Archive | January, 2012

सरकारी कार्यालयों मे बाहरी ब्यक्ति नही मिलना चाहिये नही तो होगी कार्यवाही: जिला अधिकारी

Posted on 22 January 2012 by admin

डी0एम0 हरदोई एम0के0एस0 सुन्दरम ने सरकारी कार्यालयों का आजकल औचक निरिक्षण कर रहे है शक्त लहजे मे निरीक्षण करते वक्त चेतावनी भी दे रहे हैं। जिसमें कल रजिस्ट्री कार्यालय मे उन्होने जांच की। और यह आदेश किया कि कार्यालय के अन्दर केवल क्रेता या विक्रेता के अलावा दलाल नही मिलना चाहिये। शनिवार को दोपहर के बाद डी0एम0 ने रजिस्टार भगवान सिंह से रजिस्ट्री के विषय मे जानकारी मांगी तो रजिस्ट्रार ने बताया कि एक रजिस्ट्री करने मे 8 से 10 मिनट ही लगते है और निर्धारित काउन्टर पर फीस जमा करके रजिस्ट्री कर दी जाती है। तब डीएम ने उन्होने ताकीद की, कि कार्यालय के अन्दर क्रेता या विक्रेता के अलावा दलाल नही मिलना चाहियं, नही तो कार्यवाही होगी सूत्र बताते है कि कमीशन बाजो ने अब ये फन्डा अपनाया है कि कमीशन का रुपया बाहर ही जमा हो जाता है। जिसकी भनक केवल शाहब क्रेता विके्रता या लेखक ही जानता है। और कोई नही। डीएम ने इसके बाद दोबारा फिर ए आर0टी0ओ कार्यालय गये और आईआई0टी के क्षात्र के पिटायी के विषय मे जो कुछ दिन पूर्व हुयी थी सभी जानकारियाॅ ली। पटल सहायको को केवल खिड़की के माध्यम से काम करने की हिदायत देकर हकीकत परखी। एक लाइसेन्स धारक से गाड़ी चलवाकर देखी जो लाइसेन्स बनवाने आया था। वाहनो ंके पंजीकरण के खेल की हकीकत से रुबरु हुये उसके बाद काफिला धर्मशाला रोड पहुंचा और खुले हुये बगैर जाली के ट्रांसफार्मरों की हकीकत देखकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता अहिरवार को तलब किया। और जाली लगवाने का निर्देश देकर बोले अब हमे कोई भी खुला ट्रांसफार्मर नही मिलना चाहिये ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा को सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन-ओम प्रकाश पाण्डेय

Posted on 22 January 2012 by admin

photo-nभारतीय जनता पार्टी विधानसभा 188 सुलतानपुर के भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय के निवास स्थान पर एक प्रेस वार्ता सम्पन्न हुईं।  विधानसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है। प्रदेश में ही नहीं, केन्द्र मंे भी भाजपा की सरकार लाना सभी की जिम्मेदारी बनती है। परिवर्तन होना आवश्यक है। जन समर्थन केे दौरान जनता का रुख एवं सोच का पता चला कि पिछले चुनाव में उसने भारी भूल की है वह उसे सुधारना चाहती है। प्रतिनिघि जो होता है वह सर्व समाज का होता है वह किसी विश्ेाष वर्ग का नही।  सबको साथ चलने की बात करते हुए कहा कि जो कार्य अधूरा छूट गया था उसे वह पूरा करेंगे। हमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है।  जबकि विभिन्न पार्टियों का यह मत रहा है समाज को बाॅटना। पर भाजपा सभी वर्गों को साथ लकेर चलने वाली पार्टी है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व प्रत्याशी व सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन दुख हरन वर्मा ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि को संतुष्टिकरण की नीति अपनानी चाहिए न कि तुष्टिकरण की। सपा प्रत्याशी पर विधायक निधि का धन व्यक्ति विशेष को लाखों में दिए जाने का आरोप लगाते हुए की निन्दा की तथा ओम प्रकाश पाण्डेय को पिछड़ावर्ग का  पूरा समर्थन देने की बात कही। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक जितेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अस्वस्थ होने के बावजूद भी मैं भाजपा पार्टी को जिताने के लिए सड़कों पर निकल पड़ा हॅ क्यों कि आज देश को भाजपा की आवश्यकता है,  प्रेस वार्ता में नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, कशौधन समाज के चैधरी संजय लोहिया,रावत समाज के अध्यक्ष रामदेव रावत, अग्रहरि समाज के अध्यक्ष प्राग दास अग्रहरि,सवर्ण समाज के अध्यक्ष भरत जी सोनी,बरनवाल समाज के अध्यक्ष गुलाब चन्द्र बरनवाल, रोटरी क्लब के सदस्य एस बी सिंह, घुमन्तु व नट समाज के अध्यक्ष संजय कुमार ,ने अपने समाज की ओर से भाजपा को पूर्ण रुप से समर्थन देने की बात कही। उक्त अवसर पर शिव सेवक दल के अध्यक्ष  श्यामजी व महामंत्री एवं किराना  व्यापार मण्डी के अध्यक्ष अनुराग कशौधन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस ने दिया सुलतानपुर सीट को एक अजनबी चेहरा

