भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि हमीरपुर के सुमेरपुर मंडी परिषद में गेहॅू खरीद पर कमीशनबाजी चल रही है। हमीरपुर जनपद के स्थानीय विधायक साध्वी निरंजन ज्योति ने आज भरूवा सुमेरपुर के मंडी परिषद में छापा मारकर कहा कि किसानों का गेहॅंू 1285 रू0 में खरीदा जा रहा है उसमें कमीशन के तौर पर 85 रू0 किसानों से लिया जा रहा है तभी किसान का गेहॅू खरीदा जाता है। जिस किसान ने कमीशन दिया उसी का गेहॅू खरीदा जाता है। टोकन की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं चल रही है। वर्षा का डर भी किसानों को सता रहा है। यह एक चिन्ता का विषय है। जब मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि हम किसानों के साथ शत-प्रतिशत न्याय करेंगे तो फिर किसानों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों ? विधायक साध्वी निरंजन ज्योति ने जब वहां के ठेकेदार से यह पूछा कि यह कमीशन किसे दिया जाता है तो ठेकेदार का कहना है कि ऊपर दिया जाता है। इससे आगे बताने में वह असमर्थ था। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस तथ्य का खुलासा होना चाहिए और किसानों का गेहॅू मंडी परिषद में बिना कमीशन दिए खरीदा जाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com