राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश के लिए जो कार्य किया वह अनुकरणीय है। इसलिए वर्तमान परिवेश में गांधीजी की विचारधारा को अनुसरण करने की आवश्यकता है। उक्त उद्गार गांधी जयंती के अवसर पर कमिश्नरी में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने व्यक्त किये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि देश में वर्तमान परिवेश जिस प्रकार का हो गया है, इस परिस्थिति में परम पूज्य महात्मा गांधीजी के विचारों को हमे अपने जीवन में ढालना होगा। देश को आज गांधीवादी विचाराधारा की आवश्यकता है। बापूजी ने अपने जीवन में ऐसे कार्य किये, यदि प्रत्येक व्यक्ति उन पर विचार करें, तो स्वयं ही समझ जायेंगा कि सही और गलत के मायने क्या होते हैं। इसलिए हम सभी को उनके आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है।
मण्डलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शास्त्री जी को सादगी के लिए जाना जाता हैं शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया जो कि वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की छात्राओं ने गांधी जी का प्रिय भजन “ रधुपति राधव राजाराम, पतित पावन सीताराम “ का गायन किया, जिस पर मण्डलायुक्त ने सभी छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किये।
इस अवसर पर अपर आयुक्त पी0के0 अग्रवाल, उपायुक्त खाद्य अनूपशंकर ने भी गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। जीवन परिचय पर प्रकाश डालने से पूर्व मण्डलायुक्त, अपर आयुक्त उपायुक्त खाद्य सहित उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बापू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com