Archive | December, 2011

हिन्दुओं का अधिकार एवं रोजगार छीनने के षडयंत्र को बर्दास्त नहीं करेंगें

Posted on 26 December 2011 by admin

हम किसी भी हिन्दू-ओ.बी.सी., अनुसूचित जाति, जनजाति या ओपन केटेगिरी-की एक भी नौकरी या अधिकार मुसलमान, ईसाई को नहीं देने देंगे।
ओ.बी.सी. आरक्षण में से मुसलमानों को एक भी रोजगार नहीं देने देंगे
मुस्लिम आरक्षण संविधान के विरूद्ध है।
मजहब के आधार पर आरक्षण देश तोडने का षडयंत्र है।

विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री दिनेश चन्द्र ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूपीए सरकार द्वारा सच्चर कमेटी की सिफारिशों की आड में, मजहब के आधार पर हिन्दू समाज की पिछडी जाति के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण में से 4.5 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित आरक्षण में से भी कुछ भाग मुस्लिम समाज को मजहब के आधार पर देने का पुरजोर विरोध किया।
श्री दिनेश ने बताया मजहब आधारित आरक्षण भारतीय संविधान के विरूद्ध है। भारत की एकता अखण्डता के लिए खतरा तथा देश में अलगावाद की भावना जागृत करने वाला है। इसके क्रियान्वयन से देश के पुनः विभाजन का भी खतरा है।
श्री दिनेश ने बताया मुस्लिमों की पिछड़ी जातियों को पहले से ही हिन्दू पिछड़ा वर्ग (वइब) कोटे में आरक्षण प्राप्त है। मुस्लिम शिक्षा संस्थानों को सरकारी अनुदान भी मिलता है फिर भी ऐसे संस्थानों में हिन्दू ेबध्वइब युवकों के लिए आरक्षण का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है। मुस्लिम एवं ईसाईयों के विकास के बहाने उनके तुष्टिकरण के लिये तीन-तीन आयोग बनाये गये हैं, फिर भी एक और आरक्षण देने की सिफारिश केवल वोट बैंक की राजनीति ही है अतः संविधान की मूल भावना के विपरीत है।
श्री दिनेश ने बताया कि संविधान सभा में परिचर्चा के दौनान डाॅ0 बाबा साहब अम्बेडकर, पं0 जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल तथा श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचारी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने मजहब आधारित आरक्षण की मांग का सर्वसम्मति से विरोध किया था, इतना ही नहीं प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 27 जून, 1961 को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखकर ‘‘मजहब आधारित आरक्षण‘‘ को नकार दिया था।
उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग कोटे से मुसलमानों को आरक्षण देने से सम्पूर्ण हिन्दू समाज को भयंकर परिणाम भोगने पडेंगे उदाहरणार्थ-
    पिछड़ी जातियों के कमजोर लोगों को बहुत भारी आर्थिक, राजनैतिक और शैक्षणिक हानि होगी।
    भविष्य में आबादी के अनुपात में मुस्लिमों और ईसाइयों के लिए आरक्षण की मांग उठाई जायेगी, जो देश को विभाजन के कगार पर खड़ा कर देगी।
    मजहबी उन्माद, वर्ग संघर्ष एवं दंगा आदि की घटनाएं बढ़ेंगी।
    पिछड़ी जातियों के आर्थिक अनुदानों में से मुस्लिमों की हिस्सेदारी हो जाने के कारण पिछड़ा वर्ग और अधिक कंगाल एवं बेरोजगार हो जायेगा।
    आर्थिक क्षेत्र में पिछड़े वर्ग की वर्तमान भागीदारी व्यवस्था और उद्योग व्यापार में पिछड़े वर्ग को मिलने वाली सहायता मुस्लिमों में बटेगी।
    अन्र्तराष्ट्रीय मुस्लिम लाबी एवं ईसाई लाबी द्वारा भारत के हिन्दू युवकों को अपने-अपने मजहब में धर्मान्तरित करके अपनी जनसंख्या बढ़ाकर भारत को अन्र्तराष्ट्रीय आतंकवाद का युद्धक्षेत्र बनाए जाने की संभावना बढे़गी और धर्मान्तरण को बढ़ावा मिलेगा।
श्री दिनेश ने बताया कि आज ओबीसी का आरक्षण छीना जा रहा है, भविष्य में अनुसूचित जाति का आरक्षण छीनकर मुस्लिम व ईसाई को दिया जायेगा। अनुसूचित जनजाति का आरक्षण ईसाई को दे दिया गया है अब भारत के संविधान दर संशोधन में संशोधन करके मजहब के आधार पर मेरिट के हिन्दुओं का रोजगार छीनकर मुस्लिम व ईसाइयों को देने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
श्री दिनेश ने मांग की कि-
01.    जस्टिस रंगनाथ मिश्र आयोग एवं सच्चर कमेटी की सिफारिशें जो सामाजिक सौहार्द को नष्ट करने वाली एवं अलगाववाद को बढ़ाने वाली हैं तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाय।
02.    तमिलनाडु, केरल, आन्ध्र प्रदेश आदि प्रान्तों में मुस्लिम समाज की गरीबी का बहाना बताकर वोट बैंक की घृणित नीति के अनुसार जो आरक्षण दिया गया है उसको भी रद्द किया जाए।
03.    ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण में से मुसलमानों को आरक्षण न दिया जाय।
04.    इस्लाम में जाति नहीं है तो आज 27 प्रतिशत ओबीसी के आरक्षण में मुसलमानों की जो जातियां सम्मिलित हैं उनको भी हटाया जाय।
05.    अनुसूचित जाति के आरक्षण से मुस्लिम व ईसाइयों को आरक्षण न दिया जाय।
06.    अनुसूचित जनजाति के आरक्षण से ईसाइयों को हटाया जाय।
07.    भारतीय संविधान ने मजहब के आधार पर आरक्षण को अस्वीकार किया है तो मजहब के आधार पर आरक्षण की सिफारिश एवं मांग करने वाले के विरूद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाय।
श्री दिनेश ने हिन्दू समाज का आह्वान किया कि हिन्दू समाज में जन्मी अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी सभी मिलकर समस्त हिन्दू समाज की रोजी-रोटी छीनने वाली/ईसाई वोट बैंक आधारित राजनीति को परास्त करें।
राष्ट्र की एकता अखण्डता में विश्वास रखने वाले सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं से विश्व हिन्दू परिषद अनुरोध करता है कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में संगठित होकर इस सिफारिश को लागू किये जाने का पुरजोर विरोध कर आन्दोलन में सक्रिय सहभागी बने।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सिंधौली में दलित महिला से दुराचार

