Archive | May, 2012

निकाय चुनाव की तैयारियां तेज

Posted on 24 May 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि निकाय चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह ’कमल’ पर लड़ा जाएगा। आगामी 27 मई को पार्टी ने क्षेत्रीय संयोजक,सह संयोजक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं जिला संयोजकों की आवश्यक बैठक प्रदेश मुख्यालय पर बुलाई गई है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव हेतु सभी 13 नगर निगमों में तीन-तीन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रभारी बनाया गया तथा 9 नगरपालिका परिषदों के प्रभारियों की भी घोषणा की गई है। उन्हांेने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डाॅं लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने अपेक्षा की है कि प्रभारी कार्यकर्तागण अपने संदर्भित जनपदों में जिला संयोजकों से फोन पर तत्काल वार्ता करके बैठक आयोजित कर लें। यह बैठक 27 मई तक पूर्ण कर ली जानी है। उन्होंने बताया कि 31 मई को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में प्रदेश के कोर ग्रुप, नगर निगमों एवं नगरपालिका परिषद के प्रभारी कार्यकर्तागण की आवश्यक बैठक भी तय की गई है। इस बैठक में प्रभारीगण अपनी लिखित रिपोर्ट एवं प्रत्याशियों के नामों के पैनल प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगें।
नगरीय निकाय चुनावों हेतु नगर निगमों के प्रभारियों की सूची
लखनऊ- अशोक धवन, लल्लू सिंह, सलिल विश्नोई, कानपुर-सुरेश खन्ना, अशोक कटारिया, जयपाल सिंह, इलाहाबाद-प्रो0 रामजी सिंह, डाॅ दिनेश शर्मा, मनोज सिन्हा, आगरा-सतीश महाना, धर्मपाल सिंह, स्वतंत्रदेव सिंह, मेरठ-सुरेश तिवारी, डाॅ महेश शर्मा, रघुराज ंिसंह, गाजियाबाद-शिवप्रताप शुक्ल, मानवेन्द्र सिंह, देवेन्द्र ंिसह चैहान, बरेली-नरेन्द्र ंिसह, रामनरेश अग्निहोत्री, हनुमान मिश्र, अलीगढ़-राजेन्द्र अग्रवाल, पंकज सिंह, हरीश दुबे, मुरादाबाद-राम प्रताप सिंह, नवाब सिंह नागर, वाई0पी0 सिंह, गोरखपुर-महेन्द्र नाथ पाण्डेय, सुरेश श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव, वाराणसी-संतराज यादव, अष्टभुजा शुक्ल, अजय मिश्र ’टेनी’, सहारनपुर-विनोद पाण्डेय, दिवाकर सेठ, श्रीमती अनुपमा जायसवाल, झांसी- डाॅ0 महेन्द्र ंिसह, रविन्द्र पाटनी, श्रीमती दमयंती गोयल।
नगरपालिका परिषदों के जनपदों के प्रभारियों की सूची-
मुजफ्फरनगर-रूप चैधरी, आशुतोष वाष्र्णेय, मथुरा-रामशंकर कठेरिया, सुनील शर्मा, फैजाबाद-मुकुट बिहारी वर्मा, आर0बी0 सिंह, फिरोजाबाद-योगन्द्र उपाध्याय, सुशील शाक्य, रामपुर-राधेश्याम गुप्ता, अशोक गोयल, शाहजहांपुर-नवीन जैन, बाबूराम निषाद, इटावा-नरेश सिरोही, राघवलखन पाल, मिर्जापुर-अनिल तिवारी, मे0 सुनील दत्त द्विवेदी, फर्रूखाबाद-श्रीमती सरिता भदौरिया, सुब्रत पाठक।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गेहॅू खरीद केंद्र पर भ्रष्टाचार का बोल-बाला है

