Archive | October, 2011

U.P. Governor and Chief Minister pay tributes to Mahatma Gandhi

Posted on 03 October 2011 by admin

The Uttar Pradesh Governor Mr. B.L. Joshi and Chief Minister Hon’ble Ms. Mayawati paid their tributes to father of the Nation Mahatma Gandhi by garlanding his portrait in a programme organised at Tilak Hall, Vidhan Bhawan here today on the occasion of Gandhi Jayanti.
The programme was started by reciting of “Vande Matram” followed by the devotional songs liked by Bapu. The programme came to an end by singing of national anthem.
On this occasion, Cabinet Secretary Mr. Shashank Shekhar Singh, Chief Secretary Mr. Anoop Mishra, freedom fighters, social activists and media persons were present, besides other senior administrative and police officers.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साइकिल रैली हुई, जिसमें 10 हजार से ज्यादा साइकिल सवारों ने भाग लिया

Posted on 03 October 2011 by admin

2-10-kआज गांधी जयन्ती के अवसर पर गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में ऐतिहासिक साइकिल रैली हुई, जिसमें 10 हजार से ज्यादा साइकिल सवारों ने भाग लिया। स्थानीय लोहिया नगर स्थित गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर श्री अखिलेश यादव द्वारा माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ इस रैली का समापन साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर स्थित लोहिया पार्क पर डा0 लोहिया की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता श्री मोहन सिंह (सांसद) तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा की शुरूआत की।
साइकिलों का 5 किलोमीटर लम्बा काफिला जिस रास्ते से निकला हजारों का जनसमूह उनकी अगुवानी को उमड़ पड़ा। आज इस रैली के 15 किमी0 मार्ग पर हर तरफ समाजवादी पार्टी के लाल झंडे और लाल टोपियांे का ही नजारा दिख रहा था। साइकिल चलाते हुए और इस रैली का नेतृत्व करते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता का जगह-जगह फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं ने घरों की छतों और बालकनी से पुष्प वर्षा की। उनको देखने के लिए नौजवान और बूढ़े समान रूप से उत्सुक दिखे।
2-10-j अरथला, मोहननगर में श्री धर्मवीर डबास और श्री अलाउद्दीन ने श्री अखिलेश यादव को सिक्कों से तौला और उन्हें दो लाख रूपये की थैली भी भेंट की।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर दिल्ली की सीमा से प्रारम्भ हो गयी है।  उ0प्र0 में भ्रष्टाचार, अन्याय और उत्पीड़न चरम पर है। जनता की कहीं सुनवाई नहीं है। श्री यादव ने आह्नन किया कि आगामी विधान सभा चुनावों में जनता शोषण और अत्याचारों से मुक्ति के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार को बहुमत देेकर जिताए।
श्री अखिलेश यादव ने विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर श्री मुलायम सिंह यादव ने जनहित के जो काम शुरू किये थे, उन्हें फिर से शुरू कराया जायेगा। किसानों, नौजवानों और महिलाओं तथा मुस्लिमों के लिए जो कल्याण योजनाएं शुरू की गयी थी, उन्हें प्राथमिकता से लागू किया जायेगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 में अराजकता की स्थिति है। भय, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। मंहगाई से सभी तबाह है। भूख, बीमारी से लोग त्रस्त हैं। बसपा सरकार की यही सौगाते हैं। हमारा संकल्प है कि हम ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगे। इसमें जनता के हर वर्ग का सहयोग अपेक्षित है। कल्याणकारी सरकार समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने से ही मिलेगी।
2-10-h श्री अखिलेश यादव के साथ साइकिल रैली में सर्वश्री हाफिज उस्मान, त्रिलोक त्यागी, सरदार मंजीत सिंह, संजय लाठर, राशिद मलिक, संजय यादव, रामदुलार यादव, औलाद अली, राहुल चैधरी, मदन चैहान, डा0 सरोजनी अग्रवाल एम0एल0सी0, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह, विजेन्द्र नागर, किशन सिंह तोमर, वीरेन्द्र यादव, रमेश प्रजापति आदि भी शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महात्मा गाॅधी और स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के रास्तें पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए

Posted on 03 October 2011 by admin

2-10-b समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहाॅ कहा कि महात्मा गाॅधी और स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के रास्तें पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए। नई पीढ़ी को विशेषकर उनसे प्रेरणा और मार्ग दर्शन मिलेगा। उनके जीवन का यह संदेश है कि यदि हमारे अंदर दृढ संकल्प और इच्छाशक्ति है तो कोई भी बाधा आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती है।
श्री यादव आज यहाॅ पार्टी मुख्यालय में गांधी जी और स्व0 शास्त्री की जंयती पर आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विधानपरिषद श्री अहमद हसन, राष्ट्रीय सचिव डा0 मधुगुप्ता तथा उच्च शिक्षा आयोग के पूर्व अध्यक्ष  डा0 फिदा हुसैन अंसारी भी मौजूद थे।
श्री मुुलायम सिंह यादव ने कहा कि गाॅधी जी और उनके विचार हिन्दुस्तान की सीमा पार कर दुनिया के सुदूर देशों तक पहुॅच गए हैं। गाॅधी जी वह महापुरूष थे जिनके पीछे पूरा देेश खड़ा हो गया था। गाॅवों में गांधी जी को लोकगीतों में गाया जाने लगा था। उन्होंने देश को आजादी दिलाई जिससे हमें अपने मन की सरकारे चुनने और एम0पी0, एम0एल0ए0 बनाने का अधिकार मिला है। स्व0 शास्त्री जी ने घोर गरीबी में भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से पढ़ाई की, देशसेवा में लगे और प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुॅचे।
श्री यादव ने कहा कि गाॅधी जी अपने अंतिम दिनों में निराश हो गये थे। गाॅधी जी गांव को विकास की इकाई मानकर स्वावलंबी ग्राम स्वराज का सपना देखते थे। डा0 लोेहिया और जे0पी0 ने उनका सच्चे मायने में अनुगमन किया था। उन्होंने कहा आज हम गर्व से कह सकते हैं कि समाजवादी पार्टी ने गाॅधी जी का रास्ता अपना रखा है। गाॅधी जी चाहते थे किसान को केन्द्रित कर नीतियाॅ बनें। समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों को पेशंन तथा अन्य लाभ देने के प्रयास किए थे। बेरोजगारों को भत्ता दिया था। समाजवादी पार्टी की सरकार में उ0प्र0 के किसान पर सबसे कम कर्ज था। आज वह सबसे ज्यादा कर्ज से लदा है। उसे फसल का लागत मूल्य भी नही मिल रहा है। मंहगाई ने उसकी कमर तोड़ दी है।
श्री यादव ने कहा कि पूंजीवादी ताकतें समाजवादी पार्टी के विरूद्ध हैं क्योंकि यही पार्टी है जो गांव, किसान, गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की बात करती है। महिलाओं को सम्मान देती है। नौजवानों को आगे रखती है। उन्होंने राज्य की वर्तमान बसपा सरकार के बारे में कहा कि यह तो प्रारम्भ से ही गाॅधी जी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करती रही है। इसमें वर्तमान मुख्यमंत्री भी शामिल रही है। वह अपने को बाबा साहेब अंबेडकर की अनुयायी बताती हैं किन्तु बाबा साहेब ने तो कभी बेशकीमती सरकारी जमीनों पर कब्जा नहीं कराया था। वे तो दलित समाज को शिक्षित और संगठित करना चाहते थे। मुख्यमंत्री को इससे परहेज है। दलितों और वंचितों का उनके यहाॅ जरा भी सम्मान नहीं है। वे तो अपने मंत्रियों, विधायकों तक से नहीं मिलती हैं। गरीबों का दर्द उन्हें क्या मालूम।
इस अवसर पर सर्वश्री रामकृष्ण यादव, रामशंकर यादव, डा0 अल्पना बाजपेयी, डा0 सुरभि शुक्ला, मो0 एबाद, विजय सिंह यादव, रामसमुझ, हाजी शेर अली, जगदीश प्रसाद मिश्रा, अर्चना राठौर, ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद श्रीमती सुशीला सरोज, रविदास मेहरोत्रा, चन्द्रा रावत, ंश्रीमती सुरेश चैहान, सुशील दीक्षित, राहुल सेन सक्सेना कैलाश साहू, जरीना उस्मानी, शाहीन फातिमा, जगदीप ंिसह यादव, तुलसीराम चैरसिया, अशोक यादव, अशोक यादव देव, हनीफ खाॅ, मुजीबुर्ररहमान बबलू, चन्द्रिका पाल, राधेलाल यादव, मुदस्सिर हसन, राजा चतुर्वेदी ,विवेक साइलस आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण असुविधा होने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्र्पक करें।