Posted on 26 December 2011 by admin

थाना सिंधौली के गांव इंदरखू जिगनिया गांव में बीती रात एक वहशी ने घर में अकेली सो रही दलित महिला को हवश का शिकार बना डाला। महिला का पति शहर में रिक्शा चलाता है। कल रात वह घर नहीं गया। घर पर उसकी पत्नी अपने पांच साल के बच्चे के साथ अकेली थी। रात करीब 12 बजे गांव का एक युवक दीवार फांदकर घर में घुस आया। उसने सोते हुए ही महिला को दबोच लिया। विरोध करने पर उसने महिला के सिर पर तमंचे की बट मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो गई। बेवश करके उसने महिला की आबरू लूट ली और फरार हो गया। सुबह महिला अपने पति के साथ थाने गई और नामजद तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट तो नहीं लिखी अलवत्ता महिला को डाक्टरी मुआयना के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा नोडल आॅफीसर ने चेक किये एक वर्ष के कार्य

Posted on 26 December 2011 by admin

- अधिकारी सहित प्रधान को दिये कड़े निर्देश
- कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

शासन के निर्देश पर क्षेत्र के ग्राम दीपपुर में मंनरेगा के अन्र्तगत विगत एक वर्ष में कराये गये कार्यो का सोशल आडिट मंनरेगा नोडल आफिसर/ जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजीत कौर ने गाॅव मंे पहुंच कर किया। उन्होनें ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधान, एवं रोजगार सेवक को कड़े निर्देश दिये कि मंनरेगा के अन्र्तगत रोजगार मागंने वाले व्यक्तियों को समय से रोजगार उपलब्ध कराया जाये। अगर कोई व्यक्ति रोजगार मांगने के पश्चात रोजगार विहीन रहता है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वहीं उन्होनें मंनरेगा के अन्र्तगत कराये गये कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निर्मित कार्याे की गुणवत्ता से नोडल आफीसर ने संतोष व्यक्त किया। वहीं उन्होनंे ग्राम पंचायत अधिकारी एवं रोजगार सेवक को निर्देशित किया कि गाॅव में मंनरेगा श्रमिकों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। यह शासन की मंशा है। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम वर्मा, ब्लाक समन्वयक राजेश्वरी देवी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मजदूरी ना मिलने पर मजदूरों ने काटा हंगामा

