उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी तथा मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की उपस्थिति में आज यहां रिजर्व पुलिस लाइन में परिसमाप्ति समारोह (बीटिंग द रिट्रीट) आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पाइप्स एवं ड्रम्स बैण्ड के कुमाऊ रेजिमेन्टल, बिहार रेजिमेन्टल सेन्टर, 19गढ़वाल राइफल, एस0एस0बी0 तथा मिलिट्री बैण्ड के बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप एवं केन्द्र, राजपूर रेजिमेन्टल सेन्टर, जाट रेजिमेन्टल सेन्टर, सिख लाईट इन्फैन्ट्री रेजिमेन्टल सेन्टर, डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर एवं पी0ए0सी0 ब्रास बैण्ड द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत मधुर धुनों का आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर पर मंत्रिमण्डलीय सचिव शशांक शेखर सिंह, मुख्य सचिव अनूप मिश्र के अलावा शासन, प्रशासन, पुलिस एवं सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि ‘‘परिसमाप्ति समारोह’’ की प्रथा उस पुरातन काल से चली आ रही है, जब सूर्यास्त होने के बाद युद्ध बन्द कर दिया जाता था। बिगुल पर रिट्रीट की धुन सुनते ही योद्धा युद्ध बन्द कर देते थे और अपने शस्त्र समेटकर रणस्थल से अपने शिविरों को चले जाते थे। रिट्रीट के समय सेनाओं के झण्डे और निशान उतारकर रख दिये जाते थे। नगाड़ा बजाना ‘‘ड्रम बीट्स’’ उस काल का प्रतीक है, जब कस्बों तथा शहरों में रहने वाले सैनिकों को सायंकाल निश्चित समय पर अपने शिविरों में वापस बुला लिया जाता था।
इन्हीं प्राचीन प्रथाओं के मेलजोल से वर्तमान ‘‘परिसमाप्ति समारोह’’ का जन्म हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com