Categorized | लखनऊ.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जे0ई0/ए0ई0एस0 के सन्दर्भ में प्रदेश सरकार पर लगाये गये आरोप असत्य, निराधार व भ्रामक

Posted on 22 October 2011 by admin

  • प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वान्चल में जे0ई0/ए0ई0एस0 के उन्मूलन के लिए भेजे गये प्रस्तावों पर केन्द्र सरकार शीघ्र मंजूरी दे
  • विधान सभा चुनाव के मददेनजर कांग्रेसी नेता राजनीति से प्रेरित होकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं
  • प्रदेश सरकार द्वारा जे0ई0/ए0ई0एस0 के रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने पूर्वान्चल में जापानी इन्सेफ्लाईटिस/एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सिण्ड्रोम (ए0ई0एस0) को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद तथा अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिये गये बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री व अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा जे0ई0/ए0ई0एस0 के सन्दर्भ में प्रदेश सरकार पर लगाये गये आरोपों को असत्य, निराधार व भ्रामक बताए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि गोरखपुर एवं बस्ती मण्डलों में पचास घरों में एक इण्डिया मार्क-प्प् हैण्डपम्प स्थापित करने हेतु 29,158.29 लाख रुपये का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ शौंचालय निर्माण हेतु 2,586.6 लाख रुपये का प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजा गया है, जिस पर केन्द्र सरकार के स्तर से कार्यवाही अपेक्षित है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि देवीपाटन, आजमगढ़ एवं लखनऊ मण्डल के कुल 13 जनपदों में 1 से 15 आयु वर्ग के समस्त बच्चों को पुनः जापानी इन्सेफ्लाईटिस टीकाकरण हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है। पूर्व में वर्ष 2007 में इन जनपदों में 1 से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हुआ था। इसी प्रकार 15 वर्ष की आयु से ऊपर की 32.75 प्रतिशत जनसंख्या में जे0ई0 रोग पाया जा रहा है अतः गोरखपुर एवं बस्ती मण्डलों के समस्त 7 जनपदों में पुनः 1 से 25 वर्ष के आयु वर्ग को टीकाकरण हेतु भी प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। इसके साथ ही जे0ई0/ए0ई0एस0 से विकलांग बच्चों के पुर्नवास हेतु भारत सरकार को 4,371.25 लाख रुपये तथा इसके बाद प्रत्येक वर्ष 2,117.05 लाख रुपये का बजट दिये जाने की भी मांग की गयी है। इन विषयों पर भी केन्द्र के स्तर से कार्यवाही प्रतीक्षित है।
प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेसी नेताओं को प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार की आलोचना करने के बजाय केन्द्र सरकार पर दबाव डालकर पूर्वान्चल में जे0ई0/ए0ई0एस0 के उन्मूलन के लिए भेजे गये प्रस्ताव पर यथाशीघ्र मंजूरी प्रदान करायें, ताकि इन बीमारियों की प्रभावी रोकथाम की जा सके।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार इन बीमारियों की रोकथाम के लिए गम्भीर है और इसके द्वारा सीमित संसाधनों के बावजूद हर सम्भव कदम उठाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष जापानी इन्सेफ्लाईटिस/एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सिण्ड्रोम (ए0ई0एस0) नियंत्रण हेतु कार्ययोजना बनायी जाती है, जिसके अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।
प्रवक्ता ने कहा कि ए0ई0एस0 के समस्त रोगियों में मात्र 40 प्रतिशत रोग एन्ट्रो वायरस से होता है एवं 50 प्रतिशत रोग के कारण का विषाणु/कीटाणु अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है, जिस पर भारत सरकार द्वारा शोध किया जा रहा है किन्तु अभी तक कोई नतीजा नहीं मिला है।