Posted on 22 January 2012 by admin

सुलतानपुर विधानसभा को काग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रुप में एक अजनबी चेहरा देकर कांग्रेसियों को निराश कर दिया। संदीप तिवारी उर्फ पिण्टू तिवारी जो सुलतानपुर की विधानसभा सीट के मतदाताओं के लिए ही नहीं कांग्रेसियों के लिए भी नया चेहरा है, जिसको जनपद सुलतानपुर के लोग कम ही जानते हैं। कांग्रेसियो का कहना है कि प्रत्याशी जमीनी नही कारपोरेट नेता हैं । उपलब्धियों के बारे में बात की जाय तो उनका राजनैतिक कैरियर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े होने के साथ-साथ अमेठी से पेरम्बदूर की पद यात्रा के शिवा कुछ भी नहीे है। चुनावी समीकरण के अनुसार बसपा ने पूर्व सांसद मो0 ताहिर खाॅ को, भाजपा ने पूर्व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय को तथा समाजवादी पार्टी ने वर्तमान विधायक अनूप सण्डा पर दाॅव लगाया है। वहीं पिछले उप चुनाव में पैदा हुई पीस पार्टी से इसौली विधानसभा वर्तमान बसपा विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू को अपना उम्मीद्वार बनाया है । युवा एवं तेज तर्रार प्रत्याशी चन्द्र भर्द सिंह सोनू जो अपने जन सम्पर्क से विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के लिए दिन ब दिन युवाओं और बुजुर्गों से मिल रहे सहयोग से बेचैनी बढ़ा दी है। ऐसी परिस्थितियों में कांग्रेसियों को यह उम्मीद थी कि सुलतानपुर विधानसभा से एक जुझारु एवं राजनीति में मजे हुए मजबूत खिलाड़़ी को अपने उम्मीद्वार को मैदान में उतारेगी। परन्तु आशा के विपरीत संदीप तिवारी पिण्टू को टिकट देना कांग्रेस पार्टी को एक चुनौती पूर्ण मैदान  होगा। जहाॅ तक संदीप तिवारी के राजनैतिक कैरियर की बात है उनका  जिले में सक्रिय राजनीति से नाता कम लखनउ व दिल्ली की राजनीति से ज्यादा रहा है। पूर्व में भी चर्चा का विषय रहा है कि श्री तिवारी अमेठी संसदीय क्षेत्र केें सांसद  राहुल  गाॅधी व उनके परिवार के  करीबी  हैं। वहीं कांग्रेसियो का  दो धड़ों में बटे होने का संकेत साफ दिखाई दे रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले

