भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर ‘चिट्ठी सरकार’ का आरोप दोहराते हुए वर्तमान चिट्ठी को राजनीति और आगामी चुनावी की दृष्टि से लिया गया फैसला बताया। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जनता का ध्यान भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था और पुलिस उत्पीड़न से हटाने के लिए यह सरकार की राजनैतिक पंैतरेबाजी है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री को यह चिट्ठी लिखी जा रही है यह सरकार उस सरकार का सहयोगी दल है। बेहतर होगा कि कई चिट्ठियां लिखने के बजाए प्रदेश की मुखिया प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात कहतीं। कटुसत्य हैं, लेकिन यह शुद्ध रूप से वोट बैंक को दृष्टिगत रखते हुए कागे्रस, बीएसपी की नूराकुश्ती का खेल है।
श्री पाठक ने कहा कि जिस मजहबी आरक्षण का विरोध संविधान निर्माता डा0 अम्बेडकर ने किया था, उनका सबसे बड़ा अनुयायी हाने का दावा करने वाली बसपा प्रमुख किस निति के तहत मजबवी आरक्षण की वकालत कर रही हैं। यह उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी मजहब के आधार पर आरक्षण दिए जाने का विरोध करती है। मुख्यमंत्री को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि धर्मान्तरित लोगों को आरक्षण देने की जो वकालत कर रही हैं उससे दलित हित कैसे सुरक्षित होगा ?
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com