Posted on 26 December 2011 by admin

- पंचायत मित्र के विरूद्ध भड़के किसान
- एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मनरेगा मजदूरों को मजदूरी ना देने से आक्रोशित मजदूरों ने पंचायत मित्र के विरूद्ध जमकर हंगामा काटा तथा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम ढकिया बुजुर्ग के एक दर्जन से अधिक मजदूरों ने दोपहर एक बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा तथा पंचायत मित्र सतेन्द्र यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त मजदूरों ने मनरेगा के अन्तर्गत एक माह कार्य किया था। जिस पर पंचायत मित्र सतेन्द्र यादव जबरन उनकी एक माह की ड्यिूटी के स्थान पर मात्र एक सप्ताह की हाजिरी लगायी तथा उसका भी भुगतान नहीं किया। इस बावत जब मजदूरों ने अपनी मजदूरी मांगी तब उक्त पंचायत मित्र उग्र हो गया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। उसके उपरान्त मजदूरों ने एसडीएम कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा तथा पंचायत मित्र के विरूद्ध एसडीएम कृष्णपाल को ज्ञापन सौपकर पंचायत मित्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों ने नीरज, बांकेलाल, कालू, अजय, मदनपाल, प्रेमपाल, महेन्द्र, राघवेन्द्र, रामू सहित तमाम मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Five Day Program for Shri Rahul Gandhi Tour in Uttar Pradesh

Posted on 25 December 2011 by admin

Dec 26-30
Day 1 and 2 of the Tour is given below.

Day 1: Dec 26 Sitapur

10:30 - 11:10 AM Assembly Meeting at Sidhauli, Joint: VS-152 Sidhauli (SC)
(Shayam Lal Rawat) and VS-149 Biswan,(Vijay Shankar Mishra), District
Sitapur

12:10 - 13:00 PM Assembly Meeting at Maholi, Joint: VS-145 Maholi (Gaya
Prasad Mishra) and VS-153 Misrikh (SC) (Omprakash Rawat), District Sitapur

14:00 - 14:40 PM Assembly Meeting at Hargaon, Joint: VS- 147 Hargaon (SC) (
Manjari Rahi) and VS-148 Laharpur (Anil Verma) District Sitapur

Day 2: Dec 27 Lakhimpur Kheri

10:30 - 11:10 AM Assembly Meeting at Lakhimpur, VS-142 Lakhimpur
(Raghavendra Bahadur Singh) and VS-140 Srinagar (SC) (Smt. Mayawati),
District Lakhimpur Kheri

12:10 - 13:00 PM Assembly Meeting at Aurangabad, VS-143 Kasta (SC)
(Bansidhar Raj) and VS-144 Mohammdi (Ashfaqulla Khan), District Lakhimpur
Kheri

14:00 - 14:40 PM Assembly Meeting at Gola Gokarannath, VS-139 (Arvind
Giri), District Lakhimpur Kheri

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को ’राष्ट्रीय सुशासन दिवस’ के रूप में प्रदेश भर में मनाया