Posted on 21 January 2012 by admin

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 4591 मामलों में 108 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 103 अवैध असलहे एवं 101 कारतूस जब्त करते हुये लगभग 47 हजार व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। जनपद मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर एवं उन्नाव में लगभग पांच हजार लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।  आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापों में 4970 लीटर देशी एवं 64 लीटर विदेशी एवं दो लीटर बियर बरामद की गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 274 मामलों में कार्यवाई करते हुए 28 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 117 मामलों में 74 एफ0आई0आर0 तथा अन्य मामलों में 06 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि हथियार बनाने वाले 244 अवैध कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 12894 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये तथा 25 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया और 5650 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 5.36 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2441 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है तथा लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत लगभग   10.63 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 7596 अवैध असलहे एवं कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 12713 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 6 हजार से अधिक कारखानों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 2.70 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये तथा प्रदेश में अब तक लगभग 1.62 लाख लीटर अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि तथा अब तक प्रदेश में कुल लगभग 29.61 करोड़ रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दूसरे चरण में आज 283 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

Posted on 21 January 2012 by admin

नामांकन के समय आर.ओ. कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति रह सकते हैं उपस्थित

प्रदेश के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 में तीसरे चरण के 4 मण्डलों- फैजाबाद, इलाहाबाद, वाराणसी एवं विन्ध्याचल के 10 जिलों-छत्रपति शाहूजी महराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चन्दौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, एवं सोनभद्र में कुल 56 निर्वाचन क्षेत्रांे में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2012 निर्धारित है। 30 जनवरी को नामांकन पत्रों की जाँच की जायेगी। उम्मीदवारी वापस लेेने की अन्तिम तिथि 01 फरवरी 2012 है तथा मतदान आगामी 15 फरवरी को होगा।
यह जानकारी आज यहां संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के प्रथम चरण में कुल 1000 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये थे जिनमें से दिनांक 20 जनवरी, 2012 को नामांकन पत्रों की जांच में 61 नामांकन अवैध पाये गये और आज 11 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए गए हैं। अब 928 उम्मीदवार शेष हैं। प्रथम चरण में नाम वापसी की अन्तिम तिथि 23 जनवरी निर्धारित है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में जिनमें बीजेपी के 10, आईएनसी के 14, बीएसपी के 8, एनसीपी के 10, सीपीआई के 4, सीपीआईएम के 1 तथा सपा के 9, आरएलडी के 1 तथा निर्दलीय एवं अन्य के 226 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये। उन्होेंने बताया कि आज कुल 283 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया। इस चरण में अब तक कुल 788 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में पहले दिन आज कुल 18 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जिनमें बीजेपी के 1, आईएनसी के 3, बीएसपी के 1, सपा के 1 तथा निर्दलीय व अन्य के 12 उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 1.76 करोड़ है जो मतदान तिथि 15 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव वाले जनपदों में लगभग 11.60 हजार पोलिंग सेन्टर तथा लगभग 17.90 हजार पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 20 हजार ईवीएम का प्रयोग होगा।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे के मध्य लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आर.ओ/ए.आर.ओ. के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में 3 वाहन ले जाये जा सकते हैं और आर.ओ. के कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिये 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार प्रदेश के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता हो सकता है परन्तु अन्य निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होने पर उसे मतदाता सूची का उद्धरण दाखिल करना चाहिये लेकिन प्रस्तावकों को उसी क्षेत्र का मतदाता होना चाहिये जिस क्षेत्र से उम्मीदवार नामांकन भर रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार बनाने के लिए एकजुट होने का आव्हान किया

