Archive | October, 2011

जाति धर्म के बजाये इंसाफ और इंसानियत के आधार पर करें फैसला: राजनाथ

Posted on 22 October 2011 by admin

spn22प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी जन स्वाभिमान यात्रा के दौरान जनपद भ्रमण पर जनता का आह्वान किया कि वे आने वाले चुनाव में जाति धर्म के बजाये इंसाफ और इंसानियत के आधार पर फैसला करें। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने केन्द्र की यूपीए सरकार व प्रदेश की बसपा सरकार की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई भ्रष्टाचार के कारण बढ़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर लोक सेवा गारंटी कानून बनाकर सरकारी दफतरों में काम की समय सीमा तय की जायेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री अपने गुनाहों पर परदा डालने के लिये जनता कां गुमराह कर रहे हैं। बसपा सरकार की बात करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार की बात करने वाली मायावती सरकार में एक वर्ष में तीन मुख्य चिकित्साधिकारियों की हत्या कर दी गई। बाकी कितने लोगों की हत्याऐं हुई होंगी इसका कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे पत्थरों पर खर्च हो रहे है। प्रदेश में किसानों को खाद, बीज, बिजली और पानी नहीं मिल रहा है, सरकारी केन्द्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है।
उन्होंने वायदा किया कि भाजपा के सत्ता में आने पर किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जायेगा।
देर रात आठ बजे शहर में पहंुची जन स्वाभिमान यात्रा का स्वागत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह को नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने अंगवस्त्र भेंट कर किया। नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता व भाजपा नेताओं ने फूलों मालाओं से उनका स्वागत किया। मंच पर मौजूद राष्ट्रीय व प्रांत के पदाधिकारियों का शाल भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं पूर्व प्रचारित जन स्वाभिमान यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनय कटियार नहीं पहुंचे, जिससे उनके चाहने वालों में मायूसी भी दिखी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार व काले धन के चलते भारत की छवि धूमिल हुई-कलराज मिश्र

Posted on 22 October 2011 by admin

100_0790केन्द्र की कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के जबर्दस्त भ्रष्टाचार  व कालेधन के चलते जहां विष्व भर में भारत की छवि एक भ्रष्टाचारी देष के रूप में जानी जा रही है, वहीं देष में अपने चरम पर पहुंच चुकी महंगाई ने आम आदमी के मुंह का निवाला छिन लिया है सरकार का जनता के प्रति केाई सरोकार नहीं रहा।
उक्त बात भाजपा के राष्टीय उपाध्यक्ष एवं जन स्वाभिमान यात्रा के नायक कलराज मिश्र ने उरई में यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते
उन्होंने प्रदेष की मायावती सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार के भ्रष्टाचार को मात देते हुए मायावती ने 2लाख 54 हजार करोड़ का घोटाला कर डाला। श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेष में खेती-किसानी बर्बाद हो चुकी है, उद्योग धन्धें चैपट हो चुके हैं, नौजवान बेरोजगार बैठें है, राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि स्वयं राज्य सरकार के आरोपी मंत्रियों को बचाने का कार्य मुख्यमंत्री कर रही हैं, आम जनता से न तो कोई सरोकार रहा और न ही आम आदमी की कहीं कसी भी स्तर पर सुनवाई हो रही है। सड़के, बिजली, पानी जैसे मुलभूत सुविधाओं से लोगों क महरूख रखा जा रहा है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेष में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों को 1 प्रतिषत ब्याज पर रिण उपलब्ध कराया जायेगा, लड़कियों के लिए लाडली योजना तथा इण्टर तक निःषुल्क षिक्षा की व्यवस्था की जायेगी।
समापन अवसर पर पहुंची भाजपा नेत्री उमा भारती ने कलराज मिश्र को पार्टी का गणेष बताया और कहा कि उन्होंने जब-जब अगुवाई की है भाजपा की सरकार बनी है।
इस अवसर पर पार्टी के राष्टीय महासचिव मुख्तार अब्बास नकवी, राष्टीय प्रवक्ता रामनाथ केाविद, प्रदेष उपाध्यक्ष षिव प्रताप षुक्ला, स्वतंत्र देव सिंह समेत पार्टी के प्रदेष स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनता आज मायावती सरकार की भ्रष्टता से त्रस्त है

