Posted on 02 May 2012 by admin
Posted on 02 May 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अमौसी एयरपोर्ट पर सउदी अरब स्थित काबा शरीफ के इमाम मौलाना शेख खालिद बिन अली अल ग़ामिदी का स्वागत किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री अहमद हसन, डा0 वकार अहमद शाह तथा राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा भी मुख्यमंत्री के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने कामकाज की शुरूआत में ही जनहित की कई घोषणाएं की है। जनता को समाजवादी पार्टी और समाजवादी सरकार पर बहुंत भरोसा है। इस सरकार को छह महीने का मौका देना चाहिए। घोषणा पत्र के वायदे पूरे किए जाएगें।
श्री यादव यहां पार्टी मुख्यालय में एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी इस मौके पर मौजूद थे। तमिलनाडु के एक प्रतिनिधि मण्डल ने श्री यादव को चुनाव में जीत की बधाई दी और श्री अखिलेश जी के नेतृत्व में बनी सरकार की सफलता की कामना की। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव, उपाध्यक्ष श्री माली यादव तथा एस0 गोपति शामिल थे।
श्री यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री से कोई मिल भी नहीं सकता था। उन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं था। उनकी नीतियों से समाज का हर वर्ग त्रस्त्र था। चारो ओर आतंक का राज था। दबंगों को पूरी छूट मिली हुई थी। समाजवादी पार्टी की सरकार को प्रशासन को पटरी पर लाने के लिए कुछ समय चाहिए। लेकिन अगर कहीं गलत काम की शिकायत है तो उसकी जानकारी अवश्य दें।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र के सभी वायदें पूरे किए जाएगें। किसानों पर कर्ज की वजह से उनकी जमीन नीलाम नहीं होने दी जाएगी। बेरोजगारों को भत्ता और कन्याधन योजना पर शीघ्र अमल शुरू हो जाएगा। सरकार ने बिजली, पानी और सड़क की प्राथमिकताएं तय की हैं। अल्पसंख्यकों के हित की योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है।
मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग गलती न करना। पार्टी को मजबूत करने में कहीं चूक नहीं होनी चाहिए। हमारा अगला लक्ष्य सन् 2014 के चुनाव में लोकसभा की सभी सीटों पर जीत हासिल करना है। मैं आपके साथ रहूगां। आप अपने-अपने क्षेत्रों में एकजुट होकर जनता से सीधा सम्पर्क करें उनके हित में कार्य करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 02 मई, 2012 को प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। प्रवक्ता ने जनता दर्शन में आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे प्रार्थना पत्र में अपना मोबाइल नम्बर या लैण्ड लाइन नम्बर (जो भी उपलब्ध हो) एस0टी0डी0 कोड के साथ अवश्य अंकित करें, ताकि प्रार्थना पत्र पर सम्बन्धित विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी उन्हें दी जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास अपना फोन नहीं है, तो वे अपने पड़ोसी या किसी सम्बन्धी या परिचित का फोन नम्बर अवश्य उल्लिखित करें, ताकि वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकतंत्र सेनानियों को सभी सुविधाएं पुनः बहाल करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आपातकाल में संघर्ष करने वालों को लोकतंत्र सेनानी घोषित कर, पिछली सपा सरकार द्वारा जो सुविधायें दी जा रहीं थीं, वे समस्त सुविधायें पुनः बहाल की जायेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आई0सी0डी0एस0 योजना के अन्तर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के मानदेय में क्रमशः 1500 रूपये एवं 750 रूपये की वृद्धि करते हुए भुगतान की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि नोएडा में श्रम विभाग का कार्यालय पुनः खोला जायेगा।
