Archive | January 29th, 2012

न उगाही न गुंडई न भ्रष्टाचार, हम देंगे सुथरी सरकार

Posted on 29 January 2012 by admin

dsc_0067’’न उगाही न गुंडई न भ्रष्टाचार, हम देंगे सुथरी सरकार,, के संकल्प के साथ सुसज्जित ’सुशासन रथ’ को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आज पार्टी मुख्यालय से झंडा दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री नकवी ने कहा कि यह ’सुशासन रथ’  पूरे प्रदेश में घूमकर कांग्रेस-सपा-बसपा के कुशासन से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में कांग्रेस-सपा-बसपा रूपी कसाब गठबंधन प्रदेश की बर्बादी का कारण है। इस सुशासन रथ के माध्यम से प्रदेश की जनता को कसाब गठबंधन के खतरनाक इरादे
को बताकर भाजपा जागरूक करेगी।
इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों के साथ बात-चीत करते हुए श्री नकवी ने कांग्रेस-सपा-बसपा के घोषणा-पत्र को डिफाल्टर पार्टियों का घोषणा-पत्र बताते हुए इसे झूठ का पुलिन्दा करार दिया। उन्होंने कहा कि इन दलों के पिछले 10 वर्षो के शासन में जनता को आम सुविधा भी मुहैया नहीं हो पाई व आम आदमी का जीवन कठिन हो गया। भाजपा का घोषणा-पत्र केवल संकल्पमात्र ही नहीं बल्कि सुशासन लाने की प्रतिबद्धता है जिसे हमने भाजपा शासित राज्यों में करके दिखाया है।  सुशासन
रथ कुशासन के षडयंत्र को रौंदता हुआ सुशासन का संकल्प आम आदमी तक पहुंचाएगा।

श्री नकवी ने कहा कि इस रथ के माध्यम से अटल बिहारी बाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, डा0 मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती, सूर्य प्रताप शाही जैसे वरिष्ठ नेताओं के भाषण व संदेश आम आदमी तक पहुंचाया जाएगा। सुशासन रथ के माध्यम से चुनाव के दौरान प्रदेश में  वरिष्ठ
नेताआंे की होने वाली जनसभाओं का आम जनता के लिए सीधा प्रसारित किया जाएगा। मौलाना बुखारी के साथ मुलायम के प्रेस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री नकवी ने कहा कि राष्ट्रहितों की अनदेखी कर बाटला हाउस से बुखारी हाउस तक वोटों के लालच में मत्था टेकने वाले वोटों के सौदागरों को उ0प्र0 की जनता मुंहतोड़
जवाब देगी।

सुशासन रथ को रवाना करने के अवसर पर श्री नकवी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, केन्द्रीय मीडिया के सुधांशु त्रिवेदी, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Rahul Gandhi criticizes Mulayam, Mayawati for neglecting Muslims

Posted on 29 January 2012 by admin

Shri Rahul Gandhi said on Saturday that Mulayam Singh Yadav and Mayawati had criticized the Congress decision to give 4.5 per cent sub quota to backward Muslims but both the leaders, themselves, had not done anything for Muslims.   “Mulayam Singh Yadav and Mayawati said that 4.5 per cent was less. Both have been chief ministers more than once — so what was stopping them from giving more reservation to Muslims. Now that congress has done it, they are criticizing us,’ he said.   Shri Gandhi, while addressing rallies in Unnao and Hardoi on Saturday, said that the Congress always made policies that were all-inclusive. “We want to include all sections in progress whereas these parties work for only 10 per cent of the population and exclude 90 per cent of the population which explains why UP has not made required progress in the past 22 years,” he said.
Shri Gandhi said that parties like Samajwadi Party, BJP and BSP change colors in every election.
“In 2009, SP had said that they were against the use of computers and English even though Mulayam Singh’s own son works on computers and talks in English. Now in their manifesto, the SP has decided to distribute free computers. This is election time and they will even agree to change the color of the sky if you want. The Congress does not believe in making scores of promises but we do promise that we will provide a government that works for common man,” he said.   Shri Gandhi further said that for 22 years , there had been a brake on development in UP because leaders come out during elections, give speeches, make promises and then shut their doors on the public after becoming chief minister.   He said that Mayawati and Mulayam Singh do not meet the common man to understand his problems. “They did not go to Bhatta Parsaul, they did not go Bundelkhand. They come to you only during elections and when I reach out to you, they ridicule me. But I will not stop meeting you because I learn a lot from you — something that I do not learn during meetings with top officials in Delhi. I learnt about   your problems from you and we launched MNREGA that gives you employment at your own home and the Food security bill that ensures that no one will go hungry,’ he said.   Shri Gandhi further said that SP, BSP were promising to change Uttar Pradesh but these parties had ruled UP for 22 years. You voted for the cycle and Mulayam Singh punctured your hopes, then you voted for the elephant and he ate up all your money.   Shri Gandhi said that centre had sent money to UP– money for MNREGA, NRHM, Bundelkhand package but none of it reached the people. “We sent Rs 10,000 crore for NRHM but two or three BSP ministers took it all and you do not have adequate medical care for your family,” he stated.   Addressing the women in the meeting, Shri Gandhi said that women work hard and make contribution towards the country’s progress but their voice is not heard. I will not budge from here until these women get a voice, until UP decides to progress and change.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विजनलैस डाक्यूमेंट है न की विजन डाक्यूमेंट

