Archive | September 28th, 2011

सत्ता के गठन से ही वसूली अभियान वर्तमान सरकार के शीर्ष प्राथमिकता पर है

Posted on 28 September 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर लूटतंत्र को बढावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा सरकार ने वसूली तंत्र का विकेन्द्रीकरण किया। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सरकार के गठन के बाद से ही वसूली के लिए हत्याए जारी है।
श्री पाठक ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बसपा सरकार पर भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का आरोप दोहराते हुए कहा कि सत्ता के गठन से ही वसूली अभियान वर्तमान सरकार के शीर्ष प्राथमिकता पर है। इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकाण्ड को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा वसूली के लिए हत्या कर दी गई अब आलम यह है कि सरकार का यह अभियान नीचे तक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि वसूली के लिए प्रताड़ना, हत्या सरकार के लिए आम धटनाएं हो गई है। राजधानी में विकलांगों को पैरो से रौंदे जाने की तस्वीरें अखबारों में प्रमुखता से छप रही हैं। पुलिस अपने कृत्यों से आमजन का शिकार हो रही है। आम आदमी से वसूली कैसे हो यह इस कदर तक प्रभावी है कि कानपुर में पुलिस वालों ने एक ट्रक खलासी को महज 50रू0 न दिए जाने के कारण पीट-पीट कर मार डाला। चन्दौली में वसूली के लिए जिसतरह का विभत्स कृत किया गया है। वह मानवता की सारे हदें पार कर गया। दोषियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से आमजन में रोष है। श्री पाठक ने कहा कि दोेषी लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘चिट्ठी सरकार’ का आरोप

Posted on 28 September 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर ‘चिट्ठी सरकार’ का आरोप दोहराते हुए वर्तमान चिट्ठी को राजनीति और आगामी चुनावी की दृष्टि से लिया गया फैसला बताया। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जनता का ध्यान भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था और पुलिस उत्पीड़न से हटाने के लिए यह सरकार की राजनैतिक पंैतरेबाजी है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री को यह चिट्ठी लिखी जा रही है यह सरकार उस सरकार का सहयोगी दल है।  बेहतर होगा कि कई चिट्ठियां लिखने के बजाए प्रदेश की मुखिया प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात कहतीं। कटुसत्य हैं, लेकिन यह शुद्ध रूप से वोट बैंक को दृष्टिगत रखते हुए कागे्रस, बीएसपी की नूराकुश्ती का खेल है।
श्री पाठक ने कहा कि जिस मजहबी आरक्षण का विरोध संविधान निर्माता डा0 अम्बेडकर ने किया था, उनका सबसे बड़ा अनुयायी हाने का दावा करने वाली बसपा प्रमुख किस निति के तहत मजबवी आरक्षण की वकालत कर रही हैं। यह उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी मजहब के आधार पर आरक्षण दिए जाने का विरोध करती है। मुख्यमंत्री को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि धर्मान्तरित लोगों को आरक्षण देने की जो वकालत कर रही हैं उससे दलित हित कैसे सुरक्षित होगा ?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने महाराजा अग्रसेन जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

Posted on 28 September 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने महाराजा अग्रसेन जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
एक बधाई संदेश में माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने शासनकाल में सामाजिक एकता और सद्भाव को सुदृढ़ करते हुए सर्वसमाज के कल्याण का जो संदेश दिया, वह वर्तमान परिवेश में और अधिक प्रासंगिक हो गया है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर वैश्य समाज को खासतौर पर बधाई देते हुए कहा कि देश की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति में इस समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वैश्य समाज आगे भी देश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाता रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दूसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन

Posted on 28 September 2011 by admin

बिजली विभाग के विरूद्ध सपा नेताओं ने किया आर-पार की ऐलान

spn-05 तारीन जलालनगर के निवासियों व बिजली कर्मचारियों/अधिकारियों के मध्य हुए विवाद में एकपक्षीय कार्रवाई मंे तारीन जलालनगर के निवासियों के विरूद्ध लिखायी गयी रिपोर्ट वापस लेने, बिजली कर्मचारियों/अधिकारियों के विरूद्ध मुकदमा कायम करने व थाना सिंधौली के ग्राम सिमरिया मंे बिजिलेंस टीम द्वारा 16 निर्दोश लोगों के विरूद्ध लिखायी गयी रिपोर्ट वापस लेने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के बैनर तले नगराध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व मे चलाये जा रहे हैं क्रमिक अनशन को 26 सितम्बर से आमरण अनशन शुरू कर दिया था। शहीद उद्यान गेट पर आमरण अनशन पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता हरिओम, नीरज, समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष मोहम्मद अहमद खां बैठे। अनशन स्थल पर सांसद मिथलेश ने कहा कि बसपा की सरकार अंग्रेजी बहुमत की तरह तानाशाह हो गयी है। इस सरकार के प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारी की जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे है। लोकतंत्र में अहितात्मक ढंग से आन्दोलन करने वालों, सपा कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ पुलिस प्रशासन एकपक्षीय कार्रवाई कर खुली नाइंसाफी कर रहा है। जिसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। समाजवादी पार्टी इस बाबत आन्दोलन मंे पूरी तरह से तनवीर खां नगर अध्यक्ष के साथ है। आमरण स्थल पर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि दोषी बिजली कर्मचारियों/अधिकारियों की पुलिस प्रशासन/जिला प्रशासन अपनी एक तरफा बात सुनकर एक तरफा कार्रवाई कर, उनको लूट खसोट का पूरा मौका दे रही है। समाज वादी पार्टी उनकी इस मंशा को सभी पूरा नहीं होने देगी। नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी तनवीर खां ने कहा कि दोषी बिजली अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस प्रशासन चढ़ाने की कोशिश चाहंे कितनी कर ले लेकिन उनको जनता को ताकत के जरिये व समाजवादी पार्टी के बहादुर नौजवान साथियों के बल पर उनकी बचा नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि अब आरपार की लड़ाई शुरू हो चुकी है समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता तब तक पीछे नहीं हटेगा जब तक जनहित की मांगों को पुलिस प्रशासन/जिला प्रशासन पूरा नहीं कर देंगे। नार्दन रेलवे यूनियन से की ओर से शरद राही में जागरण स्थल पर उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। आमरण अनशन स्थल पर मुख्य रूप से मथुरा प्रसाद पाल, नवनीत मिश्रा, मो. सुहेल अंसारी, पुनीत मिश्रा, पप्पू यादव, गिरीश चन्द्र वर्मा, हरपाल सिंह यादव, दिनेश यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, मो. नसीम खां, नन्हें खां, रहमान खां, प्रतिमा अग्निहोत्री, हफीज अहमद अंसारी, सिद्देश्वर प्रसाद मिश्रा, प्रदीप मिश्र, अवनीश अवस्थी, मुन्ना, इमरान खां, इमरान खां, आसिफ, रानू, अमित सक्सेना, हाजी कमर अख्तर खां आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंदिर के पास से हटाई जाये मछली की आढ़त