Posted on 03 October 2011 by admin

अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने सूचित किया हैं कि अर्हता तिथि 1-1-2012 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक  नामावली  के  विशेष  संक्षिप्त  पुनरीक्षण  का  कार्य  जनपद के  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर चल रहा है। सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रारूप-6 पदाभिहित अधिकारियों व्दारा दिनांक 29-10-2011 तक मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक दिन 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे के मध्य प्राप्त किये जायेंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट करना हैं कि आगामी रविवार जो दिनांक 9, 16 एवं 23 अक्टूबर, 2011 को पडेगे। उन तिथियों में विशेष अभियान चलाया जायेंगा तािा पदाभिहित अधिकारी भी उक्त अवकाश के दिन नियमित रूप से प्रारूप 6, 7, 8 8क प्राप्त करेंगे तथा मतदाता सूची को अवलोकित करायेंगे। पर्याप्त मात्रा में प्रारूप 6, 7, 8 व 8क निःशुल्क पदाभिहित अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेंगे। इसके उपरान्त यदि कोई पदाभिहित अधिकारी मतदान केन्द्र पर उपस्थित नही रहता हैं तो निम्नानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नियुक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिनका पदनाम एवं मोबाइल नं0 विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रवार निम्नवत हैं, किसी भी कठिनाई/असुविधा होने पर नीचे उल्लिखित अधिकारियों के मोबाइल नं0 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता हें।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86- एत्मादपुर के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर, के 9454417667 तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , तहसीलदार एत्मादपुर 9454417674, 87- आगरा केन्टोनमेन्ट (अ0जा0) के लिए नगर मजिस्ट्रेट के 9454417661, तहसीलदार 9454417672, इसी प्रकार 88- आगरा दक्षिण अपर नगर मजि0 तृतीय के 9454419019, तथा नायब तहसीलदार बरौलीअहीर 9454417681, इसी प्रकार 89- आगरा उत्तर के लिए अपर नगर मजि0 व्दितीय के 9454417663 तथा तहसीलदार के लिए 9454417672, इसी प्रकार 90- आगरा ग्रामीण (अ0जा0) के लिए उप जिलाधिकारी (सदर) के 9454419027 तथा नायब तहसीलदार कुण्डौल के लिए 9454417680, तथा 91-फतेहपुर सीकरी के लिए उप जिलाधिकारी किरावली के लिए 9454417670 तथा तहसीलदार किरावली के लिए 9454419025, और 92-खेरागढ के लिए उप जिलाधिकारी खेरागढ के 9454417669, तथा तहसीलदार खेरागढ के लिए 9454417676, तथा 93- फतेहाबाद के लिए उप जिलाधिकारी फतेहाबाद के 9454417668 तथा तहसीलदार फतेहाबाद के 9454417675, इसी प्रकार 94-बाह के लिए उप जिलाधिकारी बाह के 9454417666 तथा तहसीलदार बाह 9454417673 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गाॅधीवादी विचार धारा को अपनायें-मण्डलायुक्त