Posted on 21 January 2012 by admin

21-01-aसमाजवादी पार्टी में विभिन्न दलों एवं संगठनों के पदाधिकारियों, विधायकों एवं प्रमुख लोगों का शामिल होना जारी है। आज बड़ी संख्या में बसपा, भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, पीस पार्टी के सैकड़ों नेता, कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव एवं नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। सभी ने श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री अहमद हसन, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी एवं पूर्व साॅसद श्री रविप्रकाश वर्मा भी मौजूद थे। श्री अखिलेश यादव ने उनका स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होने का आव्हान किया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज दुद्धी विधान सभा(सु0) से बसपा विधायक श्री चन्द्रमणि प्रसाद ने बसपा की सदस्यता छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। श्री सुभाष खरवार, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (राज्यमंत्री स्तर) तथा लोकाभिराम त्रिपाठी, पूर्व उपाध्यक्ष दुद्धी विधान सभा बसपा नेे भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनेवालों में प्रमुख हैः- सर्वश्री अहमद रजा, नाजिम दरगाह, अजमेर शरीफ,पूर्व उपसचिव भारत सरकार अफताब आलम पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, अब्दुल रहीम खाॅ पूर्व अधिशासी अभियन्ता जल निगम, एजाज आलम, पूर्व अधिशासी अभियन्ता जल निगम,, मो0 शरीफ पूर्व अधिशासी अभियन्ता रेलवे, ई0 सिराज अहमद नदवी, ई0 मसूद अहमद तथा सुहेल अहमद अलवी, सचिव व्यापार मण्डल, लखनऊ।
समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री छेदी सिंह के सहयोग से सर्वश्री रंजीत बहादुर सिंह,एड0 पूर्व अध्यक्ष बार एसो0 फैजाबाद, रामशंकर यादव मंत्री बार एसो0 के साथ श्री अरविन्द्र कुमार सिंह सहसंयोजक उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समाज भी अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा फैजाबाद जनपद के माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डे गुट) के प्रांतीय संरक्षण मंत्री श्री शेर बहादुर सिंह, मण्डलीय मंत्री श्री उदय नारायण तिवारी, उपाध्यक्ष श्री चन्द्र कमल वर्मा आदि ने अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जिला पंचायत (कानपुर नगर) के सदस्य श्री अमित तिवारी तथा मथुरा के डा0 अशोक अग्रवाल भी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
कांग्रेस कमेटी लखनऊ के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष श्री श्याम किशोर दीक्षित, स्नेहलता मिश्रा, शहर अध्यक्ष महिला इन्टक आगरा तथा श्री वेद प्रकाश उपाध्याय पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ कांग्रेस आगरा तथा श्री कृष्णा पाठक ने भी कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
पीस पार्टी के पलिया के सभासद नगरपालिका श्री मोहनुद्दीन, प्रभारी श्री दिनेेश सिंह, श्री रिंकल मिश्र जिला उपाध्यक्ष ब्राम्हण समाज,रामसेवक उपाध्यक्ष लोधी समाज, डा0 फुरकान, रियाज खान एवं सुरेश चैधरी अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
