निर्वाचन आयोग ने भारत सरकार ने चुनावी दंगल मे भाग्य अजमा रहंे प्रत्याशिआंे को कैसे चुनाव के दायरे मे रखा जायें ये आरओ बनाये गये आफिसरांे को लापरवाही करने का खामियाजा किस प्रकार से प्राप्त होगा इसकी नसीहतंे सख्ती से दी गई। गड़वड़ी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। आयोग की ओर से आय व्यय प्रेक्षक प्रशान्त कुमार और एच0एस0 मीना कलेक्ट्रेट सभागार मे सभी विधानसभाओ के रिटर्निग आफिसर एवं सहायको के साथ बैठक करके गाइडलाइन जारी की और उसका पालन करने की जिम्मेदारी भी दी। उन्होने कहा कि सभी आरओ और एआरओ अपने अपने क्षेत्रो मे वीडिओ ग्राफी करवाने गतिविधिओ पर नजर रखने, जनसभाओ, जुलूसों और प्रत्याशिओं की गाड़ी पर ध्यान रखकर चैकस निगाह रखें। जो प्रत्याशी नामांकन होने के बाद क्षेत्रों मे भ्रमण कर रहे है उनके साथ चलने वालो वाहनो की संख्या की सघन चेंकिग करवायी जायं। अगर अनुमति से ज्यादा वाहन पाये जाये तो उन पर कार्यवाही की जायें। आयोग की ये मन्शा है कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक चुनाव हो। बैठक मे जिलाधिकारी एम0क0ेएस0 सुन्दरम, सीडीओ ए0के0 द्विवेदी, एडीएम राकेश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा सहित कई एआरओ मौजूद रहें। इसके अलावा विधानसभा चुनाव पर नजर रखने हेतु 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किये गये है उनकी सख्या अब 48 कर दी गई है। शिकायत कर्ता निम्न नम्बरो पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है जिनके नम्बर इस प्रकार है - 8004911162 (व्यय प्रेक्षक मीना), 8004911163 (व्यय पे्रक्षक प्रशान्त भूषण) तथा फैक्स नम्बर 05852-253075 पर लिखित शिकायत की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com