अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने सूचित किया हैं कि अर्हता तिथि 1-1-2012 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर चल रहा है। सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रारूप-6 पदाभिहित अधिकारियों व्दारा दिनांक 29-10-2011 तक मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक दिन 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे के मध्य प्राप्त किये जायेंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट करना हैं कि आगामी रविवार जो दिनांक 9, 16 एवं 23 अक्टूबर, 2011 को पडेगे। उन तिथियों में विशेष अभियान चलाया जायेंगा तािा पदाभिहित अधिकारी भी उक्त अवकाश के दिन नियमित रूप से प्रारूप 6, 7, 8 8क प्राप्त करेंगे तथा मतदाता सूची को अवलोकित करायेंगे। पर्याप्त मात्रा में प्रारूप 6, 7, 8 व 8क निःशुल्क पदाभिहित अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेंगे। इसके उपरान्त यदि कोई पदाभिहित अधिकारी मतदान केन्द्र पर उपस्थित नही रहता हैं तो निम्नानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नियुक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिनका पदनाम एवं मोबाइल नं0 विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रवार निम्नवत हैं, किसी भी कठिनाई/असुविधा होने पर नीचे उल्लिखित अधिकारियों के मोबाइल नं0 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता हें।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86- एत्मादपुर के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर, के 9454417667 तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , तहसीलदार एत्मादपुर 9454417674, 87- आगरा केन्टोनमेन्ट (अ0जा0) के लिए नगर मजिस्ट्रेट के 9454417661, तहसीलदार 9454417672, इसी प्रकार 88- आगरा दक्षिण अपर नगर मजि0 तृतीय के 9454419019, तथा नायब तहसीलदार बरौलीअहीर 9454417681, इसी प्रकार 89- आगरा उत्तर के लिए अपर नगर मजि0 व्दितीय के 9454417663 तथा तहसीलदार के लिए 9454417672, इसी प्रकार 90- आगरा ग्रामीण (अ0जा0) के लिए उप जिलाधिकारी (सदर) के 9454419027 तथा नायब तहसीलदार कुण्डौल के लिए 9454417680, तथा 91-फतेहपुर सीकरी के लिए उप जिलाधिकारी किरावली के लिए 9454417670 तथा तहसीलदार किरावली के लिए 9454419025, और 92-खेरागढ के लिए उप जिलाधिकारी खेरागढ के 9454417669, तथा तहसीलदार खेरागढ के लिए 9454417676, तथा 93- फतेहाबाद के लिए उप जिलाधिकारी फतेहाबाद के 9454417668 तथा तहसीलदार फतेहाबाद के 9454417675, इसी प्रकार 94-बाह के लिए उप जिलाधिकारी बाह के 9454417666 तथा तहसीलदार बाह 9454417673 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com