Posted on 29 January 2012 by admin

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुधीन्द्र कुलकर्णी द्वारा कांग्रेस पार्टी ने दृष्टिहीन पत्र (विजनलैस डाक्यूमेंट) जारी करके यह साबित किया है कि वह यूपी वासियों के समर्थन मांगने लायक नही है। कांग्रेस पार्टी ने कल  बहुत तामझाम से उ0प्र0 के लिये अपना वीजन डाक्यूमेंट 2020 का विमोचन किया। परन्तु इसे पढ़ने से सुस्पष्ट होता है कि यह एक दृष्टिहीन पत्र (विजनलैस डाक्यूमेंट) है न की दृष्टि पत्र (विजन डाक्यूमेंट)। भारतीय जनता पार्टी के दृष्टि पत्र तथा घोषणा पत्र के साथ तुलना करने पर कांग्रेस पार्टी की दृष्टिहीनता और भी साफ हो जाती है। जिस पार्टी की दृष्टि मे ही इतनी दरिद्रता है वह उत्तर प्रदेश की बदहाल स्थिति को बदल नहीं सकती है। यह निम्न बिन्दुओं से स्पष्ट होता है प्रदेष में बिजली का संकट - कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि वह 2020 तक (यानि अगले 8 वर्षों के बाद) प्रदेश में सबको 8 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी। दिन में 8 घंटों तक किसानांे के लिये और रात में घरों के लिये। इसका मतलब है कि कांग्रेस के शासन में प्रदेष के किसानों, मजदूरों, कारीगरों एवं विद्यार्थियों को 24 घंटा बिजली के लिये 2050 तक राह देखना पड़ेगा! भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि हम 5 वर्षों में प्रदेश के प्रत्येक घर, प्रत्येक खेत, प्रत्येक फैक्ट्री, प्रत्येक कुटीर उद्योग को 24 घंटा बिजली आपूर्ति करेगी। यानि सबको बिजली, सस्ती बिजली, 24 घंटे बिजली। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात की भाजपा सरकार ने यह कर दिखाया है। गुजरात के ‘ज्योतिग्राम योजना’ की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई है। कांग्रेस के दस्तावेज में इस बात को कोई भी उल्लेख नहीं है कि वह 2020 तक 8 घंटे बिजली आपूर्ति के लिये विद्युत उत्पादन को कैसे बढ़ायेगी। हमने अपने घोषणा पत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिये क्या क्या करेंगे इसके ठोस कदम बताये हैं। उदाहरणार्थ, प्रदेश में 10 अल्ट्रा मेगा पाॅवर प्लांट द्वारा 20,000 हजार मेगावाॅट अतिरिक्त बिजली का निर्माण किया जायेगा। प्रदेश के गन्ना मिलो में को-जनरेशन द्वारा 6000 मेगावाट बिजली पैदा की जा सकती है। इसके लिये गन्ना किसानों की उत्पादकता को विश्व स्तरीय बनाया जायेगा। विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा निर्माण के लिये भारी प्रोत्साहन दिया जायेगा। प्रदेश के थर्मल पाॅवर प्लांट्स में लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) केवल 45 प्रतिशत है। इसे हम कम से कम 80 प्रतिशत तक बढ़ायेंगे। लाईन लाॅस को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठायेंगे।
कांग्रेस ने नई हरित क्रान्ति लाने का वादा किया है। हम श्री राहुल गांधी से यह जानना चाहते हैं कि 8 घंटे बिजली से वह किस प्रकार की नई हरित क्रांति ला पायेंगे। कांग्रेस ने यह भी वादा किया है कि यूपी के विकास दर को 9 से 10 प्रतिशत बढ़ायेंगे रोजगार पैदा करेंगे। क्या 8 घंटे बिजली आपूर्ति से 9 से 10 प्रतिशत विकास दर सम्भव है? इस प्रश्न का भी उत्तर श्री राहुल गांधी ही दें।युवाओं के लिये रोजगार - कांग्रेस ने कहा है कि अगले 8 वर्षों में वह प्रदेश में 20 लाख नये रोजगार के अवसर निर्माण करेगी। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करने का वादा किया है। यह कैसे हो सकता है इसको भी हमने चिन्हित किया है। कृषि ऋण- कांग्रेस ने 6 प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण देने का वायदा किया है। हमने अपने घोषणा पत्र में 1 प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण देने का संकल्प किया है। सुरक्षा - कांगे्रस के दस्तावेज में सुरक्षा का उल्लेख तक नहीं। हमारे घोषणा पत्र में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि उ0प्र0 में आई.एस.आई, हुज़ी तथा सिमी की गतिविधियों में भयानक वृद्धि हुई है। प्रदेश इन राष्ट्रद्रोही संगठनों की शरणास्थली बन गया है। पूरी नेपाल सीमा क्षेत्र में इन संगठनों का फैलाव हुआ है। आतंकवाद, तस्करी, जाली नोट प्रसार आदि राष्ट्र विरोधी गतिविधियां जारी हैं। इन अपराधों में पकड़े गये लोगों को छुड़ाने व क्लीन चिट देने का भी काम हो रहा है। इससे राष्ट्र और राज्य दोनों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है। इस खतरे के बारे में कांग्रेस चुप क्यों है? नेहरू गांधी परिवार का महिमा मंडन - कांग्रेस के दस्तावेज में यह कहा गया है कि स्व0 श्री राजीव गांधी का विज़न था कि हर एक नागरिक के हाथ में मोबाईल हो। इसे हास्यास्पद ही कहा जा सकता है। स्व0 श्री राजीव गांधी की मृत्यु 1991 में हुई, हालांकि भारत में मोबाईल सेवा का आरम्भ 15 अगस्त 1995 में हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के चुनावी दौरे