Posted on 22 October 2011 by admin

031गोला गोकर्णनाथ/लखनऊ 22 अक्टूबर 2011 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने जन स्वाभिमान यात्रा के समापन के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्त अश्फाक उल्ला खान के जन्म दिन पर उन्हें सत् सत् नमन करता हॅू। जिन्होंने भारत माता को आजाद कराने के लिए फांसी के फंदे को चूमते हुए अपनी जान दे दी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि प्रदेश कि जनता आज मायावती सरकार की भ्रष्टता से त्रस्त है, किसानो को आज तक गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा हैै उत्तर प्रदेश में कृषि विकास दर 0122.80 हो गई है किसानों को डी ए0पी0 400रू0 से बढ़ा कर नवम्बर तक वही कीमत 940रू0 कर दी गई, वही खाद किसानों को 1100 में नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि मायावती सरकार के डेढ़ दर्जन मंत्री भ्रष्टाचार और कुकृत्य की वजह से जेल में बन्द हंै जो अली बाबा चालीस चोर की भूमिका निभा रहे हैं आज प्रदेश में 2500 बच्चे इंसेफालाइटिस से मौत के घाट उतर चुके हैं और सरकार एन0आर0एच0एम0 घोटाले में मसगूल है। आज जनता में बिजली, नहरों में पानी, खाद, धान, की खरीद की कमी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। माताओं बहनों की इज्जत अस्मत सुरक्षित नहीं है।
07श्री शाही ने कहा कि जो भू माफिया गुंडे दबंग सपा की सरकार के समय साइकिल पर सवार थे वही आज बसपा की सरकार के समय में हाथी पर सवार हो गये है। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, यात्रा संयोजक डाॅ0 रमापति राम त्रिपाठी, महामंत्री नरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, विधायक कृष्णा राज, सुरेश्वर सिंह, सुरेश तिवारी, रामकृपाल सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जनस्वाभिमान यात्रा के नायक श्री कलराज मिश्र जी की झांसी प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

Posted on 22 October 2011 by admin

ऽ    केन्द्र की सरकार पूर्णतः असफल और पंगु हो चुकी है। मंहगाई भयंकर रुप धारण किये हुये है। वहीं वित्त मंत्री कहते हैं कि यह दिसम्बर 2011 तक कम होगी, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार सी0रंगराजन कहते हैं कि यह मार्च 2012 तक कुछ नरम होगी। वहीं मोंटेक सिंह अहलुवालिया भी मानते हैं कि यह मार्च 2012 तक ही दहाई से 8 प्रतिशत तक आ सकती है। आखिर जनता किसकी बात सच माने ? कैबिनेट में बने मंत्री मंहगाई के मुद्दे पर परस्पर विरोधी बयानबाजी करते हैं। इस तरह के विरोधाभाषी रवैये से जनता का भला कैसे होगा। कौन सच बोल रहा है।

ऽ    केन्द्र और प्रदेश की सरकार के वाकयुद्ध से प्रदेश का विकास प्रभावित हो रहा है। इसके पूर्व भी केन्द्र और प्रदेश में अलग-अलग सरकारंे हुआ करती थीं। उनमें विरोधी का भाव था। दुश्मनी का नहीं। परन्तु एक दूसरे का समर्थन कर रहीं ये सरकारें आम जनता के बीच नूराकुश्ती का खेल-खेलकर प्रदेश के विकास को अवरुद्ध कर रही हैं। पूरा प्रदेश इनके झगड़े में पिस रहा है।

ऽ    प्रधानमंत्री, राहुलगांधी ने बुन्देलखण्ड़ में 200 करोड़ पेयजल के लिए घोषणा की थी। उसकी आदतन स्थिति क्या है ? बुंदेलखण्ड़ का पैकेज राजनीति का शिकार हो गया है। पैकेज की मांग और थोथी घोषणा ने यहंा के लोगों को ठगा है। आंकड़े बताते हैं कि 7266 करोड़ के अतिरिक्त 200 करोड़ देने का ऐलान किया गया। जब कि पैकेज के तहत 1695.76 करोड़ ही उ0प्र0 को अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता के रुप में आंवटित हुए बाकी पैसा अन्य योजनाओं का था। उसको भी पैकेज में दिखना यह दर्शाता है कि नियत में खोट थी। उ0प्र0 को पैकेज के तहत 3606 करोड़ आवंटित हुए उसमें 1695 करोड़ ़अतिरिक्त सहायता, 1319 करोड़ केन्द्रीय योजनाओं पर और केन्द्र योजनाओं की 496 करोड़ राष्टीय कृषि विकास कार्यक्रम और महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) की रकम है।

ऽ    सरकारें कितनी गम्भीर हैं यह इसी बात से प्रकट होता है कि 19 नवम्बर 2009 को मंजूर की गयी धनराशि जुलाई 2010 के बाद ही अवमुक्त हो पायी। तथा जो योजनाएं बनाई गयी हैं। वह 2012 में समाप्त हो जाएगी। दुर्भाग्यजनक यह है कि केन्द्र से जो 1695 करोड़ का पैकेज मिला उसमें से मात्र 214.21 करोड़ खर्च हो पाये फिर कैसे सम्भव है कि मार्च तक यह धनराशि उपयोग हो पायेगी। अन्ततः इसमें भी लूट ही मचेगी।