मुख्यमंत्री आज रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन एवं अन्य श्रमिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रमिक दिवस रैली को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, उ0प्र0 द्वारा कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रस्तुत किए गए 17 सूत्री मांग पत्र पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन देते हुए कहा कि इनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी के मानदेय में वृद्धि सहित अन्य सभी समस्याओं का परीक्षण एक समिति द्वारा कराया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा गठित की जाने वाली समिति आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर अपनी संस्तुति देगी, जिस पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं एवं लड़कियों की स्थिति में सुधार के लिये विशेष तौर पर कार्य कर रही है। इसके तहत गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी एवं पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद देने का निर्णय शीघ्र लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं के लिए कन्या विद्या धन योजना फिर शुरू करने तथा बालिकाओं को सरकारी काॅलेजों में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था से इनकी स्थिति में सुधार होगा।
श्री यादव ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि मई दिवस पूरी दुनिया में उन शहीद श्रमिकों की याद में आयोजित किया जाता है, जिन्होंने शिकागो में 01 मई, 1886 को श्रमिकों की कार्य अवधि निर्धारित किए जाने के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर दिया था। उन्होंने कहा कि कुछ देशों में श्रमिकों की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन हमारे देश में श्रमिकों की हालत काफी खराब हंै। आजादी के इतने वर्षों के बाद भी श्रमिक और उसका परिवार शिक्षा, चिकित्सा एवं आवास की बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।
श्री यादव ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय का आलम यह है कि कारखानों तथा कार्यस्थलों पर उनके लिये सुरक्षा की न्यूनतम व्यवस्था भी नहीं की जाती। मजदूरों को सड़क के किनारे या कार्य स्थल पर ही खाना बनाते आसानी से देखा जा सकता है। यही कारण है कि श्रमिक असमय ही अपनी उम्र से काफी बड़ा एवं दयनीय हालत में दिखाई पड़ने लगता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार मजदूरों के लिए घर, इलाज, उनके बच्चों की शिक्षा तथा जाॅब कार्ड इत्यादि समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र निर्णय लेगी।
इससे पूर्व राज्य सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री वकार अहमद शाह, इण्डियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष श्री के0 विक्रम राव, आल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्र तथा हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री श्री उमाशंकर मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये। रैली में बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी, वस्त्र एवं रेशम उद्योग मंत्री श्री शिव कुमार बेरिया, प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेष कृष्ण, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
56 स्कूलों की 1085 प्रविष्टियों में 19 ऑल राउंडर छात्रों के लिए नकद पुरस्कार
भारत की अग्रणी रीचार्जेबल लाइटिंग समाधान कंपनी, बीपीएल टेक्नो विजन प्राइवेट लिमिटेड (बीटीवीएल) ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कक्षा नौ और दस के छात्रों के लिए बीपीएल चिराग स्कॉलरशिप प्रोग्राम, ’’बीपीएल ज्यादा पढ़ो आगे बढ़ो’-उज्जवल भविष्य का भरोसा‘‘ के परिणामों की घोषणा कर दी है।
इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम के जरिए बीटीवीएल चाहता था कि वास्तविक भारत के छात्रों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे आगे और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन करें। इस पहल को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि कौड़ीराम और गोरखपुर शहर (ग्रामीण और शहरी क्षेत्र समेत गोरखपुर जिला) के प्रदेश या राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों के 19 सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर छात्रों की पहचान की जा सके और उन्हें पुरस्कृत किया जाए।
इन छात्रों का चुनाव हिन्दी में एक निबंध लेखन प्रतियोगिता और उनके संपूर्ण शैक्षिक प्रदर्शन पर आधारित था। निबंध का विषय था, जीवन में आप क्या बनना चाहते हैं और इससे देश की प्रगति में कैसे सहायता मिलेगी। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने भारी दिलचस्पी दिखाई और 56 स्कूलों से 1085 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।
विजेताओं का चुनाव सख्त मापदंड के आधार पर किया गया। इसमें लेख की संरचना, विषय के प्रति प्रांसगिकता, तर्क, अभिव्यक्ति और लेखन कौशल शामिल हैं। पांच स्कूल शिक्षकों के एक पैनल ने कुल प्रविष्टियों में से 50 का चुनाव किया और गोरखपुर के तीन प्रमुख शिक्षाविदों ने छात्रवृत्ति के लिए 19 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां चुनीं। विजेताओं को सरस्वती विद्या मंदिर, आर्या नगर, गोरखपुर में 28 अप्रैल 2012 को आयोजित समारोह में पुरस्कार दिए गए। इस समारोह की अध्यक्षता श्री शिवजी सिंह, श्रीमती सरोज तिवारी और श्रीमती आशा देवी ने की।
छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, कक्षा 12 के छात्र श्री सर्वेश मिश्रा को 11000 रुपए का पुरस्कार मिला। दूसरा स्थान पाने वाले 3छात्रों को 5100रूपए से पुरस्किृत किया गया। पांच छात्रों को 2100 रुपए प्रत्येक और इसके बाद की 10 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों के लिए 1500 रुपए प्रत्येक दिए गए। (पूरी सूची संलग्न है)
बीपीएल टेक्नो विजन प्राइवेट लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री के विजय कुमार कहते हैं, अपने अभियान को मिली प्रतिक्रिया से हम चकित हैं और प्रत्येक निबंध से पता चला कि बच्चे बड़े होकर कुछ करने की तमन्ना रखते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि बीपीएल चिराग उत्प्रेरक का काम करेगा जो परिवर्तन प्रबंधक होगा और बच्चों का सपना पूरा करने के लिए सही दिशा निर्देशन और गति देगा।
मुख्य अतिथियों में एक, गोरखपुर की जानी-मानी हस्ती श्री शिवजी सिंह कहते हैं, छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। बीपीएल चिराग ने अच्छा काम किया है कि प्रतिभाशाली और योग्य छात्रों को मंच मुहैया कराया है।
ग्रामीण भारत, जहां भारतीय आबादी का 57 प्रतिशत रहता है, के विकास में एक मुख्य बाधा बिजली की कमी है। लंबे समय तक बिजली गुल रहना वास्तविकता है और यह महत्त्वपूर्ण है कि व्यवहार्य विकल्प उपलब्ध कराए जाएं तथा मौजूदा समस्याओं को दूर किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर रीचार्जेबल लाइटें नाकाम हो जाती हैं क्योंकि उन्हें निरंतर 8-12 घंटे चार्ज करने की आवश्यकता होती है।
बीपीएल ने एक स्टडी के माध्यम से यह जाना कि ग्रामीण भारत में बिजली की कमी कृषि और घर के काम काज के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा को भी अधिक प्रभावित करती हैं। इस समस्यो को दूर करने के लिए बीटीवीएल ने भारतीय बाजार के लिए रीचार्ज योग्य एलईडी लाइटिंग टेक्नालाॅजी- पोर्टेबल होम लाईटिंग समाधान( बीपीएल चिराग )पेश किया । नई रेंज को सिर्फ 4 घंटे चार्ज करने की आवश्यकता होती है और इससे 5 घंटे रोशनी मिलती है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि हमीरपुर के सुमेरपुर मंडी परिषद में गेहॅू खरीद पर कमीशनबाजी चल रही है। हमीरपुर जनपद के