Posted on 29 January 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी प्रदेश के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर रहेंगे।  प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री गडकरी 30 जनवरी को अपरान्ह 2.30 बजे अमौसी एअर पोर्ट पहुंचेंगे और वहीं से जनपद बलरामपुर के उतरौला में विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्यामलाल वर्मा के पक्ष में तथा फैजाबाद जनपद के रूदौली में भाजपा प्रत्याशी रामचन्द्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम लखनऊ में करेंगे। 31 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गडकरी, उमाश्री भारती के साथ कन्नौज विधानसभा के प्रत्याशी बनवारी लाल दोहरे के समर्थन में एवं उन्नाव जनपद के भगवंतनगर के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम शुक्ला के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
——————————————
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डा0 मुरली मनोहर जोशी 30 जनवरी को लखनऊ तथा 31 जनवरी को बहराइच जनपद के नानपारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
——————————————
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह कल 29 जनवरी को गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
——————————————
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती कल 29 जनवरी को बलरामपुर जनपद के बलरामपुर विधानसभा, तुलसीपुर विधानसभा, गैसरी विधानसभा, कपिलवस्तु विधानसभा, बांसी विधानसभा, करनैलगंज विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित करेंगीं।
——————————————
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद कल 29 जनवरी को लखनऊ में रहेंगे। सांयकाल दिल्ली को वापस प्रस्थान करेंगे।
——————————————
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैया 30 जनवरी को बाराबंकी, फैजाबाद, बस्ती में पार्टी द्वारा आयोजित पे्रस वार्ता को संबोधित करेंगे। 31 जनवरी को गोरखपुर एवं सिद्धार्थनगर में प्रेस वार्ता करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी में षामिल

Posted on 29 January 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव की नीतियों एवं नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए आज सहारनपुर जनपद से सन् 1991 में लोकसभा प्रत्याशी रहे जनाब शाह महमूद, गन्ना संघ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन चै0 राजपाल सिंह फंदपुरी, जनाब सुल्तान कुरैशी सचिव, जमीअतुल कुरैश, उत्तर प्रदेश आज समाजवादी पार्टी में षामिल हो गए।
किसान समाज मोर्चा (पार्टी) के कंुवर राघवेन्द्र सिंह चैहान, राष्ट्रीय महासचिव और श्री कैलाश यादव, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव श्री विकास वर्मा प्रदेश महासचिव ने समाजवादी पार्टी की नीतियों से सहमति जताते हुए अपने संगठन को समाजवादी पार्टी में शामिल करने की घोषणा की।
नेता विरोधी दल विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने इन सभी को पार्टी में षामिल होने का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष,चै0 हरपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनावों में समर्थन देने का एलान किया है। उन्होने अपने कार्यकर्ताओं से समाजवादी पार्टी के प्रचार में जुटने की अपील की है। इनके साथ सर्वश्री भगवती सिंह, रघुवीर प्रसाद, मो0 इब्राहीम, सरफराज, दिलीप त्रिपाठी, रामसेवक गुप्ता, बब्बन वर्मा, तालुकदार सिंह तथा सविता देवी भी समाजवादी पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटाने में सक्रिय हैं।
अखिल भारतीय बारी संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री विक्रमाराम बारी ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए बारी संघ द्वारा सघन सम्पर्क शुरू करने की सूचना दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के पक्ष में मुसलमानों से वोट डालने की अपील की