ऽ    आत्महत्या की जहां अन्य वजहें हंै। वहीें केन्द्र सरकार की ऋण माफी योजना भी एक प्रमुख कारण हैं। दरअसल इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिला जो पूर्णतः डिफाल्टर थे। अथवा ऋण अदा करने की नियत नहीं थी। वास्तव में उन किसानों को कुछ भी नहीं मिला जिन्होंने कुछ किस्त जमा की थी अथवा ऋण जमा करना चाहते थे। उनका ऋण माफ नहीं हुआ। किस्त बढ़ती गई जब कि वह इस भ्रम में थे कि उनका ऋण माफ हो चुका है।

ऽ    प्रदेश के आधारभूत ढांचा के विकास में यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। चन्दौली से लगायत झांसी तक की खस्ताहाल सडकें जहां गाड़ी की गति को रोक रहीे हंै। वहीं प्रदेश के विकास के पहिये को भी थाम रही हैं।

ऽ    जनस्वास्थ्य के मुद्दे पर भी यह सरकार पूरी तौर पर विफल है। पूर्वांचल में जहां मस्तिष्क ज्वर का कहर है, वहीं प्रदेश के अस्पताल खुद बीमार हैं। वहीं पूर्वांचल विकासनिधि और बुन्देलखण्ड विकासनिधि का लगातार विरोध जारी है।

ऽ    भ्रष्टाचार में आकंठ्य डूबी है सरकार। मुख्यमंत्री द्वारा संरक्षित, पोषित भ्रष्टाचार संस्थागत भ्रष्टाचार कर रूप ले चुका है। जसके कारण ईमानदार लोग जहां आत्महत्या करने को मजबूर हैं। वहीं यह हत्या के भी शिकार हो रहे हंै। बसपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताआंे के निरंकुश स्वरूप ने पूरे प्रदेश में लोकतत्र को लूटतंत्र में बदल दिया है।

ऽ    उ0प्र0 के कानून व्यवस्था की रक्षा करने वाली पुलिस बसपा नेताओं की चाकरी में व्यस्त है। बसपा कैडर की तरह काम कर रही है। जहां पुलिस तंत्र पीड़ित पक्ष को प्रताड़ित करने में लगी है। वहीं यह सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक के चरणवंदन में भी संकोच नहीं कर रही है। परिणाम है कि पुलिस पर हमले हो रहे हैं।

ऽ    गाजीपुर जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र में हुई घटना की निन्दा की।

ऽ    उ0प्र0 के लोगों को जब भी राहत मिली है उसमें न्यायालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चाहे शीलू काण्ड हो, दवा घोटाला हो अथवा कमला कुशवाहा या साक्षी सोनी सबकी फरियाद न्यायालय के दखल के बाद ही सुनी गई। वहीं न्यायालय के निर्णय के बाद ही लोकतंत्र की निचली इकाई निकाय के चुनाव के सम्पन्न कराने की भूमिका में सरकार दिखाई पड़ रही है। वरना वह तो येन-केन प्रकारेण चुनाव टालना ही चाहती थी। हाई कोर्ट द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहण के मामले में दिया गया निर्णय स्वागत योग्य कदम है।

ऽ    वार्ता के समय मुख्यरूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविद, यात्रा संयोजक शिवप्रताप शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खाकी वर्दी वाले अपनी खाकी को भी शर्मसार कर रहे है

