भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर लूटतंत्र को बढावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा सरकार ने वसूली तंत्र का विकेन्द्रीकरण किया। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सरकार के गठन के बाद से ही वसूली के लिए हत्याए जारी है।
श्री पाठक ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बसपा सरकार पर भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का आरोप दोहराते हुए कहा कि सत्ता के गठन से ही वसूली अभियान वर्तमान सरकार के शीर्ष प्राथमिकता पर है। इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकाण्ड को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा वसूली के लिए हत्या कर दी गई अब आलम यह है कि सरकार का यह अभियान नीचे तक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि वसूली के लिए प्रताड़ना, हत्या सरकार के लिए आम धटनाएं हो गई है। राजधानी में विकलांगों को पैरो से रौंदे जाने की तस्वीरें अखबारों में प्रमुखता से छप रही हैं। पुलिस अपने कृत्यों से आमजन का शिकार हो रही है। आम आदमी से वसूली कैसे हो यह इस कदर तक प्रभावी है कि कानपुर में पुलिस वालों ने एक ट्रक खलासी को महज 50रू0 न दिए जाने के कारण पीट-पीट कर मार डाला। चन्दौली में वसूली के लिए जिसतरह का विभत्स कृत किया गया है। वह मानवता की सारे हदें पार कर गया। दोषियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से आमजन में रोष है। श्री पाठक ने कहा कि दोेषी लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com