Posted on 24 May 2012 by admin

जनता दल (यू0) प्रदेष अध्यक्ष सुरेष निरंजन भइया ने पत्रकार वार्ता में कहा कि गेहॅू खरीद केंद्र पर भ्रष्टाचार का बोल-बाला है । क्रय केन्द्र पर तैनात कर्मचारी किसानों के गेहूॅ की तुलाई-छनाई में घपला कर रहें है और प्रति कुन्तल 80-100 रूपये की कटौती कर रहे हैं । सरकार के बार-बार कहने पर कि क्रय केन्द्रों पर किसानों से निःषुल्क तुलाई होगी, इसका न तो क्रय केन्द्रों पर चस्पा किया गया और न तो इसका प्रचार-प्रसार किया गया । क्रय केन्द्रों पर कोई नीति नहीं है कि पहले आने वाले किसान का गेहॅू पहले खरीदा जाएगा, वहाॅं जो तोल-मोल कर लेता है उसका गेहूॅ पहले खरीद लिया जाता है । क्रय केन्द्रों पर किसान कई-कई दिन लाइन लगाए रहते है और कर्मचारी कभी बोरे न होने का बहाना बनाते है और कभी खुद नदारद रहते हैं इससे किसान अपना गेहॅू बिचैलियों को बेचने पर मजबूर हो रहे हैं । अभी कुछ जिलों में खाद्य आयुक्त अर्चना अग्रवाल का दौरा हुआ था जिसमें उन्होंने आष्वासन दिया था कि किसानों का गेहॅू गल्ला ब्यापारियों (आढ़तियों) के द्वारा भी खरीदा जाएगा परन्तु अभी तक इस दिषा में कुछ भी नहीं हुआ है । गेहॅू खरीद केन्द्र एवं भण्डारण केन्द्र की संख्या बढ़ाने की आवष्यकता है । दूसरे प्रदेष जैसे पंजाब, हरियाण के किसानों के गेहूॅ खरीद के लक्ष्य के अनुपात में उत्तर प्रदेष में गेहॅू खरीद का लक्ष्य कम रखा गया है । प्रदेष सरकार के साथ ही केन्द्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए उन्होंने कहा कि  जो देष का अन्नदाता है उसके अच्छे उपज करने के बावजूद भी उचित मूल्य न मिलने, मॅहगाई और कर्जे के कारण आत्महत्या कर रहा है और जो गरीब है वह भुखमरी से मर रहा है क्योंकि भण्डारण की उचित ब्यवस्था न होने के कारण खाद्यान्न नहीं पहुंच पाता और ज्यादातर खाद्यान्न रख-रखाव सही न होने के कारण सड़ जाता है और बरबाद हो जाता है । एक तरफ जो अन्न उपजाता है और जो कमजोर वर्ग अपनी मेहनत से देष का निर्माण करता है उसकी चिन्ता न कर सरकार को पेट्रोलियम कम्पनियों की घाटे की चिन्ता सता रही है । उन्होंने कहा कि सरकार अपनी चुनावी घोषणाओं में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था वह पूरा होता नहीं दिख रहा है । किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था उस पर चर्चा नहीं हो रही है और किसान बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, सहकारी समितियों की वसूली न होने से समितियाॅ बरबादी के कगार पर पहुॅंच गई हैं । सरकार की तरफ से समितियों को कोई कर्ज माफी का आदेष नहीं मिल रहा है और न ही उनकी क्षतिपूर्ति की डिमान्ड माॅगी जा रही है जिससे ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है । सरकार ने किसानों को सिंचाई हेतु निःषुल्क बिजली देने के वादे पर भी कोई पहल नहीं हो रही है । उन्होंने कहा कि संगठन के चुनाव हेतु प्रदेष भर में पार्टी का सदस्यस्ता अभियान चल रहा है और लखनऊ में 3 जून को होने वाला प्रान्तीय अधिवेषन को चुनाव आयोग से और समय मिल जाने के कारण आगे बढ़ा दिया गया है । प्रदेष में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी हिस्सा लेगी और अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