Posted on 22 October 2011 by admin

मुख्यमंत्री सत्ता हाथ से जाने से भयाक्रांत हैं। प्रशासन उनके वश में नहीं। इसलिए पुलिस बेलगाम हो गई है। जनता के जानमाल की सुरक्षा नहीं है। थानों में बलात्कार हो रहे है। लूट, वाहन चोरी और नशे में हंगामा कर खाकी वर्दी वाले अपनी खाकी को भी शर्मसार कर रहे है। पुलिस के डीजी जब बसपा के प्रवक्ता बन बैठे हों तो थानेदार से सीओ के अनुशासन में रहने की कल्पना भी कैसे की जा सकती है।
दिनांक 21.10.2011 की रात लगभग 8 बजे गाजीपुर जनपद के ग्राम गोरया (पारा) थाना विरनों के निवासी धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 हरिनारायण बिन्द की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस को पीड़ित परिवार ने सूचना दी। चूॅकि इसके पहले भी पुलिस एक हत्या के प्रकरण में हत्यारों को नहीं पकड़ सकी थी इसलिए मृतक के परिवार एवं गांव वालों ने पुलिस द्वारा लीपापोती किए जाने के डर से किसी उच्चाधिकारी की मौजूदगी में लाश दिए जाने की मांग की।
दिनांक  22 अक्टूबर,2011 को सुबह लगभग 7 बजे स्व0 धर्मेन्द्र की लाश लेकर गांववाले और परिवारीजन थाने पर आए और उसे सड़क पर रखकर किसी उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। इस बीच क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद ने क्षेत्रवासियों एवं परिवारीजनों को आश्वस्त किया कि उनकी बात सुनी जाएगी। मृतक का भाई और अन्य संभ्रातजन जब तक क्षेत्राधिकारी से वार्ता करें तभी थानाध्यक्ष जंगीपुर श्री रणजीत राय तथा थानाध्यक्ष मरदह श्री राहुल सिंह बिना किसी उत्तेजना के भीड़ पर डंडा लेकर टूट पड़े। पुलिस की इस हरकत से आक्रोशित कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। एसओ जंगीपुर की सर्विस रिवाल्वर की गोली से इश्तियाक नामक युवक सहित 4 लोग घायल हुए। यह घटना पुलिस की बर्बरता दर्शाती है जिसकी कठोर निन्दा की जाती है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने मांग की है कि एसओ जंगीपुर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम कर जेल भेजा जाए, पीड़ित परिवार एवं क्षेत्रीय जनों का उत्पीड़न नहीं हो, घटना में लिप्त हत्यारे को 72 घंटे में गिरफ्तार किया जाए, इस घटना की न्यायिक जांच हो और पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपए की सहायता हो  एवं पुलिस फायरिंग में घायलों का समुचित इलाज कराया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सात माह से वेतन नही

Posted on 22 October 2011 by admin

राष्टीªय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को सात माह से वेतन नहीं मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्’तर्गत   संविदा पर सरकार ने कर्मचारियों की नियुक्ति की थी। कार्यक्रम  में कार्यरत कर्मचारी  वेतनमान न मिलने से भुखमारी के कगार पर पहुॅच गये र्है।जब कि अन्य जनपदों में सभी कर्मचारियों को वेतन कमल गया है। इस बारे में जब मुख्यचिकित्साधिकारी से दूरभाष से जानकारी चाही गयी तो उनका मोबाइल बन्द मिला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मैं अपने पति के सपनों को साकार करूंगी-रजनी

Posted on 22 October 2011 by admin

विधायिक रजनी तिवारी ने कहा कि हमारें पति उपेंद्र तिवारी विधायक बनने पर जो क्षेत्र के विकास का सपना देखा था परंतु बीमारी की वजह से उन्हें पूरा नहीं कर पाए और असमय ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने जो विकास का सपना देखा था उसे में अवश्य पूरा करूंगी। चैथी पुण्य तिथि पर आयोजित गोष्ठी मेें वह बोल रही थी। बसपा कार्यालय में आयोजित कार्य में स्वर्गीय विधयाक के बड़े भाई राघवेंद्र तिवारी पुत्र आदित्य तिवारी समेत परिवार के सभी सदस्य और पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर विधायिका ने कहा सवायजपुर नया विधानसभा क्षेत्र बन गया है। जिसमें अब भरखनी ब्लाॅक शामिल है। पछोहा हो या कटियारी भरखन हो या हरपालपुर सभी की सड़के अस्पताल स्कूल, पेयजल योजना तहसील सभी जगह मूलभूत सुविधाएं प्रचुर मात्रा मंे उपलब्ध कराई जाएगी। कटियारी क्षेत्र मंे बाढ़ की समस्या पर शासन से पैकेज मांगा गया है। इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक केेंद्र पर भर्ती मरीजोें का फल बिस्कुुट आदि वितरित करवाए। 900 लोगों को गृह अनुदान की चेंके भी बंाटी गई। गंाव और घर से बेघर हुए लोगों कों करीब 15 लाख की चेंके वितरित हुई। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता, आनंद मिश्रा, शिवदयाल पाण्डेय, राघवेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टी.टी.जेड. के पर्यावरणीय सुधार हेतु पर्यावरण प्रबन्धन योजना (EMP) की तैयारी