रूदौली (फैजाबाद) के समाजवादी पार्टी विधायक श्री अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियाॅ की उपस्थिति में श्रीमती मीना गुप्ता, अध्यक्ष जिला पंचायत फैजाबाद और श्री रामनरेश गुप्ता के नेतृत्व में 34 ग्राम प्रधानों  तथा 150 समर्थकों ने, श्री राजेश यादव (अध्यक्ष वित्तविहीन विद्यालय संघ) के साथ 12 प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री सलमान बिन अहमद (सुपुत्र इमाम ईदगाह रूदौली) सभासद, पीस पार्टी के महासचिव श्री नदीम मिर्जा, सचिव पीस पार्टी श्री राम सिंह कनौजिया, शिवषरन वर्मा, जिला अध्यक्ष किसान यूनियन, जफरूल इस्लाम “पप्पू“ सभासद, आलम राईन, अध्यक्ष राईन समाज एवं श्री शुराब सिमनानी,एड0 अध्यक्ष अल्पसंख्यक बार कौसिंल ने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व विधायक और सरोजनीनगर लखनऊ क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री शारदा प्रताप शुक्ला के समर्थन में पूर्व प्रधान एवं कार्यकारिणी सदस्य कांग्रेस पार्टी विधान सभा क्षेत्र सरोजनीनगर श्री संतोष कुमार यादव के साथ कांग्रेस व बसपा को छोड़कर सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें प्रमुख हैं पूर्व उपब्लाक प्रमुख श्री अशोक यादव उर्फ छगोले एवं शिवपाल यादव प्रधान, श्री ओमप्रकाश वर्मा अध्यक्ष व्यापार मण्डल एवं दर्जनों पूर्व प्रधान तथा बीडीसी सदस्य।
सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ विधान सभा क्षेत्र के दो दर्जन समाज सेवियों ने भी आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इनमें मुख्य है श्री शरद शुक्ल बीडीसी सदस्य बृजेश पाण्डेय सदस्य क्षेत्र पंचायत, दशरथ पाल प्रधान, श्री महेन्द्र नारायण मिश्र, मो0 अनम अहमद आदि।
समाजवादी पार्टी नेता श्री मीसम जैदी एडवोकेट की उपस्थिति में आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव श्री शैदा जाफरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कासिम रिजवी एवं श्री कब्ले हसन, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सै0 आलिम मेहंदनकवी, महासचिव श्री नोमान अहमद, जिलाध्यक्ष  श्री पारस हुसैन, आजमगढ़ प्रभारी श्री कासिम रिजवी एवं डीसीएफ लखनऊ के आनरेरी जज  श्री राजर्षि शुक्ला आदि अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। जरदोज कमेटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री जावेद नवाब एवं श्री सरनाम सिंह नायक, प्रदेष कोआर्डिनेटर बहुजन समाज पार्टी बंजारा नायक भाईचारा कमेटी ने भी आज अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
महेन्द्रा एजूकेशनल प्रा0लि0में अ0भा0 शैक्षिक प्रमुख श्री धीरेन्द्र तिवारी, आल इण्डिया एकेडेमिक हेड के पद पर वर्तमान में है, भारतीय अर्थव्वस्था एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धो के विशेष जानकार ने भी आज समाजवादी पार्टी में अपने तमाम साथियों के साथ शामिल होने की घोषणा की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सिटीजन चार्टर लागू हो जाने से आन्तरिक रूप से भी सुधार आयेगा