Posted on 28 September 2011 by admin

हर समय उठती है दुर्गंध, बिकती हैं प्रतिबन्धित मछलियां

स्टेशन रोड स्थित वर्षों पुराने मंदिर महंत मौजगिरी मंदिर व उसके आस पास मछुआरों ने अपना डेरा डाल रखा हुआ है जहां कोलकाता सहित देश के विभिन्न राज्यों से व आसपास के तालाबों से मछलियां मंगाई जाती है और बेची जाती है प्रातः पूजन के समय इन आढ़तों पर मछुआरों और खरदारों का जमावड़ा रहता है। एक ओर जहां पूजन के लिये आने वाली महिलाओं और युवतियों का इनकी भद्दी बातों से सिर शर्म से झुक जाता हैं वहीं दूसरी ओर सारा दिन मंदिर के आस पास दुर्गंध का वातावरण बना रहता है। जिसकी शिकायत कई बार लोग अक्सर कर चुके । क्योंकि मुछआरे प्रातः मछली काटने के बाद अवशेष वहीं छोड़ कर चले जाते हैं जिसके कारण दिनभर दुर्गध का वातावरण बना रहता है। मना करने के दौरान यह लोग झगड़ा फसाद पर उतर आते है। मोहल्लें वासियों ने मांग की है कि नवरात्र पूजा के दौरान ही नहीं बल्कि हमेंशा के लिये इन मछलियों की आढ़तों को मंदिर की परिधि से कम से 100 मीटर दूर रखा जाये जिससे मंदिर का वातावरण शुद्ध बना रहे।
बताते चलें कि इन आढ़तों पर मरी हुई व प्रतिबन्धित प्रजाति की मछलियांेे जैस मंगुर, चाइना रेहू की बिक्री धड़ल्ले से खुलेआम की जाती है जिसे प्रशासन भी नहीं रोकता है। जबकि विशेषज्ञों ने इन मछलियों के खाने पर विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का खतरा भी बताया है। वही दूसरी ओर प्रशासन एवं मत्स्य पालन विभाग ने भी इन मछलियों की बिक्री एवं पालन पर रोक लगा रखी है लेकिन इन आढ़तों पर इन प्रतिबन्धों का कोई असर होता नहीं दिखता और धड़ल्ले से इनकी बिक्री जारी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 28 September 2011 by admin

27-09-aसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज बड़ी संख्या में जनपद फैजाबाद के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सन् 2012 में विधान सभा के चुनावों में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत में लाने के लिए एकजुट प्रयास करने का भरोसा दिलाया। श्री यादव ने उम्मीद जताई है कि नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी तथा अयोध्या से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी     श्री पवन पाण्डेय भी उपस्थित थे।
आज जिन भाजपाई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनमें उल्लेखनीय है सर्वश्री भगौती यादव प्रधान देवकाली, मुकेश मौर्या, छुट्टन यादव तथा लक्ष्मन यादव सभी (बीडीसी), भोलानाथ वर्मा ग्राम प्रधान, राजाराम यादव पहलवान, रघुनाथ मौर्या, संतोष मौर्या, रामकुमार यादव, महावीर, देवी प्रसाद, अनिल कुमार, जगन्नाथ यादव, अयोध्या वर्मा, पवन कुमार यादव, रामतेज, राकेश कुमार, अजय यादव एवं श्रीपाल यादव आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गाय को बेचो मत गोकशी नहीं होगी- सीओ सिटी

Posted on 28 September 2011 by admin

किसानों का जमावड़ा पुनः 29 को

किसानों की मूलभूत समस्याओ ंके निराकरण के लिए किसानों की एक पंचायत नगर स्थित तिकोनिया पार्क में भारतीय किसान मजदूर फाउन्डेशन के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। किसानों की पंचायत में मुख्य रूप से विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, समाज कल्याण विभाग, जिला पूर्ति विभाग  की कार्य प्रणाली द्वारा आये दिन किसानों को हो रही परेशानियों के निराकरण की बात की गयी। जिला प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों की समस्याओं सम्बन्धित मांग पत्र  न लेने की स्थित में राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय राम वर्मा की अगुवाई में किसानों का समूह जुलूस में खाद्य एवं रशद विभाग की विपणन शाखा पर खाद्यान आपूर्ति के निराकरण पर अड़ गया। बाद में वापस तिकोनिया पार्क में आने पर किसानों का मंाग पत्र तहसीलदार सदर ने लिया और 29 सितम्बर को जिलाधिकारी से वार्ता करने की बात कही।  कादीपुर तहसील में हो रही गोकशी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने पंचायत सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद सी ओ सिटी  शिव बहादुर प्रसाद से कहा गया तो उन्होंने ने भरी पंचायत में किसानों से कहा कि जब तक गाय दूध देती है तब तक लोग उसकी सेवा करते हैंे और जब गाय बूढ़ी हो जाती है तो उसे बेच दिया जाता है। गाय को बेचिए मत गोकशी अपने आप बन्द हो जायेगी। गाय को हम माॅ का दर्जा देते हैं। इस लिए इन्हें बेचिए मत, मरने पर जमीन में दफनी़ दीजिए। जैसा कि पहले होता था। थोड़ी सी लालच के कारण हम उन्हें बेच देते हैं । जिसका परिणाम गोकशी के रूप में मेरे आपके सामने आता है। अन्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी किसानों से  जिलाधिकारी से वार्ता के समय 29 सितम्बर को पुनः मौजूद रहने के लिए आवाह्न किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा में भुगतान पर लापरवाही में होगी अफसरों से वसूली- प्रमुख सचिव शासन