प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश की हर समस्या और मुद्दे पर लगातार असहयोग का रवैया अपनाया जाता रहा है, जिसका ताजा उदाहरण जापानी इन्सेफ्लाईटिस/एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सिण्ड्रोम (ए0ई0एस0) के सन्दर्भ में कांगे्रस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार की केन्द्रीय मंत्री का पूर्वान्चल दौरा भी है। वे विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में पूर्वांचल की जनता के प्रति सहानुभूति का नाटक कर रहे हैं, जिससे यहां की जनता वाकिफ है।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की आये-दिन अनर्गल प्रलाप करने की आदत पड़ गयी है, जिससे वे उबर नहीं पा रहे हैं और जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। इन नेताओं को देश के अन्य कांग्रेस शासित प्रदेशों में कोई समस्या नहीं नजर आ रही है और हर मुददे का बहाना बनाकर सिर्फ उत्तर प्रदेश के दौरे करने में लगे हुए हैं। बेहतर होता कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इन रोगों के उपचार के लिए प्रभावी कदम उठाते और प्रदेश सरकार का सहयोग करते हुए पीड़ित जनता के दुःख दर्द को समझते।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में इस वर्ष प्रदेश के 18 जनपद एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सिण्ड्रोम (ए0ई0एस0) से प्रभावित हैं एवं 15 जनपदों में जापानीज़ इन्सेफ्लाईटिस (जे0ई0) के पुष्ट रोगी पाये गये हैं। इस वर्ष 18 अक्टूबर, 2011 तक कुल 2755 रोगी ए0ई0एस0 से ग्रसित हुए हैं जिनमें 418 रोगियों की मृत्यु हुई है जबकि वर्ष 2010 में 18 अक्टूबर तक ए0ई0एस0 के 2674 रोगी थे जिनमें 389 की मृत्यु हुई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित समस्त 35 जनपदों में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में जे0ई0 टीकाकरण को सम्मिलित कर टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस वर्ष 30 सितम्बर, 2011 तक नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत कुल वार्षिक लक्ष्य 29,63,562 बच्चों के सापेक्ष 11,09,113 बच्चों को आच्छादित किया गया जो कि लक्ष्य का 75 प्रतिशत है।
प्रवक्ता ने बताया कि ए0ई0एस0/जापानीज़ इन्सेफ्लाइटिस रोग की पहचान हेतु तत्परता से रोगियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है एवं सीरम/रक्त के नमूने एकत्रित कर निकटतम सेन्टीनल लैब में रोग की पुष्टि हेतु भेजा जा रहा है। इस वर्ष अब तक 2755 रोगियों में से 2423 रोगियों का सीरम/रक्त के नमूने परीक्षित किये जा चुके हैं। जांच हेतु पूरे राज्य में 15 सेन्टीनल लैब एवं 1 रीज़नल लैब स्थापित की गयी है। उन्होंने कहा कि रोग के सन्दर्भ में सभी जांचें निःशुल्क की जाती हैं। साथ ही एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ को एपेक्स सर्विलेंस लैब के रूप में सुदृढ़ीकरण किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि बी0एस0पी0 की प्रदेश सरकार ने ए0ई0एस0 की रोकथाम हेतु प्रभावित ग्रामों में शैलों हैण्डपम्प के स्थान पर इण्डिया मार्क-प्प् हैण्डपम्प लगवानें हेतु जल निगम/जल सस्थान को निर्देश दिये हैं। जिसके क्रम में चिन्हित 3340 के सापेक्ष 2294 इण्डिया मार्क- प्प्  हैण्डपम्प स्थापित किये जा चुके हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि रोगियों को अविलम्ब चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में प्राइमरी उपचार व सामान्य ए0ई0एस0 के रोगियोें को भर्ती कर उपचार प्रदान करने हेतु भी प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिससे कम से कम रोगियों को उपचार हेतु बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज गोरखपुर जाना पड़े। जिला चिकित्सालय जनपद गोरखपुर में ही 12 वेन्टीलेटर युक्त एक वार्ड क्रियाशील किया गया है। बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर के बाल रोग विभाग में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 21 वेन्टीलेटर सहित जापानीज़ इन्सेफ्लाइटिस  एपिडेमिक वार्ड क्रियाशील है। प्रदेश सरकार द्वारा 08 पीडियाट्रिक वेन्टीलेटर उपलब्ध कराने हेतु आदेश निर्गत किये जा चुके है।
प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल कालेज में आ रहे रोगियों की वद्धि के दृष्टिगत बालरोग विभाग एवं मेडिसिन विभाग को मिलाकर कुल 395 शैय्याओं की व्यवस्था की गई है जो पूर्व में 104 थी। चिकित्सकों की कमी को दृष्टिगत् करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन कार्यरत पांच बालरोग विशेषज्ञों को बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज गोरखपुर में आकस्मिकता को देखते हुए तैनात किया गया है। बाल रोग विभाग में डिप्लोमा इन चाईल्ड हेल्थ (डी0सी0एच0) की तीन से बढ़ाकर दस सीटें किये जाने की सहमति प्रदान की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि मेडिकल कालेज के पीडियाट्रिक विभाग में मानव संसाधन सपोर्ट हेतु एन0आर0एच0एम0 के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 हेतु स्वीकृत कुल धनराशि  63.25 लाख रुपये अभी हाल ही में अवमुक्त की गयी है। बालरोग विभाग को सुद्धढ़ करने हेतु रु0 दो करोड़ की सैद्धान्तिक स्वीकृत प्रदान करते हुए प्रस्ताव एन0आर0एच0एम0 को भेजे जाने के लिए निर्देशित किया गया है। बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर, परिसर में ही भारत सरकार द्वारा एन0आई0वी0 पूणे की एक इकाई भी स्थापित की गयी है। इस इकाई में ए0ई0एस0 रोगियों के सीरम/रक्त के नमूनों की जांच के साथ-साथ वायरस अनुसंधान भी किया जा रहा है, किन्तु ए0ई0एस0 का वायरस अभी तक अज्ञात है।
प्रवक्ता ने बताया कि बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में सोशल एवं प्रिवेन्टिव मेडिसिन विभाग के अन्तर्गत वेक्टर बाॅर्न डिजीज सर्वेलेंस कन्ट्रोल यूनिट स्थापित की गई है जो कि गोरखपुर व बस्ती मण्डल में एन्टोमोलाॅजिकल सर्वेक्षण कार्य सम्पादित कर रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित रोगियों के उपचार के उपरान्त यदि अपंगता अवशेष रह जाती है, तो बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज गोरखपुर परिसर में विकलांग कल्याण विभाग द्वारा एक मनोविकास केन्द्र संचालित है जिसमें पुर्नवास सेवायें एवं सुविधायें प्रदान की जा रही हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में एण्टी लार्वल एवं एण्टी एडल्ट कीटनाशक का छिड़काव कराया जाता है। जे0ई0 प्रभावित सभी जनपदों में ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अन्य जागरुक नागरिकों को  जे0ई0/ए0ई0एस0 रोगों के लक्षण एवं प्राथमिक उपचार को दर्शाने वाली एक मार्गदर्शिका (फोल्डर) वितरित कराई गयी है।
प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2011 में 18 अक्टूबर तक 190 जे0ई0 के धनात्मक रोगी है जिनमें 27 की मृत्यु हुई हैं जबकि 18 अक्टूबर, 2010 तक 230 जे0ई0 धनात्मक रोगी थे जिनमें 45 की  मृत्यु हुई थी। जे0ई0 धनात्मकता दर एवं मृत्यु दर में कमी आई है। जापानीज़ इन्सेफ्लाइटिस के टीकाकरण के प्रभाव के फलस्वरुप इस वर्ष अब तक जापानीज़ इन्सेफ्लाइटिस की ए0ई0एस0 में धनात्मकता 6.90 प्रतिशत है जो कि वर्ष 2010 इसी समय तक 8.60 प्रतिशत थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in