विधान सभा 2012 केे व्यय अनुरक्षण के सम्बन्ध मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक करके डीएम ऐ0 के0 सिह राठौर ने आयोग की मन्सा अनुरूप चुनावउ 2012 मे धन वल के प्रभाव को रोकने और कडाई से अनुपालन करने पर जोर दिया गया चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उसके दूसरे दिन से व्यय पर्यवेक्षक निगरानी रखने हेतु जिले मे आजायेगे जो प्रत्याशियो के व्यय पर नजर रखने, संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर एक से अधिक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेगे। सभी प्रत्याशियो को चुनाव व्यय हेतु नया बैक खाता खुलवाना पडेगा, निर्वाचन व्यय उसी खाते से किया जायेगा। डीएम ने बताया चुनाव व्यय पर नियन्त्रण फ्लाइग स्क्वाड, वीडियो सविर्सलान्स, ब्यूम टीम, एकाउन्ट टीम, स्टेटिक्स सर्विसलान्स, मीडिया मानीरिटिग टीम, शराब निरोधी दस्ता का गठन प्रत्येक क्षेत्र मे किया जायेगा । प्रत्याशियो को चुनाव प्रसार हेतु सभी वाहनो का प्रचार विवरण देना होगा। सभाओ के मन्च पर वैरिकेटिग व्यय जानकारी मुहैय्या करानी होगी। मौके पर एडीएम राकेश मिश्रा, एएसपी ए0के0 सिह, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा आदि मोजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com