बलरामपुर - भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व भाजपा लाओ.प्रदेश बचाओ अभियान की संयोजक साध्वी उमा भारती ने आज यहां कहा कि वोट के लिए धर्म के आधार पर फतवे जारी करवाना देश के लिए खतरकनाक है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित जानकर सांप्रदयिक राजनीति पर उतारू हो गई हैं। सुश्री भारती भाजपा प्रत्याशी रमापति राम शास्त्री के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपाए बसपा और कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। अपनी हार से डरी हुई कांग्रेस जहां धर्म के आधर पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की बात कर रही हैए वहीं समाजवादी पार्टी अपने पक्ष में मुसलमानों के वोट लिए मुसलिम धर्मगुरुओं से फतवे जारी करवा रही है। उन्होने कहा कि धार्मिक आरक्षण और फतवे के लिए खतरनाक हो सकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डरे हुए हैंए उन्हें इस बात का अहसास है कि उत्तर प्रदेश में हार के बाद पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। इसलिए कांग्रेस और राहुल किसी भी तरह अपनी सीटें बढ़ाने के लिए अल्पसंख्यकों को आरक्षण का चारा फेंक रहे हैं। यह पूरी तरह संविधान विरोधी है। मुसलमानों को धार्मिक आधार पर आरक्षण की घोषणा से पहले कांग्रेस देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करे।
उमा ने कहा कि पहले मुलायम और माया ने पिछड़ों और दलितों के आरक्षण की बात की। अब उन्हीं का हक मारकर मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत कर रहे हैं। उन्होंने माया और मुलायम से पूछा कि क्या दलित और पिछड़े उनके बंधुआ मजदूर हैं। आगे कहा कि जिन दलित और पिछड़ों ने दोनों को मुख्यमंत्री बनायाए वे उनकी भलाई छोड़ अपने और अपने परिवार की भलाई में जुटे रहे। उन्होंने पिछड़ों और दलितों का आह्वान किया कि वे अपने हक और वजूद को बचाने के लिए माया और मुलायम को सबक सिखाएं।
सभा में उपस्थिति जनता का आह्वान करते हुए उमा ने कहा कि आप भाजपा की सरकार बनवाइयेए हम सात दिन में अपराध पर अंकुश लगाएंगे। अपने बारे में कांग्रेस के कुछ नेताओं के बाहरी होने के आरोप पर उमा ने कहा कि अब मैं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री नहींए बल्कि उत्तर प्रदेश की वोटर हूं और यहां की विधायक बनने वाली हूं। विधायक बनकर मेरा लक्ष्य जनता के हक और सम्मान की रक्षा के लिए संतरी बनना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com