गोला गोकर्णनाथ/लखनऊ 22 अक्टूबर 2011 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने जन स्वाभिमान यात्रा के समापन के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्त अश्फाक उल्ला खान के जन्म दिन पर उन्हें सत् सत् नमन करता हॅू। जिन्होंने भारत माता को आजाद कराने के लिए फांसी के फंदे को चूमते हुए अपनी जान दे दी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि प्रदेश कि जनता आज मायावती सरकार की भ्रष्टता से त्रस्त है, किसानो को आज तक गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा हैै उत्तर प्रदेश में कृषि विकास दर 2.80 हो गई है किसानों को डी ए0पी0 400रू0 से बढ़ा कर नवम्बर तक वही कीमत 940रू0 कर दी गई, वही खाद किसानों को 1100 में नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि मायावती सरकार के डेढ़ दर्जन मंत्री भ्रष्टाचार और कुकृत्य की वजह से जेल में बन्द हंै जो अली बाबा चालीस चोर की भूमिका निभा रहे हैं आज प्रदेश में 2500 बच्चे इंसेफालाइटिस से मौत के घाट उतर चुके हैं और सरकार एन0आर0एच0एम0 घोटाले में मसगूल है। आज जनता में बिजली, नहरों में पानी, खाद, धान, की खरीद की कमी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। माताओं बहनों की इज्जत अस्मत सुरक्षित नहीं है।
श्री शाही ने कहा कि जो भू माफिया गुंडे दबंग सपा की सरकार के समय साइकिल पर सवार थे वही आज बसपा की सरकार के समय में हाथी पर सवार हो गये है। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, यात्रा संयोजक डाॅ0 रमापति राम त्रिपाठी, महामंत्री नरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, विधायक कृष्णा राज, सुरेश्वर सिंह, सुरेश तिवारी, रामकृपाल सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com