Archive | January, 2012

सशस्त्र बलों में कार्यरत कार्मिक नामित किये गये प्रतिनिधि (प्राक्सी) के माध्यम से आगामी चुनाव में मतदान कर सकेंगे

Posted on 30 January 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाँ बताया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा निर्वाचन-2012 में सेना एवं अन्य सशस्त्र बलों में कार्यरत कार्मिकों के मतदाता सूची में पंजीकरण और उनके मतदान को सरल बनाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्राविधान किये गये हैं। मतदाता सूची में पंजीकरण के लिये सभी सर्विस मतदाता अपनी यूनिट के माध्यम से अपना पंजीकरण फार्म भर सकते हैं।
श्री सिन्हा ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के अनुसार सशस्त्र बलों के सदस्य एवं उनकी पत्नी यदि उनके साथ रह रही हैं तो वह अपने मूल निवास स्थान से संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। मतदाता सूची में पंजीकृत सशस्त्र बलों के सदस्य को डाक मतपत्र या प्राक्सी (प्रतिनिधि के रूप में वोट डालने वाला व्यक्ति) के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्विस मतदाता अपने किसी रिश्तेदार/अन्य व्यक्ति को जो 18 वर्ष की आयु का हो अपने प्राक्सी के रूप में नामित कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें फार्म-13एफ भरना होगा। प्राक्सी की नियुक्ति भविष्य में होने वाले सभी निर्वाचनों के लिये वैध होगी जब तक कि सर्विस मतदाता द्वारा नियुक्ति को निरस्त न कर दिया जाय या प्राक्सी की मृत्यु न हो जाय।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्राक्सी की नियुक्ति दो प्रकार से की जा सकती है। यदि सर्विस मतदाता  फील्ड में तैनात हैं तो वह प्रारूप 13एफ पर अपनी यूनिट के कमाण्डिंग आफिसर से हस्ताक्षर कराकर अपने प्राक्सी को भेज देगा जो नोटरी/प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के सामने हस्ताक्षर कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा देंगे। यदि सर्विस मतदाता अपने मूल निवास स्थान पर है तो वह और प्राक्सी दोनों नोटरी/प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के सामने फार्म 13एफ पर हस्ताक्षर करके निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दे देंगे। उन्होंने बताया कि जिस सर्विस मतदाता ने अपना प्राक्सी नियुक्त कर दिया है उसे डाक मतपत्र जारी नहीं किया जायेगा। प्राक्सी सर्विस मतदाता के स्थान पर निर्धारित पोलिंग स्टेशन पर उसी प्रकार मतदान  करेगा जैसे कि अन्य मतदाता करते हैं। यदि वह मतदाता के रूप में स्वयं पंजीकृत है तो अपना मत देने के साथ-साथ सर्विस मतदाता की ओर से भी मत देगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार सामग्री विभिन्न जिलों में भेजने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को एक वाहन की अनुमति दी

Posted on 30 January 2012 by admin

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के यहाँ परमिट हेतु करना होगा आवेदन

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये है कि यदि कोई मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपनी प्रचार सामग्री राज्य के विभिन्न जिलों के पार्टी कार्यालय में ले जाना चाहता है तो उसे इस कार्य हेतु राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में वाहन परमिट हेतु आवेदन करना होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाँ यह जानकारी देते हुये बताया कि निर्देश में कहा गया है कि आवेदन पत्र में जिलों के नाम, रूट मैप तथा उन तिथियों को इगिंत करना होगा कि वाहन वहाँ कितने समय तक रहेगा। उन्होंने बताया कि सामान्य वाहन चैकिंग के दौरान इन गाडि़यों की भी चैकिंग की जायेगी।
श्री सिन्हा ने बताया कि विभिन्न जिलों में प्रचार सामग्री भेजने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी गाडि़यो का इस्तेमाल प्रचार वाहन के तौर पर नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि प्रचार सामग्री भेजने वाली ऐसे गाडि़यों का खर्च राजनैतिक दलों के खर्च में शामिल किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्टार प्रचारकों की भांति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी वाहन परमिट हेतु कर सकते है आवेदन