Posted on 03 October 2011 by admin

photoराष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश के लिए जो कार्य किया वह अनुकरणीय है। इसलिए वर्तमान परिवेश में गांधीजी की विचारधारा को अनुसरण करने की आवश्यकता है। उक्त उद्गार गांधी जयंती के अवसर पर कमिश्नरी में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने व्यक्त किये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि देश में वर्तमान परिवेश जिस प्रकार का हो गया है, इस परिस्थिति में परम पूज्य महात्मा गांधीजी के विचारों को हमे अपने जीवन में ढालना होगा। देश को आज गांधीवादी विचाराधारा की आवश्यकता है। बापूजी ने अपने जीवन में ऐसे कार्य किये, यदि प्रत्येक व्यक्ति उन पर विचार करें, तो स्वयं ही समझ जायेंगा कि सही और गलत के मायने क्या होते हैं। इसलिए हम सभी को उनके आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है।
मण्डलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शास्त्री जी को सादगी के लिए जाना जाता हैं शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया जो कि वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की छात्राओं ने गांधी जी का प्रिय भजन “ रधुपति राधव राजाराम, पतित पावन सीताराम “ का गायन किया, जिस पर मण्डलायुक्त ने सभी छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किये।
इस अवसर पर अपर आयुक्त पी0के0 अग्रवाल, उपायुक्त खाद्य अनूपशंकर ने भी गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। जीवन परिचय पर प्रकाश डालने से पूर्व मण्डलायुक्त, अपर आयुक्त उपायुक्त खाद्य सहित उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बापू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चिराग तले अँधेरा

Posted on 03 October 2011 by admin

dजिला अस्पताल के मुख्य गेट पर  मात्र एक इण्डिया मार्का हैण्डपाइप स्थापित है जिससे उस जगह पर स्थापित पटरी दुकनदार , ठेलिया आदि  एवं जिले की सुदूर गाँवों से आने वाले मरीज एवं उनके परिजन उसी नल से नित्य पानी पीने को मजबूर हो रहे है जिसकी फर्ष भी टूटी हुयी पड़ी है।
चूँकि आसपास भीड़-भाड़ एवं वाहन अड्डा होने से वहां के मुसाफिर भी इसी नल से पानी पिया करते है।
परन्तु जिला अस्पताल के प्रषासन एवं यहाँतक की मुख्यचिकित्साधिकारी स्वयं अपने कार्यालय यहीं से होते हुये आते-जाते है परन्तु उनकी नजर इस प्रदूशित पानी के नल पर नहीं पडती। जिला अस्पताल मंे भी निर्माण चल रहा है जिसके चलते वहाँ पर लगे पानी के नल भी खराब हो चुके अस्पताल के बाहर लगा आर0ओ0 केबिन भी अपनी माग्य को रो रहा है क्योंकि अक्सर वह भी बन्द व खराब पड़ा रहता है। इस पानी से संक्रामक बीमारियों को भी पनपने का अच्छा मौका मिल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारी वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है

Posted on 02 October 2011 by admin

dsc_0317dsc_0383dsc_0370dsc_0378प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश में चैपट हो रहे व्यापार के लिए मौजूदा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
डाॅ. श्रीमती जोशी आज जयशंकर प्रसाद सभागार में आयाजित ‘प्रदेश के व्यापार पर अव्यवहारिक नीतियों का दुष्प्रभाव’ विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बेलगाम नौकरशाही ने व्यापारियों के समक्ष प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न कर दी हैं। खुदरा बाजार में विदेशी पूंजी निवेश के विषय पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की भावनाओं का समादर करते हुए शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस का एक शिष्टमण्डल भारत सरकार से मिलकर इसे रोकने के लिए प्रयास करेगा।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा. नीरज बोरा ने कहा कि यदि व्यापारी खुशहाल रहेंगे तो प्रदेश व देश मंे समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी जितना टैक्स सरकार को परोक्ष रूप में देता है, उसके कही अधिक का राजस्व अपराधी व भ्रष्ट अधिकारी लूट लेते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा की जा रही व्यापारी हितों की अनदेखी उसे मंहगी पड़ेगी।
संगोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के वाईस चेयरमैन बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, प्रदेश संयोजक अमरनाथ अग्रवाल, महासचिव सतीश चन्द गुप्ता, महानगर सेवा दल के चेयरमैन शाकाल जैदी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के महासचिव चन्द्रशेखर वर्मा ने मुख्य अतिथि को चांदी की गदा तथा प्रदेश सचिव श्यामनारायण तिवारी ने प्रतीक चिन्ह भेट किया।
गांधी-शास्त्री जयन्ती की पूर्व संध्या एवं अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आयोजित इस संगोष्ठी में राजधानी के वरिष्ठ व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में श्रीमती कनक जैन, गोविन्द शर्मा, मो. रजा इमाम, भारतभूषण गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, मिर्जा मो. आरिफ, पार्षद अमित शुक्ला, ओमप्रताप वैश्य, चन्द्र प्रकाश गर्ग (छंगामल), राजेन्द्र वर्मा (क्लासिक मोटर्स), विनोद कुमार अग्रवाल, विरेन्द्र शुक्ला, लखनलाल गुप्ता, गोपी सरण श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, चन्द्रशेखर वर्मा, अजय अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव एव शरद रस्तोगी प्रमुख रहे। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने केन्द्र से अनुसूचित जाति/जनजाति के वर्तमान आरक्षण कोटे को बढ़ाने मांग की

