सुलतानपुर विधानसभा को काग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रुप में एक अजनबी चेहरा देकर कांग्रेसियों को निराश कर दिया। संदीप तिवारी उर्फ पिण्टू तिवारी जो सुलतानपुर की विधानसभा सीट के मतदाताओं के लिए ही नहीं कांग्रेसियों के लिए भी नया चेहरा है, जिसको जनपद सुलतानपुर के लोग कम ही जानते हैं। कांग्रेसियो का कहना है कि प्रत्याशी जमीनी नही कारपोरेट नेता हैं । उपलब्धियों के बारे में बात की जाय तो उनका राजनैतिक कैरियर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े होने के साथ-साथ अमेठी से पेरम्बदूर की पद यात्रा के शिवा कुछ भी नहीे है। चुनावी समीकरण के अनुसार बसपा ने पूर्व सांसद मो0 ताहिर खाॅ को, भाजपा ने पूर्व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय को तथा समाजवादी पार्टी ने वर्तमान विधायक अनूप सण्डा पर दाॅव लगाया है। वहीं पिछले उप चुनाव में पैदा हुई पीस पार्टी से इसौली विधानसभा वर्तमान बसपा विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू को अपना उम्मीद्वार बनाया है । युवा एवं तेज तर्रार प्रत्याशी चन्द्र भर्द सिंह सोनू जो अपने जन सम्पर्क से विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के लिए दिन ब दिन युवाओं और बुजुर्गों से मिल रहे सहयोग से बेचैनी बढ़ा दी है। ऐसी परिस्थितियों में कांग्रेसियों को यह उम्मीद थी कि सुलतानपुर विधानसभा से एक जुझारु एवं राजनीति में मजे हुए मजबूत खिलाड़़ी को अपने उम्मीद्वार को मैदान में उतारेगी। परन्तु आशा के विपरीत संदीप तिवारी पिण्टू को टिकट देना कांग्रेस पार्टी को एक चुनौती पूर्ण मैदान होगा। जहाॅ तक संदीप तिवारी के राजनैतिक कैरियर की बात है उनका जिले में सक्रिय राजनीति से नाता कम लखनउ व दिल्ली की राजनीति से ज्यादा रहा है। पूर्व में भी चर्चा का विषय रहा है कि श्री तिवारी अमेठी संसदीय क्षेत्र केें सांसद राहुल गाॅधी व उनके परिवार के करीबी हैं। वहीं कांग्रेसियो का दो धड़ों में बटे होने का संकेत साफ दिखाई दे रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com