Posted on 30 January 2012 by admin

भारत निर्वाचन आयोग ने स्टार प्रचारकों के अतिरिक्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों/नेताओं में एक पदाधिकारी/नेता को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव प्रचार हेतु एक वाहन देने के निर्देश दिये है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाँ यह जानकारी देते हुये बताया कि संबंधित दल के पदाधिकारी को वाहन की परमिट प्राप्त करने हेतु एक आवेदन संबंधी जिला निर्वाचन अधिकारी के यहाँ करना होगा, जिसमें संबंधित प्रचारक का नाम/वाहन का नाम व संख्या दर्ज करनी होगी। उन्होंने बताया कि आयोग के निदेशानुसार केवल एक ही वाहन की परमिट दी जायेगी। यह परमिट केवल उसी जिले के लिए मान्य होगी जिस जिले के लिए परमिट जारी हुई है। किसी अन्य जिले में इस वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
श्री सिन्हा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त परमिट का रंग स्टार प्रचारक को जारी की गयी परमिट से भिन्न होगा तथा इसे गाडी के शीशे पर चस्पा करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस पर व्यय होने वाली धनराशि राजनैतिक दल के खाते में जोड़ी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पोलिंग स्टेशनवार सूची तैयार करने के निर्देश

Posted on 30 January 2012 by admin

उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 के मतदान के समय किसी पंजीकृत मतदाता जो निर्वाचन क्षेत्र में अनुपस्थित है या अन्यत्र शिफ्ट हो गया है, के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मत दिये जाने के प्रयास को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अनुपस्थित, शिफ्टेड और डुप्लीकेट मतदाताओं की (Absentee, Shifted and Duplicate Electors ASD list) पृथक-पृथक पोलिंग स्टेशनवार सूची तैयार करने के निर्देश दिये हैं। पंजीकृत मतदाता के स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति द्वारा वोट देने का प्रयास करने पर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाॅं दी। उन्हांेने बताया कि प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि 2 जनवरी के बाद निर्वाचक नामावलियों में किसी भी कारण से कोई विलोपन नहीं किया जायेगा। फार्म-7 में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों तथा मृत और डुप्लीकेट के सभी रिपोर्टेड मामलों को अनुपस्थित मतदाता सूची में रखा जायेगा और यदि मतदाता मतदान करने आता है तो उसकी पहचान का उचित सत्यापन किया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि विशेष जाॅंच हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ASD list अनुपस्थित, शिफ्टेड और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूचीद्ध उपलब्ध रहेगी। यदि इस सूची में अंकित कोई मतदाता मतदान करने आता है तो पीठासीन अधिकारी मतदाता फोटो पहचान पत्र या आयोग द्वारा अनुमोदित वैकल्पिक अभिलेखों के आधार पर उसकी पहचान करेंगे और मतदाता रजिस्टर (फार्म-17 ए) में उसके हस्ताक्षर और निशानी अनूॅंठा लेंगे जो मतदाता साक्षर हैं उनके हस्ताक्षर के साथ-साथ अगूॅंठे का निशान भी लिया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ASD सूची में जिन मतदाताओं के नाम दर्ज हैं उनमें जो मतदान करने आयेंगेे उनका पूरा रिकार्ड रखा जायेगा। उन्हांेने बताया कि यथासंभव ऐसे मतदाताओं की फोटोग्राफी भी करायी जायेगी। सभी पीठासीन अधिकारियों को इस बारे में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्हांेने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर जो मतदान केन्द्र में उपस्थित हांेगे वह आयोग के दिये गये इन निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
श्री सिन्हा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सभी पीठासीन अधिकारियों से ऐसे मतदाताओं, जिन्होंने मत दिया हो की संख्या प्राप्त करेंगे और उसे संकलित कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फतवे की राजनीति देश के लिए खतरनाक.उमा भारती