Posted on 21 January 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह जी ने कहा है कि देश शिक्षा के्र माध्यम से ही प्रगति करता है। इसलिए शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए उच्च शिक्षा में हम सिटीजन चार्टर लागू करने जा रहे हैं। यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा, जब तक कि सम्पूर्ण देश में सुधार लागू न हो जायं।
उन्होने कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सिटीजन चार्टर लागू हो जाने से आन्तरिक रूप से भी सुधार आयेगा। जिसका लाभ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में परिलक्षित होगा।
श्री सिंह ने कहा कि सिटीजन चार्जर का विशेष लाभ उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेशों में पड़ेगा, जहां की सरकारों ने शिक्षा को न कभी महत्व दिया और गुणवक्तापूर्ण शिक्षा से यहां के छात्र वंचित रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार ने केन्द्र के सर्वशिक्षा अभियान को ही पूर्णतया लागू नहीं किया है जिससे प्राथमिक शिक्षा का ही स्तर यहां पर अत्यंत दयनीय स्थिति में है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तृष्टीकरण की राजनीति के चलते ही कांग्रेस, सपा और बसपा में गलाकाट प्रतिस्पर्धा है

Posted on 21 January 2012 by admin

jansampark-karte-kalraj-mishraभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र को झूठा सब्जबाग दिखाने वाला दस्तावेज बताया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कुशासन जनता भूली नहीं है। सपा के शासन में घोर अराजकता थी, जंगलराज था। विधायक राजूपाल, कृष्णानन्दराय आदि हत्याकाण्ड जनता भूली नहीं है। सपा और बसपा दोनों ही दलों के शासन में घोर अराजकता, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था रही।
श्री मिश्र ने कहा कि वोट बैंक की तृष्टीकरण की राजनीति के चलते ही कांग्रेस, सपा और बसपा में गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। सपा के घोषणा पत्र में मुसलमानों को आबादी के आधार पर आरक्षण की बात कही गयी जिसे उन्होंने असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 का मुख्य मुद्दा विकास है। जनता विकास चाहती है। भाजपा के पूर्ववर्ती शासन में उ0प्र0 का चहुमुखी विकास हुआ था। सपा, बसपा ने उ0प्र0 को बदहाल और कंगाल बना दिया है। श्री मिश्र ने इन्दिरानगर में छविनाथ पाण्डेय, सुरेश मिश्रा के आवास पर जुटे कार्यकर्ताओं से चुनावी अभियान में और तेजी से जुटने के लिए कहा। उन्होंने कहाकि भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जहां कार्यकर्ता सर्वोपरि है। सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों ही दल व्यक्तिवादी हैं। सपा और बसपा के मुखिया पर आय से अधिक सम्पत्ति का मुकदमा चल रहा है। तीनों ही दल भ्रष्टाचार के पोषक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केन्द्र व राज्य के भ्रष्टाचारी कारनामों को जन-जन को बताने के लिए भी कहा।
श्री मिश्र इन्दिरानगर के पटेलनगर में अशोक कटियार, इस्माइलगंज में निपेन्द्र सिंह, मयूर विहार में तारावती शुक्ला, कुर्सी रोड पर रवीन्द्र श्रीवास्तव, नन्द किशोर स्वर्णकार, महानगर में संजय मिश्रा के आवास पर जुटे कार्यकर्ताओं से मिलने गये। श्री मिश्र के साथ लखनऊ महानगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, दिनेश दुबे, राजीव मिश्रा, पंकज सिंह, सुनील मिश्रा, मनीष शुक्ला, परागीलाल, पार्षद पी0एन0 सिंह, वीरू जसवानी, नरेन्द्र शर्मा, भृगुनाथ शुक्ला, मण्डल महामंत्री युवामोर्चा संदीप पाठक, वेदप्रकाश, प्रतिभा सिंह, मीता गुप्ता, निशा सिंह आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनता से अपील करूंगी कि वो इसका जवाब दें

