जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर मात्र एक इण्डिया मार्का हैण्डपाइप स्थापित है जिससे उस जगह पर स्थापित पटरी दुकनदार , ठेलिया आदि एवं जिले की सुदूर गाँवों से आने वाले मरीज एवं उनके परिजन उसी नल से नित्य पानी पीने को मजबूर हो रहे है जिसकी फर्ष भी टूटी हुयी पड़ी है।
चूँकि आसपास भीड़-भाड़ एवं वाहन अड्डा होने से वहां के मुसाफिर भी इसी नल से पानी पिया करते है।
परन्तु जिला अस्पताल के प्रषासन एवं यहाँतक की मुख्यचिकित्साधिकारी स्वयं अपने कार्यालय यहीं से होते हुये आते-जाते है परन्तु उनकी नजर इस प्रदूशित पानी के नल पर नहीं पडती। जिला अस्पताल मंे भी निर्माण चल रहा है जिसके चलते वहाँ पर लगे पानी के नल भी खराब हो चुके अस्पताल के बाहर लगा आर0ओ0 केबिन भी अपनी माग्य को रो रहा है क्योंकि अक्सर वह भी बन्द व खराब पड़ा रहता है। इस पानी से संक्रामक बीमारियों को भी पनपने का अच्छा मौका मिल रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com