Posted on 24 May 2012 by admin

जनपद इलाहाबाद के करेली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत झुग्गी-झोपड़ी आबादी में आज हुए बम विस्फोट के कारण हुई दर्दनाक मृत्यु पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 जोशी ने कहा है कि झुग्गी-झोपड़ी आबादी में जिस तरह विस्फोट हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए तथा इसका खुलासा होना चाहिए। उन्होने कहा कि विस्फोट किस तरह तथा विस्फोटक कितनी मात्रा में जमा हुआ, इसकी भी जांच होनी चाहिए। डाॅ0 जोशी ने कहा कि इस घटना के सम्बन्ध में राज्य सरकार को एक आधिकारिक बयान जारी करके विस्फोट की पूरी जानकारी आम जनता को देनी चाहिए, ताकि अफवाहों का बाजार न गर्म हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राश्ट्रीय आरक्षण कानून बनाने और उसे संविधान की नौवी अनुसूची में डालने का स्पश्ट निर्णय लेना चाहिए

Posted on 24 May 2012 by admin

आरक्षण के मसले पर केन्द्र सरकार को अपना रूख साफ करना चाहिए। उसे ढुल-मुल रवैया अपनाने से बचना चाहिए। दिल्ली में सर्वदलीय बैठक का नाटक न करके केन्द्र की मनमोहन सरकार को भारतीय संविधान में बड़ा संषोधन करके राश्ट्रीय आरक्षण कानून बनाने और उसे संविधान की नौवी अनुसूची में डालने का स्पश्ट निर्णय लेना चाहिए। लखनऊ विधान भवन पर बी. सेफ एवं बीएस फोर की अनिष्चितकालीन धरने पर बोलते हुए बीएस फोर के राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री आर.के. चैधरी ने यह बाते कहीं। आज तीसरे दिन के धरने का नेतृत्व बीएस फोर के प्रदेष उपाध्यक्ष श्री सुषील पासी ने किया। श्री चैधरी ने कहा राश्ट्रीय स्तर पर आरक्षण कानून न होने से प्रदेष सरकार मनमाना कर रही और आरक्षण नीति की अवहेलना कर रही है। उच्च स्तरीय अदालतें भी अपनी सीमा लांघ कर न्याय संगत फैसले करने के बजाय संसद की तरह पालिसी और कानून बनाने लग जाती है।

श्री आर.के. चैधरी ने कहा कि उ.प्र. सरकार ने ‘प्रमोषन में आरक्षण एवं परिणामी ज्येश्ठता’ को समाप्त कर दिया है। यह निर्णय सरकार ने उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की आड़ में लिया है। जबकि उ.प्र. सरकार को आरक्षण समाप्त करने के बजाय अनुसूचित जाति व जनजाति का सरकारी सेवाओं में ‘‘अपर्याप्त प्रतिनिधित्व एवं उनके पिछड़े पन’’ का अधिकारिक आंकड़ा जुटाकर प्रमोषन में आरक्षण का नया प्राविधान करना चाहिए। राज्य सरकार ने सरकारी ठेकों मंे अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को भी समाप्त कर दिया। ‘‘प्रमोषन में आरक्षण व परिणामी ज्येश्ठता’’ सहित सरकारी ठेकों में आरक्षण बहाली के लिए बी. सेफ व बीएस फोर द्वारा निर्णायक लड़ाई षुरू की गयी है। अनिष्चितकालीन धरने के बाद भी यदि सरकार ने आरक्षण की बहाली न किया तो प्रदेष व दिल्ली की सड़कों पर बीएस फोर द्वारा जगह-जगह प्रदर्षन तथा सड़के जाम करके आन्दोलन तेज किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने महामहिम राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

Posted on 24 May 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज राजभवन जाकर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी से शिष्टाचार भेंट की।

Comments (0)

