हरदोई जिले के निवासियों को दैवी आपदा पीडि़त किसानों को राहत के नाम पर दी गयी सहायता राशि की चेकें देकर उन्हें सदुपयोग करने में खर्च करने में सलाह दी डीएम से हांथों में चेक पाकर जरूरतमंद किसानों की आंखों में आंसू निकल पड़े डीएम ने सदर तहसील के 17लोगों को बीमा क्लेम की चेकें दी शाहाबाद तहसील के 6लोंगों को यह चेकें मिली। सण्डीला तहसील के 10लोगों को यह राशि दी गयी। बिलग्राम के 6 लोग इसके पात्र बने जबकि सवायजपुर तहसील में कृषक बीमा दुर्घटना क्लेम में तीन लोगों का चुनाव किया गया। इस प्रकार कुल 42लोगों को प्रति व्यक्ति एक लाख रूपये पर 42लाख रूपये की राशि जिलाधिकारी द्वारा बांटी गयी वहीं पर डीएम ने कर्मकार प्रतिकर एक्ट के अन्तर्गत सेवाकाल के दौरान मृत लोगों के परिजनों को क्षतिपूर्ति की चेके भी दी गयी जिसमें बेनीगंज चमारनटोला के रामभजन एवं रजनी को 1.52लाख की चेक बेनीगंज की सिकलीन टोला निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी श्रीलाल को 1.59लाख की चेक सवायजपुर के गिरधरपुरवा निवासी रामलल्लो पत्नी श्रीराम को 1,50,608 रूपये की चेक प्रदान की गयी इस मौके पर एडीएम राकेश मिश्रा, एसडीएम रजितराम प्रजापति, तहसीलदार दिनेश सिंह मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com