरी आकांक्षा रही थी, इसलिए इस वर्ष का ड्यू एक्सट्रीम टूर मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। भारत में ऐक्शन स्पोर्ट्स दिखाने का मौका पाकर मैं प्रसन्न भी हूं और गौरवान्वित भी। मैं भारतीय जादुई अनुभवों को दिल से महसूस करने को उत्सुक हूं।‘‘
समारोह की शुरूआत अल्टरनेटिव हिन्दी इंगलिश बैण्ड अन्नतरिक्शा की ऊर्जावान प्रस्तुति से होगी, जिसके बाद एक खासतौर से डिजाइन किए गए भव्य सेट-अप में प्रोज द्वारा दिल दहला देने वाली प्रस्तुतियां दिखाई जाएंगी। समारोह में प्रवेश लेने के लिए ऐक्शन प्रेमियों को बस स्पेशल एडीशन वाले एक्सट्रीम टूर माउंटेन ड्यू केन अपने साथ लाना होगा जो बाजार में उपलब्ध हैं और आयोजन से एक दिन पूर्व वे अपने केन के बदले एक पास पा सकेंगे (1 प्रति व्यक्ति)। प्रथम 2,500 लोगों को ड्यू के खास प्रमोशनों के अंतर्गत समारोह को लाइव देखने का मौका मिलेगा। अन्य लोग या तो डीएनए द्वारा बेंचे जा रहे टिकट  www.ticketgenie.in से रू. 500 में आॅनलाइन खरीद सकते हैं या समारोह पर उपलब्धता अनुसार टिकट ले सकेंगे। एथलीटों की और नजदीकी हासिल करने और विशेष प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के इच्छुक लोग माउंटेन ड्यू इंडिया के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/mountaindewindia पर लाॅग आॅन कर सकते हैं।
यह टूर एक समग्रतायुक्त प्रचार अभियान द्वारा समर्थित है, जिसके अंतर्गत थीम पर आधारित आॅन-एयर अभियान, आउटडोर और आॅन-ग्राउंड आयोजन, स्पेशल एडिशन वाली पैकेजिंग तथा डिजिटल एंगेजमेन्ट कार्यक्रमों संबंधी गतिविधियां शामिल हैं।
माउंटेन ड्यू, अपने दिलेर, उच्च ऊर्जावान, सक्रिय, रोमांचक खट्टे स्वाद के कारण दूसरों से अलग हटकर लोगों को आनंदित करता है। रोमांच, कर गुजरने का साहस और आपके सबसे तगड़े डर पर जीत हासिल करना, इस ब्रांड की रूह में बसा हुआ है और इस ब्रांड ने सदैव ही युवाओं की बोल्ड और रोमांचप्रिय छवि को उकेरा है। यह ब्रांड, ‘डर के आगे जीत है’ के मूलमंत्र के साथ भारतीय बाजार में अपनी गहन और प्रभावशाली उपभोक्ता अंतदृष्टि के बूते मजबूत पैठ बनाए हुए है। यह उपभोक्ताओं को उनके आंतरिक भयों से मुक्त होने और कुछ नया करने, नई सीमाएं छूने और विजेता बनने को प्रेरित करता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकसभा चुनाव-2014 में समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र जमा करने के निर्देश

Posted on 19 May 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव-2014 में समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनने के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों से 31 मई,2012 तक अपने आवेदन पत्र जमा करने के निर्देश दिए हैं। पार्टी मुख्यालय में इस अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन विचारार्थ स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र पार्टी द्वारा निर्धारित छपे हुए फार्म पर लिया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के टिकट के इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं को 10 हजार रूपए बतौर शुल्क जमा करना होगा। आवेदनकर्ता को पार्टी का सक्रिय सदस्य होने के साथ समाजवादी बुलेटिन का भी आजीवन सदस्य होना चाहिए। आवेदक के विरूद्ध समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय, जिला एवं महानगर पार्टी का कोई बकाया नहीं होना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सर्वश्रेष्ठ रहा सी.एम.एस. परीक्षाफल, 1103 छात्रों ने 90 प्रतिशत से 98.6 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर रिकार्ड कायम किया

Posted on 19 May 2012 by admin

आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) में सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस की पारुल श्रीवास्तव व आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के गौरव चन्देल (दोनों 98.6 प्रतिशत) एवं आई.एस.सी. (कक्षा-12) में सी.एम.एस. स्टेषन रोड कैम्पस के
वैभव अग्रवाल (98 प्रतिशत) ने किया टाॅप