Posted on 30 January 2012 by admin

बलरामपुर - भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व भाजपा लाओ.प्रदेश बचाओ अभियान की संयोजक साध्वी उमा भारती  ने आज यहां कहा कि वोट के लिए धर्म के आधार पर फतवे जारी करवाना देश के लिए खतरकनाक है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित जानकर सांप्रदयिक राजनीति पर उतारू हो गई हैं। सुश्री भारती भाजपा प्रत्याशी रमापति राम शास्त्री के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपाए बसपा और कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। अपनी हार से डरी हुई कांग्रेस जहां धर्म के आधर पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की बात कर रही हैए वहीं समाजवादी पार्टी अपने पक्ष में मुसलमानों के वोट लिए मुसलिम धर्मगुरुओं से फतवे जारी करवा रही है। उन्होने कहा कि धार्मिक आरक्षण और फतवे के लिए खतरनाक हो सकती है।  उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डरे हुए हैंए उन्हें इस बात का अहसास है कि उत्तर प्रदेश में हार के बाद पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। इसलिए कांग्रेस और राहुल किसी भी तरह अपनी सीटें बढ़ाने के लिए अल्पसंख्यकों को आरक्षण का चारा फेंक रहे हैं। यह पूरी तरह संविधान विरोधी है। मुसलमानों को धार्मिक आधार पर आरक्षण की घोषणा से पहले कांग्रेस देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करे।
उमा ने कहा कि पहले मुलायम और माया ने पिछड़ों और दलितों के आरक्षण की बात की। अब  उन्हीं का हक मारकर मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत कर रहे हैं। उन्होंने माया और मुलायम से पूछा कि क्या दलित और पिछड़े उनके बंधुआ मजदूर हैं। आगे कहा कि जिन दलित और पिछड़ों ने दोनों को मुख्यमंत्री बनायाए वे उनकी भलाई छोड़ अपने और अपने परिवार की भलाई में जुटे रहे। उन्होंने पिछड़ों और दलितों का आह्वान किया कि वे अपने हक और वजूद को बचाने के लिए माया और मुलायम को सबक सिखाएं।
सभा में उपस्थिति जनता का आह्वान करते हुए उमा ने कहा कि आप भाजपा की सरकार बनवाइयेए हम सात दिन में अपराध पर अंकुश लगाएंगे। अपने बारे में कांग्रेस के कुछ नेताओं के बाहरी होने के आरोप पर उमा ने कहा कि अब मैं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री नहींए बल्कि उत्तर प्रदेश की वोटर हूं और यहां की विधायक बनने वाली हूं। विधायक बनकर मेरा लक्ष्य जनता के हक और सम्मान की रक्षा के लिए संतरी बनना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

परिसमाप्ति समारोह (बीटिंग द रिट्रीट) आयोजित किया गया

Posted on 30 January 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी तथा मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की उपस्थिति में आज यहां रिजर्व पुलिस लाइन में परिसमाप्ति समारोह (बीटिंग द रिट्रीट) आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पाइप्स एवं ड्रम्स बैण्ड के कुमाऊ रेजिमेन्टल, बिहार रेजिमेन्टल सेन्टर, 19गढ़वाल राइफल, एस0एस0बी0 तथा मिलिट्री बैण्ड के बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप एवं केन्द्र, राजपूर रेजिमेन्टल सेन्टर, जाट रेजिमेन्टल सेन्टर, सिख लाईट इन्फैन्ट्री रेजिमेन्टल सेन्टर, डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर एवं पी0ए0सी0 ब्रास बैण्ड द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत मधुर धुनों का आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर पर मंत्रिमण्डलीय सचिव शशांक शेखर सिंह, मुख्य सचिव अनूप मिश्र के अलावा शासन, प्रशासन, पुलिस एवं सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि ‘‘परिसमाप्ति समारोह’’ की प्रथा उस पुरातन काल से चली आ रही है, जब सूर्यास्त होने के बाद युद्ध बन्द कर दिया जाता था। बिगुल पर रिट्रीट की धुन सुनते ही योद्धा युद्ध बन्द कर देते थे और अपने शस्त्र समेटकर रणस्थल से अपने शिविरों को चले जाते थे। रिट्रीट के समय सेनाओं के झण्डे और निशान उतारकर रख दिये जाते थे। नगाड़ा बजाना ‘‘ड्रम बीट्स’’ उस काल का प्रतीक है, जब कस्बों तथा शहरों में रहने वाले सैनिकों को सायंकाल निश्चित समय पर अपने शिविरों में वापस बुला लिया जाता था।
इन्हीं प्राचीन प्रथाओं के मेलजोल से वर्तमान ‘‘परिसमाप्ति समारोह’’ का जन्म हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन

Posted on 30 January 2012 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 1648 मामलों में 12 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 93 मामलों में कार्यवाई करते हुए 2 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 10 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्हांेने बताया कि आज 90 अवैध असलहे एवं 92 कारतूस जब्त करते हुये 32607 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। हथियार बनाने वाले 209 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 9279 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 30519 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हांेने बताया कि 6781 संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की गयी तथा 418 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत लगभग 13.25 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 3705 अवैध असलहे एवं 5557 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 16454 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 9050 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा की गई कार्यवाई के तहत आज  लगभग 5 हजार लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 3 व्यक्तियों को आबकारी अधिनियम की धारा-60/72 एवं 272/273 के तहत गिरफ्तार किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.17 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2691 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 4760 मामलों में 1862 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 799 मामलों में 232 तथा अन्य 2945 प्रकरणों में 597 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयीं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 3.64 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।  आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 1.98 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी जिसमें 1.61 लाख लीटर देशी शराब, 25 हजार लीटर विदेशी एवं लगभग 11 हजार लीटर से अधिक बीयर जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 30.53 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यकों को दिया जाने वाला साढ़े चार पतिशत आरक्षण गैर संवैधानिक है