Posted on 22 October 2011 by admin

ताज ट्रिपैजियम जोन (टी.टी.जेड) के पर्यावरणीय सुधार हेतु ‘‘पर्यावरणीय सुधार हेतु पर्यावरण प्रबन्धन योजना (ई.एम.पी.)‘‘ तैयार किये जाने के सम्बन्ध में आयुक्त कार्यालय के सभागार में आज वरिष्ठ अधिकारियों और नीरी के वैज्ञानिकों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा पूर्व में बनाए गए पर्यावरण प्रबन्धन प्लान और विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई नयी परियोजनाओं पर चर्चा की गई। एकीकृत ई.एम.पी. तैयार करने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत कार्य योजनाओं की संरचना और कार्य योजनाओं के समयबद्व लागू किए जाने और उनकी मानटिरिंग हेतु भी मानक निर्धारण करने पर चर्चा हुई कि योजना से कितना पर्यावरणीय सुधार होगा।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने बताया है कि नीरी के वैज्ञानिकों का दल अधिकारियों से विचार विमर्श के साथ साथ कार्य स्थलों पर भ्रमण कर अध्ययन करेगा। इस कार्य योजना में विभिन्न विभागों द्वारा परियोजनाओं का समावेश है। जिन योजनाओं हेतु राज्य सरकार, जे.एन.एन.यू.आर.एम. को वित्त पोषण हेतु पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा है कि साइन्टीफिक एप्रोच के साथ प्रोजक्ट शासन को भेजे जायेगें। उन्होंने कहा कि समाधान परक सुझावों के साथ प्रदूषण कारक तत्वों वायुप्रदूषण, जल प्रदूषण, सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, यातायात प्रबन्धन, आदि को चिन्हित करते हुए सुझाव प्रस्तुत करें साथ ही माइक्रोप्लान की भी समीक्षा कर लें। मुख्य वैज्ञानिक डा0 सी0वी0 चैलपतिराव ने बताया कि अध्ययन की प्रारम्भिक रिपोर्ट एक माह में दे दी जायेगी।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगरा के प्रभारी अधिकारी डा0 वी.के.शुक्ला ने ‘‘एन्वायरेन्नमेटल स्टेटस आफ आगरा‘‘ के आरे में पावर पाइन्ट प्रस्तुतिकरण दिया। विभिन्न विभागो के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में आगरा विकास प्राकिरण के उपाध्यक्ष राम स्वरूप तथा सचिव उदयीराम, डी.एफ.ओ. एन.के. जानू, अपर आयुक्त पी.के. अग्रवाल, नगर आयुक्त पी.एन. दुबे, नगर नियोजक इश्तिहाक अहमद, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी , नीरी के वरिष्ठ वैज्ञानिकगण डा0 सी0वी0 चैलपतिराव, जे.के.वसीन, डा0 एस0के0 गोयल,एम0 पार्थिक, जे0के0 भट्टाचार्य तथा समाजसेवी श्री रमन आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जे0ई0/ए0ई0एस0 के सन्दर्भ में प्रदेश सरकार पर लगाये गये आरोप असत्य, निराधार व भ्रामक