Posted on 28 September 2011 by admin

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना में काम करने वाले अफसरों को श्रमिक भुगतान मेें अब जिम्मेदार समझा जाएगा। अगर नियमों के अंतर्गत भुगतान में प्रतिकर देना होगा। ऐसा आदेश ग्राम्य विकास के प्रमुख सचिव का शासन स्तर से आया है। जिसमें प्रतिकर वसूलने की कार्यक्रम अधिकारी पंचायत कर्मी  से करने का स्पष्ट करने का निर्देश है। शासन से प्राप्त पत्र के बाद सीडीओें ने संबंधित अधिकारियांे को आदेश निर्गत कर दिए। पहले मजदूरों को मजदूरी के लिए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायतों की जी हुजुरी करनी पड़ती थी। न मिलने पर आला अधिकारियों को गुहार लगानी पड़ती थी। परंतु यह शिंकजा अब शासन स्तर से कस दिया गया है जिसमें मनरेगा के अंर्तगत एक्ट 2005 की धारा (3)3 के अतंर्गत 15 दिन के अंदर हल हाल में भुगतान की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। यदि भुगतान निर्धारित तिथि पर नहीं होता है। तो अधिनियम की धारा 5 (2) शेड्यूल क्लास 30 के अंतर्गत वेजेज एक्ट के तहत प्रतिकर देना होगा। जो अनिवार्य हैं जिससे राज्यसरकार को भुगतान करना होगा। इसलिए शासन ने कड़ाई से यह सुनिश्चित कर दिया है यदि तब भी स्थित ठीक नहीं बन पाई तो ग्राम्य विकास प्रमुख सचिव एनएस रवि के अनुसार जिलों को पत्र भेजकर धन की वसूली खंड विकास अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी और संबंधित पंचायत अधिकारी से वसूल की जाएगी। इस पत्र की आमद के साथ प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सीडीओ एकेे द्विवेदी ने यह आदेश सभी को उपलब्ध करवा दिया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एचटीलाइन से छात्रा की मौत

Posted on 28 September 2011 by admin

बिजली विभाग अपनी लापरवाही और जान की कीमत कब समझेगा जब शायद सामूहिक हादसा नहीं हो जाएगा। क्योंकि एक दो बार के हादसों से वह सुधरना नहीं चाहता। अब आम जनता की यही सोच बन चुकी है। सुरसा के मोहकम पुर निवासी अशोक की पुत्री रूबीना 13 वर्ष गांव के ही आशा सिंह माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा थी। परिवार मेहनत मजदूरी करता और वह पड़ोस के गांव फतियापुर गई हुई थीं। दोपहर बाद वापस आ रही थी ईट भटठोे के पास एचटी लाइन टूटी पड़ी थी रूबीना का उसपर पैर पड़ गया। और वह मौके पर मौत का शिकार हो गई। ग्रामीण इकट्ठे हेा गए बिजली विभाग की लापरवाही पर उनमें एक फिर रोष जागा। सब यह कह रहे थे कि बिजली विभाग चेतना नहीं चाहता शायद अब बड़ा आंदेनल करना पड़ेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर वापस किया और विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in