हरदोई टिकट के बटवारे को लेकर सभी दलो मे एक जैसी स्थिति बनी हुई है। चाहे सपा हो, भजपा, बसपा और काग्रेस असन्तोष की एक लहर ऐसी सभी पार्टिओ मे चल रही है। टिकट न मिलने की स्थिति मे सपा से अलग हुये सुखसागर मिश्रा उर्फ मधुर, धर्मग्य मिश्रा, पद्मराग उर्फ पम्मू जिन्होने दूसरी पार्टियो का दामन थाम कर अपना टिकट पक्का कर लिया, वही भाजपा के रामबहादुर सिह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, अखिलेन्द्र नाथ मोन्टी बाबू, जिला उपाध्यक्ष तथा पूर्व विधायिका कलारानी मिश्रा के बेटे है, इन्होने ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। और सपा के युवा नेता युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिह वीरू ने टिकअ न मिलने के कारण सपा का दामन छोडकर काग्रेस का दामन थाम लिया है। वही बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद नरेश अग्रवाल तथा उनके बेटे सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने भी वसपा का दामन छोड़ सपा का दामन थामा। एैसे मे सभी पार्टियो की दलिय स्थिति ये है कि पार्टी अन्दर की अन्तर्कलह आने वाले समय मे क्या सन्देश दे रही है, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com