Posted on 25 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को ’राष्ट्रीय सुशासन दिवस’ के रूप में प्रदेश भर में मनाया। हवन, पूजन के कार्यक्रम द्वारा उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की गई। विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य शिविर, गोष्ठी, अस्पतालों में फल, मिष्ठान वितरण, हवन, पूजन आदि के कार्यक्रम हुये। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। श्री शाही ने अटल जी के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। उक्त की जानकारी देते हुए प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि नेता विधान मंडल दल ओम प्रकाश सिंह, मिर्जापुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी इलाहाबाद, डा0 रमापतिराम त्रिपाठी महराजगंज, प्रदेश महामंत्री विनोद पाण्डेय ने गोरखपुर, प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद हृदय नारायण दीक्षित एवं पूर्व सांसद मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी प्रकार गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ, झांसी, कानपुर, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर, बुलन्दशहर, नोएडा, हमीरपुर, बांदा, रामपुर, चित्रकूट, बिजनौर आदि जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी में कुडि़याघाट, चैक में पार्टी की वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री उमा श्री भारती, वरिष्ठ नेता एवं सांसद लालजी टण्डन, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, महापौर डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश मंत्री गोपाल टण्डन, संतोष सिंह ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्यतः विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, विद्या सागर गुप्ता, महानगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, महामंत्री मानसिंह, राजीव मिश्रा, अभिजात मिश्रा, रजनीश गुप्ता आदि शामिल हुए। लखनऊ में ही मौनी बाबा मंदिर आलमबाग में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी द्वारा पंचकुण्डीय यज्ञ एवं भण्डारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फल वितरण भी किया गया। पार्टी मुख्यालय पर पार्टी की वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री उमा श्री भारती, वरिष्ठ नेता की उपस्थिति में महिला मोर्चा ने अटल जी का जन्मदिवस मनाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संशोधन के पक्ष में लोकसभा में दबाव डालेगें

Posted on 25 December 2011 by admin

25-12-fलोकपाल बिल को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होने लोकपाल बिल के वर्तमान स्वरूप से अपनी असहमति जताते हुए कहा कि वे इसमें संशोधन के पक्ष में लोकसभा में दबाव डालेगें। लोकसभा में नेता सदन से भी बात करेगें। उन्होने कहा कि जो बिल पेश किया गया है उससे तो हम सब थानेदार के अधीन हो जाएगें, वह जिसे चाहे परेशान करेगा। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।
श्री यादव ने पार्टी मुख्यालय में एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी जनहित के काम नहीं करती है। वह यही चाहती है कि वह तो सत्ता में बनी रहे और विपक्षी अपमानित होते रहे। यह कानून सबको परेशान करने के लिए लाया गया है। कांग्रेस का यही कार्यकलाप है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी उपस्थित थे।
25-12-aउन्होने आगे कहा कि संसद में कांग्रेस और भाजपा एक हैं। भाजपा अपनी सही भूमिका नहीं निभा रही है। वह सदन में कांग्रेस को नहीं घेरती है। विपक्ष की भूमिका में वह सफल नहीं है। उन्होने कहा मै विधान परिषद और विधान सभा में जब नेता प्रतिपक्ष था तो सत्तापक्ष दबाव में रहता था। मंत्री चुपचाप आकर मिलते थे और कृपाकांक्षी होते थे। सत्तापक्ष के गलत कार्यो पर विपक्ष ही अंकुश लगाता है।
शिवालिक गल्र्स इंटर कालेज, कानुपर रोड के अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह सलूजा ने श्री मुलायम सिंह यादव को मां भगवती की फोटो, कृपाण व लोई चुनरी देकर सम्मानित किया। उनके साथ सर्वश्री नासिर अली सिद्दीकी, इजहारूल हसन शेखू, जोगा सिंह, इदरीश खान, कमलेश यादव, बबलू सोनी, पंकज गौतम, सुरेन्द्र यादव, संजय कुमार गांधी आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

2012 में विधान सभा चुनाव की लड़ाई बहुत कठिन है

Posted on 25 December 2011 by admin

25-12-cसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि सन् 2012 में विधान सभा चुनाव की लड़ाई बहुत कठिन है। कांग्रेस समाजवादी पार्टी को हराने के लिए टिकट दे रही है। सीधे बसपा से मिलकर इस कोशिश में है कि समाजवादी पार्टी बहुमत में न आने पाए। इसलिए सभी मतभेद भुलाकर अपने घोषित प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ता काम करें ताकि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने में कोई अड़चन न आए। हमें अपनी ताकत से सरकार बनाना है।
श्री यादव यहां पार्टी मुख्यालय में एकत्र कार्यकर्ताओं के समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी को 2007 के विधान सभा चुनावों में 25Û42 प्रतिशत और लोकसभा चुनावों में 24Û4 प्रतिशत मत मिले थे। यदि हम 6 प्रतिशत मत और हासिल कर ले तो हमारी स्पष्ट बहुमत की सरकार बन जाएगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रचार के मामले में सबसे आगे है। समाजवादी क्रांतिरथ के आठ चरणों में 150 विधान सभा क्षेत्रों में जनता के बीच जा चुके है। समाजवादी पार्टी ने पांच साल तक बसपा सरकार के अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। नौजवान इस संघर्ष में आगे रहे है। इसलिए जनता कहती है कि समाजवादी पार्टी की सरकार ही उसके हितों की रक्षा करेगी। समाजवादी पार्टी को ही सत्ता में आना है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष        श्री मुलायम सिंह यादव जनसभाओं को सम्बोधित करने निकल पड़े है। समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार ने किसानों और बुनकरों को तमाम रियायतें दी थी। अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। नौजवानों को जहां रोजगार नहीं मिला, बेकारी भत्ता दिया। जो कहते थे वह कर दिखाया। उन्होने फिर दुहराया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो कार्यकर्ताओं को लालबत्ती दी जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गर्रा नदी मे नौ बच्चो सहित मैजिक गिरी, ग्रामीणो ने सभी को बचाया