फर्जी आय, जाति, निवास बनाने में एसडीएम ने नोटिस जारी किया

Posted on 24 May 2012 by admin

सवायजपुर तहसील क्षेत्र में आय, जाति, निवास के फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर ग्रामीणों को ठगने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसे गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम द्वारा जांच के निर्देश देने के बाद तहसीलदार ने दो लोगों को नोटिस जारी किया है। मामला तहसील के माल बाबू कार्यालय का है। विगत सप्ताह एक व्यक्ति अपनी पुत्री के विवाह के लिए अनुदान पत्रावली जमा करने आया जब लिपिक विजय ने पत्रावली पर एसडीएम व तहसीलदार के हस्ताक्षर व सील भिन्न पाई तो उसने उस व्यक्ति से पूंछतांछ की, जिस पर व्यक्ति ने अपना नाम कल्लू निवासी बाजपुर नकटौरा थाना लोनार बताया। व्यक्ति के अनुसार उसकी पुत्री रिहानी की शादी 25मई को है। शादी अनुदान के प्रमाण-पत्र उसने अपने गांव के ही रिटायर्ड लेखपाल को बनवाने को दिए थे। प्रमाण पत्रों पर जाति प्रमाण पत्र संख्या 293113228856 दिनांक 09.12.2011 को जारी तथा आय 18हजार इसी तिथि को जारी दिखाई गई। वहीं निवास प्रमाण-पत्र पर फोटो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित न होने के बाद एसडीएम की गोल सील व फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाण-पत्र बना दिए गए। मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्कालीन एसडीएम रवीन्द्र पाल सिंह ने जांच के निर्देश तहसीलदार रामनरायन को दिए। तहसीलदार ने इस बावत दो लोगों को नोटिस जारी किया है, वही नवागंतुक एसडीएम सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तहसील दिवस में लेखपाल निलम्बित, अनुपस्थित 14कर्मियों पर कार्यवाही

Posted on 24 May 2012 by admin

सवायजपुर तहसील सीएम के निर्देश के बाद मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में 14 विभागों के कर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर एसडीएम ने कार्यवाही की संस्तुति की है, जबकि कृषि निवेश की चेकों में हेरफेर की शिकायत पर लेखपाल को निलम्बित कर दिया गया है। सवायजपुर तहसील में हुए तहसील दिवस में एसडीएम सत्यप्रकाश शर्मा के तेवर तल्ख नजर आए। तहसील दिवस से पुलिस सहित कई विभागों के कई कर्मियों का गायब रहना उन्हें नागवार गुजरा और 14विभागों के कर्मियों पर कार्यवाही की संस्तुति करते हुए डीएम को पत्र भेजा है। ज्ञात हो कि कर्मियों के उपस्थित न होने से फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण न हो सका। एसडीएम के अनुसार तहसील दिवस से सीओ, हरपालपुर, डिप्टी सीएमओ, गन्ना निरीक्षक, सीडीपीओ बावन, सहायक अभियन्ता आरईएस, एई विद्युत, एई पीडब्लूडी, जेई लघु सिंचाई, एसओ साण्डी व पचदेवरा, सहायक विकास अधिकारी कृषि समेत 14 विभागों के कर्मचारी गैरहाजिर थे। एसडीएम ने सभी पर कार्यवाही को पत्र भेजा है। सतौथा में तैनात लेखपाल राजेश प्रकाश द्वारा बाढ़ राहत में कृषि निवेश की सूची में गड़बड़ी व वितरण में अनियमितता की शिकायत आने पर एसडीएम ने उन्हें निलम्बित कर दिया है। ज्ञात हो कि तहसील दिवस में कुल 59 शिकायतें आई। इनमें राजस्व की 38, पुलिस की 11, विकास विभाग की पांच, पूर्ति विभाग की पांच, विद्युत विभाग की एक तथा पीडब्लूडी की एक शिकायत आई, जिसमें से मात्र एक का मौके पर निस्तारण किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा0 यादव आकाशकावणी लखनऊ में समाचार सम्पादक तैनात

Posted on 24 May 2012 by admin

प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो(पी0आई0 बी0) कानपरु में तैनात डा0 मुल्तान सिंह यादव को आकाशवाणी लखनऊ में प्रादेशिक समाचार प्रभाग का समाचार सम्पादक बनाया गया है। डा0 यादव भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी है और भारत सरकार की कई मीडिया इकाईयों में कार्य कर चुके है। डा0 यादव मूलतः आगरा जनपद के रहने वाले है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संवेदनशील प्रशासन सर्वोच्च प्राथमिकता-जिलाधिकारी