Posted on 30 January 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकार-वार्ता मंे कहा कि सपा-बसपा-कांगे्रस की गोलबंदी केवल अल्पसंख्यक वोट पाने के लिए हो रही है। उन्होंने कहा कि क्या उ0प्र0 की 20 करोड़ की आबादी में केवल अल्पसंख्यक ही मतदाता हैं ?
मुस्लिम तुष्टिकरण की पराकाष्ठा की चर्चा करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि अल्पसंख्यकों को दिया जाने वाला साढ़े चार पतिशत आरक्षण गैर संवैधानिक है। बाटला काण्ड पर दिग्विजय ंिसह व चिदंमबरम के बयानों पर राहुल और सोनिया खामोश क्यों हैं। सलमान रूश्दी की किताब तो 23 साल से प्रतिबंधित है इस बीच वह कई बार भारत आ चुके हैं फिर आतंककियों की धमकी से उन्हें भारत आने से रोकना भी तुष्टिकरण को बढ़ावा देना है।
श्री प्रसाद ने मुलायम सिंह द्वारा अल्पसंख्यकों को 18 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह आरक्षण कहां से देंगे ? इस मसले पर मायावती की खामोशी को उन्होंने मौन स्वीकृति बताया। उन्होंने कहा कि मुसलमान भी भारत के नागरिक हैं वह भी केन्द्र व प्रदेश के भ्रष्टाचार से तबाह है। आंखिर मुस्लिमों की अशिक्षा व पिछड़ेपन का जिम्मेदार कौन है ? एक सर्वे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों की सबसे अच्छी स्थिति (भाजपा शासित) प्रदेशों में है तथा सबसे खराब स्थिति बंगाल में है। जहां 30 वर्षो से वामपंथी शासनहै आज आवश्यकता है सुशासन की। भाजपा यह घोषणा करती है कि वह उ0प्र0 के कुशासन को समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा के शासन में गुण्डई चरम पर थी तो बसपा के शासन में भ्रष्टाचार आज उ0प्र0 में बिजली की कमी तथा उगाही, खराब कानून व्यवस्था के कारण उद्योगों का पलायन हो रहा है।
श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा उ0प्र0 में 20 करोड़ लोगांे को एक निगाह से देखती है। यही हमारे सुशासन की कल्पना है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में सबसे अधिक बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। हम उ0प्र0 में सुशासन का संकल्प लेकर आए हैं। उ0प्र0 में संस्थागत कमजोरी आई है जिसे हम सर्वागीण विकास के माध्यम से दूर करेंगे। भाजपा के सुशासन में न कोई विभेद होगा और न ही कोई भेदभाव।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यय प्रेक्षकों ने पढ़ाया पाठ, चुनाव आयोग के निर्देशो का पालन करो और करवाओ

Posted on 30 January 2012 by admin

निर्वाचन आयोग ने भारत सरकार ने चुनावी दंगल मे भाग्य अजमा रहंे प्रत्याशिआंे को कैसे चुनाव के दायरे मे रखा जायें ये आरओ बनाये गये आफिसरांे को लापरवाही करने का खामियाजा किस प्रकार से प्राप्त होगा इसकी नसीहतंे सख्ती से दी गई। गड़वड़ी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। आयोग की ओर से आय व्यय प्रेक्षक प्रशान्त कुमार और एच0एस0 मीना कलेक्ट्रेट सभागार मे सभी विधानसभाओ के रिटर्निग आफिसर एवं सहायको के साथ बैठक करके गाइडलाइन जारी की और उसका पालन करने की जिम्मेदारी भी दी। उन्होने कहा कि सभी आरओ  और एआरओ अपने अपने क्षेत्रो मे वीडिओ ग्राफी करवाने गतिविधिओ पर नजर रखने, जनसभाओ, जुलूसों और प्रत्याशिओं की गाड़ी पर ध्यान रखकर चैकस निगाह रखें। जो प्रत्याशी नामांकन होने के बाद क्षेत्रों मे भ्रमण कर रहे है उनके साथ चलने वालो वाहनो की संख्या की सघन चेंकिग करवायी जायं। अगर अनुमति से ज्यादा वाहन पाये जाये तो उन पर कार्यवाही की जायें। आयोग की ये मन्शा है कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक चुनाव हो। बैठक मे जिलाधिकारी एम0क0ेएस0 सुन्दरम, सीडीओ ए0के0 द्विवेदी, एडीएम राकेश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा सहित कई एआरओ मौजूद रहें। इसके अलावा विधानसभा चुनाव पर नजर रखने हेतु 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किये गये है उनकी सख्या अब 48 कर दी गई है। शिकायत कर्ता निम्न नम्बरो पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है जिनके नम्बर इस प्रकार है - 8004911162 (व्यय प्रेक्षक मीना), 8004911163 (व्यय पे्रक्षक प्रशान्त भूषण) तथा फैक्स नम्बर 05852-253075 पर लिखित शिकायत की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राहुल भइया ने किसानो से कहा सत्ता मिली तो 5 सालो मे बदलेगी सूरत