स्थानीय विधायक साध्वी निरंजन ज्योति ने आज भरूवा सुमेरपुर के मंडी परिषद में छापा मारकर कहा कि किसानों का गेहॅंू 1285 रू0 में खरीदा जा रहा है उसमें कमीशन के तौर पर 85 रू0 किसानों से लिया जा रहा है तभी किसान का गेहॅू खरीदा जाता है। जिस किसान ने कमीशन दिया उसी का गेहॅू खरीदा जाता है। टोकन की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं चल रही है। वर्षा का डर भी किसानों को सता रहा है। यह एक चिन्ता का विषय है। जब मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि हम किसानों के साथ शत-प्रतिशत न्याय करेंगे तो फिर किसानों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों ? विधायक साध्वी निरंजन ज्योति ने जब वहां के ठेकेदार से यह पूछा कि यह कमीशन किसे दिया जाता है तो ठेकेदार का कहना है कि ऊपर दिया जाता है। इससे आगे बताने में वह असमर्थ था। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस तथ्य का खुलासा होना चाहिए और किसानों का गेहॅू मंडी परिषद में बिना कमीशन दिए खरीदा जाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
हरदोई जिले के निवासियों को दैवी आपदा पीडि़त किसानों को राहत के नाम पर दी गयी सहायता राशि की चेकें देकर उन्हें सदुपयोग करने में खर्च करने में सलाह दी डीएम से हांथों में चेक पाकर जरूरतमंद किसानों की आंखों में आंसू निकल पड़े डीएम ने सदर तहसील के 17लोगों को बीमा क्लेम की चेकें दी शाहाबाद तहसील के 6लोंगों को यह चेकें मिली। सण्डीला तहसील के 10लोगों को यह राशि दी गयी। बिलग्राम के 6 लोग इसके पात्र बने जबकि सवायजपुर तहसील में कृषक बीमा दुर्घटना क्लेम में तीन लोगों का चुनाव किया गया। इस प्रकार कुल 42लोगों को प्रति व्यक्ति एक लाख रूपये पर 42लाख रूपये की राशि जिलाधिकारी द्वारा बांटी गयी वहीं पर डीएम ने कर्मकार प्रतिकर एक्ट के अन्तर्गत सेवाकाल के दौरान मृत लोगों के परिजनों को क्षतिपूर्ति की चेके भी दी गयी जिसमें बेनीगंज चमारनटोला के रामभजन एवं रजनी को 1.52लाख की चेक बेनीगंज की सिकलीन टोला निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी श्रीलाल को 1.59लाख की चेक सवायजपुर के गिरधरपुरवा निवासी रामलल्लो पत्नी श्रीराम को 1,50,608 रूपये की चेक प्रदान की गयी इस मौके पर एडीएम राकेश मिश्रा, एसडीएम रजितराम प्रजापति, तहसीलदार दिनेश सिंह मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विधायकों और साॅसदों के साथ पूर्व विधायकों और मंत्रियों से भी भेंटकर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। श्री यादव ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का सम्मान होना ही चाहिए और वे जो मसले लाते हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिए। उनसे आज मिलने वालों में कांग्रेस और बसपा के नेता भी शामिल थे।
आज मुख्यमंत्री से मिलनेवालों में प्रमुख थे पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामपूजन पटेल, श्रीमती सुशीला सरोज, बालकुमार पटेल, आर0के0 सिंह पटेल, पकौड़ी लाल कोल (सभी साॅसद) एवं सर्वश्री दुर्गा प्रसाद यादव, शिव कुमार बेरिया, राजेन्द्र सिंह राणा, शिव प्रताप यादव, ऊषा वर्मा, मानपाल वर्मा, महबूब अली, अनिल वर्मा, राजीव कुमार सिंह, मनेाज पारस तथा महफूज किदवई (सभी मंत्रीगण) इसके अलावा पूर्वमंत्री यशपाल चैधरी, हरेन्द्र मलिक (पूर्व साॅसद) ने ेभी मुख्यमंत्री से भेंट की।
