साण्डी की गर्रा नदी के किनारे खड़ी मैजिक गाड़ी अनायास ही गर्रा नदी मे कटान की जमीन पर खड़ी होने के कारण धीरे-धीरे खिसक कर जा गिरी। गाड़ी का चालक मैजिक को धोने हेतु धोने के लिये लाया था, चालक पानी से मैजिक धो रहा था उसे एक बार पानी से धुलाई करके वो सर्फ लेने पास की दुकान पर चला गया। आसपास के मोहल्ले के बच्चे जिसमे पूजा (4 वर्ष), श्याम (3 वर्ष), अंशन (4 वर्ष), नेहा (4 वर्ष), शिवानी (5 वर्ष), खुशवू (8 वर्ष), उमा (6 वर्ष) अन्दर वैठकर ये सभी बच्चे खेलने लगे तभी गाड़ी आगे वढ़कर धीर धीरे नदी मे खिसक गई नदी मे गिरते ही बच्चो की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पडे़ और कुछ बच्चो को अचेता अवस्था मे बाहर निकाला। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने भी बच्चो को बाहर निकालने मे वहा के निवासियों की मदद की। बच्चो को स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहा पर खुशवू की गम्भीर हालत होने के कारण डाक्टरो की राय पर उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। पुलिस ने कृेन मगवांकर शाम को गाड़ी नदी से बाहर की। सूचना पर पहुॅचे परिजन और उनके माॅ वाप बच्चो से लिपटकर रोने लगे निवासियांे को मलाल है कि नदी के किनारे बाउन्ड्री वाल की मांग करने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक नही वनवायी। अगर वन गई होती तो शायद ये हादसा न होता। पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, दीपू शुक्ला, आजम आदि ने डीएम से फरियाद करने एक बार फिर हरदोई आये, कि नदी के किनारे बाउन्ड्रीवाल अविलम्ब वनवायी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com