Posted on 22 October 2011 by admin

  • प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वान्चल में जे0ई0/ए0ई0एस0 के उन्मूलन के लिए भेजे गये प्रस्तावों पर केन्द्र सरकार शीघ्र मंजूरी दे
  • विधान सभा चुनाव के मददेनजर कांग्रेसी नेता राजनीति से प्रेरित होकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं
  • प्रदेश सरकार द्वारा जे0ई0/ए0ई0एस0 के रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने पूर्वान्चल में जापानी इन्सेफ्लाईटिस/एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सिण्ड्रोम (ए0ई0एस0) को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद तथा अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिये गये बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री व अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा जे0ई0/ए0ई0एस0 के सन्दर्भ में प्रदेश सरकार पर लगाये गये आरोपों को असत्य, निराधार व भ्रामक बताए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि गोरखपुर एवं बस्ती मण्डलों में पचास घरों में एक इण्डिया मार्क-प्प् हैण्डपम्प स्थापित करने हेतु 29,158.29 लाख रुपये का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ शौंचालय निर्माण हेतु 2,586.6 लाख रुपये का प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजा गया है, जिस पर केन्द्र सरकार के स्तर से कार्यवाही अपेक्षित है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि देवीपाटन, आजमगढ़ एवं लखनऊ मण्डल के कुल 13 जनपदों में 1 से 15 आयु वर्ग के समस्त बच्चों को पुनः जापानी इन्सेफ्लाईटिस टीकाकरण हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है। पूर्व में वर्ष 2007 में इन जनपदों में 1 से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हुआ था। इसी प्रकार 15 वर्ष की आयु से ऊपर की 32.75 प्रतिशत जनसंख्या में जे0ई0 रोग पाया जा रहा है अतः गोरखपुर एवं बस्ती मण्डलों के समस्त 7 जनपदों में पुनः 1 से 25 वर्ष के आयु वर्ग को टीकाकरण हेतु भी प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। इसके साथ ही जे0ई0/ए0ई0एस0 से विकलांग बच्चों के पुर्नवास हेतु भारत सरकार को 4,371.25 लाख रुपये तथा इसके बाद प्रत्येक वर्ष 2,117.05 लाख रुपये का बजट दिये जाने की भी मांग की गयी है। इन विषयों पर भी केन्द्र के स्तर से कार्यवाही प्रतीक्षित है।
प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेसी नेताओं को प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार की आलोचना करने के बजाय केन्द्र सरकार पर दबाव डालकर पूर्वान्चल में जे0ई0/ए0ई0एस0 के उन्मूलन के लिए भेजे गये प्रस्ताव पर यथाशीघ्र मंजूरी प्रदान करायें, ताकि इन बीमारियों की प्रभावी रोकथाम की जा सके।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार इन बीमारियों की रोकथाम के लिए गम्भीर है और इसके द्वारा सीमित संसाधनों के बावजूद हर सम्भव कदम उठाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष जापानी इन्सेफ्लाईटिस/एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सिण्ड्रोम (ए0ई0एस0) नियंत्रण हेतु कार्ययोजना बनायी जाती है, जिसके अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।
प्रवक्ता ने कहा कि ए0ई0एस0 के समस्त रोगियों में मात्र 40 प्रतिशत रोग एन्ट्रो वायरस से होता है एवं 50 प्रतिशत रोग के कारण का विषाणु/कीटाणु अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है, जिस पर भारत सरकार द्वारा शोध किया जा रहा है किन्तु अभी तक कोई नतीजा नहीं मिला है।
प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश की हर समस्या और मुद्दे पर लगातार असहयोग का रवैया अपनाया जाता रहा है, जिसका ताजा उदाहरण जापानी इन्सेफ्लाईटिस/एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सिण्ड्रोम (ए0ई0एस0) के सन्दर्भ में कांगे्रस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार की केन्द्रीय मंत्री का पूर्वान्चल दौरा भी है। वे विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में पूर्वांचल की जनता के प्रति सहानुभूति का नाटक कर रहे हैं, जिससे यहां की जनता वाकिफ है।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की आये-दिन अनर्गल प्रलाप करने की आदत पड़ गयी है, जिससे वे उबर नहीं पा रहे हैं और जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। इन नेताओं को देश के अन्य कांग्रेस शासित प्रदेशों में कोई समस्या नहीं नजर आ रही है और हर मुददे का बहाना बनाकर सिर्फ उत्तर प्रदेश के दौरे करने में लगे हुए हैं। बेहतर होता कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इन रोगों के उपचार के लिए प्रभावी कदम उठाते और प्रदेश सरकार का सहयोग करते हुए पीड़ित जनता के दुःख दर्द को समझते।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में इस वर्ष प्रदेश के 18 जनपद एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सिण्ड्रोम (ए0ई0एस0) से प्रभावित हैं एवं 15 जनपदों में जापानीज़ इन्सेफ्लाईटिस (जे0ई0) के पुष्ट रोगी पाये गये हैं। इस वर्ष 18 अक्टूबर, 2011 तक कुल 2755 रोगी ए0ई0एस0 से ग्रसित हुए हैं जिनमें 418 रोगियों की मृत्यु हुई है जबकि वर्ष 2010 में 18 अक्टूबर तक ए0ई0एस0 के 2674 रोगी थे जिनमें 389 की मृत्यु हुई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित समस्त 35 जनपदों में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में जे0ई0 टीकाकरण को सम्मिलित कर टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस वर्ष 30 सितम्बर, 2011 तक नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत कुल वार्षिक लक्ष्य 29,63,562 बच्चों के सापेक्ष 11,09,113 बच्चों को आच्छादित किया गया जो कि लक्ष्य का 75 प्रतिशत है।