Posted on 30 January 2012 by admin

photo-news-no-021हरदोई के बिलग्राम कस्बे तथा सुरसा के भकुराई कस्बे मे राहुल गाॅधी एक नेता की तरह भाषण न देकर एक सम्वादशैली स्थापित करके किसानों के साथ खेती किसानी की बाते करते हुये ऐसे लग रहा था जैसे एक महती सभा को नही, एक पाठशाला के विशाल स्वरूप मे बोल रहे हो। राहुल गाॅघी ने कहा कि पिछले 7 सालो से मै गाॅव-गाॅव, गलिओ-गलिओ, उवड खाबड रास्तो से हर गरीब के घरो मे जाकर हाल चाल ले रहा हूॅ उनकी परेशानी पूछ रहा हूॅ नेता तो गाॅव मे नही जाता तो अपनी नीति कैसे बतायेगे उनकी तकलीफांे को कैसे सुनेगा, मायावती कभी आपके यहाॅ आई है? तो जवाव मिला नही। भाजपा के नेता इण्डिया साइनिंग का नारा टीवी पर दिखाते है। नारा और विज्ञापन करते  है, क्या इण्डिया साइनिंग हो गया,? हाॅ एक बात जरूर हुई भाजपा की साइनिंग जो थी वो समाप्त हो गई। काग्रेस ने मनरेगा लाकर साइनिंग की कोशिश जरूर की जो आप सभी ने देखा। केन्द्र की कांग्रेस सरकार द्वारा 60 हजार करोड़ की कर्ज माफी की गई उसकी याद भी दिलाई। उन्होने कहा यूपी के अन्दर अब साइकिल और हाथी की सरकार नही बनेगी वल्कि तीसरी शक्ति की सरकार बनेगी। केन्द्रीय मन्त्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा कि हमने सोचा भी नही था कि राहुल गाॅधी यूपी को इतना महत्व और प्राथमिकता देगंेे। अब गुन्डाराज खत्म होगा, भ्रष्टाचार मिटेगा। यूपी मे जनता की सरकार होगी। भकुराई ग्राम मे किसान अपनी फसलो को भीड़ से बचाने के लिये प्रयत्नशील दिखाई दिये कही लोगो की भीड़ उनकी फसलों को बर्बाद न कर दें। राहुल गाॅधी सड़क मार्ग से जनपद उन्नाव से आये और 3 बजे पण्डाल पर पहॅुचे। पहॅुचने के पहले पण्डाल खाली रहा, और एसपीजी ने दो दिन पूर्व ही सुरक्षा घेरा डाल रखा था। स्थानीय नेता भी उनसे मिलने को तरस गये। 3ः30 पर वो सुरसा के भकुराई के लिये रवाना हो गये। इसके पूर्व लालन शर्मा मन्च से भावुकता मे रो पड़े, उन्होने कहा कि भाई ने सपा मे रहकर जनता के हितार्थ अपनी आधी जमीन बेच डाली। सपा से टिकट न मिलना उनके लिये दुर्भाग्यशाली रहा। कांग्रेस द्वारा टिकट देेने पर हम परिवार सहित कृतज्ञ है। महिलाओं ने कहा कि हम इन्दिरा का पोता देखने आये है। राहुल के साथ साथ राशिद बिलग्रामी सायें की भाॅति रहे। मन्च पर धर्मग्य मिश्रा प्रत्याशी बिलग्राम भी मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in