डी0एम0 हरदोई एम0के0एस0 सुन्दरम ने सरकारी कार्यालयों का आजकल औचक निरिक्षण कर रहे है शक्त लहजे मे निरीक्षण करते वक्त चेतावनी भी दे रहे हैं। जिसमें कल रजिस्ट्री कार्यालय मे उन्होने जांच की। और यह आदेश किया कि कार्यालय के अन्दर केवल क्रेता या विक्रेता के अलावा दलाल नही मिलना चाहिये। शनिवार को दोपहर के बाद डी0एम0 ने रजिस्टार भगवान सिंह से रजिस्ट्री के विषय मे जानकारी मांगी तो रजिस्ट्रार ने बताया कि एक रजिस्ट्री करने मे 8 से 10 मिनट ही लगते है और निर्धारित काउन्टर पर फीस जमा करके रजिस्ट्री कर दी जाती है। तब डीएम ने उन्होने ताकीद की, कि कार्यालय के अन्दर क्रेता या विक्रेता के अलावा दलाल नही मिलना चाहियं, नही तो कार्यवाही होगी सूत्र बताते है कि कमीशन बाजो ने अब ये फन्डा अपनाया है कि कमीशन का रुपया बाहर ही जमा हो जाता है। जिसकी भनक केवल शाहब क्रेता विके्रता या लेखक ही जानता है। और कोई नही। डीएम ने इसके बाद दोबारा फिर ए आर0टी0ओ कार्यालय गये और आईआई0टी के क्षात्र के पिटायी के विषय मे जो कुछ दिन पूर्व हुयी थी सभी जानकारियाॅ ली। पटल सहायको को केवल खिड़की के माध्यम से काम करने की हिदायत देकर हकीकत परखी। एक लाइसेन्स धारक से गाड़ी चलवाकर देखी जो लाइसेन्स बनवाने आया था। वाहनो ंके पंजीकरण के खेल की हकीकत से रुबरु हुये उसके बाद काफिला धर्मशाला रोड पहुंचा और खुले हुये बगैर जाली के ट्रांसफार्मरों की हकीकत देखकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता अहिरवार को तलब किया। और जाली लगवाने का निर्देश देकर बोले अब हमे कोई भी खुला ट्रांसफार्मर नही मिलना चाहिये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com