Archive | January 8th, 2012

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की चैथी कुल 62 प्रत्याशियों की सूची आज जारी की गयी है।

Posted on 08 January 2012 by admin

4th-list-of-cong-candidates-p14th-list-of-cong-candidates-p2

Comments (0)

आचार संहिता का पालन पकड़ी गई इक्कीस लाख की नगदी

Posted on 08 January 2012 by admin

चुनाव आचार संहिता के नियमान्र्तगत स्टैटिक सर्विलान्स एवं फ्लाइन्ग स्कार्ट टीम के तलाशी अभियान मे इक्कीस लाख की नगदी पकडी गई। बिलग्राम थाना क्षेत्र मे चेकिग करते हुये पुलिस ने सयुक्त आपरेशन मे 17.95 लाख रूपये लोनार थाने के जगदीशपुर मे 2.97 लाख की बरामदगी की गई। सन्तोष जनक जानकारी उपलब्ध न हो सकी, तो आयकर विभाग ने प्रशासनिक उच्चाधिकारियो को सूचित किया। रकम को चुनाव खर्च के लिये जोडा जा रहा है। सीओ बिलग्राम मधुवन सिह, एसडीएम सतीश चन्द्र, इस्पेक्टर के0पी0 सिह, एसआई राधारमण आदि ने गाडियो की सघन चेकिग अभियान के अन्तर्गत तलाशी कर रहे थे तभी इण्डिका गाडी यूपी 78-2356 को रोककर तलाशी ली गई, गाडी पर सवार डिर्टजेन्ट के व्यापारी मुकेश अचिमानी ने 2.50 लाख रूपये बताये जो कम्पनी के है। परन्तु तलाशी लेने पर कार की डेस्क बोर्ड मे सात लाख रूपये तथा एक बैग मे छः लाख रूपये बरामद किये गये। इसी प्रकार दूसरी गाडी एचआर 55 जी 1976 मे रूपापुर निवासी अनुज कटियार पाली थाना क्षेत्र निवासी वीरेन्द्र मोहन की गाडी से करीब सौ रूपये एवं पाच सौ रूपये की गड्डियो मे तीन लाख की बरामदगी की गई। सम्बन्धित बरामदगी की तब्दीश विस्तार पूर्वक की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिशन 2012, कहा तक कौन होगा कामयाब

Posted on 08 January 2012 by admin

हरदोई टिकट के बटवारे को लेकर सभी दलो मे एक जैसी स्थिति बनी हुई है। चाहे सपा हो, भजपा, बसपा और काग्रेस असन्तोष की एक लहर ऐसी सभी पार्टिओ मे चल रही है। टिकट न मिलने की स्थिति मे सपा से अलग हुये सुखसागर मिश्रा उर्फ मधुर, धर्मग्य मिश्रा, पद्मराग उर्फ पम्मू जिन्होने दूसरी पार्टियो का दामन थाम कर अपना टिकट पक्का कर लिया, वही भाजपा के रामबहादुर सिह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, अखिलेन्द्र नाथ मोन्टी बाबू, जिला उपाध्यक्ष तथा पूर्व विधायिका कलारानी मिश्रा के बेटे है, इन्होने ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। और सपा के युवा नेता युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिह वीरू ने टिकअ न मिलने के कारण सपा का दामन छोडकर काग्रेस का दामन थाम लिया है। वही बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद नरेश अग्रवाल तथा उनके बेटे सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने भी वसपा का दामन छोड़ सपा का दामन थामा। एैसे मे सभी पार्टियो की दलिय स्थिति ये है कि पार्टी अन्दर की अन्तर्कलह आने वाले समय मे क्या सन्देश दे रही है, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in