meritorius-isc-2012-7x5सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई.सी.एस.ई. व आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में अपने पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकार्ड कायम किया है। जहाँ एक ओर सी.एम.एस. के 1103 मेधावी छात्रों ने 90 प्रतिशत से 98.6 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है तो वहीं दूसरी ओर आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की परीक्षा में दो छात्रों गोमती नगर कैम्पस की पारुल श्रीवास्तव व आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के गौरव चन्देल (दोनों 98.6 प्रतिशत) एवं आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा में
सी.एम.एस. स्टेषन रोड कैम्पस के वैभव अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय की अन्र्तशाखा मेरिट सूची में टाॅप किया है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आई.एस.सी. परीक्षा (कक्षा-12) की 5 छात्रों की अन्तरशाखा मेरिट सूची में इस वर्ष 9 मेधावी छात्रों ने स्थान प्राप्त किए हैं। जबकि आई.सी.एस.ई. परीक्षा की 5 छात्रों की अन्तरशाखा मेरिट सूची में 19 मेधावी छात्रों ने स्थान प्राप्त किए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि आई.एस.सी. परीक्षा की अन्तर-शाखा मेरिट सूची में टाॅप फाइव पर रहने वाले छात्रों में प्रथम स्थान पर सी.एम.एस. स्टेषन रोड कैम्पस के वैभव अग्रवाल रहे हैं जिन्होंने सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। दूसरे स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस के शिखर ब्रजेश (97.75 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर की शिवी लखटकिया एवं राजेन्द्र नगर कैम्पस के शिवांश (दोनों 97.50 प्रतिशत), चैथे स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस के छात्र रिशीक राज श्रीवास्तव (97.25 प्रतिशत) एवं पाँचवे स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस के पृथु मितास व आयुष अग्रवाल एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की अदिति श्रीवास्तव व शिवानी गोयल (चारों 96.75 प्रतिषत) रहे हैं।
meritorius-icse-2012-8x6 इसी प्रकार आई.सी.एस.ई. परीक्षा की अन्तर-शाखा मेरिट सूची में टाॅप फाइव पर रहने वाले छात्रों में प्रथम स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस की पारुल श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के गौरव चन्देल ने 98.60 प्रतिषत अंको के साथ कब्जा जमाया है। दूसरे स्थान पर सी.एम.एस. महानगर (तृतीय कैम्पस) के मृगांग पटेल व आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की मंजरी यादव (दोनों 98.40 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस के दो छात्र वरुण अग्रवाल व अंशिका मेहरोत्रा एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड की छात्रा मेघना छाबड़ा (तीनों 98.20 प्रतिशत), चैथे स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस के तीन छात्र आकाश गुप्ता, अनन्त कुमार सिंह व सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी एवं सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस) के कार्तिक मित्तल (चारों 98 प्रतिशत) एवं पाँचवे स्थान पर गोमती नगर कैम्पस के पाँच छात्र अभिनव कुमार शुक्ला, तन्मय झा, इशिता सिंह, आयुष्य अग्रवाल व शुभांगी श्रेष्ठ एवं सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस के आदित्य श्रीवास्तव, कानपुर रोड कैम्पस के रिषभ सिंह एवं महानगर (द्वितीय कैम्पस) के ओशो अज्ञेय
(आठो 97.80 प्रतिशत) रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष
सी.एम.एस. से कुल 4331 छात्र बैठे जिनमें से 4326 छात्र उच्च अंको के साथ उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 1103 छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 98.6 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है।
श्री शर्मा ने बताया कि कल 20 मई, रविवार को प्रातः 7.00 बजे सी.एम.एस. के सभी 1103 मेधावी छात्र अपनी ऐतिहासिक सफलता पर ‘विक्ट्री मार्च’ निकालेंगे। यह विक्टी मार्च कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से प्रारम्भ होकर सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम तक निकाला जायेगा। विक्ट्री मार्च के उपरान्त सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को उनकी अपार सफलता के लिए सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने 90 प्रतिशत से लेकर 98.60 प्रतिषत तक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोषन किया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी सम्पूर्ण परीक्षाफल की विस्तृत जानकारी पत्रकार बन्धुओं को देंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुप्रसिद्ध संत बाबा जयगुरूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

Posted on 19 May 2012 by admin

jai-gurudevसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सुप्रसिद्ध संत बाबा जयगुरूदेव के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने बाबा जयगुरूदेव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव  ने कहा कि बाबा जयगुरूदेव ने अपने शिष्यों को सादगी, शाकाहार और सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया। उनके निधन से समाज और राष्ट्र को गहरी क्षति हुई है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाबा जयगुरूदेव को आध्यात्मिक पुरूष बताते हुए कहा कि उन्होने समाज को सुधारने का बड़ा काम किया था। वे सचमुच गुरूदेव थे।  शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि बाबा जयगुरूदेव धार्मिक एकता के प्रचारक थे। उनके देशभर में लाखों श्रद्धालु है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने बहराइच की बस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 19 May 2012 by admin

प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 01 लाख रू0 तथा गम्भीर रूप से घायल को 50 हजार रू0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बहराइच की बस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 01 लाख रूपये तथा गम्भीर रूप से घायल हुए प्रत्येक यात्री को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in