Posted on 02 October 2011 by admin

  • अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गों को प्राईवेट सेक्टर, मा0 न्यायपालिका तथा अन्य क्षेत्रों में आरक्षण की सुविधा दी जाये-माननीया मुख्यमंत्री जी
  • माननीया मुख्यमंत्री जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने केन्द्र से अनुसूचित जाति/जनजाति के वर्तमान आरक्षण कोटे को बढ़ाने तथा इन वर्गों को प्राईवेट सेक्टर व माननीय न्यायपालिका के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आरक्षण की सुविधा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समय के साथ अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गों की आबादी में वृद्धि होने  के बावजूद, इन वर्गों का आरक्षण कोटा आज तक यथावत् बना हुआ है तथा इसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है। इसलिए इन वर्गों को यह सुविधा प्रदान किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने माननीय प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह को इस सम्बन्ध में प्रेषित अपने पत्र में लिखा है कि देश में अनुसूचित जाति/जनजाति कीे सूची में, अन्य पिछड़े वर्गों की जिन भी जातियों को शामिल किया जाए, तो इस मामले में, इनका आरक्षण का कोटा बढ़ाने व इनकी आबादी के हिसाब से, इनका अलग से कोटा निर्धारित करने की शर्त के साथ ही, इनके आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी से इस प्रकरण में यथाशीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध करते हुए उन्हें यह भी अवगत कराया कि देश में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोग गैर-बराबरी वाली सामाजिक व्यवस्था के कारण सदियों से उपेक्षा के शिकार रहे हैं। इसी का परिणाम था कि इन वर्गों के लोगों को समस्त लाभों से वंचित किया गया, जिसके चलते इनकी सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति खराब बनी रही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद परम् पूज्य बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयासों के चलते, भारतीय संविधान में इन वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह भी लिखा है कि उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गों के लोग खुश हैं, क्योंकि यहां की बी0एस0पी0 सरकार ने इन वर्गों के हितों के लिए प्रदेश स्तर पर अनेकों महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं, जो पूर्व की सरकारों ने नहीं लिये। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसलों को पूरे देश में लागू करने के सम्बन्ध में भारत सरकार ने भी कोई रूचि नहीं दिखाई।
अनूसूचित जाति/जनजाति वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लिये गये कुछ महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में माननीय प्रधानमंत्री जी को अवगत कराते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने लिखा है कि उनकी सरकार ने वर्ष 2007 में सत्ता में आते ही वर्षों से सरकारी नौकरियों में खाली पड़े अनुसूचित जाति/जनजाति के आरक्षित पदों के बैकलाॅग को विशेष भर्ती अभियान चलाकर पूरा किया। इसके अलावा इन वर्गों के गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए 25 लाख रूपये तक के सरकारी ठेकों में आरक्षण की एक नई व्यवस्था पहली बार लागू की है। इसके अलावा उनकी सरकार ने सरकारी विभागों, निगमों व परिषदों आदि में आउट सोर्सिंग के जरिए कराए जा रहे कार्य में भी सरकारी नौकरियों की तरह आरक्षण व्यवस्था को लागू किया है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने अपने पत्र में माननीय प्रधानमंत्री जी का ध्यान राज्य सरकार की नई आर्थिक नीति की तरफ आकृष्ट कराते हुए यह भी लिखा कि राज्य सरकार की सहायता से निजी क्षेत्र में स्थापित की जाने वाली औद्योगिक इकाईयों, शैक्षिक प्रतिष्ठानों, अवस्थापना सुविधाओं, सर्विस सेक्टर की परियोजनाओं, तथा विनिवेशित इकाईयों आदि में सृजित होने वाले कुल रोजगार का 10 प्रतिशत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित करने की व्यवस्था इस नीति में की गयी है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह भी अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने फैसला लिया कि पी0पी0पी0 माॅडल पर विकसित उद्यमों में उसी प्रकार नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था रखी जाएगी, जिस प्रकार राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को अभी तक आरक्षण देती रही है, अर्थात कुल सृजित रोजगार की संख्या का 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 02 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना तथा शहरी क्षेत्रों में मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित बाहुल्य बस्ती समग्र विकास योजना संचालित की जा रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Hon’ble Chief Minister greets people on Gandhi Jayanti