Posted on 29 January 2012 by admin

28-01-fदिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव  के साथ होटल ताज में संयुक्त सम्वाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मुसलमानों से वोट डालने की अपील की।
श्री मुलायम सिंह यादव ने शाही इमाम का समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वे वचन देते हैं कि हम पर जो विश्वास जताया गया है तो मुस्लिम समाज को कतई निराश नहीं करूॅगा। उनकी उम्मीदें पूरी करने का प्रयास होगा। उन्होने याद दिलाया कि 1977 के बाद यह दूसरा मौका है जब समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपील की गई है। श्री यादव ने कहा कि मैं अपनी बात पर अटल रहता हूॅ। आज जो भावनाएं व्यक्त की गई हैं मैं उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करूॅगा। मुस्लिम समाज के सम्मान के खिलाफ कोई बात बर्दाश्त नहीं करूॅगा। आपके समर्थन को कभी भूलूंगा नहीं। उन्होने कहा हम आज तक हर इम्तहान में पास होते रहे हैं, मुस्लिम समाज का सहयोग रहेगा तो आगे भी कामयाब होगें। समाज की सभी उम्मीदें पूरी करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धर्म आधारित आरक्षण से समाज टूटेगा

Posted on 29 January 2012 by admin

aभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के प्रमुख कलराज मिश्र ने उ0प्र0 की दुर्दशा के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पिछड़ों गरीबों-किसानों के हक की बात उठाने वाली भाजपा को विरोधीदल साम्प्रदायिक बता रहे हंै। कांग्रेस पर मजहबी आरक्षण के नाम पर देश को बांटने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए श्री मिश्र ने कहा कि राहुल के नाना नेहरू ने भी कहा था कि धर्म आधारित आरक्षण से समाज टूटेगा।
श्री मिश्र आज संत मलूकदास की जन्मस्थली कौशाम्बी की सिराथू विधानसभा के सैनी बाजार में भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या से समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। जनसभा में उमड़े जनसैलाब से लबरेज श्री मिश्र ने सपा, बसपा और कांगेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी की धरती पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हजारों की संख्या में जुटे किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं, समाज के विभिन्न वर्ग के लोगो ने यह संकेत दे दिया है कि सपा, बसपा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अत्याचार और अनाचार से जनता त्रस्त है। श्री मिश्र ने कहा कि सपा, बसपा की जातिवादी राजनीति और भ्रष्टाचारी यू0पी0ए0 सरकार को बचाने की कांग्रेस की मजबूरी ने उ0प्र0 को विकास की दौड़ में पीछे ढकेल दिया।
श्री मिश्र ने कहा कि उ0प्र0 विधानसभा चुनाव के समय सपा, बसपा और कांग्रेस अल्पसंख्यकों को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ों के 27 फीसदी आरक्षण में से साढे़ चार फीसदी आरक्षण मजहबी आधार पर देने का फैसला कर गैर संवैधानिक कृत्य किया है। उन्होनंे कहा साढ़े चार फीसदी आरक्षण की घोषणा के बाद अब केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मजहबी आरक्षण नौ फीसदी करने की घोषणा की तो पिछड़ों का मसीहा मुलायम सिंह यादव ने एक कदम आगे बढ़कर उसे 18 फीसदी करने की घोषणा कर दी। बसपा वोट बैंक के लालच में इस पूरे मामले पर चुप बैठी रही। श्री मिश्र ने सपा, बसपा और कांग्रेस से प्रश्न किया कि वे भविष्य में किसका कोटा कम करके मजहब के आधार पर आरक्षण का कोटा बढ़ायेंगे। जनसभा में श्री मिश्र ने ऐलान किया कि भाजपा के सत्ता में आने पर मजहब के आधार पर आरक्षण दिये जाने के निर्णय को खत्म किया जाएगा।
श्री मिश्र ने जनता को भाजपा शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि हमने उ0प्र0 में अपनी सरकार के दौरान सभी गांवो को मुख्य मार्गों से जोड़ने का काम किया। राजग शासनकाल में देश में सड़कों का ऐसा जाल बिछाया गया कि देश विकास के पथपर तेजी से आगे बढ़ने लगा। उन्होंने कहा कि भाजपा उ0प्र0 को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कृतसंकल्प है। हम राज्य को गुजरात माडल पर आगे बढ़ाना चाहते हैं। उ0प्र0 में सत्ता की बागडोर मिलने पर हम किसानों के एक लाख तक कृषि ऋण माफ करेंगे। साथ ही किसानों को एक फीसदी ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। हम पांच वर्ष में बेराजगारों के लिए प्रदेश के भीतर ही एक करोड़ नौजवानों रोजगार उपलब्ध करायेंगे। शिक्षा के समग्र विकास के लिए शिक्षा आयोग का गठन किया जायेगा और बजट में दस फीसदी शिक्षा के लिए व्यय का प्रावधान किया जायेगा। श्री मिश्र ने जनसभा में जनता को संकल्प दिलाया कि वह उ0प्र0 को अत्याचार, अनाचार व भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए भाजपा को विजयी बनायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे

Posted on 29 January 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी अपने उ0प्र0 के एक दिवसीय दौरे के तहत दिनांक 31 जनवरी को जनपद सीतापुर, बाराबंकी एवं फैजाबाद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी दिनांक 31जनवरी को जनपद सीतापुर के रेउसा में मध्यान्ह 12बजे से   12.40बजे तक विधानसभा क्षेत्र 150-सेवता( प्रत्याशी डा0 अम्मार रिजवी), विधानसभा क्षेत्र 148-लहरपुर( प्रत्याशी श्री अनिल वर्मा) एवं विधानसभा क्षेत्र 151-महमूदाबाद ( प्रत्याशी  श्री मोहन बारी) की संयुक्त विधानसभा स्तरीय चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त सीतापुर में    1 बजे से 1.40 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 146-सीतापुर( प्रत्याशी हाजी जलीश अंसारी), विधानसभा क्षेत्र 153-मिश्रिख( प्रत्याशी श्री रामकृष्ण भार्गव) और विधानसभा क्षेत्र 149-बिसवा( प्रत्याशी श्री विजय शंकर मिश्रा) की संयुक्त विधानसभा स्तरीय आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त श्री गांधी जनपद बाराबंकी के दरियाबाद में अपरान्ह 2.10 बजे से 2.50बजे तक विधानसभा क्षेत्र-270 दरियाबाद( प्रत्याशी श्री राकेश वर्मा), विधानसभा क्षेत्र 267-रामनगर( प्रत्याशी श्री रामवीर सिंह) एवं जनपद फैजाबाद की विधानसभा क्षेत्र 271-रूदौली( प्रत्याशी श्री मुनीर खान) की संयुक्त चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार बाराबंकी में अपरान्ह  3.30बजे से   4.10बजे तक विधानसभा क्षेत्र 268-बाराबंकी( प्रत्याशी श्री छोटेलाल यादव), विधानसभा क्षेत्र 269-जैदपुर( प्रत्याशी श्री बैजनाथ रावत), विधानसभा क्षेत्र 266-कुर्सी प्रत्याशी ( प्रत्याशी श्री निजामु्दीन) एवं विधानसभा क्षेत्र 272-हैदरगढ़( प्रत्याशी श्री आर.के. चैधरी) की संयुक्त चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संजय सिंह अलीगढ़ में कल

Posted on 29 January 2012 by admin

27-1-12इंडिया अंग्रेस्ट करप्शन के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं अन्ना कोर टीम के सदस्य संजय सिंह अलीगढ़ में कल (29 जनवरी को) अन्ना समर्थकों की एक बैठक पुरानी चुंगी एएमयू, अनूपशहर रोड़ स्थित गुलमर्ग होटल में सायं 4 बजे लेंगे। बैठक में भ्रष्ट्राचार के विरोधी एवं अन्ना टीम के सदस्यों को सादर आमंत्रित किया गया है।
उक्त जानकारी इंडिया अगेंस्ट करप्शन अलीगढ़ की एक बैठक नन्दप्रकाश नवमान के आवास पर हुई एक बैठक में श्री नवमान द्वारा दी गई।
उन्होनें बताया कि बैठक में संजय सिंह ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को वोट देने तथा शत-प्रतिशत मतदान कराने का आह्वान करेंगे। वह दोपहर 12 बजे मथुरा में, सायं 4 बजे अलीगढ़ में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। तत्पशचात् 30 जनवरी को मेरठ में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in