Posted on 24 May 2012 by admin

हर महीने प्रथम व तृतीय मंगलवार को तहसील दिवस आयोजन
जन समस्याओं के गुणबत्तापरक व समयबद्व निस्तारण पर ध्यान दें

जिलाधिकारी अजय चैहान ने अधिकारियों को कडे निर्देश दिये है कि संवेदनशील प्रशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी समस्या व शिकायती प्रार्थना पत्रों का कागजी निस्तारण कर ही कार्य पूर्ति न समझें बल्कि समस्याओं के समयबद्व रूप से वास्तविक निस्तारण पर ध्यान दें । निर्धारित अवधि में कार्यालय में जनता को सुलभ रहे और नियमित रूप से क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्यो का स्थलीय सत्यापन/निरीक्षण करें।
श्री चैहान ने निर्देश दिये है कि तहसील दिवसों में प्राप्त आवेदन पत्रों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया है कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु तहसील मुख्यालयों पर हर माह पहले  और तीसरे मंगलवार को प्रातः 10 बजे से तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस दिन अवकाश होने की दशा में अगले कार्य दिवस में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। चक्रानुसार/रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवसों के आयोजन होगें। जिलाधिकारी की अध्यक्षता मंे होने वाले तहसील दिवसों में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें।
उन्होंने निर्देश दिये है कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों पर गुणवत्तायुक्त निस्तारण करते हुए निस्तारण आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करंे। आवेदन पत्रों का पंजिका में अंकन कर प्राप्ति रसीद अवश्य दी जाये। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों पर संवेदनशील रहकर निस्तारण करेें ताकि शिकायत कत्र्ता  को बार-बार अनावश्यक रूप  से चक्कर न लगाने पडें।
उन्होंने बताया कि तहसील दिवस के अवसर विभिन्न प्रमाण पत्रों -आय,जाति,विवरण प्रमाण पत्रों  को वितरण तथा अन्य योजनाओं जैसे पेंशन योजनाओं के चैक वितरण आदि से लाभार्थियों को तहसील दिवस पर लाभान्वित किया जायेगा ।

-सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कर्ज में डूबे किसानों के लिए जीवनदान देने की मांग की

Posted on 23 May 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार से कर्ज में डूबे किसानों के लिए जीवनदान देने की मांग की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि चुनाव में किसानों के लिए तमाम लुभावने वादे करने वाली सपा सत्ता में आ गई है लेकिन अपने वादों को भूल चुकी है। सपा के शासन में भी उ0प्र0 में लगातार किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि लगभग पिछले 10 दिनों में किसानों के आत्महत्या करने की तीन घटनांए घटी। बांदा में कर्ज में डूबे युवा किसान ने खलिहान में पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं हमीरपुर में भी कर्ज में डूबे किसान ने खुदकुशी की। ऐसी घटनाओं पर भी सपा सरकार की संवेदनांए नहीं जागती। इस पर उन्होंने आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि यदि किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य पर ठीक समय से सरकार अगर क्रय कर ले तो थोड़ी सहायता किसानों की हो सकती है परन्तु आज रिकार्ड उत्पादन करने के बाद भी उ0प्र0 के किसानों का गेहूूॅ कभी बोरों की कमी और कभी अव्यवस्था के चलते खरीदा नहीं जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप किसान अपने पसीने की कमाई से उत्पादित गेहूॅ को औन-पौने भाव पर बेचने को मजबूर हैंै। यदि समय रहते किसानों का गेहूं क्रय नहीं किया गया, तो आने वाले खरीफ की फसल पर भी किसानों के मजबूरी के चलते धान के उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा।
प्रवक्ता ने कहा कि सपा सरकार आंकड़ों व थोथी बयानबाजी के बजाए तत्काल गेहूूं की खरीद करे। जिससे किसानों को राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने युवा मुख्यमंत्री से चुनाव में किसानों से किए गए वादों को लागू करने की मांग की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in