बीपीएल ने गोरखपुर में बीपीएल चिराग के विजेताओं की घोषणा की

Posted on 02 May 2012 by admin

56 स्कूलों की 1085 प्रविष्टियों में 19 ऑल राउंडर छात्रों के लिए नकद पुरस्कार

bplभारत की अग्रणी रीचार्जेबल लाइटिंग समाधान कंपनी, बीपीएल टेक्नो विजन प्राइवेट लिमिटेड (बीटीवीएल) ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कक्षा नौ और दस के छात्रों के लिए बीपीएल चिराग स्कॉलरशिप प्रोग्राम, ’’बीपीएल ज्यादा पढ़ो आगे बढ़ो’-उज्जवल भविष्य का भरोसा‘‘ के परिणामों की घोषणा कर दी है।

इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम के जरिए बीटीवीएल चाहता था कि वास्तविक भारत के छात्रों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे आगे और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन करें। इस पहल को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि कौड़ीराम और गोरखपुर शहर (ग्रामीण और शहरी क्षेत्र समेत गोरखपुर जिला) के प्रदेश या राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों के 19 सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर छात्रों की पहचान की जा सके और उन्हें पुरस्कृत किया जाए।

इन छात्रों का चुनाव हिन्दी में एक निबंध लेखन प्रतियोगिता और उनके संपूर्ण शैक्षिक प्रदर्शन पर आधारित था। निबंध का विषय था, जीवन में आप क्या बनना चाहते हैं और इससे देश की प्रगति में कैसे सहायता मिलेगी। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने भारी दिलचस्पी दिखाई और 56 स्कूलों से 1085 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।

विजेताओं का चुनाव सख्त मापदंड के आधार पर किया गया। इसमें लेख की संरचना, विषय के प्रति प्रांसगिकता, तर्क, अभिव्यक्ति और लेखन कौशल शामिल हैं। पांच स्कूल शिक्षकों के एक पैनल ने कुल प्रविष्टियों में से 50 का चुनाव किया और गोरखपुर के तीन प्रमुख शिक्षाविदों ने छात्रवृत्ति के लिए 19 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां चुनीं। विजेताओं को सरस्वती विद्या मंदिर, आर्या नगर, गोरखपुर में 28 अप्रैल 2012 को आयोजित समारोह में पुरस्कार दिए गए। इस समारोह की अध्यक्षता श्री शिवजी सिंह, श्रीमती सरोज तिवारी और श्रीमती आशा देवी ने की।

छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, कक्षा 12 के छात्र श्री सर्वेश मिश्रा को 11000 रुपए का पुरस्कार मिला। दूसरा स्थान पाने वाले 3छात्रों को 5100रूपए से पुरस्किृत किया गया। पांच छात्रों को 2100 रुपए प्रत्येक और इसके बाद की 10 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों के लिए 1500 रुपए प्रत्येक दिए गए। (पूरी सूची संलग्न है)

बीपीएल टेक्नो विजन प्राइवेट लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री के विजय कुमार कहते हैं, अपने अभियान को मिली प्रतिक्रिया से हम चकित हैं और प्रत्येक निबंध से पता चला कि बच्चे बड़े होकर कुछ करने की तमन्ना रखते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि बीपीएल चिराग उत्प्रेरक का काम करेगा जो परिवर्तन प्रबंधक होगा और बच्चों का सपना पूरा करने के लिए सही दिशा निर्देशन और गति देगा।

मुख्य अतिथियों में एक, गोरखपुर की जानी-मानी हस्ती श्री शिवजी सिंह कहते हैं, छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। बीपीएल चिराग ने अच्छा काम किया है कि प्रतिभाशाली और योग्य छात्रों को मंच मुहैया कराया है।

ग्रामीण भारत, जहां भारतीय आबादी का 57 प्रतिशत रहता है, के विकास में एक मुख्य बाधा बिजली की कमी है। लंबे समय तक बिजली गुल रहना वास्तविकता है और यह महत्त्वपूर्ण है कि व्यवहार्य विकल्प उपलब्ध कराए जाएं तथा मौजूदा समस्याओं को दूर किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर रीचार्जेबल लाइटें नाकाम हो जाती हैं क्योंकि उन्हें निरंतर 8-12 घंटे चार्ज करने की आवश्यकता होती है।

बीपीएल ने एक स्टडी के माध्यम से यह जाना कि ग्रामीण भारत में बिजली की कमी कृषि और घर के काम काज के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा को भी अधिक प्रभावित करती हैं। इस समस्यो को दूर करने के लिए बीटीवीएल ने भारतीय बाजार के लिए रीचार्ज योग्य एलईडी लाइटिंग टेक्नालाॅजी- पोर्टेबल होम लाईटिंग समाधान( बीपीएल चिराग )पेश किया । नई रेंज को सिर्फ 4 घंटे चार्ज करने की आवश्यकता होती है और इससे 5 घंटे रोशनी मिलती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in