प्रवक्ता ने बताया कि ए0ई0एस0/जापानीज़ इन्सेफ्लाइटिस रोग की पहचान हेतु तत्परता से रोगियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है एवं सीरम/रक्त के नमूने एकत्रित कर निकटतम सेन्टीनल लैब में रोग की पुष्टि हेतु भेजा जा रहा है। इस वर्ष अब तक 2755 रोगियों में से 2423 रोगियों का सीरम/रक्त के नमूने परीक्षित किये जा चुके हैं। जांच हेतु पूरे राज्य में 15 सेन्टीनल लैब एवं 1 रीज़नल लैब स्थापित की गयी है। उन्होंने कहा कि रोग के सन्दर्भ में सभी जांचें निःशुल्क की जाती हैं। साथ ही एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ को एपेक्स सर्विलेंस लैब के रूप में सुदृढ़ीकरण किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि बी0एस0पी0 की प्रदेश सरकार ने ए0ई0एस0 की रोकथाम हेतु प्रभावित ग्रामों में शैलों हैण्डपम्प के स्थान पर इण्डिया मार्क-प्प् हैण्डपम्प लगवानें हेतु जल निगम/जल सस्थान को निर्देश दिये हैं। जिसके क्रम में चिन्हित 3340 के सापेक्ष 2294 इण्डिया मार्क- प्प्  हैण्डपम्प स्थापित किये जा चुके हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि रोगियों को अविलम्ब चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में प्राइमरी उपचार व सामान्य ए0ई0एस0 के रोगियोें को भर्ती कर उपचार प्रदान करने हेतु भी प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिससे कम से कम रोगियों को उपचार हेतु बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज गोरखपुर जाना पड़े। जिला चिकित्सालय जनपद गोरखपुर में ही 12 वेन्टीलेटर युक्त एक वार्ड क्रियाशील किया गया है। बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर के बाल रोग विभाग में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 21 वेन्टीलेटर सहित जापानीज़ इन्सेफ्लाइटिस  एपिडेमिक वार्ड क्रियाशील है। प्रदेश सरकार द्वारा 08 पीडियाट्रिक वेन्टीलेटर उपलब्ध कराने हेतु आदेश निर्गत किये जा चुके है।
प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल कालेज में आ रहे रोगियों की वद्धि के दृष्टिगत बालरोग विभाग एवं मेडिसिन विभाग को मिलाकर कुल 395 शैय्याओं की व्यवस्था की गई है जो पूर्व में 104 थी। चिकित्सकों की कमी को दृष्टिगत् करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन कार्यरत पांच बालरोग विशेषज्ञों को बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज गोरखपुर में आकस्मिकता को देखते हुए तैनात किया गया है। बाल रोग विभाग में डिप्लोमा इन चाईल्ड हेल्थ (डी0सी0एच0) की तीन से बढ़ाकर दस सीटें किये जाने की सहमति प्रदान की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि मेडिकल कालेज के पीडियाट्रिक विभाग में मानव संसाधन सपोर्ट हेतु एन0आर0एच0एम0 के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 हेतु स्वीकृत कुल धनराशि  63.25 लाख रुपये अभी हाल ही में अवमुक्त की गयी है। बालरोग विभाग को सुद्धढ़ करने हेतु रु0 दो करोड़ की सैद्धान्तिक स्वीकृत प्रदान करते हुए प्रस्ताव एन0आर0एच0एम0 को भेजे जाने के लिए निर्देशित किया गया है। बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर, परिसर में ही भारत सरकार द्वारा एन0आई0वी0 पूणे की एक इकाई भी स्थापित की गयी है। इस इकाई में ए0ई0एस0 रोगियों के सीरम/रक्त के नमूनों की जांच के साथ-साथ वायरस अनुसंधान भी किया जा रहा है, किन्तु ए0ई0एस0 का वायरस अभी तक अज्ञात है।
प्रवक्ता ने बताया कि बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में सोशल एवं प्रिवेन्टिव मेडिसिन विभाग के अन्तर्गत वेक्टर बाॅर्न डिजीज सर्वेलेंस कन्ट्रोल यूनिट स्थापित की गई है जो कि गोरखपुर व बस्ती मण्डल में एन्टोमोलाॅजिकल सर्वेक्षण कार्य सम्पादित कर रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित रोगियों के उपचार के उपरान्त यदि अपंगता अवशेष रह जाती है, तो बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज गोरखपुर परिसर में विकलांग कल्याण विभाग द्वारा एक मनोविकास केन्द्र संचालित है जिसमें पुर्नवास सेवायें एवं सुविधायें प्रदान की जा रही हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में एण्टी लार्वल एवं एण्टी एडल्ट कीटनाशक का छिड़काव कराया जाता है। जे0ई0 प्रभावित सभी जनपदों में ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अन्य जागरुक नागरिकों को  जे0ई0/ए0ई0एस0 रोगों के लक्षण एवं प्राथमिक उपचार को दर्शाने वाली एक मार्गदर्शिका (फोल्डर) वितरित कराई गयी है।
प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2011 में 18 अक्टूबर तक 190 जे0ई0 के धनात्मक रोगी है जिनमें 27 की मृत्यु हुई हैं जबकि 18 अक्टूबर, 2010 तक 230 जे0ई0 धनात्मक रोगी थे जिनमें 45 की  मृत्यु हुई थी। जे0ई0 धनात्मकता दर एवं मृत्यु दर में कमी आई है। जापानीज़ इन्सेफ्लाइटिस के टीकाकरण के प्रभाव के फलस्वरुप इस वर्ष अब तक जापानीज़ इन्सेफ्लाइटिस की ए0ई0एस0 में धनात्मकता 6.90 प्रतिशत है जो कि वर्ष 2010 इसी समय तक 8.60 प्रतिशत थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को दिवालिया बना दिया है