Posted on 21 January 2012 by admin

6भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव विकास और सुशासन पर लड़ा जाना चाहिए न कि उमा भारती को गाली दे कर एवं उनका अपमान कर मुद्दों से भटका दिया जाएं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता मुझे पूतना कह रहे है। इसका जवाब हमारी पार्टी नहीं देगी। इसका जवाब राहुल गांधी देंगें। और मंै जनता से अपील करूंगी कि वो इसका जवाब दें। उन्होने कहा कि कांग्रेस को अपनी बेचैनी का जवाब भद्रता से देना चाहिए। राहुल गांधी चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए है। मै गरीब के घर की बेटी हूॅ। मैं गाय और गरीब की इज्जत करती हॅू। मेरा अपमान गरीब का अपमान है। कृपा कर विरोधी मुझे गाली चुनाव के बाद दें। इस समय उत्तर प्रदेश की जनता को मुद्दों से न भटकाए। उन्होंने कहा कि यूपी का ये चुनाव विकास के मुद्दों पर हो, विकास की बात हो, विकास पर राजनीति हो। जो उत्तर प्रदेश की जनता के लिए सबसे अहम् है। सुश्री उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश केे मुद्दों को भटका दिया है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, गुंडाराज, कुशासन, विकास मुद्दा है जो कि दब गया है। साथ ही उन्होने ये भी कहा कि केन्द्र सरकार की 20 सुत्रीय योजना का लाभ सबसे ज्यादा भाजपा शासित राज्यों ने अपनी प्रशासनिक क्षमता एवं सुशासन की बदौलत उठाया है। ये बात कांग्रेस सरकार भी मानती है। सुश्री भारती आज लखनऊ में भाजपा मुख्यालय आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी।
सुश्री उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव की औपचारिक शुरूवात फुलपर से करते वक्त राहुल गांधी ने कहा था कि वो जाति मजहब की राजनीति नहीं करेगे? लेकिन तुरंत बाद ही धर्म के आधार पर 4.5 फीसदी और फिर 9 फीसदी अल्पसंख्यक आरक्षण करने की बात राहुल गांधी क्यों कर रहे है। उन्होंने ओबीसी आरक्षण पर मुलायम, मायावती की चुप्पी को घातक अपराध करार देते हुए कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण घिनौने विचार की उपज है।
सुश्री उमा भारती ने राहुल की इस बात का भी मुकम्मल जवाब दिया कि यूपी मे बैठा हाथी केन्द्र का पैसा खा जाता है। उन्होने पूछा है कि माया की हाथी को पैसा किसने खिलाया ? उन्होने कहा कि कांग्रेस ने मायावती के हाथी को पैसा इसलिए खिलाया जिससे दिल्ली में बैठे हाथी को पाला जा सके। इस रणनीति के तहत ही केन्द्र की सरकार में कलमाडी, ए.राजा, चिदम्बरम, शीला दीक्षित, पृथ्वीराज चैहाण सहित कई आरोपियों एवं भ्रष्टाचारियों को पनाह मिलती रहे। कांगे्रस की रणनीति है कि वह उ0प्र0 में बसपा के हाथी को पैसा खाने दें ताकि केन्द्र की सत्ता बच सके।
सुश्री उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस सीबीआई का प्रयोग नसे दबाने के लिए करती है। जिसको कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में कबूल भी किया था। कांग्रेस,सपा,बसपा सब मिले हुए है।
सुश्री उमा भारती ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो कल्याण सिंह की इज्जत करती हंै। वो हमारे पिता तुल्य हंै। मै उनकी लाडली बेटी हूॅं। और इस नाते मै उनकी उत्तराधिकारी भी हॅंू।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकास के धन को हाथी को कौन खिला रहा है

