जनपद में भारतीय किसान युनियन के बैनर तले प्रदर्शन पर आमादा किसान पहले सड़क मार्ग में प्रदर्शन के बाद जनपद की कचहरी के अधिकारियों के कार्यालयों को घेरकर धरना प्रदर्शन वार्ता का दौर जब अन्तिम चरण में था जिसका हल निकलने के करीब लगभग था तभी शुक्रवार की शाम मण्डी परिषद मे कछौना के ग्राम डिबियापुर टिकारी गांव के किसान हरजीत सिंह पुत्र हरगोपाल सिंह जब अपने गेहूँ से लदी ट्राली लेकर आये और निर्धारित शुल्क पर जमा करने के लिए लाइन में खड़े थे तभी 10-12 की संख्या मे लोगों ने उन पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया बाइक सवार दो युवकों ने मारपीट शामिल हो गये और उन पर असलहे तानकर धमकी भरे शब्दों में बोले ट्राली लेकर भागो नहीं तो सबको भून देंगे गेहूँ का समर्थन मूल्यकिसी भी कीमत पर किसी को नहीं दिया जायेगा।यह धमकी देकर वह सभी चले गये जिला प्रशासन पुलिस एवं पी0ए0सी0 की सहायता से स्थिति को नियन्त्रण करने में लगा है परन्तु इस घटना उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं कोतवाली इन्चार्ज युवकों की तलाशी की बात जरूर कर रहे हैं पर किसान भी आर-पार की लड़ाई करना चाहता है। लखनऊ सरकुलर रोड से कचहरी तक ट्रैक्टर ट्राली और ट्रको की लम्बी लाइनें देखी जा सकती हैं जो सभी कतारबद्ध एक लाइन से खड़े हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com