Posted on 22 October 2011 by admin

फरीदपुर, बरेली, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज जन स्वाभिमान यात्रा के 9वें दिन अपने संबोधन में कहा कि बसपा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को दिवालिया बना दिया है। मुख्यमंत्री की आय में बढ़ात्तरी का आलम यह है कि वह देश की सबसे अमीर मुख्यमंत्री बन गई है और उ0प्र0 को कंगाल प्रदेश बना दिया है।  भ्रष्टाचार के खेल में मुख्यमंत्री मालामाल है प्रदेश कंगाल है।
03प्रदेश के आधे से भी अधिक सहकारी बैंक दिवालिया हो चुके है और उत्तर प्रदेश दो लाख करोड़ के कर्ज में डूब चुका है। इससे प्रदेश में एक गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हुई है। बसपा सरकार गांवों को सड़क से जोड़नें में कितनी गंभीर है, कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश के कुल जिलों में से केवल 29 जिलों का ही प्रस्ताव भेजा है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने चुनाव के समय जनता से बेहतर कानून व्यवस्था, कम से कम 18 घंटे बिजली और ऐसे ही विकास के ना जाने कितने लोक लुभावन वादे किए थे। स्थिति यह है कि पिछले साढ़े चार वर्षों में एक भी पावर प्रोजेक्ट यहां नहीं लग सका है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था की भी स्थिति इतनी बुरी है कि बरेली जैसे महानगर में एक व्यापारी की दिन दहाड़े हत्या हो जाती है। इससे पता चलता है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। कानून व्यवस्था पर से मुख्यमंत्री की प्रशासनिक पकड़ पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। केवल भय के आधार पर प्रदेश में सत्ता नहीं चलाई जा सकती बल्कि इसके लिए एक नैतिक बल की आवश्यकता होती है, जो प्रदेश की वर्तमान मुख्यमंत्री में नहीं है। आज देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार और उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार के कुशासन से त्रस्त है। इन दोनों ही सरकारों ने चुनाव के समय सत्ता प्राप्ति के लिए जनता से अनेक वादे किए थे।  उनमें से अधिकांश आंशिक रूप से भी पूरे नहीं हो सके है।
011उन्होने कहा कि यूपीए सरकार ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में जनता से वादा किया था कि केन्द्र की सत्ता मिलने पर 100 दिनों के भीतर एक खाद्य सुरक्षा कानून बनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत गरीबों को सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। इस समय यूपीए सरकार का लगभग आधा कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन इसके बावजूद खाद्य सुरक्षा कानून अभी तक संसद में पारित नहीं हो सका है। जो सरकार अभी तक गरीब शब्द तक को परिभाषित नहीं कर पाई है वो सरकार गरीबी की समस्या से कैसे निपटेगी। केन्द्र सरकार गरीबों को सस्ती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रही है। अभी हाल ही में देश के कृषि मंत्री श्री शरद पवार ने यह सार्वजनिक बयान दिया है कि सभी गरीबों को रियायती दरों पर अनाज देने से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। इससे यह स्पष्ट होता है कि यूपीए सरकार के भीतर ही गहरा अन्तर विरोध है और खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दे पर सरकार की नीति और नीयत दोनों ही साफ नहीं है।
श्री सिंह ने कहा कि इस समय देश की अर्थव्यवस्था एक गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहीं है। महंगाई की दर दो अंकों मंे पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री के द्वारा यह लगातार आश्वासन दिया जा रहा है कि महंगाई जल्द ही काबू में कर लीे जायेगी। ऐसे आश्वासन लगातार इस सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से दिए जा रहे है। परन्तु महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि वह वही आश्वासन दे जिन्हें वह पूरा कर सके अन्यथा विश्वास का संकट पैदा होता है। 6 साल तक भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने भी इस देश की सत्ता संभाली है और हमने महंगाई पर नियंत्रण उस दौर मंे भी रखा है जब देश ने कारगिल युद्ध और आर्थिक मंदी जैसे गंभीर आर्थिक संकट का सामना किया था।
042पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछले कुछ दिनों में श्री अन्ना हजारे की टीम पर सुनियोजित तरीके से हमले की घटनाएं सामने आई है। इस देश में कुछ ऐसी शक्तियां है जो श्री अन्ना हजारे के आंदोलन की धार को कुंद करना चाहती है। श्री हजारे का आंदोलन पुर्णतयाः गैर राजनीतिक और देशहित में है। उसके खिलाफ किया जा रहा दुषप्रचार और हमले की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा इसकी कठोर निंदा करती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में नए जिलों के मुख्यालय को लेकर विवाद की घटनाएं प्रकाश में आई है। चुनाव नजदीक आने पर कुछ स्थानों पर भी नए जिलों के गठन की मांग उठ रहीं है। प्रदेश सरकार को नए जिलों के गठन के संबंध में एक High Powered District Re-organization Committee बनानी चाहिए जो नए जिलों की Feasibility और Viability पर गंभीरता से विचार करें और उसकी रिपोर्ट के अनुरूप ही प्रदेश में नए जिलों का गठन किया जाए।  सभा को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, ने संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, विधान परिषद सदस्य रामनरेश राव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2011
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in