हरदोई के बिलग्राम कस्बे तथा सुरसा के भकुराई कस्बे मे राहुल गाॅधी एक नेता की तरह भाषण न देकर एक सम्वादशैली स्थापित करके किसानों के साथ खेती किसानी की बाते करते हुये ऐसे लग रहा था जैसे एक महती सभा को नही, एक पाठशाला के विशाल स्वरूप मे बोल रहे हो। राहुल गाॅघी ने कहा कि पिछले 7 सालो से मै गाॅव-गाॅव, गलिओ-गलिओ, उवड खाबड रास्तो से हर गरीब के घरो मे जाकर हाल चाल ले रहा हूॅ उनकी परेशानी पूछ रहा हूॅ नेता तो गाॅव मे नही जाता तो अपनी नीति कैसे बतायेगे उनकी तकलीफांे को कैसे सुनेगा, मायावती कभी आपके यहाॅ आई है? तो जवाव मिला नही। भाजपा के नेता इण्डिया साइनिंग का नारा टीवी पर दिखाते है। नारा और विज्ञापन करते है, क्या इण्डिया साइनिंग हो गया,? हाॅ एक बात जरूर हुई भाजपा की साइनिंग जो थी वो समाप्त हो गई। काग्रेस ने मनरेगा लाकर साइनिंग की कोशिश जरूर की जो आप सभी ने देखा। केन्द्र की कांग्रेस सरकार द्वारा 60 हजार करोड़ की कर्ज माफी की गई उसकी याद भी दिलाई। उन्होने कहा यूपी के अन्दर अब साइकिल और हाथी की सरकार नही बनेगी वल्कि तीसरी शक्ति की सरकार बनेगी। केन्द्रीय मन्त्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा कि हमने सोचा भी नही था कि राहुल गाॅधी यूपी को इतना महत्व और प्राथमिकता देगंेे। अब गुन्डाराज खत्म होगा, भ्रष्टाचार मिटेगा। यूपी मे जनता की सरकार होगी। भकुराई ग्राम मे किसान अपनी फसलो को भीड़ से बचाने के लिये प्रयत्नशील दिखाई दिये कही लोगो की भीड़ उनकी फसलों को बर्बाद न कर दें। राहुल गाॅधी सड़क मार्ग से जनपद उन्नाव से आये और 3 बजे पण्डाल पर पहॅुचे। पहॅुचने के पहले पण्डाल खाली रहा, और एसपीजी ने दो दिन पूर्व ही सुरक्षा घेरा डाल रखा था। स्थानीय नेता भी उनसे मिलने को तरस गये। 3ः30 पर वो सुरसा के भकुराई के लिये रवाना हो गये। इसके पूर्व लालन शर्मा मन्च से भावुकता मे रो पड़े, उन्होने कहा कि भाई ने सपा मे रहकर जनता के हितार्थ अपनी आधी जमीन बेच डाली। सपा से टिकट न मिलना उनके लिये दुर्भाग्यशाली रहा। कांग्रेस द्वारा टिकट देेने पर हम परिवार सहित कृतज्ञ है। महिलाओं ने कहा कि हम इन्दिरा का पोता देखने आये है। राहुल के साथ साथ राशिद बिलग्रामी सायें की भाॅति रहे। मन्च पर धर्मग्य मिश्रा प्रत्याशी बिलग्राम भी मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com