भारतीय जनता पार्टी विधानसभा 188 सुलतानपुर के भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय के निवास स्थान पर एक प्रेस वार्ता सम्पन्न हुईं। विधानसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है। प्रदेश में ही नहीं, केन्द्र मंे भी भाजपा की सरकार लाना सभी की जिम्मेदारी बनती है। परिवर्तन होना आवश्यक है। जन समर्थन केे दौरान जनता का रुख एवं सोच का पता चला कि पिछले चुनाव में उसने भारी भूल की है वह उसे सुधारना चाहती है। प्रतिनिघि जो होता है वह सर्व समाज का होता है वह किसी विश्ेाष वर्ग का नही। सबको साथ चलने की बात करते हुए कहा कि जो कार्य अधूरा छूट गया था उसे वह पूरा करेंगे। हमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है। जबकि विभिन्न पार्टियों का यह मत रहा है समाज को बाॅटना। पर भाजपा सभी वर्गों को साथ लकेर चलने वाली पार्टी है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व प्रत्याशी व सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन दुख हरन वर्मा ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि को संतुष्टिकरण की नीति अपनानी चाहिए न कि तुष्टिकरण की। सपा प्रत्याशी पर विधायक निधि का धन व्यक्ति विशेष को लाखों में दिए जाने का आरोप लगाते हुए की निन्दा की तथा ओम प्रकाश पाण्डेय को पिछड़ावर्ग का पूरा समर्थन देने की बात कही। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक जितेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अस्वस्थ होने के बावजूद भी मैं भाजपा पार्टी को जिताने के लिए सड़कों पर निकल पड़ा हॅ क्यों कि आज देश को भाजपा की आवश्यकता है, प्रेस वार्ता में नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, कशौधन समाज के चैधरी संजय लोहिया,रावत समाज के अध्यक्ष रामदेव रावत, अग्रहरि समाज के अध्यक्ष प्राग दास अग्रहरि,सवर्ण समाज के अध्यक्ष भरत जी सोनी,बरनवाल समाज के अध्यक्ष गुलाब चन्द्र बरनवाल, रोटरी क्लब के सदस्य एस बी सिंह, घुमन्तु व नट समाज के अध्यक्ष संजय कुमार ,ने अपने समाज की ओर से भाजपा को पूर्ण रुप से समर्थन देने की बात कही। उक्त अवसर पर शिव सेवक दल के अध्यक्ष श्यामजी व महामंत्री एवं किराना व्यापार मण्डी के अध्यक्ष अनुराग कशौधन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com