Posted on 25 December 2011 by admin

साण्डी की गर्रा नदी के किनारे खड़ी मैजिक गाड़ी अनायास ही गर्रा नदी मे कटान की जमीन पर खड़ी होने के कारण धीरे-धीरे खिसक कर जा गिरी। गाड़ी का चालक मैजिक को धोने हेतु धोने के लिये लाया था, चालक पानी से मैजिक धो रहा था उसे एक बार पानी से धुलाई करके वो सर्फ लेने पास की दुकान पर चला गया। आसपास के मोहल्ले के बच्चे जिसमे पूजा (4 वर्ष), श्याम (3 वर्ष), अंशन (4 वर्ष), नेहा (4 वर्ष), शिवानी (5 वर्ष), खुशवू (8 वर्ष), उमा (6 वर्ष) अन्दर वैठकर ये सभी बच्चे खेलने लगे तभी गाड़ी आगे वढ़कर धीर धीरे नदी मे खिसक गई नदी मे गिरते ही बच्चो की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पडे़ और कुछ बच्चो को अचेता अवस्था मे बाहर निकाला। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने भी बच्चो को बाहर निकालने मे वहा के निवासियों की मदद की। बच्चो को स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहा पर खुशवू की गम्भीर हालत होने के कारण डाक्टरो की राय पर उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। पुलिस ने कृेन मगवांकर शाम को गाड़ी नदी से बाहर की। सूचना पर पहुॅचे परिजन और उनके माॅ वाप बच्चो से लिपटकर रोने लगे निवासियांे को मलाल है कि नदी के किनारे बाउन्ड्री वाल की मांग करने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक नही वनवायी। अगर वन गई होती तो शायद ये हादसा न होता। पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, दीपू शुक्ला, आजम आदि ने डीएम से फरियाद करने एक बार फिर हरदोई आये, कि नदी के किनारे बाउन्ड्रीवाल अविलम्ब वनवायी जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रशासन का रूख और हुआ सख्त, निर्देशो के पालन पर दिया जोर

Posted on 25 December 2011 by admin

विधान सभा 2012 केे व्यय अनुरक्षण के सम्बन्ध मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक करके डीएम ऐ0 के0 सिह राठौर ने आयोग की मन्सा अनुरूप चुनावउ 2012 मे धन वल के प्रभाव को रोकने और कडाई से अनुपालन करने पर जोर दिया गया चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उसके दूसरे दिन से व्यय पर्यवेक्षक निगरानी रखने हेतु जिले मे आजायेगे जो प्रत्याशियो के व्यय पर नजर रखने, संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर एक से अधिक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेगे। सभी प्रत्याशियो को चुनाव व्यय हेतु नया बैक खाता खुलवाना पडेगा, निर्वाचन व्यय उसी खाते से किया जायेगा। डीएम ने बताया चुनाव व्यय पर नियन्त्रण फ्लाइग स्क्वाड, वीडियो सविर्सलान्स, ब्यूम टीम, एकाउन्ट टीम, स्टेटिक्स सर्विसलान्स, मीडिया मानीरिटिग टीम, शराब निरोधी दस्ता का गठन प्रत्येक क्षेत्र मे किया जायेगा । प्रत्याशियो को चुनाव प्रसार हेतु सभी वाहनो का प्रचार विवरण देना होगा। सभाओ के मन्च पर वैरिकेटिग व्यय जानकारी मुहैय्या करानी होगी। मौके पर एडीएम राकेश मिश्रा, एएसपी ए0के0 सिह, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा आदि मोजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in