Posted on 21 January 2012 by admin

सवायजपुर (हरदोई)/लखनऊ 21 जनवरी 2012, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा-कांगे्रस पर कड़ा प्रहार किया। राहुल गांधी के कथन कि बसपा का हाथी उ0प्र0 के विकास का धन खा रहा हेै पर सवाल करते हुए कहा कि आप ही बताएं कि विकास के धन को हाथी को कौन खिला रहा है। मुलायम के गुण्डाराज को आपने देखा है। उससे जनता को मुक्ति दिलाने के लिए आपने मायावती को अवसर दिया था परन्तु माया ने प्रदेश को लूटने का काम किया, आपको तय करना है कि गुंडाराज, लूट राज, मंहगाई और भ्रष्टाचार से छुटकारा कौन दिला सकता हेै। इनसे छुटकारा दिलाने के लिए और सुशासन लाने के लिए आपको भाजपा को लाना है।
श्री गडकरी ने कहा कि एनडीए के शासन में पेट्रोल, डीजल खाद व रोजमर्रा के सामान कितने सस्ते थे। आज किसान आत्महत्या कर रहा है युवा बेरोजगार है, बिजली न होने से उद्योग बंद हो रहे हैं। कांगे्रस का नारा सोनिया आई हैं नई रोशनी लाई हैं पर तीखा व्यंग करते हुए उन्होंने कहा है कि रोशनी तो आई नहीं जो भी थी वह भी चली गई। कांगे्रस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया तो गरीबों का जीना दूभर हो गया। कांगे्रस के पंजे ने गरीबों को जमकर लूटा। कांग्रेस के मंत्रिमंडल को उन्होंने भ्रष्टाचार की बारात बताया और कहा कि उ0प्र0 की मुख्यमंत्री भी किसी से कम नहीं हैं। उ0प्र0 राम, कृष्ण, गौतमबुद्ध की धरती पर यूपीए व बीसपी राज में हालत यह है कि किसानों को खाद, बिजली तक नहीं मिलती।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुलायम व मायावती प्रदेश में जाति-पाति और साम्प्रदायिकता का जहर घोल रहे हंै और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मुलायम और कांगे्रस दोनों से सवाल किया कि 9 प्रतिशत और 18 प्रतिशत मुस्लिमों के आरक्षण पिछड़े, अनुसूचित जाति दोनों में से किसके कोटे से देंगे, आम जनता इसका जवाब चाहती है ? उन्होंने अपने संबोधन में सपा-बसपा-कांगे्रस पर प्रहार करते हुए कहा कि इन तीनों दलों को दलितों, मुस्लिम और प्रदेश के विकास से मतलब नहीं है यह सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे हैं। यह सब सत्ता के लिए देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैें। इन दलों ने उ0प्र0 का सत्यानाश किया है। 18 हजार करोड़ का अनाज सड़ जाता है पर उनके लिए गोदाम नहीं। उ0प्र0 के गन्ना किसानों की आमदनी 10 हजार करोड़ सालाना बढ़ सकती है लेकिन उन्नत किस्म का बीज नहीं। गांव में बिजली नहीं, सड़क नहीं, किसानों के खेत में पानी नहीं, युवा हाथ को काम नही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि भाजपा रामराज्य लाना चाहती है, उ0प्र0 के गांव, गरीब, किसान, मजदूर के कल्याण के लिए कार्य करना हमारा संकल्प है। भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती बल्कि विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति करती है। उन्होंने कांगे्रस पर आतंकवादियों के तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्र भक्त जाबांज सिपाहियों के शहादत पर राजनीति करने के बजाए प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसंह कोे बटाला हाउस इनकाउंटर पर चिदम्बरम व दिग्विजय ंिसंह के बयानों को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। देश के लिए कुर्बानी देने वालों के साथ बेईमानी उचित नहीं। उन्होंने जनता से हरदोई जनपद के सभी भाजपा प्रत्याशियों को अपना वोट देकर जिताने की अपील की और कहा कि उ0प्र0 को आप भाजपा की सरकार दीजिए हम आपको विकास और खुशहाली देंगे।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नेता उमा भारती ने कहा कि मैं उ0प्र0 के लिए नई नहीं हॅूं। मैं सन्यासी हॅू और पूरा देश सन्यासी का घर होता है। उन्होंने कहा कि मैंने 7 दिन के अंदर म0प्र0 की कानून व्यवस्था ठीक की थी। मजहबी आरक्षण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हम पिछड़ों के हक के लिए लड़ेगें। भाजपा हिन्दू व मुसलमानों में फूट नहीं पड़ने देगी जबकि सपा-बसपा-कांगे्रस समाज को टुकड़े-टुकडे़ में बांटने की राजनीति कर रही हैें। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा किसानों के कर्ज माफी पर पलटवार करते हुए कहा कि किसानों को कर्ज माफी नहीं बल्कि सिंचाई के लिए पानी, खाद और बिजली चाहिए। हम सपा-बसपा-कांगे्रस जैसे लूटेरों के बगल में बैठकर सोने की थाली में खाना पंसद नहीं करेंगे बल्कि गांव के गरीब की झोपड़ी में सूखी रोटी खाना पंसद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम गरीबों की रोटी और तिरंगे की शान के लिए जान भी देने का तेैयार हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण राजपूत ने की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकान्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेन्द्र ंिसह, राजेश्वर सिंह, हरदोई जनपद के भाजपा प्रत्याशी माघवेन्द्र सिंह रानू (सवाइजपुर), अखिलेश पाठक (शहाबाद), शेलेन्द्र ंिसह भवानी (हरदोई), श्रीमती कविता चन्द्रा (गोपामऊ), रामगोपाल राजवंशी (सांडी), अभय शंकर शुक्ल (बिलग्राम), राज किशोर वर्मा (बालामऊ), वेदब्रत बाजपेई (संडीला) समेत अनेक भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in