Posted on 02 October 2011 by admin

The Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh Ms. Mayawati ji has greeted the people of the State on the occasion of Gandhi Jayanti.
In a greetings message, Ms. Mayawati ji said that Gandhi ji played a historic role in providing Independence to India through the principle of non-violence, owing to which the people of the country would always remember him with great respect. She said the principle of non-violence has become more relevant and important today to face the challenge of terrorism, which endangered the world peace.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की सरकार में कर्मठ कार्यकर्ताओं को विधायकों से भी ज्यादा सुविधा एवं सम्मान मिलेगा

Posted on 02 October 2011 by admin

1-10-aसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कार्यकर्ताओ का आव्हान किया कि वे अब बिना देर किए अपने-अपने क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों से मतदाताओं को परिचित कराने में जुट जाएं, घोषित प्रत्याशी को हर तरह से मदद कर चुनाव जिताएं ताकि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बन सके। समाजवादी पार्टी की सरकार में कर्मठ कार्यकर्ताओं को विधायकों से भी ज्यादा सुविधा एवं सम्मान मिलेगा।
श्री यादव पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में विभिन्न जनपदों से आए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। फरवरी में चुनाव हो सकते है। प्रदेश की बसपा सरकार से ऊबे हुए लोग समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की समाजवादी क्रान्तिरथ यात्रा से समाजवादी पार्टी के पक्ष में जबदस्त माहौल बन रहा है। जगह-जगह क्रान्तिरथ यात्रा को मिल रहा समर्थन और नौजवानों, महिलाओं तथा अल्पसंख्यकों द्वारा उत्साहपूर्ण स्वागत संकेत है कि जनता का रूझान किधर है। अब इस समर्थन को पार्टी के पक्ष में वोट में तब्दील करना कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा काफी पीछे है। बसपा से सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी का है। समाजवादी पार्टी की नीतियां सबसे अच्छी है। इसकी सरकार ने जनहित में जो निर्णय लिए थे उनकी जानकारी दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी ले रहे हैं। किसान, मजदूर, मुस्लिम, पिछड़े सभी के हित की हमने जो योजनाएं लागू की थी उनसे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए थे। इस बारे में मतदाताओं को जानकारी दी जानी चाहिए।
श्री यादव ने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ंबाबरी मस्जिद टूटने नहीं दी गई थी। धर्मनिरपेक्षता की रक्षा की गई थी। किसानों को, बुनकरों को तमाम सुविधाएं दी गई थी। कन्या विद्याधन योजना और बेकारी का भत्ता देने का काम समाजवादी पार्टी सरकार मंें हुआ था। पुलिस पीएसी भर्ती में पिछड़े, मुस्लिम नौजवानों की भर्ती की गई थी। उर्दू को रोजी-रोटी का जरिया बनाया गया था। उन्होने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव जीतने का आग्रह किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2011
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in