आज 5-कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री से भेंट करनेवाले विधायकों में उल्लेखनीय है सर्वश्री नरेश उत्तम, वीर सिंह पटेल, जगदम्बा सिंह पटेल, उत्कर्ष वर्मा मधुर, डा0 सरोजनी अग्रवाल, नंदिता शुक्ला, संग्राम सिंह यादव, पवन पाण्डेय, आरिफ अनवर हाशमी, दीपक कुमार, राम खिलाड़ी सिंह यादव, डा0 लक्ष्मी आर्य, राजेश्वरी देवी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, मधुबाला पासी, मनोज पाण्डेय, अनूप सण्डा, रामलाल अकेला, धर्मराज, सुरेष यादव, प्रदीप यादव, फसीहा मुराद लारी गजाला, राममूर्ति वर्मा, मो0 रिजवान, हाजी मो0यूसुफ अंसारी, नवाब इकबाल, शादाब फातिमा, शेर बहादुर सिंह, राकेश सिंह, गोमती यादव, महेन्द्र सिंह झीन बाबू, शाकिर अली, गुलाम मोहम्मद, प्रभुदयाल बाल्मीकि, गायत्री प्रसाद प्रजापति, राधेश्याम सिंह, श्रीमती आशा किशोर, सुधीर रावत (सभी विधायक) पूर्व विधायक धर्मेश तोमर, सुरेश चन्द्र सिंह यादव।
मुख्यमंत्री से मिलकर श्रीमती कुंडरी देवी कोल, ब्लाक प्रमुख राजगढ़, मिर्जापुर ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई। उनके साथ पकौडी लाल कोल साॅसद, बालकुमार पटेल, साॅसद तथा चन्द्र बहादुर कोल भी मौजूद थे। बसपा छोड़कर भाजपा में गए पूर्व साॅसद बनवारी लाल कंछल, जनक्रांति पार्टी के महासचिव वीरसेन सिंरोहा (पूर्व विधायक) ने भी मुख्यमंत्र.ी से भेंट की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
जनलोकपाल को लेकर चलाये जा रहे अभियान इंडिया अगेंस्ट करप्शन के तहत अन्ना हजारे महाराष्ट्र में और आईएसी टीम यूपी यहां उत्तर प्रदेश में एक साथ सशक्त लोकायुक्त व्यवस्था के लिये आज से जुट गई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में जनमत संग्रह किया जायेगा तथा 30 मई को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा जायेगा।
यह जानकारी देते हुए आईएसी टीम यूपी के सदस्य व इटावा प्रभारी देवेश शास्त्री ने बताया कि संसदीय जनतंत्र में ‘‘जनता’’ ही सर्वोच्च है, जिसके वोट से सरकारें बनती हैं। ऐसे में जनभावना का सम्मान करना जनसेवकों व जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तम प्रदेश’’ की संकल्पना में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की पहल प्रशंसनीय है। समूचा प्रदेश वर्तमान लोकायुक्त एनके सिंह के सुझावों से सहमत है। जिसमें उन्होंने लोकायुक्त को सशक्त बनाने के उपाय सुझाये थे। श्री शास्त्री का कहना है कि इसी क्रम में जनमत संग्रह कराया जा रहा है, जनमत के माध्यम से इन प्रश्नों पर राय ली जायेगी कि क्या उत्तर प्रदेष में सषक्त लोकायुक्त संस्था होनी चाहिए? क्या ग्राम प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री तक लोकायुक्त के दायरे होना चाहिए? तथा शासन-प्रशासन, विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, न्यासों, समितियों और गैरसरकारी संगठनों को भी इसके जांच दायरे में लाया जाना चाहिए?
श्री शास्त्री ने बताया कि इस अभियान के लिए इटावा जिले में टीम बनाई गई है जिसमें संघलोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन प्रो0 रामसेवक यादव, एपी नारायण दुबे, मुकुटसिंह यादव, अनिल पाटक, सविका धर्मलाल चतुर्वेदी, कवि नेमसिंह रमन, अवधेश भ्रमर, रामसेवक सविता, प्रदीप मिश्र, डाॅ0 राजीव राज, गौरव चैहान, अवधेश सविता ‘पथिक’, बाबा करतार सिंह, व्यापारी नेता सुनील जैन, पत्रकार त्रिलाकी सिंह चैहान, आशीष बाजपेई, दिनेश शाक्य, पन्नालाल प्रजापति, शिवम बाजपेई, जितेंद्र दुबे ‘दद्दू’ विनोद कुमार दुबे, मनोज सविता (बसरेहर), पुष्पेंद्र अग्निहोत्री, ऋषिकांत चतुर्वेदी, सुभाष सक्सेना (जसवंतनगर), डाॅ0 सुशील सम्राट, प्रेम नाररायण त्रिपाठी (इकदिल), अनिल दीक्षित, प्रताप नारायण मिश्र, महेश कुशवाह (भरथना) दामोदर पाठक (बकेवर) आचार्य कृष्णेश त्रिपाठी, स्वामी शरन श्रीवास्तव (लखना) शामिल हैं।
आईएसी टीम यूपी के सदस्य व इटावा प्रभारी देवेश शास्त्री ने बताया कि 6 मई रविवार को टीम की बैठक आईएसी जिला मुख्यालय अंकिता कंप्यूटर्स पर प्रातः 8 बजे होगी। जिसमें टीम का विस्तार भी हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सशक्त लोकायुक्त व्यवस्था के लिये जनमत संग्रह के बाद धरना-प्रदर्शन के रूप में जनआंदोलन जून में शुरू हो जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com